सोमवार, 31 अगस्त 2020

परीक्षाओं को लेकर अखिलेश ने कसा तंज

अखिलेश ने जेईई-नीट परीक्षा को लेकर फिर कसा तंज, कहा ‘याद रहे पलटे हुए अंगूठे सत्ता भी पलट देते हैं।


लखनऊ। कोरोना काल में जेईई, नीट परीक्षा को लेकर चल रहा विवाद अभी शांत नहीं हुआ है। विपक्षी दल इस मामले में लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परीक्षा के आयोजन को लेकर सरकार पर फिर निशाना साधा है।
अखिलेश ने सोमवार को ट्वीट किया कि जिस प्रकार देशभर के परीक्षार्थियों ने अपनी ‘नापसंदगी’ दर्शाकर अपना रोष दर्ज किया है, उसने साफ कर दिया है कि चिंतित युवा और अभिभावक भी चाहते हैं कि सत्ताधारी अपना दंभ त्यागकर परिवारवालों की मांग सुनें। अखिलेश ने कहा कि याद रहे पलटे हुए अंगूठे सत्ता भी पलट देते हैं। ये जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं।
दरअसल रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ को यूट्यूब पर पसंद करने वाले लोगों की संख्या से अधिक संख्या नापसंद करने वाले लोगों की देखी गई। इसी को लेकर विपक्ष निशाना साध रहा है। 
अखिलेश इससे पहले भी इस मामले पर सवाल उठाते रहे हैं। वह कह चुके हैं कि जेईई, नीट की परीक्षा कराने पर आमादा भाजपा बताए कि इस परीक्षा के बाद किस तारीख से संस्थानों को खोलेगी, कब चयन की प्रक्रिया पूरी होगी, कब से क्लासेज शुरू होंगी। जब ये तय ही नहीं है तो सरकार किसके दबाव में ये हड़बड़ी कर रही है? अखिलेश इस सम्बन्ध में परीक्षार्थियों और अभिभावकों के समर्थन तथा परीक्षाओं व भाजपा के खिलाफ एक खुला पत्र भी लिख चुके हैं।
वहीं विपक्ष के सवालों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कि प्रदेश सरकार नीट तथा जेईई परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन करती है। विगत 9 अगस्त को राज्य में बीएड की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई, जिसमें लगभग पांच लाख अभ्यर्थी थे। इस परीक्षा में कहीं से संक्रमण की कोई समस्या संज्ञान में नहीं आयी। इसी प्रकार लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश की परीक्षा भी सम्पन्न कराई गई है। 
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन है और उसे बच्चों के भविष्य का ख्याल नहीं है। ये लोग बच्चों का एक साल बर्बाद करने के पीछे पड़े हैं, इनको भगवान ही सद्बुद्धि दे। उन्होंने कहा कि कई परीक्षाएं सम्पन्न हुई हैं। चुनौती है, पर उससे उभरेंगे।               


