शनिवार, 5 सितंबर 2020

ताइवान ने चीनी लड़ाकू जहाज मार गिराया

नई दिल्ली। चीन के साथ जारी तनाव के बीच ताइवान द्वारा एक चीनी लड़ाकू विमान को मार गिराने की ख़बर सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि ताइवान ने अपने हवाई क्षेत्र में घुस आए चीनी सुखोई-35 लड़ाकू विमान को मार गिराया है। इसका वीडियो वायरल हो गया है। इसके ताजा होने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ताइवान ने इस हमले में अमेरिकी पेट्रियाट मिसाइल डिफेंस सिस्टम का उपयोग किया है। हालांकि चीन या ताइवान ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।


खबरों में इस तरह का दावा किया जा रहा है कि ताइवान ने चीनी विमान को कई बार चेतावनी दी लेकिन इसके बावजूद चीन का विमान उसके हवाई क्षेत्र में बना रहा। इसके बाद ताइवान ने उसे मार गिराया। बताया जा रहा है कि घटना में पायलट घायल हो गया है। इस परिस्थिति में दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति पैदा हो सकती है।                                   


गूगल प्ले स्टोर ने हटाएं 6 खतरनाक एप्स


अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। साइबर सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐसे 6 खतरनाक ऐप्स का पता लगाया है, जो जोकर मैलवेयर से संक्रमित थे। इन ऐप्स को अब तक कुल 2 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स मिल चुके थे। साइबर सिक्यॉरिटी फर्म Pradeo की रिपोर्ट के मुताबिक, इन छह ऐप्स में कनवीनियन्ट स्कैनर 2, सेफ्टी ऐपलॉक, पुश मेसेज- टेक्सटिंग एंड एसएमएस, इमोजी वॉलपेपर, सैपरेट डॉक स्कैनर और फिंगरटिप गेमबॉक्स शामिल हैं।


तुरंत हटाने की सलाह
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन खतरनाक ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है, हालांकि अभी भी जिन स्मार्टफोन्स में ये ऐप मौजूद हैं उन्हें तुरंत डिलीट कर देने चाहिए। दरअसल जोकर मैलवेयर डिवाइस में आ जाने के बाद यूजर्स को प्रीमियम सर्विस के लिए बिना जानकारी के ही सब्सक्राइब कर देते हैं। बता दें कि 2017 से गूगल ने प्ले स्टोर से ऐसे 1700 ऐप्स हटाए हैं जो जोकर मैलवेयर से संक्रमित थे। हालांकि ये ऐप्स रूप बदल-बदलकर आते रहते हैं।

किस ऐप का क्या काम



गूगल प्ले स्टोर पर दिए गए विवरण के आधार पर हम बता रहे हैं कि किस ऐप यूजर्स को किस काम के लिए डाउनलोड करते थे। Convenient Scanner 2 ऐप आपके डॉक्यूमेंट स्कैन करके इन्हें ईमेल या प्रिंट के लिए भेजने का काम करता है।





 






Safety AppLock का काम किसी ऐप को पैटर्न या पासवर्ड से लॉक करने था। Push Message-Texting & SMS एक एसएमएस और मेसेजिंग ऐप था, जिसमें रिंगटोन से लेकर वाइब्रेशन पैटर्न तक कस्टमाइज किया जा सकता था। Emoji Wallpaper ऐप का इस्तेमाल फोन का बैकग्राउंड बदलने के लिए किया जाता था, वहीं Separate Doc Scanner भी एक डॉक्यूमेंट स्कैनर ऐप था।           





