बुधवार, 2 सितंबर 2020

हॉटसिटी के नागरिक आत्महत्याओं से दहले

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। इंदिरापुरम इलाके में पिछले 24 घंटे के दौरान दो आत्महत्याओ से निवासियों का दिल दहल गया है। हालांकि दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुट गई है लेकिन, इस बात में कोई शक नहीं कि 6 महीनों के लॉकडाउन और आर्थिक मंदी के कारण अवसाद (depression) के मामलों में काफी वृद्धि हुई है।  लॉकडाउन के शुरुआती दौर में कुछ आशा नज़र आ रही थी किन्तु बढ़ते कर्जे और घटती आमदनी के बीच गाज़ियाबाद के अधिकांश निवासियों को भविष्य अंधकारमय नज़र आ रहा है।  शायद यही कारण है कि जनपद में आत्महत्या, परिवार के सदस्यों में मनमुटाव और पारिवारिक हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं।



24 घंटों में दो आत्महत्या


एंजल जुपिटर सोसायटी में रहने वाले एक बुजुर्ग सोसाइटी की 13वीं मंजिल से गिर गए, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच में इसे सुसाइड का मामला माना जा रहा है। वहीं शाम को इंदिरापुरम के वैभव खंड की जीसी ग्रैंड सोसायटी में महिला की लाश घर में फंदे से लटकी हुई मिली। बताया जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या की है। मृतक महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि महिला का पति शराब पीकर महिला के साथ मारपीट करता था।


मृतक महिला के परिजनों ने लगाए आरोप


मृतक महिला के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि महिला का पति उस पर शक करता था, इसलिए पूरे घर में उसने कैमरे लगा रखे थे। महिला लगातार डिप्रेशन में रहती थी और कई बार उसने परिवार वालों को भी आपबीती बताई थी। हर बार परिवार वालों ने घर बचाने की कोशिश की थी लेकिन महिला इस तरह का कदम उठा लेगी यह परिवार वालों ने भी नहीं सोचा था।


दोनों मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। दोनों मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह साफ हो पाएगी।                 


7 सितंबर से मिल सकेगी मेट्रो की सेवा

अश्वनी उपाध्याय


नई दिल्ली/गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की विशेष बैठक में दिल्ली मेट्रो रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है।  इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जारी अनलॉक 4 के दिशा निर्देशों को भी लागू करने का निर्णय लिया गया है।  बैठक के दौरान उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी में मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के सुझाव को मंजूरी दी।


आपको बता दें कि 3 मार्च से चल रहे लॉकडाउन से ही दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का परिचालन बंद है। गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा अनलॉक 4 में मेट्रो सेवाओं की अनुमति देने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने घोषणा की कि वह 7 सितंबर से अपनी सेवाओं को कैलिब्रेटेड तरीके से फिर से शुरू करेगा। डीएमआरसी ने कहा कि मेट्रो के कामकाज और आम जनता द्वारा इसके उपयोग पर विस्तृत विवरण साझा किया जाएगा, जब अगले कुछ दिनों में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा महानगरों पर विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की जाएगी।


केजरीवाल ने एमएचए के फैसले का स्वागत किया और कहा कि मेट्रो यात्रा के दौरान यात्रियों द्वारा लाॅकडाउन के नियमो का पालन हो। सुनिश्चित किया जाये कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, प्रवेश द्वार पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए। कोई टोकन नहीं हो, यात्रा के लिए जारी किए गए स्मार्ट कार्ड और भुगतान के अन्य डिजिटल तरीकों का उपयोग किया जाए।


डीडीएमए की बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल के अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और अन्य अधिकारी मौजूद थे।                     


बढ़ी अराजकता को लेकर 'आप' का प्रदर्शन

प्रदेश में बढ़ रही अराजकता को लेकर आम आदमी पार्टी का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। राज्यसभा सांसद एवं उत्तरप्रदेश प्रदेश के प्रभारी  संजय सिंह  के आह्वान पर उत्तर प्रदेश मे दिन प्रतिदिन हो रही आपराधिक घटनाओं के विरुद्ध आम आदमी पार्टी गाजियाबाद जिला इकाई की ओर से जिला मुख्यालय पर जमकर नारे बाजी व विरोध प्रदर्शन किया गया।
  योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके है कि दिन दहाड़े लूट हत्या डकैती व बलात्कर जैसे घिनोने अपराध हो रहे है। बी जे पी सरकार पूरी तरह से उत्तरप्रदेश में विफल सरकार हो चुकी है। पुलिस की निष्क्रियता इतनी बढ़ गयी है कि बिना रसूख वाले लोगो के थानों में मुकदमे तक दर्ज नही होते है।