मुंबई 'एयरपोर्ट' में 74 फ़ीसदी हिस्सेदारी

मुंबई एयरपोर्ट में अब अडाणी समूह की 74 फीसद हिस्सेदारी, अधिग्रहण के लिए हुआ करार।
नई दिल्ली। अडाणी समूह मुंबई हवाईअड्डे में जीवीके समूह की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह ने सोमवार को कहा कि इस अधिग्रहण के बाद मुंबई हवाईअड्डे में उसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 74 प्रतिशत हो जाएगी। इसके साथ ही समूह देश का का सबसे बड़ा निजी हवाईअड्डा परिचालक हो जाएगा। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा गया है कि अडाणी समूह की प्रमुख होल्डिंग कंपनी अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लि. (एएएचएल) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. (मायल) में जीवीके एयरपोर्ट डेवलपर्स लि. (एडीएल) के ऋण के अधिग्रहण के लिए करार किया है। इस ऋण को इक्विटी में बदला जाएगा। इससे अडाणी समूह के पास मायल में जीवीके समूह की पूरी 50.5 प्रतिशत हिस्सेदारी आ जाएगी। इसके अलावा अडाणी समूह मायल में अल्पांश शेयरधारकों एयरपोर्ट्स कंपनी ऑफ साउथ अफ्रीका (एसीएसए) तथा बिडवेस्ट की 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण भी करेगा। अडाणी समूह ने कहा कि वह मायल में एसीएसए तथा बिडवेस्ट की 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए भी कदम उठाएगा। इसके लिए उसे भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की मंजूरी मिल चुकी है। समूह ने कहा, ”जीवीके एडीएल के अधिग्रहण के बाद वह आवश्यक परंपरागत और नियामकीय मंजूरियां हासिल करने के लिए कदम उठाएगा, जिससे मायल में वह नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर सके।
जीवीके ने सहयोग की सहमति दी
जीवीके ने शेयर बाजारों को अलग से भेजी सूचना में कहा है कि उसने अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लि. के साथ सहयोग की सहमति दी है। इसके तहत अडाणी समूह की कंपनी गोल्डमैन सैश की अगुवाई वाले गठजोड़ तथा एचडीएफसी सहित विभिन्न ऋणदाताओं से ऋण का अधिग्रहण करेगी। इस ऋण को परस्पर सहमति वाली शर्तों के तहत इक्विटी में बदला जाएगा।
कितने में हुआ सौदा, खुलासा नहीं दोनों कंपनियों ने इस सौदे के वित्तीय पक्ष का खुलासा नहीं किया है। अडाणी समूह ने कहा कि वह मायल में निवेश करेगा और साथ ही नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए वित्त का प्रबंध करने में भी मदद करेगा जिससे इसका निर्माण शुरू हो सके। मायल की हवाईअड्डे में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जीवीके के संस्थापक एवं चेयरमैन जीवीके रेड्डी ने कहा, ”कोविड-19 महामारी से विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस महामारी से यह क्षेत्र कई साल पीछे चला गया है। इससे मायल की वित्तीय स्थिति भी प्रभावित हुई है। रेड्डी ने कहा, ”इन परिस्थतियों में मायल की वित्तीय स्थिति में सुधार तथा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए वित्त का प्रबंध करने को जल्द से जल्द वित्तीय रूप से मजबूत निवेशक लाने की जरूरत थी। यह परियोजना राष्ट्रीय महत्व की है। अडाणी समूह ने मार्च, 2019 में साउथ अफ्रीकन कंपनी, बिडवेस्ट की 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का 1,248 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की सहमति दी थी, लेकिन जीवीके समूह ने पहले इनकार के अधिकार का हवाला देते हुए इस सौदे को रोक दिया था। हालांकि, जीवीके बिड सर्विसेज डिविजन मॉरीशस (बिडवेस्ट) की हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए और पैसा नहीं ला पाई और यह मामला अदालत में चला गया। वित्तीय दिक्कतों की वजह से जीवीके समूह अब अपनी हिस्सेदारी अडाणी समूह को बेचने के लिए सहमत हुआ है। उसका मुंबई हवाईअड्डे में जीवीके समूह की हिस्सेदारी खरीदने और नियंत्रण हासिल करने का करार हो गया है। बंदरगाहों के बाद अब अडाणी समूह हवाईअड्डा क्षेत्र पर बड़ा दांव लगा रहा है। उसे विमानपत्तन प्राधिकरण-निर्मित छह गैर-महानगर हवाईअड्डों…लखनऊ, जयपुर, गुवाहाटी, अहमदबाद, तिरुवनंतपुरम और मेंगलूर के परिचालन का अधिकार मिल चुका है। अब समूह देश के दूसरे सबसे व्यस्त हवाईअड्डे के परिचालन का अधिकार हासिल करने जा रहा है।
कर्ज के बोझ से दबा जीवीके समूह
एसीएसए के पास मायल की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के पास है। पिछले साल अक्टूबर में कर्ज के बोझ से दबे जीवीके समूह ने जीवीके एयरपोर्ट होल्डिंग्स में अपनी 79 प्रतिशत हिस्सेदारी अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) तथा कनाडा की पब्लिक सेक्टर पेंशन (पीएसपी) इन्वेस्टमेंट्स और सार्वजनिक क्षेत्र के राष्ट्रीय निवेश एवं संरचना कोष (एनआईआईएफ) को 7,614 करोड़ रुपये में बेचने के लिए करार किया था। इस राशि का इस्तेमाल जीवीके समूह को अपनी होल्डिंग कंपनियों का कर्ज चुकाने के लिए करना था। जीवीके ने कहा कि उसने एडीआईए, एनआईआईएफ तथा पीएसपी को सूचित कर दिया है कि इस सौदे से संबंधित दस्तावेज को रद्द किया जाता है। अब यह प्रभावी और क्रियान्वयन योग्य नहीं रह गया है।
अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में उछाल इस बीच, अडाणी समूह द्वारा मुंबई हवाईअड्डे में जीवीके की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा से समूह की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को कारोबार के दौरान 7.6 प्रतिशत का उछाल आया। बीएसई में अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 7.65 प्रतिशत चढ़ गया, वहीं अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीसेज) का शेयर 5.24 प्रतिशत के लाभ में था। अडाणी पावर का शेयर भी 4.97 प्रतिशत की बढ़त में कारोबार कर रहा था। समूह की अन्य कंपनियों के शेयर भी लाभ में चल रहे थे।           


सैनिक संस्था ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि


हापुड़। महिला ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी के पति प्रदीप त्यागी के निधन पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला ईकाई हापुड़ के तत्वावधान में हापुड़ महिला ब्रिगेड कीै जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी के पति प्रदीप त्यागी के निधन पर एक शोकसभा की गई। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
शोकसभा में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल टी पी त्यागी ने भी शोक संदेश पत्र भेज कर संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली दी गयी।
शोक सभा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष चौधरी मनवीर सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी महिला ब्रिगेड किसी जिला प्रवक्ता डा० सरगम अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष पूनम शर्मा, जिला सचिव प्राची खुल्लर अनामिका चौधरी,मुकेश त्यागी आदि मौजूद रहे।                 