बीमारी से तंग आकर वृद्ध ने की आत्महत्या

भानु प्रताप उपाध्याय 


ऊन। गांव पिंडोरा में वृद्ध ने बीमारी से तंग आकर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। गांव पिंडोरा निवासी समे दीन पुत्र बशीर उम्र करीब 60 वर्ष करीब पांच-छह वर्षों से दमे की बीमारी से पीड़ित था। जिसका इलाज चल रहा था मृतक के पांच पुत्र  इमरान एहसान फैजान रिजवान फुरकान है। जो मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। घटना के समय  मृतक के पुत्र  मेहनत मजदूरी करने बाहर गए थे। शनिवार को सुबह करीब 9:00 बजे बीमारी से तंग आकर वृद्ध ने मकान में खुद को तमंचे से गोली मार ली आवाज सुनकर परिजन मकान में अंदर गए। जहां वृद्ध खून से लथपथ पड़ा था गोली लगने से वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी अनिल तेवतिया ने बताया कि मर्तक लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त था उसने तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली मौके से तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया है तथा शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है तमंचे को जांच हेतु फॉरेंसिक लैब को भेजा जाएगा।               


एडीएम ने मुख्य बाजारों का 'सर्वेक्षण' किया

भानु प्रताप उपाध्याय 


ऊन। उप जिलाधिकारी ने नगर में कोरोना से बचाव हेतु मेन बाजार का भ्रमण करते हुए कस्बा वासियों को जागरूक किया तथा नगर पंचायत द्वारा मास्क वितरित किए। उप जिलाधिकारी मणी अरोरा ने नगर के मेन बाजार का भ्रमण किया तथा मास्क न लगाने वालों के हाथों में मैं शर्मिंदा हूं की तख्ती लगाकर फोटो खींचकर नसीहत दी। उन्होंने व्यापारियों को कोरोना से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस, मास्क पहनने तथा कोरोना से बचाव हेतु उपाय करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी ने नगर में स्थित इंडियन बैंक में लगी ग्राहकों की भीड़ को देखकर मैनेजर कुलदीप सिंह को जमकर का हड़काया। नगर पंचायत द्वारा निशुल्क मास्क वितरित किए गए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी योगेंद्र सिंह, लिपिक पवन कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।               


गुरु शिक्षा और संस्कार का भंडार होता है

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। गुरु दिवस पर अध्यापिका रश्मि वर्मा ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गुरु का दर्जा बहुत बड़ा होता है।अगर गुरु सच्चे मन से अपने शिष्य को शिक्षा व संस्कार देता है। वहीं बच्चे पढ़ लिखकर देश का भविष्य बनते हैं। इसीलिए सनातन धर्म में भी गुरु का दर्जा बड़ा बताया गया है। उन्होंने कहा देश में कोरोना की महामारी के कारण सभी स्कूल कॉलेज बंद है। फिर भी उनका प्रयास है की लॉकडाउन में बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित ना हो इसके लिए बच्चों के छोटे-छोटे व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू किया जिससे समस्त कक्षाओं के बच्चे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वीडियो कॉलिंग द्वारा बच्चों को कठिन विषय वस्तु को उनका समझाने का प्रयास रहता है।जिससे बच्चे बड़ी सरलता से  दिया गया कार्य उत्साह पूर्वक करते हैं तथा विषय वस्तु यादकर छोटी-छोटी वीडियो बनाकर भेजा जाता हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित भी नहीं होगी और उनका साल  भी बच जायेगा और  वे बच्चों को समय-समय पर क्राफ्ट कार्य, शिक्षण सहायक सामग्री का भी निर्माण कराती रहती हैं। बच्चों को ऑनलाइन होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग करा रही हूंँ जो बच्चे स्मार्टफोन न होने के कारण नहीं पढ़ पा रहे थे। उनके लिए उन्होंने गांव में विभिन्न स्थानों पर शिक्षण से संबंधित वॉल पेंटिंग व टीचर कॉर्नर बनवाया टीचर-कॉर्नर पर वे बच्चों के लिए पेपर शीट लगा देती हूं जिससे बच्चे पेपर शीट लेकर कार्य करते हैं। वॉल पेंटिंग द्वारा बच्चे खेलते खेलते पढ़ाई भी करते हैं। हमारे विद्यालय के 80% बच्चे ऑनलाइन ऑफलाइन शिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। उनके प्रयासों से गांव में जागरूकता आयी है। इससे अभिभावकों का रुझान सरकारी  स्कूलों की तरफ भी बढ़ा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की इस करोना महामारी के चलते  बच्चों का विशेष ध्यान रखें उन्हें बाजारों में लेकर ना जाएं भीड़ से बचाएं उन्हें बार-बार हैंड वॉश करना सिखाए और समय-समय पर उनका खानपान का विशेष ध्यान रखें।                 