ज़िला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट ने कहा कि प्रदेश जिस तरह से अपराधीकरण के चुंगल में है उससे भय व अराजकता का माहौल बन गया है। महिलाओं के साथ दिन प्रतिदिन कही न कही दुराचार की घटनाएं बढ़ रही है। योगी सरकार अफसरों पर नकेल नही डाल रही है ।प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि समूचा यू पी अपराध की राजधानी बन चुका है। बहिन बेटियों का अकेले निकलना दूभर हो गया है। बी जे पी का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा केवल जुमला बन कर रह गया है। जिला प्रवक्ता व मिडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी ने कहा कि हमारे जनपद ग़ाज़ियाबाद से कारोबारी विक्रम त्यागी महीनो से गायब है जिसका पुलिस आजक पता नही लगा पायी वही एक विक्रम पत्रकार की हत्या इसी जनपद में हो जाती है । प्रदेश सरकार अपराधो को नियंत्रित करने में असहाय प्रतीत हो रही है।
विरोध प्रदर्शन के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन भेट किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश सचिव नवाब सोंनी, मुकेश प्रजापति, विजय शर्मा भावना बिष्ट,कल्पना वर्मा,अक्षय आर्य, प्रियंका सिंह गगन, जतिन शर्मा,एस पी सिसोदिया,नथू प्रधान, दिलशाद खान,शुभा सक्सेना,ममता सक्सेना,वीणा श्रीवास्तव ,उमंग खरखोदिया,आदि थे।                   


अयोध्याः राम मंदिर का नक्शा हुआ पास

13000 वर्ग मीटर के ढंके हुए हिस्से में बनेगा राम मंदिर,अयोध्या में राम मंदिर का नक्शा हुआ पास।


अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारी शुरू हो चुकी है, जिसके तहत मंदिर का नक्सा पास कर दिया गया है, अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड की आज अहम बैठक हुई है, इस बैठक में सर्वसम्मति के साथ राम मंदिर का नक्शा पास हो गया है, बैठक में 274110 वर्ग मीटर ओपन एरिया का नक्शा और लगभग 13000 वर्ग मीटर कवर्ड एरिया का नक्शा पास हुआ है, यहां 13000 वर्ग मीटर कवर्ड एरिया में राम मंदिर बनेगा, इसके डेवलपमेंट शुल्क को लेकर कैलकुलेशन जारी है जो जल्द ही फाइनल कर दिया जायेगा |
मंदिर ट्रस्ट को विकास शुल्क के साथ-साथ अनुरक्षण शुल्क पर्यवेक्षण व लेबर सेस भीदेना होगा, लगभग 5 करोड़ रुपए विकास शुल्क व अन्य शुल्क आने की उम्मीद है, हालांकि अभी यह सब कैलकुलेशन्स किए जा रहे हैं, जिनपर अंतिम मुहर लगनी बाकि है, आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों को लेकर भी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है, बताया गया कि तांबे की पत्तियों के उपयोग से पत्थरों को जोड़ा जाएगा, ट्रस्ट के महासचिव ने बताया है कि मंदिर के निर्माण में लगभग 10 हजार तांबे की छड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा, उन्होंने कहा कि जो लोग मंदिर निर्माण में मदद करना चाहते हैं तो वह तांबा दान कर सकते हैं।               