'भारत-रत्न' प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक

राणा ओबराय


हरियाणा के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने जताया भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक


चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि प्रणब मुखर्जी का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने विभिन्न पदों पर रहकर देश की सेवा की। प्रणब दा ने राष्ट्र की अत्यंत समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ सेवा की। देश उन्हें एक आदर्श राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासक, मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत के तौर पर याद रखेगा। प्रणब मुखर्जी स्वतंत्रता सेनानी परिवार से आते थे। इसलिए उनके साथ हमारा शुरू से ही विशेष लगाव रहा। हमारी तीन पीढ़ियों स्व. चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा से लेकर दीपेंद्र सिंह हुड्डा तक को उनके साथ काम करने का सौभग्य प्राप्त हुआ। हुड्डा ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए भी श्री मुखर्जी का सहयोग और आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ बना रहा। प्रणब दा का मिलनसार और सहयोगी स्वभाव सभी को प्रभावित करता था। आज उनके निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवार को ये दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है।               


आइपीएस लॉबी और सरकार की हुई किरकिरी

राणा ओबराय


हरियाणा में बेटी बचाओ का अभियान चलाने वाली खट्टर सरकार यदि जांच के बाद SP का तबादला करती तो विपक्ष नही कर सकता था जांच की मांग


चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव और पूर्व एसपी आईपीएस अफसर सुलोचना गजराज में जो टकराव हुआ है इससे शायद आईपीएस लाबी औऱ सरकार दोनों की ही किरकरी हुई है! ऐसा विवाद हरियाणा में कोई पहली बार नहीं हुआ है। राज्यमंत्री ने पत्रकारों के सामने जो भड़ास निकाली औऱ जो वीडियो वायरल हुआ उसके आधार पर महिला अफसर ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है। उल्लेखनीय है कि महिला आईपीएस अफसर आईएएस निखिल गजराज की पत्नी हैं यानी एक साथ आईपीएस और आईएएस संगठनों को नाराज कर लिया। इससे पहले हरियाणा सरकार से एक महिला आईएएस अफसर नाराज होकर इस्तीफा तक दे गयी थीं। जिसे कृष्ण पाल गुर्जर ने वापस करवाया। जनता के सामने अब यह नया विवाद सामने आ गया। विपक्ष भी हल्ला बोल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो विधायक अभय चौटाला कह रहे हैं कि इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। दूसरी ओर पूर्व मंत्री और नारनोल से सम्बंधित प्रो रामविलास शर्मा इस घटना को दुखद बता रहे हैं। लेकिन पक्ष मंत्री का ही ले रहे हैं। बेटी बचाओ का नारा देने वाली खट्टर सरकार ने भी तो बिना जांच करवाएं तुरंत प्रभाव से महिला आईपीएस का ही तबादला किया है? हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज जांच की बात कह रहे हैं। इस घटना से खट्टर सरकार -1 में मंत्री अनिल विज व फतेहाबाद की एसपी संगीता कालिया का विवाद हरियाणा की जनता में ताजा हो गया है। क्योंकि एसपी का तबादला करके मंत्री अनिल विज का मान सम्मान सुरक्षित रखा गया था। हरियाणा की खट्टर सरकार में बिना जांच के न महिला अफसर तब बची और न ही अब बची। दोनों मामलों में महिलाओं की बलि ली गयी। ऐसे मामलों की भारतवर्ष में एक लम्बी लिस्ट है तथा अनेको उदाहरण हैं।               


संस्था अध्यक्ष को सांसद ने किया सम्मानित

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सांसद ने मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी को किया सम्मानित


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भाजपा सांसद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष माननीय मनोज तिवारी ने मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन संस्था के द्वारा जनहित में किए गए। उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी और समस्त पदाधिकारियों के द्वारा कई वर्षों से लगातार मानव के कल्याण के लिए अपनी सेवा दिल्ली सहारनपुर रोड पर गड्ढा मुक्त अभियान चलाया 40 गरीब कन्याओं के विवाह कराया। पौधारोपण शिक्षा के लिए बच्चों को काफी पेंसिल बैग देकर पहुंचाया। स्कूल कोरोनावायरस वैश्विक महामारी में राशन मास्क सैनिटाइजर गरीब लोगों तक सहायता पहुंचा कर बहुत पुरुषार्थ का कार्य किया पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को सहायता पहुंचाना या खतौली ट्रेन हादसे में घायलों को दवाई और उन्हें एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल पहुंचाकर गरीबों के लिए आंखों का कैंप लगाकर अन्य सेवा देकर आम जनमानस की सेवा कर रहे हैं। इस संस्था को और सभी पदाधिकारियों को आज मनोज तिवारी के द्वारा सम्मान पत्र देते हुए संस्था अध्यक्ष को सम्मानित करते हैं। हमें बड़ी खुशी हो रही है। जोकि सरकार और जनप्रतिनिधियों का कार्य है और यह संस्था उन कार्यों को बहुत अच्छी तरह से उन लोगों तक अपनी सेवा दे रहे हैं। इसलिए बधाई के पात्र हैं और आशा करता हूं। आगे भी आप अपनी सेवा इसी तरह से निरंतर जारी रखेंगे और मैं आश्वस्त करता हूं। आपको संस्था को किसी भी सहायता की आवश्यकता होगी तो हम भी अपना सहयोग देकर संस्था और पदाधिकारियों  का उत्साह वर्धन करते हैं।             