उद्योग बढ़ेगा, स्वदेशी उत्पादन आगे बढ़ेगा

माननीय पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर जी को इंटरनेशनल एमएसएमई एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल भारत का अध्यक्ष बनाया गया


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। माननीय पूर्व सांसद और एमएसएमई के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण राजभर जी ने कहा कि भारत देश में उद्योगों के द्वारा स्वदेशी माल का उत्पादन होगा। जिससे देश के विभिन्न सेक्टर के कार्य एवं उद्योग करने की इच्छा रखने वाले युवाओं उद्यमियों और स्वरोजगार स्वावलंबन बनने का मौका देश के ऊर्जावान यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं एमएसएमई मंत्रालय के कर्मठ मंत्री और मेरे साथी माननीय नितिन गडकरी जी के मार्गदर्शन में प्रस्तुत हो रहा है देश के विकास में एमएसएसई को विशाल भूमिका है और देश में व्याप्त बेरोजगारी को एमएसएमई के माध्यम से उद्योग लगाकर ही मुक्त करना सफल माध्यम है। मैं अपने कार्यालय में देश के प्रत्येक युवा एवं उधमी तक एम0एस0एम0ई की योजनाओं का प्रस्तुतीकरण कर उद्योगों के माध्यम से रोजगार का सुगम मार्ग बनाने की पूरी कोशिश करूंगा। माननीय सांसद जी को एम0एस0एम0ई अध्यक्ष भारत बनाए जाने पर निजी निवास लखनऊ पर अंकित शर्मा उपाध्यक्ष सुनील राजभर अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव प्रसाद सिंह एवं अन्य समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।                 


पत्रकार और शिक्षकों का किया 'सम्मान'

संजीवनी कार्यालय पर शिक्षक एवं पत्रकारों का हुआ सम्मान


प्रयागराज। संजीवनी संस्था तिलक रोड बलवा घाट पंचमुखी महादेव के मंदिर के पास कार्यालय पर शिक्षक दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ। संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष जूही जयसवाल जी ने सोशल डिस्टेंस के तहत शिक्षकों एवं पत्रकारों को डायरी एवं पेन भेंट कर सम्मानित किया।
पदाधिकारियों ने शिक्षकों के बीच शिक्षा का प्रचार प्रसार पढ़ो और पढ़ाओ का नारा देते हुए शिक्षकों एवं पत्रकारों का सम्मान किया। कार्यक्रम में सर्वश्री मंजू गुप्ता, रेनू जयसवाल ,गुंजन निषाद, रावती यादव ,जयमाला जयसवाल ,पीयूष मारवाड़ी, गौरव मिश्रा एवं हर्षित केसरवानी आदि लोग मौजूद थे।             


एडीएम ने बांध पंपिंग का 'निरीक्षण' किया

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बक्शी बांध पम्पिंग स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री एम0पी0 सिंह शनिवार को बक्शी बांध पहुंचकर वहां पम्पिंग स्टेशन, स्लूज गेट, बांढ़ चैकी का निरीक्षण किया। उन्होंने जल निकासी के लिए लगाये गये पम्पों को निरंतर क्रियाशील बनाये रखने का निर्देश दिया है। कहा कि स्लूज गेट बंद है, किसी भी तरह से जल जमाव न होने पाये, इसके लिए सभी पम्पों को क्रियाशील रखा जाये।                 