एक से ज्यादा बैंक खाते बढ़ाएंगे समस्या

अब एक से ज्यादा बैंक अकाउंट खोलना पड़ सकता है भारी, जाने क्यों ?
 अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। अगर आपने बिना किसी कारण कई बैंकों में खाते खोल रखें हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है।क्योंकि आप ऐसा करके इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रडार पर आ सकते हैं।
अगर आपने बिना किसी कारण कई बैंकों में खाते खोल रखें हैं तो अब आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रडार पर आ सकते है। अगर आप कोई खाता यूज नहीं कर रहे हैं तो उसे बंद करवा दें।नहीं तो, हो सकता है कि आप इसी वजह से इनकम टैक्स विभाग के रडार पर आ जाएं। आइए आपको बताते हैं कि क्यों इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कर रहा है ऐसे खातों की पड़ताल..
आयकर विभाग समझता है कि आपने ढेरों बैंक अकाउंट इसलिए खोल रखे हैं ताकि वह काले धन को सफेद बनाने का जरिया बने।
मल्टीप्ल अकाउंट से काले धन को सफेद बनाने में मिलती है मदद: भारत में अभी तक ऐसा कोई कानून नहीं बना है, जो किसी व्यक्ति को कई बैंक में खाता खोलने से रोके। लेकिन, जब बात आयकर विभाग की सक्रियता की आती है तो फिर ऐसे लोगों को परेशानी हो सकती है। आयकर विभाग के सोचने का तरीका अलग है। वह सोचता है कि किसी ने बिना कारण कई बैंकों में अकाउंट खोला है तो वह कहीं डमी अकाउंट तो नहीं है. वह अकाउंट किसी शेल या फर्जी कंपनी से तो नहीं जुड़ा है. उससे काले धन को सफेद बनाने में मदद तो नहीं मिल रही है।
बैंक दे रहे हैं आयकर विभाग को जानकारी: वित्त मंत्रालय के अधिकारी बताते हैं कि अब बैंकों से नियमित रूप से सूचना आयकर विभाग को मिल रही है. कौन व्यक्ति बड़ी मात्रा में रुपये की निकासी या जमा कर रहा है, इस बारे में बैंक तुरंत आयकर विभाग को बताता है। यही नहीं, एक ही पैन नंबर पर कितने बैंक खाते खुले हैं, इसकी भी जानकारी अब एक क्लिक में ली जा सकती है।
एक ही व्यक्ति के कई शहर में अकाउंट खोलता है तो बनता है संदेह: यदि किसी व्यक्ति ने अलग-अलग शहरों में कई बैंक खाते खुलवा रखे हैं, तो भी वह संदेह का पात्र है. आज से कई साल पहले, जबकि बैंकों में सेंट्रलाइज्ड बैंकिंग सिस्टम नहीं था, तब ऐसा होता था।कई शहरों में काम करने वाले कारोबारी ऐसा करते थे, क्योंकि उस समय दूसरे शहर के बैंक का चेक क्लियर होने में वक्त लगता था. अब तो सीबीएस सिस्टम में पलक झपकते ही पैसा ट्रांसफर हो जाता है।ऐसे में यदि कोई व्यक्ति अलग-अलग शहर में खाता खोलता है तो जाहिर है कि कुछ दूसरा ही उद्देश्य है।
आयकर विभाग ने ईटी  को बताया है कि इस तरह के मामले सामने आते ही रहते हैं। कुछ समय पहले ही गाजियाबाद में एक व्यक्ति पकड़ में आया था, जिसने एक निजी बैंक और एक सरकारी बैंक में 80 से भी ज्यादा खाते खोल रखे थे. आयकर विभाग को संदेह था कि उसने इन खातों के सहारे करीब 380 करोड़ रुपये के बराबर काले धन को सफेद कर दिया है। इसी तरह, नोटबंदी में दिल्ली में एक ऐसा व्यक्ति पकड़ में आया था जो कि कश्मीरी गेट के मोटर पार्ट्स मार्केट में झल्ली ढोता था और उसके 20 से ज्यादा बैंक खाते थे। दिलचस्प बात यह है कि उस व्यक्ति का कोई ठिकाना भी नहीं था। वह रात में जब बाजार बंद हो जाता था, तब किसी दुकान के सामने पटरी पर ही बिस्तर बिछा कर सो जाता था। लेकिन नोटबंदी के दौरान उनके खाते में लाखों रुपये की रकम अपने खाते में जमा की थी।                  