लूट की योजना बनाते हुए, 2 शातिर गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


रात्रि गश्त के दौरान ईदगाह रोड से दो शातिर बदमाशों को लूट व चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार


शातिर बदमाशों को लूट व चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार


हापुड़। स्थानीय पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान ईदगाह रोड से दो शातिर बदमाशों को लूट व चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे व तीन कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों के नाम मजीदपुरा हापुड़ का जान मौहम्मद उर्फ जानू तथा रफिक नगर हापुड़ का सलमान बताए है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए थे।               


हापुड़ः फाइनल ईयर की परीक्षा देंगे छात्र

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


देगें फाईनल ईयर की परीक्षा, हजारों स्टूडेंट्स
हापुड़। आखिरकार काफी जदोजहद के बाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाएं कल (एक सितम्बर) से शुरू। जिसमें जनपद में हजारों स्टूडेंट्स सोशल डिस्टेडिंग का पालन करते हुए परीक्षाएं देगें। जिसके लिए सभी कॉलेजों ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। मार्च माह से कोरोना की वजह से लाकडाऊन के चलते देशभर के सभी स्कूल, कालेज बंद रहें थे और सरकार ने फाईनल ईयर के स्टूडेंट्स को छोड़कर सभी कक्षाओं के स्टूडेंट्स को पास कर दिया था, परन्तु फाईनल ईयर की परीक्षा करवानें का निर्णय लिया गया।


चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एक सितम्बर से नौ जिलों के सभी कालेजों के फाईनल ईयर के बच्चों की अंतिम वर्ष की परीक्षा एक सितम्बर से कोरोना के बीच कैरोना से बचाव के साथ शुरू करनें के आदेश दिए हैं। हापुड़ के एस एस वी डिग्री कालेज,एकेपी व चन्द्रमणि डिग्री कालेज ने तीन पालियों में होनें वाली परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी हैं।
जनपद के एसएसवी पीजी कॉलेज को सात कॉलेजों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें महाराजा अग्रसेन, आईएमआईआरटी, सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, ईस्ट वेस्ट एजुकेशन, एसएसवी पीजी, दयावती कॉलेज ऑफ लॉ, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इनफार्मेशन आदि कॉलेज शामिल हैं। एसएसवी कालेज प्रबंध समिति के सचिव सुरेश चंद संपादक ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार कालेज में कोरोना से बचाव के लिए सैनाटाइज करवाया गया हैं व सोशल डिस्टेडिंग का विशेष ध्यान रखा गया हैं तथा मॉस्क पहनकर आनें वालें स्टूडेंट्स को ही कालेज में एंट्री मिलेगी।             


आसान किस्त योजना में भरे बिजली बिल

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


विद्युत वितरण खंड गढमुक्तेश्वर के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है अति महत्वपूर्ण संदेश


हापुड़। विद्युत वितरण खंड गढमुक्तेश्वर के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि यदि आपने आसान क़िस्त योजना में अपने घर के या ट्यूबवैल के बिजली बिल पर सरचार्ज में छूट लेकर जुलाई व अगस्त माह की किस्तें नही जमा की तो आज ही हमारे किसी भी कैश काउंटर अथवा जनसुविधा केंद्र पर जमा करा दे। आज 31 अगस्त 2020 अंतिम तारीख है। जमा ना करने पर आपका माफ किया सरचार्ज बिल में आज ही ऑटोमैटिक जुड़ जाएगा और आपको सारा बिल 1 सिंतबर 2020 ही को जमा करना पड़ेगा। जमा नही करने पर विच्छेदन कर बकाया वसूली हेतु वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है।
अतः आज ही अपनी किस्तें जमा कराये। हम इस मैसेज को सभी तक पहुचाने की आपसे अनुरोध करते है। अभी कर दो तो मेरे सभी सम्मानित उपभोक्ताओं का फायदा हो जाएगा।


बढतः निजी अस्पतालों में पहुंचा कोरोना

 निजी अस्पतालों में पहुंचा कोरोना, डॉक्टर समेत 29 पॉजिटिव-


कुलदीप


सहारनपुर। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कोरोना वायरस ने निजी अस्पतालों में भी दस्तक दे दी है। सहारनपुर के तीन बड़े निजी अस्पतालों में एक डॉक्टर समेत 29 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 3583 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव मरीजों में निजी अस्पतालों के अलावा शारदा नगर, नुमाइश कैम्प, बेहट रोड, देवबंद, नागल, सरसावा, नकुड़ आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं। कई लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं, इन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। अन्य मरीजों को कोविड अस्पताल भेज दिया गया है। 2030 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर अपने घर लौट आए हैं। अब 1553 कोरोना के एक्टिव केस हैं।                       