52 पत्तों के साथ जुआरी किए गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता 52 तास के पत्तों सहित नगदी और फोन के साथ जुआरी गिरफ्तार।


हापुड़। मामला जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां किराये का मकान लेकर जुआ खेलने वाले गैंग का स्वाट टीम प्रथम ने पर्दाफाश किया है। इतना ही नहीं जुआरियों के सरगना सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिन के कब्जे से एक लाख ₹15000 रुपए की नगदी 5 एंड्राइड मोबाइल फोन 52 ताश के पत्ते सहित गिरफ्तार किये है। हापुड़ की स्वाट टीम प्रथम और नगर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।


देहात में वायरस 'संक्रमण' अनियंत्रित हुआ

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
6 कोरोना मरीज पक्का बाग, भगवानपुरी सहित जिलें में मिलें


हापुड़। जनपद में शनिवार को हापुड़ के नई मंड़ी पक्काबाग, भगवानपुरी सहित जिलें में 6 करोनो मरीज मिलें हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनपद में शनिवार को नई मंड़ी पक्काबाग में एक, भगवानपुरी में एक, देवलोक कालोनी में एक, फूलगढ़ी में एक,धौलाना के सालेपुर में एक व गढ़ के आलमनगर बहादुर में एक कोरोना मरीज मिला हैं। विभाग ने सभी को आईसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया हैं।                   


'जल प्रदूषण' के मुद्दे से भटक गई सरकार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
किया जागरूक दूषित जल से होने वाले रोगों के बारे में किया जागरूक


दूषित जल से होने वाले रोगों के बारे में किया जागरूक !


हापुड़। पर्यावरणविद राजेंद्र सिंह ओळख ने आज वाटर बोर्न डिजीज व डेंगू के बारे में जागरूक किया, पानी के सेवन से होने वाले रोगों के बारे में विस्तार से बताया। दूषित पानी के सेवन से चर्म रोग, पेट रोग, पीलिया, हैजा, दस्त, उल्टीयां, टाइफाईड बुखार आदि रोग हो सकते हैं। गर्मी व बरसात के दिनों में इनके होने का खतरा ज्यादा होता है। उन्होने कहा कि पीने के लिए हमेशा स्वच्छ पानी का प्रयोग करें। तालाब के किनारे लगे हैं। डपंपों से पानी न पिएं। पीने वाले पानी को हमेशा ढककर रखें। बरसात के दिनों में पानी को उबाल कर पिएं। समय-समय पर कुओं में दवाई डालते रहें। वहीं कुछ भी खाने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह से धोएं। बाजार से खुले में बिकने वाले चीजों को सेवन न करें। उन्होने कहा कि पानी की टंकियों में ढक्कन को लगाकर रखें। वहीं घर में पड़े कूलरों का पानी सप्ताह में कम से कम एक बार चेंज करें। छत पर टायर या टूटे हुए गमले न रखें जिनमें बरसात का पानी इकट्ठा हो। उन्होने बताया कि मच्छर से बचने के लिए क्रीम यां रैपलेंट का प्रयोग करें। अपने शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें।              


संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़ गांव में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, कोंग्रेस ने दिया एसपी को ज्ञापन


शरारती तत्वों ने धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़, एसपी से मिले कांग्रेस कार्यकर्ता