10 रूपये में 'मोदी इडली' के 4 पीस मिलेंगे

अब बाजार में मिलेगी ‘मोदी इडली’, सिर्फ 10 रुपये में मिलेंगे चार पीस।
 हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। दक्षिण भारत के प्रमुख व्यंजनों का जब भी जिक्र होता है तो उसमें इडली की बात सबसे ज्यादा होती है। वहीं, अब इडली खाने वालों और पीएम मोदी के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, तमिलनाडु के सलेम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर जनता के लिए ‘मोदी इडली’ बेचने की तैयारी हो रही है। चार पीस इडली के लिए आपको 10 रुपये चुकाने होंगे।
‘मोदी इडली’ नाम से व्यंजन को लाने की तैयारी भाजपा प्रचार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश ने की है। इसके तहत प्रचार के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में ‘मोदी इडली’ के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टरों में बाईं तरफ पीएम मोदी और दाईं ओर महेश की तस्वीर है।
पोस्टर में लिखा है कि महेश प्रस्तुत करते हैं मोदी इडली। 10 रुपये में 4 पीस, वो भी सांभर के साथ। इसे मॉडल किचन में बनाया जाएगा। जिससे ये स्वाद के साथ-साथ आपको स्वस्थ भी रखेगा।
भाजपा तमिलनाडु के मीडिया सचिव आर बालासुब्रमण्यम ने कहा कि इडली बेचने के लिए शुरू में 22 दुकानें खोलने की योजना है। इसकी सफलता के आधार पर आउटलेट की संख्या आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा, परियोजना के लिए मशीनरी पहले ही आ चुकी है, जो प्रति दिन 40,000 इडली बनाने का काम करेगी और अगले सप्ताह से काम शुरू होने की उम्मीद है।                   


गोवा सीएम को कोरोना संक्रमण ने जकड़ा

सीएम को हुआ कोरोना: एक और मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव।
 गोवा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है। वो होम आइसोलेशन में रहेंगे और इस दौरान अपना काम घर से करते रहेंगे।
सीएम प्रमोद सावंत ने ट्वीट करके कहा, ‘सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं।मैं असिम्टोमेटिक हूं और इसलिए होम क्वारनटीन हूं। मैं घर से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना जारी रखूंगा। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब ये आंकड़ा साढ़े 37 लाख के पार चला गया है।देश में पिछले 24 घंटों में 78,357 नए मामले सामने आए हैं।वहीं 1,045 लोगों की जान चली गई है।देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 लाख 69 हजार हो गई है। इनमें से 66,333 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 8 लाख हो गई और 29 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।               


शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या

शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या…पत्नी और बेटी घायल…समर्थकों में भारी आक्रोश
 
इंदौर। मध्य प्रदेश में शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख रमेश साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं रमेश साहू की पत्नी और बेटी को आरोपियों ने चोट पहुंचाई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मध्य प्रदेश शिवसेना के पूर्व  प्रमुख रहे रमेश साहू की इंदौर के पास उमरी खेड़ा में गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।रमेश साहू उमरी खेड़ा में साईं राम ढाबा संचालित करते थे। रमेश साहू की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है। वहीं बीच बचाव करने आई मृतक की पत्नी और बेटी को भी आरोपियों ने चोट पहुंचाई है। जिसमें वो घायल हो गईं।
हालांकि घटनास्थल से कोई सामान या पैसा चोरी नहीं किया गया है। आरोपियों ने केवल हत्या की वारदात को ही अंजाम दिया है। जिसके चलते पुलिस घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जता रही है। वहीं घटना के बाद रमेश साहू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में करीब 10 साल से अधिक समय तक रमेश साहू प्रदेश शिवसेना प्रमुख रहे हैं।ताजा मामले में अज्ञात बदमाश खंडवा रोड़ स्थित शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख रमेश साहू के ढाबे पर पहुंचे और उन्होंने शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख की हत्या को अंजाम दे दिया।                       