अलर्टः यूपी में तेजी से फैल रहा है संक्रमण

लखनऊ। यूपी में रविवार को 6233 संक्रमित मरीज मिले हैं। यह प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। पहली बार आंकड़ा छह हजार पार कर गया है। अब तक 2,25, 632 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। रविवार को 67 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस तरह मृत्यु दर 1.51 फीसदी है। 1,67,543 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसलिए रिकवरी रेट 74.25 फीसदी है।


लखनऊ में सबसे ज्यादा मरीज,कानपुर में सबसे ज्यादा 11 मौतें
प्रदेश में लखनऊ सबसे ज्यादा संक्रमण वाला जिला बनता जा रहा है। यहां 999 नए केस पाए गए हैं। रविवार को लखनऊ में 8मौतें हुईं हैं जबकि प्रदेश भर में सबसे ज्यादा 11 मौतें कानपुर में हुई हैं।


प्रयागराज में 8 और गोरखपुर में चार मौते हुई हैं।


अगस्त में पॉजिटिविटी दर 4.7 फीसदी
प्रदेश में अगस्त में पॉजिटिविटी दर 4.7 फीसदी रही है। इस महीने सबसे ज्यादा कानपुर नगर, लखनऊ, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया और कुशीनगर सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रही। सबसे कम बागपत, महोबा, हाथरस, संभल और हमीरपुर में रही। इस समय 70 फीसदी पुरुष और 30 फीसदी महिलाएं संक्रमित हैं।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय 54,666 सक्रिय मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा 27,364 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 97506 मरीज होम आइसोलेशन सुविधा का फायदा उठा चुके हैं। निजी अस्पतालों में शुल्क देकर 2463 मरीज और एल-1 प्लस की सुविधा वाले होटलों में 256 मरीज भर्ती हैं। पिछले 24 घंटों में 1,39,454 टेस्टिंग हुई है। अब तक 54,90,354 टेस्टिंग हो चुकी हैं। प्रदेश में अब तक 62,809 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित हो चुकी हैं। इसके तहत 7 लाख से अधिक लोगों             


सोना-चांदी की कीमतों में फिर आई तेजी

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते भारतीय बाजारों में आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। एमसीएक्स पर, अक्तूबर का सोना वायदा 0.3 फीसदी बढ़कर 51,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की बात करें, तो एमसीएक्स पर सितंबर का चांदी वायदा दो फीसदी बढ़कर 67,350 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। 


पिछले सत्र में सोने में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई थी, जबकि चांदी में लगभग 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई थी। भारत में सोने की कीमतें सात अगस्त को 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर थी और तब से वैश्विक दरों में उतार-चढ़ाव के साथ कीमतें अस्थिर रही हैं।

वैश्विक बाजारों में इतना है दाम वैश्विक बाजारों में, आज कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण सोने की कीमतें दो सप्ताह की उच्च स्तर पर पहुंच गई। शुरुआती कारोबार में 1,976 डॉलर (जो कि 19 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है) की बढ़ोतरी के बाद हाजिर सोना 0.4 फीसदी बढ़कर 1,971.68 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.4 फीसदी बढ़कर 1,982.50 डॉलर हो गया। डॉलर सूचकांक 0.2 फीसदी गिर गया।

 

अन्य कीमती धातुओं में, चांदी 1.7 फीसदी बढ़कर 27.94 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि प्लैटिनम 0.4 फीसदी बढ़कर 935.06 डॉलर हो गया।

 

वैश्विक बाजारों में इस साल अब तक सोने की कीमतें लगभग 30 फीसदी बढ़ गई हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि सरकारें और केंद्रीय बैंकों की नीतियां लंबी अवधि के लिए सकारात्मक रहेंगी क्योंकि दुनिया में कोरोना वायरस मामले रविवार को 250 लाख से अधिक हो गए।

 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की छठी किस्त शुरू

एक ओर जहां देश में सोने की कीमतें बढ़ रही है, वहीं केंद्र सरकार ने जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दिया है। निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। यह योजना सिर्फ पांच दिन के लिए है। इसलिए अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो देर ना करें।

 

सस्ते में सोना खरीदने का पहला दिन आज

योजना के तहत निवेश करने की अवधि 31 अगस्त 2020 यानी आज से शुरू हो गई है और चार सितंबर 2020 को इसका आखिरी दिन है। सरकार की ओर से योजना में निवेश के लिए पांच दिन तक का समय दिया गया है। सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए यह वित्त वर्ष 2020-21 की छठी श्रृंखला है। पहली श्रृंखला 20 अप्रैल 2020 से शुरू होकर 24 अप्रैल 2020 को समाप्त हुई थी।             


राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी

जयपुर। राजस्थान में (IMD) मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए पुनः अलर्ट घोषित किया गया है। मानसून की बारिश का दौर जारी है। इस बारिश ने कई जिलों को तो बाढ़ के रुप में बदल दिया। कुछ जिलों में हल्की बरसात भी हुई है। जिससे इन जिलों में बिजाई का काम भी शुरु हो गया है। बरसात से नदी नाले भी उफान पर है। बासंवाड़ा, उदयपुर जिलों में इससे काफी नुकसान हुआ है। बारिश से माही बांध के सभी गेट को पहले ही खोला जा चुका है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने 10 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) और 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। राजधानी जयपुर में आज सुबह से काली घटाओं का दौर जारी है। रविवार रात को भी कुछ इलाकेां में जोरदार बारिश हुई।


इन 10 जिलों में रहेगा येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के 10 जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए तेज मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ, राजसमंद और सिरोही जिले में भारी बारिश हो सकती है।


11.6 मिलियन का सौदा अधिग्रहित किया

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 11.6 मिलियन से अधिक लेनदेन के लिए निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। बढ़ती वैश्विक पदचिह्न के साथ हैदराबाद से इंजीनियरिंग और डिजिटल प्रौद्योगिकी समाधान फर्म इंफोटेक एंटरप्राइजेज ऑस्ट्रेलियाई कंसल्टिंग फर्म IG पार्टनर्स को ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 11.6 मिलियन से अधिक नकद सौदे पर अधिग्रहित कर रहा है।



Cyient ने सोमवार को कहा कि एक निश्चित समझौते के तहत पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Cyient ऑस्ट्रेलिया का अधिग्रहण किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में खनन, तेल और गैस, रेल, दूरसंचार और उपयोगिता उद्योगों के लिए एक समाधान प्रदाता के रूप में साइंट की बढ़ती उपस्थिति के बीच, अधिग्रहण से ऊर्जा और खनन उद्योग में अपनी डिजिटल क्षमताओं को मजबूत करने की उम्मीद है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को फाइलिंग में कहा, “अधिग्रहण के लिए तर्क वैश्विक खनन की बड़ी कंपनियों के साथ निर्णय निर्माताओं तक पहुंच बना रहा है, साइएंट की खनन रणनीति में तेजी और डिजिटल रूपांतरण नेता के रूप में स्थिति को मजबूत कर रहा है।”


अधिग्रहण की लागत पर, Cyient ने कहा कि यह नकद मुक्त और ऋण मुक्त आधार पर ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 11.6 मिलियन (लगभग on 62.52 करोड़) के अपफ्रंट भुगतान के लिए होगा और भविष्य के प्रदर्शन के आधार पर बाहरी कमाई करेगा।


2012 में स्थापित एक प्रौद्योगिकी परामर्श, मेलबोर्न-मुख्यालय आईजी पार्टनर्स संगठनात्मक बाधा को दूर करने या काम करने के प्रभावी तरीकों को एम्बेड करके संगठनों को अपनी रणनीति देने में सक्षम है। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर और चिली में इसकी मौजूदगी है। वित्त वर्ष 2015 में कंसल्टेंसी के पास ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का राजस्व 14.8 मिलियन था।


साइबर ने कहा कि आईजी पार्टनर्स के ग्राहकों में कई फॉर्च्यून 500 कंपनियों सहित बड़े खनन खिलाड़ी शामिल हैं। इसके सभी प्रमुख प्रबंधन कर्मी Cyient स्वामित्व के तहत व्यवसाय के साथ रहेंगे। IG पार्टनर्स लगभग 40 कर्मचारियों और सलाहकारों को नियुक्त करता है।


ऑस्ट्रेलिया के विदेशी निवेश समीक्षा बोर्ड (एफआईआरबी) से अनुमोदन के अधीन लेनदेन के पूरा होने में छह महीने लगने की उम्मीद है।


साइएंट के एमडी और सीईओ कृष्ण बोडानापु ने कहा कि खनन उद्योग डिजिटल प्रौद्योगिकियों के अभिसरण के साथ बदल रहा है। Cyient की डिजिटल निष्पादन क्षमताओं और IGP की सलाहकार विशेषज्ञता का तालमेल उद्योग के लिए एक अद्वितीय मूल्य प्रस्ताव तैयार करेगा।


उन्होंने एक बयान में कहा, “यह अधिग्रहण ऑस्ट्रेलिया में हमारे पदचिह्न को भी जोड़ता है, जो हमारे भविष्य के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है।”


आईजी पार्टनर्स के संस्थापक और प्रबंध साझेदार हरमन क्लेनहंस ने कहा, “हमारी टीम साइवर द्वारा फर्म के प्रस्तावित अधिग्रहण का दोनों व्यवसायों के लिए परिवर्तनकारी क्षण के रूप में स्वागत करती है।”           



मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट ने मांगा दान

अयोध्या। सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गठित मस्जिद ट्रस्ट ने बड़े पैमाने पर लोगों से दान लेने के लिए बैंक डिटेल्स जारी कर दी हैं। ट्रस्ट बाबरी मस्जिद के एवज में धनीपुर गांव में मिली 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद के अलावा गैर-मुस्लिमों के लिए अस्पताल, सामुदायिक रसोई और पुस्तकालय का भी निर्माण कर रहा है। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन नाम के इस ट्रस्ट ने दान प्राप्त करने के लिए दो प्रमुख निजी बैंकों में दो करंट अकाउंट खोले हैं। ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने कहा, “हम धनीपुर परिसर को सांप्रदायिक सद्भाव का अनूठा उदाहरण और चिकित्सा, शिक्षण और प्रार्थना का केंद्र बनाने के लिए सभी समुदायों से दान स्वीकार करेंगे। हमने दान प्राप्त करने के लिए वेबसाइट और पोर्टल बनाने का फैसला किया है क्योंकि दान देने के इच्छुक लोग लगातार हमसे संपर्क कर रहे हैं।”


उन्होंने आगे कहा, “हम सरकार से भी वित्तीय सहायता कीउम्मीद करते हैं। बल्कि असम के एक सांसद अब्दुल खालिक ने हमें दान देने की पेशकश की है। हमें मुसलमानों और हिंदुओं के भी संदेश मिल रहे हैं, जो मस्जिद और अन्य सुविधाओं के लिए धन देना चाहते हैं।”


वहीं राम मंदिर निर्माण की देखरेख करने वाले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने पहले ही मंदिर निर्माण के लिए दान लेने के लिए बैंक खाते खोल लिए हैं। बता दें कि इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन का गठन नौ सदस्यों के साथ किया गया था। अभी इसमें छह सदस्य और जोड़े जाएंगे। यह ट्रस्ट मस्जिद के निर्माण और अयोध्या में कॉम्प्लेक्स की देखरेख करेगा।           


आगरा में शव मिलने से फैली सनसनी

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों के अधजले शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के नगला किशनलाल इलाके में पति, पत्नी और बेटे के शव घर में मिले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन की जा रही है।


उन्होंने बताया कि तीनों के शव एक ही कमरे में जली हुई हालत में मिले हैं। मृतकों में रघुवीर (55), पत्नी मीरा (50) और 22 वर्षीय बेटा बबलू शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक रघुवीर परचून की दुकान चलाते थे और रविवार शाम को ही ससुराल से लौटकर आए थे। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाले।

मृतक बबलू और मीरा के हाथ बंधे हुए थे, जबकि रघुवीर के गले में फंदा पड़ा हुआ था। सूचना पर एडीजी अजय आनंद, आईजी के सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एडीजी अजय आनंद ने कहा कि तीनों की हत्या की गई है। हत्या के शव जलाए गए हैं। हत्या क्यों और किसने की पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

नैनीताल। कोतवाली पुलिस ने सौर ऊर्जा पैनल- बैटरी चोरी का खुलासा कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों के पास चोरी की तीन बैटरी , तीन सौर ऊर्जा पैनल एवं तीन बैटरी बाक्स बरामद हुए है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत 28 अगस्त की रात नगर पंचायत बारात घर से अज्ञात चोरों ने 3 सौर ऊर्जा पैनल एवं बैटरी चोरी कर ली थी। सुबह जानकारी होने पर नगर पंचायत लालकुआं के लाइनमैन रमेश कुमार ने मामले की सूचना कोतवाली लालकुआं पुलिस को दी।


हरियाणाः भर्ती में बड़े घोटाले की आशंका

राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा में लॉक डाउन के दौरान होमगार्ड की भर्ती पर सवाल उठने लगे हैं। विभाग की तऱफ से इस भर्ती पर पाबंदी लगाई है लेकिन बावजूद इसके प्रदेश में स्वीकृत 14,025 पदों पर पुराने होमगार्डों को हटाकर नये भर्ती करने का खेल जारी रहा। अब इसको लेकर जांच के आदेश दिये गए हैं। बताया जा रहा है कि प3देश में एक साल में सैंकड़ों की संख्या में नये होमगार्ड भर्ती किये गए हैं। मामला कैबिनेट मंत्री अनिल विज के पास पहुंचने के बाद अब गृह सचिव को पूरी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने हर जिले में हुई भर्ती का रिकॉर्ड तलब किया है। हरियाणा होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से प्रदेश में होमगार्ड भर्ती में धांधली की शिकायत गृहमंत्री अनिल विज को दी है। जिसके बाद इस भर्ती में फर्जीवाड़े का अंदेशा जताया जा रहा है। इतना ही नहीं इस भर्ती की जांच में कई अधिकारी भी लपेटे में आ सकते हैं। इस वक्त सबसे ज्यादा होम गार्ड हिसार और यमुनानगर में लगे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि 2016 में तत्कालीन डीजी के सेल्वराज ने नई भर्ती पर पाबंदी लगाई थी। एसोसिएशन ने शिकायत में कहा कि अनेक होम गार्ड ऐसे हैं, जिन्हें अधिकारियों के केवल मौखिक आदेशों से अचानक हटा दिया गया। उन्हें कोई सूचना तक नहीं दी गई।             