हापुड़। शनिवार को जनपद हापुड़ के गांव में कुछ असामजिक शरारती तत्वों द्वारा क्षेत्र के सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की मंशा से पशु के अवशेष फेंकने का मामला सामने आया, जिसके बाद क्षेत्र के एक धार्मिक स्थल को निशाना बनाकर वहां पर तोड़फोड़ भी की गई। जिससे समस्त इलाकों में आमजन में रोष व्याप्त हो गया। इस पूरे मामले को लेकर पूर्व विधायक गजराज सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसपी दफ्तर पहुंचे और उन्हें ज्ञापन दिया।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि यह बहुत संवेदनशील मामला है और पुलिस प्रशासन को इसकी तुरंत जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी और जिला प्रभारी विदित चौधरी ने संयुक्त रूप से अपील की लोग शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी और शहर  अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस प्रदेश के आम जनमानस के साथ हैं और प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों की साजिश को कामयाब नहीं होने देगी।
एएसपी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही उक्त मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के सचिव अंकित शर्मा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ओमवीर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष सैयद अयाजुद्दीन, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, जिला महासचिव डॉक्टर शोएब,जिला उपाध्यक्ष शहजादा चौधरी,राहुल शर्मा, युवा नेता एकलव्य सिंह सहारा, अनूप कर्दम, अनस,सभासद नरेश भाटी, शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा, शहर कांग्रेस सचिव गौरव गर्ग, राज मोहन सिंह रौतेला, आकाश त्यागी, सुखपाल गौतम, पूर्व सभासद पात्यशी विनोद कुमार,एससी एसटी प्रकोष्ठ कोंग्रेस के जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर सागर,विकास शर्मा,राजमोहन सिंह रौतेला,विकास शर्मा, अमित सैनी, निसार खान, एहतेशाम कुरेशी अरुण, अरुण चौधरी,शकील,नितिन कुमार,आकाश जाटव,जुबेर टाटा,दीपक गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।         


नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम

4 ग्रामीणों की हत्या: बीजापुर में नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम…पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप।


बीजापुर। नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बीजापुर जिले के पुसनार, मोटापाल गांव में जनअदालत लगाकर 4 ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी।इन ग्रामीणों पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है।जानकारी के मुताबिक, मृतकों का शव अभी भी घटना स्थल पर है।दहशत के चलते परिजनों ने अभी तक नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया है।बस्तर आईजी ने बताया कि जानकारी आ रही है कि नक्सलियों ने 4 लोगों की हत्या की है।                       


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए निर्देश, अब बिना डॉक्टर की पर्ची के करा सकेंगे कोरोना टेस्ट।


नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस कोविड-19 की जांच के लिए शनिवार को अद्यतन परामर्श जारी किया है, जिसके अनुसार अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी डॉक्टर की पर्ची के लैब में जाकर अपना कोरोना टेस्ट करा सकता है। कोविड-19 के लिए गठित नेशनल टास्क फाेर्स की सिफारिशों को लागू करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अब कोई भी व्यक्ति अगर चाहे तो अपना कोरोना टेस्ट खुद ही करा सकता है और इसके लिए उसे डॉक्टर की पर्ची दिखाने की जरूरत नहीं है। मंत्रालय ने साथ ही कहा है कि राज्य सरकार इसे लेकर अपने अनुसार निर्णय ले सकते हैं। इससे एक राज्य से दूसरे राज्य तथा विदेश का सफर करने वाले व्यक्तियों को आसानी होगी और उन लोगों को भी सुविधा होगी जो अपना कोरोना टेस्ट कराना चाहते हैं। मंत्रालय ने साथ ही कहा है कि कोई भी अस्पताल अब कोरोना टेस्ट की सुविधा न होने के बहाने गर्भवती महिला को किसी दूसरी जगह रिफर नहीं करेंगे। अस्पतालों को गर्भवती महिला का कोरोना टेस्ट कराने के लिए नमूने को जमा करके उसे कोरोना टेस्ट लैब में पहुंचाने की व्यवस्था करनी होगी।
दिशा-निर्देशों के अनुसार, सर्जिकल या गैर-सर्जिकल प्रक्रियाओं के तहत आने वाले सभी रोगियों का परीक्षण किया जा सकता है, लेकिन सप्ताह में एक बार से अधिक नहीं। स्ट्रोक, एन्सेफलाइटिस, हेमोप्टाइसिस जैसे रोगियों का डॉक्टर की सलाह के अनुसार ज़रूरी लगने पर टेस्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही गाइडलाइन्स में ये भी कहा गया है कि कंटेन्टमेंट ज़ोन के एंट्री प्वॉइन्टस (प्रवेश बिन्दु) पर लगातार नज़र बनाई जाए साथ ही इन जगहों पर लगातार स्क्रीनिंग होनी चाहिए। यहां एंटीजन टेस्ट को किया जाना चाहिए। आरटी-पीसीआर टेस्ट उस वक्त ही किया जाए जब व्यक्ति एंटीजन टेस्ट में निगेटिव पाए जाने के बाद भी सांस लेने में तक़लीफ या फिर कोई अन्य लक्षण दिखाए। इन दिशा-निर्देशों में इस बात पर जो़र दिया गया है कि कंटेन्टमेंट ज़ोन में रहने वाले लोगों के लिए 100 फीसदी परीक्षण किया जाना चाहिए। आईसीएमआर ने ये भी कहा है कि इस एडवाइजरी में राज्य के स्वास्थ्य के अधिकारियों के विवेक के आधार पर संशोधन किया जा सकता है।                           