बढ़ा सीमा तनाव, सेना को किया सतर्क

भारत-चीन तनाव: भारतीय सेना हर मोर्चे पर सतर्क


अब इस जगह हलचल हुई तेज


दिल्ली से भेजी गईं अतिरिक्त फोर्स।
 अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर हालात सामान्य नहीं हैं। ऐसे में चीन की चालाकी को जवाब देने के लिए सेना हर मोर्चे पर सतर्क है। लद्दाख में जारी तनाव के बीच अन्य सीमाओं पर भी हलचल बढ़ गई है। गृह मंत्रालय की ओर से भारत-चीन, भारत-नेपाल और भारत-भूटान पर सुरक्षाबलों को सतर्क रहने को कहा गया है।
सूत्रों के अनुसार, आइटीबीपी  और एसएसबी  को अलर्ट पर रखा गया है।इसके तहत उत्तराखंड, अरुणाचल, हिमाचल, लद्दाख और सिक्किम बॉर्डर पर आइटीबीपी  की निगरानी को और भी मजबूत किया गया है।
उत्तराखंड के कालापानी इलाके में जहां पर भारत-चीन-नेपाल तीनों देशों का मेल है वहां भी सतर्कता बढ़ गई है। एसएसबी की 30 कंपनी यानी 3000 जवानों को भारत-नेपाल बॉर्डर पर भेजा गया।इससे पहले इन कंपनियों की तैनाती कश्मीर और दिल्ली में थी।
सूत्रों की मानें तो मंगलवार को गृह मंत्रालय में बॉर्डर मैनेजमेंट के सेक्रेटरी और आइटीबीपी ,एसएसबी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद चीन ,नेपाल, भूटान सहित दूसरे बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिये गए हैं।
आपको बता दें कि लद्दाख बॉर्डर पर चीन ने बीते तीन दिनों में घुसपैठ की कोशिश की है। इस दौरान हाथापाई की स्थिति भी आई लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने चीन की हर कोशिश को नाकाम कर दिया।इससे पहले भी कई बार चीन लद्दाख सीमा के अलावा अरुणाचल और उत्तराखंड में हलचल करते आया है, ऐसे में भारत पहले से ज्यादा सतर्क है।
अगर लद्दाख सीमा की बात करें तो भारत ने वहां पर अपने जवानों की संख्या को बढ़ा दिया है। साथ ही बॉर्डर से सटे क्षेत्र में अब टैंक की तैनाती भी है, दोनों देशों के टैंक आमने-सामने हैं और फायरिंग रेंज में मौजूद हैं। ताजा विवाद को निपटाने के लिए ब्रिगेड कमांडर लेवल की बातचीत हो रही है लेकिन चीन के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए उसपर भरोसा नहीं किया जा सकता है।इस वजह से हर तरह की सतर्कता बरती जा रही है।                            


प्रसारण पर रोक लगाने से एचसी का इनकार

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने नेटफ्लिक्स की फिल्म ” गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल” के प्रसारण पर रोक लगाने से बुधवार को इनकार कर दिया। केंद्र की तरफ से भारतीय वायुसेना की गलत छवि पेश करने के आधार पर फिल्म का प्रसारण रोकने का आग्रह किया गया था। न्यायाधीश राजीव शकधर ने फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने से इंकार करते हुए केंद्र से सवाल किया कि ”ओवर द टॉप” (ओटीटी) मंच पर फिल्म के प्रदर्शन से पहले वह मामला न्यायालय के समक्ष क्यों नहीं लाई। न्यायाधीश शकधर ने कहा अब कोई आदेश पारित नहीं किया जा सकता क्योंकि फिल्म प्रदर्शित हो चुकी है। फिल्म 12 अगस्त को ही ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर प्रदर्शित हो चुकी है।


केंद्र की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि फिल्म भारतीय वायु सेना की गलत छवि पेश कर रही है। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने सरकार की तरफ से दलील रखते हुए कहा कि फिल्म से भारतीय वायु सेना की छवि धूमिल हो रही है। फिल्म में बल मैं लैंगिक भेदभाव होने के संबंध में दिखाया गया है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।न्यायाधीश शकधर ने केन्द्र की याचिका पर ”धर्मा प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड” और नेटफ्लिक्स से जबाव मांगा है। न्यायालय ने यह भी कहा कि पूर्व फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना को भी मामले में एक पक्ष बनाना चाहिए और उन्हें नोटिस जारी कर उनसे भी जवाब मांगा है।         


बाहर से आने वालों को 7 दिन क्वारंटाइन

देहरादून। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने नई गाइडलाइन के साथ ही संक्रमण के लिहाज से हाई लोड वाले देश के 33 जिलों की संशोधित सूची जारी की है। यहाँ से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिन के संस्थागत क्वारन्टाईन तथा 7 दिन के होम क्वारन्टाईन में रहना होगा, अगर आप भी नीचे दिए गए लिस्ट मैं अंकित शहरों से आ रहे हैं तो आपको 7 दिन का संस्थागत और 7 दिन का होम क्वॉरेंटाइन रहना होगा।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...