बुधवार, 2 सितंबर 2020

अयोध्याः राम मंदिर का नक्शा हुआ पास

13000 वर्ग मीटर के ढंके हुए हिस्से में बनेगा राम मंदिर,अयोध्या में राम मंदिर का नक्शा हुआ पास।


अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारी शुरू हो चुकी है, जिसके तहत मंदिर का नक्सा पास कर दिया गया है, अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड की आज अहम बैठक हुई है, इस बैठक में सर्वसम्मति के साथ राम मंदिर का नक्शा पास हो गया है, बैठक में 274110 वर्ग मीटर ओपन एरिया का नक्शा और लगभग 13000 वर्ग मीटर कवर्ड एरिया का नक्शा पास हुआ है, यहां 13000 वर्ग मीटर कवर्ड एरिया में राम मंदिर बनेगा, इसके डेवलपमेंट शुल्क को लेकर कैलकुलेशन जारी है जो जल्द ही फाइनल कर दिया जायेगा |
मंदिर ट्रस्ट को विकास शुल्क के साथ-साथ अनुरक्षण शुल्क पर्यवेक्षण व लेबर सेस भीदेना होगा, लगभग 5 करोड़ रुपए विकास शुल्क व अन्य शुल्क आने की उम्मीद है, हालांकि अभी यह सब कैलकुलेशन्स किए जा रहे हैं, जिनपर अंतिम मुहर लगनी बाकि है, आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों को लेकर भी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है, बताया गया कि तांबे की पत्तियों के उपयोग से पत्थरों को जोड़ा जाएगा, ट्रस्ट के महासचिव ने बताया है कि मंदिर के निर्माण में लगभग 10 हजार तांबे की छड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा, उन्होंने कहा कि जो लोग मंदिर निर्माण में मदद करना चाहते हैं तो वह तांबा दान कर सकते हैं।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...