कोहली की सन्तान को लेकर ज्योतिषी का दावा

विराट कोहली के सन्तान को लेकर ज्योतिषी का बड़ा दावा… भविष्यवाणी कर बताया बेटा होगा या बेटी।


मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रैस उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अगले साल जनवरी में मां-बाप बनने वाले हैं। दोनों ने बीते दिनों ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर इसका खुलासा किया था। अब एक मशहूर ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की है जिसमें उन्होंने बताया है कि विराट के घर बेटी आएगी या बेटा।
विराट ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुष्का शर्मा के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था- जल्द ही हम तीन होने वाले हैं। जनवरी 2021 में आएगा बेबी। ब्लैक ड्रेस पहनी अनुष्का शर्मा का बेबी बंप इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पेरेंट्स बनने की खबर तो आप सभी को मिल चुकी है। मगर अब एक मशहूर ज्योतिष ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि विरुष्का को बेबी गर्ल होगी या बेबी बॉय होगा। गुरूजी ने कहा- चाहे वह लड़की हो या लड़का, दोनों समान क्षमता वाले भगवान का उपहार हैं। वास्तव में, लड़कियां विभिन्न क्षेत्रों में लड़कों को पछाड़ रही हैं। विराट और अनुष्का का चेहरा पढऩे और ज्योतिषीय गणना से पता चलता है कि उन्हें सबसे अधिक संभावना एक बच्ची होगी।
आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होना है लेकिन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहले से ही वहां मौजूद हैं। अभी बीते दिनों ही दोनों ने एक होटल में केक काटकर प्रेग्रेंसी की खबर को सेलिब्रेट किया था। 
इंगलैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का एक पुराना ट्विट वायरल हो रहा है जिसके बाद से फैंस उन्हें ज्योतिषी बुलाने लगे हैं। दरअसल, जोफ्रा ने 2015 में एक ट्विट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था- 5 जनवरी। जोफ्रा की इस ट्विट को लोग अनुष्का की डिलिवरी डेट मान रहे हैं।               


कोरोना पर नियंत्रण, चिंता की बात नहीं

दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में, चिंता की कोई बात नहीं: केजरीवाल।


पालूराम


नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना का एक बार फिर प्रकोप बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वायरस की स्थिति नियंत्रण में है, जांच अधिक किये जाने से संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ज्यादा कोरोना मामले आने की वजह अधिक संख्या में जांच है। उन्होंने कहा,” अगर हम जांच कम कर देते तो मामले कम हो जाते, लेकिन हमें आंकड़ों की चिंता नहीं है। हमने जांच बढ़ा कर कोरोना पर हमला कर दिया है।” दिल्ली में कल 68 दिन बाद सर्वाधिक 2914 मामले आए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा उनकी सरकार का प्रयास रहा है कि कोरोना के कारण मृत्यु नहीं होनी चाहिए। कल मृतकों की संख्या गिरकर 13 रह गयी जो कुल मामलों का 0.4 प्रतिशत है। ये देश में सबसे कम है। उन्होंने कहा पूरे देश से लोग अपना इलाज कराने दिल्ली आ रहे हैं। यह दिल्ली के लिए बड़े गर्व की बात है कि हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी अच्छी हो गयी है कि देशभर के लोग हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था में विश्वास जता रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना नमूनों की जांच बढ़ाने के लिए बाजारों में और मोहल्ला क्लिनिक में भी जांच शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि 1600 से ज्यादा मरीज़ अस्पतालों में बाहर के हैं और 3300 मरीज दिल्ली के हैं। केजरीवाल ने कहा ,” लेकिन मुझे आंकड़ों को नहीं आपकी सेहत को ठीक करना है। मरीजों की संख्या से घबराने के जरूरत नहीं है। जिस दिन मौत का आंकड़ा बढ़ने लगेगा, उस दिन चिंता की बात होगी।”
उन्होंने कहा कि लोग संक्रमित तो हो रहे हैं, लेकिन ठीक होने वाली दर में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले 20 हजार जांच करते थे, जिसे बढ़ाकर 40 हजार कर दिया गया है। केजरीवाल ने कहा,”जांच दोगनी करके हमने कोरोना पर हमला किया है।                   


प्रेमी युगल ने खाया जहर, प्रेमी की मौत

 प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर, प्रेमी की मौत।


संतलाल मौर्य


अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खा लिया, जिसमें प्रेमी की मौत हो गई वहीं प्रेमिका गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। गांव पूरे खरगी निवासी सोनू उम्र लगभग 22 वर्ष ने अपनी प्रेमिका के साथ घर से फरार होकर शुक्रवार की रात तहसील के निकट एक परिसर में जहर खा लिया। सूचना पाकर पहुंचे युवक के परिजनों ने दोनों को इलाज के लिये सी एच सी सोहावल पहुंचाया। जहां पर हालत गम्भीर देखते हुये जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान प्रेमी युवक की मौत हो गयी।                      


गाजियाबाद में 9 सितंबर से चलेगी मेट्रो

गाज़ियाबाद में 7 से नहीं 9 सितंबर से शुरू होगा मेट्रो का सफर, जानिए क्यों !


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिले के निवासी मेट्रो का सफर 9 तारीख से शुरू कर पाएंगे। नए नियमों के अंतर्गत मेट्रो का संचालन वैशाली से 9 सितंबर से शुरू किया जाएगा,जबकि नए बस अड्डे से मेट्रो की शुरुआत 10 तारीख से होगी। नए बस अड्डे और कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए, इन दोनों स्टेशनों पर मेट्रो के दो-दो गेट खोले जाएंगे। बाकी सभी मेट्रो स्टेशन पर एक एंट्री और एक एग्जिट प्वाइंट दिया जाएगा।
मेट्रो चलने की खबर सुनकर गाजियाबाद के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्री काफी जागरूक दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।  आपको बता दें कि गाज़ियाबाद के उन निवासियों के लिए मेट्रो एक बड़ी जरूरत बन चुकी है, जो गाजियाबाद से दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद या ऐसे ही रोजाना कोई लंबा सफर तय करते हैं।                     


संगीत आचार्य का शिष्यों नें सम्मान किया

शिक्षक दिवस पर विशेष – संगीत आचार्य पंडित हरिदत्त शर्मा का शिष्यों ने किया सम्मान।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। यह तन विष की बेल री, गुरु अमृत की खान, सीस दिए जो गुरु मिले,तो भी सस्ता जान’ शिक्षक दिवस के अवसर पर आज, अशोक नगर -नेहरू नगर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से संगीत आचार्य पंडित हरिदत्त शर्मा को उनके निवास स्थित वी एन भातखंडे संगीत महाविद्यालय में सम्मानित किया गया।
यह सम्मान आचार्य हरी दत्त शर्मा द्वारा निरंतर की जाने वाली संगीत व समाज की सेवाओं के लिए दिया गया। लगभग 40 वर्षों से भी अधिक समय से आप संगीत के माध्यम से निरंतर देश सेवा में कार्यरत हैं। इससे पूर्व भी आपको अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। आप संगीत आचार्य होने के साथ ही एक उत्तम वक्ता, समाज सेवी तथा देशभक्त भी हैं। लगभग पूरा शहर आपके व्यक्तित्व से परिचित है, और आपको गुरुजी कहकर प्रणाम करता है। आपने न जाने कितने ही बच्चों को निशुल्क संगीत की शिक्षा दी है, न जाने कितने ही लोगों को नौकरी पाने में मदद की है। आपका यही विलक्षण व्यक्तित्व हर किसी की नजर में आपको सम्मानित करता है।
कोविड 19 के चलते  सामूहिक कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं, अतः एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पंडित हरी दत्त शर्मा के निवास स्थान पर ही आपको यह सम्मान दिया गया। इस आयोजन में समीति के अध्यक्ष अजीत निगम, संरक्षक आर सी मांगलिक व सचिव मोहित गुप्ता सहित नगर के कुछ अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे।                 


बेरोजगार बीटेक छात्र ने की आत्महत्या

नौकरी की तलाश में आए बी टेक के छात्र ने की आत्महत्या।


 विजय भाटी


गौतमबुध नगर। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच देश भयंकर मंदी की मार भी झेल रहा है। लंबे लॉकडाउन की वजह से हर महीने लाखों लोग बेरोजगार हो रहे हैं। बेरोजगारी और अंधकारमय भविष्य की वजह से आत्महत्याओं के मामलों में भी ख़ासी वृद्धि हो रही है। नोएडा के सेक्टर-70 में नौकरी की तलाश में 28 वर्षीय बीटेक छात्र शुक्रवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। वह अपने गाँव से भाई के घर आया हुआ था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना फेज-3 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, पुलिस के मुताबिक मूलरूप से कानपुर के देवमनपुर घाटमपुर निवासी मृतक अमन सचान (28 वर्ष) बीटेक का छात्र था। वह नौकरी की तलाश में इन दिनों सेक्टर-70 के बी-70 नोएडा में रहने वाले अपने भाई सचिन सचान के घर आया हुआ था।
एसएचओ थाना फेज-3 अमित कुमार सिंह ने बताया, मृतक के भाई और भाभी नोएडा में नौकरी करते हैं। सुबह करीब 9 बजे खाना बनाकर रख गये थे। वहीं जब वापस आये तो देखा कि अमन ने फांसी लगा ली है। मृतक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बाकी कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मृतक अमन के बड़े भाई के मुताबिक, अमन सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। उसके बाद अगस्त में प्राइवेट नौकरी की तलाश में नोएडा आया। उसने कभी किसी तरह की कोई परेशानी का जिक्र नहीं किया। यहां वो खुशी से रह रहा था। शाम को जब मैं और मेरी पत्नी नौकरी से वापस आये तो देखा की भाई ने आत्महत्या कर ली है।                  


राष्ट्रपति ने शिक्षिका को किया सम्मानित

रायपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जेवरा सिरसा, दुर्ग जिले की फिजिक्स व्याख्याता सपना सोनी को अध्यापन कार्य में किए गए नवाचार हेतु आज राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सपना सोनी के साथ ही देशभर के 47 शिक्षकों को सम्मानित किया।


सपना सोनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा-सिरसा दुर्ग में बतौर लेक्चरर सेवाएं दे रही हैं। राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए छत्तीसगढ़ की सपना का चयन करते हुए जूरी मेंबर ने लिखा है कि सपना सोनी ने अपने शोधपरक मॉडल व सूचना व संचार तकनीक आधारित अध्ययन सामग्र के जरिए उच्चतर माध्यमिक के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान व फीजिक्स विषय को आनंदमय व जीवंत बना दिया।                             


'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...