पूर्व 'राष्ट्रपति' की स्थिति में आई गिरावट

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की चिकित्सा हालत आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरेंस) ने कहा कि कल से गिरावट आई है और वह गहरे कोमा में है और वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। दिल्ली छावनी सोमवार को। 
“कल से माननीय श्री प्रणब मुखर्जी की चिकित्सा स्थिति में गिरावट देखी जा रही है। वह अपने फेफड़ों के संक्रमण के कारण सेप्टिक सदमे में है और विशेषज्ञों की टीम द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है। वह गहरे कोमा में और वेंटीलेटर समर्थन पर जारी है। “अस्पताल ने एक बयान में कहा। 
पूर्व राष्ट्रपति ने इसके लिए सकारात्मक परीक्षण किया था COVID-19 और 10 अगस्त को आर्मी हॉस्पिटल (R & R) में मस्तिष्क के थक्के के लिए सर्जरी की गई।                   


एससी से पुनर्विचार का अनुरोध किया

नई दिल्ली। देशभर के करीब 122 लॉ स्टूडेंट्स को लिखा है मुख्य न्यायाधीश भारत के (CJI) एसए बोबडे और अन्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय वरिष्ठ वकील पर फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए प्रशांत भूषण में निंदा अदालत का मामला। 
सुप्रीम कोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में भूषण को अपने ट्वीट्स पर अदालत की अवमानना ​​का दोषी ठहराया था और सजा की मात्रा पर अपना आदेश सुरक्षित रखा था। शीर्ष अदालत सोमवार को सजा सुनाने वाली है। 
पत्र में, कानून के छात्रों ने अवमानना ​​मामले में वकील भूषण के खिलाफ सजा पर पुनर्विचार करने के लिए सीजेआई और अन्य न्यायाधीशों को एक भावनात्मक अपील की। 
“न्यायपालिका को जनता के विश्वास की बहाली के द्वारा आलोचना के लिए जवाब देना चाहिए। न्यायपालिका को अपना मामला बदलकर आलोचना का जवाब देना चाहिए। न्यायपालिका को अदालत की अवमानना ​​के लिए आरोप नहीं लगाना चाहिए जब आलोचना पीड़ा से उठती है और न्याय के लिए प्यार करती है, एक से। पत्र में कहा गया है कि उसी न्याय की गहराई में रहने वाला व्यक्ति दूसरों के लिए प्रार्थना करता है। 
कानून के छात्रों ने कहा कि उन्होंने पारदर्शिता, जवाबदेही, पर्यावरण संरक्षण के लिए लड़ने वाली अदालतों में भूषण को देखा है, मानवाधिकार और वर्षों से भ्रष्टाचार के खिलाफ है। 
हमारे भ्रातृत्व और राष्ट्र-निर्माण में उनका योगदान निस्संदेह कानूनी बिरादरी में सभी द्वारा पोषित है, खुले पत्र ने कहा। 
उन्होंने कहा कि दो ट्वीट, जिस पर भूषण को अवमानना ​​का दोषी ठहराया गया था, ने आवाजहीन और हाशिए के समुदाय के लिए पीड़ा व्यक्त की है। पत्र में कहा गया है कि ये ट्वीट अदालत की पवित्रता को चोट नहीं पहुंचाते क्योंकि यह न्याय के प्रति न्यायाधीशों के दृष्टिकोण पर निर्भर करता है। 
“मुझे एहसास है कि ऋषि मौन के साथ, एसिड भाषण के शाफ्ट: प्रतिरोध करना कितना मुश्किल है, और, यह तर्क के प्रलोभन के आगे झुकना कितना उचित है, जहां कांटा नहीं, गुलाब, विजय। अवमानना ​​अधिकार क्षेत्र में, मौन है। हमारी शक्ति व्यापक है और हम अभियोजक और न्यायाधीश हैं, “कानून के छात्रों ने पत्र में कहा, सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीके अय्यर के एक फैसले के हवाले से। 
कानून के छात्रों ने आगे कहा कि न्यायाधीश की निष्पक्ष रूप से आलोचना करने के लिए, एक अपराध के रूप में, कोई अपराध नहीं बल्कि एक आवश्यक अधिकार है, जो दो बार लोकतंत्र में धन्य है। 
भूषण को इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनके दो ट्वीट्स के लिए अदालत की अवमानना ​​का दोषी ठहराया गया था, पहला 29 जून को पोस्ट किया गया था, जो एक उच्च अंत बाइक पर सीजेआई बोबडे की तस्वीर पर उनकी टिप्पणी / पोस्ट से संबंधित था। 
अपने दूसरे ट्वीट में, भूषण ने देश में मामलों की स्थिति के बीच अंतिम चार सीजेआई की भूमिका पर अपनी राय व्यक्त की। इस बीच, प्रशांत भूषण के खिलाफ कोर्ट केस की एक और अवमानना ​​भी सुप्रीम कोर्ट के सामने लंबित है।           


एमपी में बारिश के कारण 8 की मौत

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में रविवार को भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर आ गईं जबकि ओडिशा के तटीय इलाकों के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। राष्ट्रीय राजधानी में अगले छह दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने रविवार को अपने पूर्वानुमान में इसकी जानकारी दी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि व्यापक पैमाने पर बारिश का अनुमान नहीं है। साथ ही अगले छह दिन तक हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है। दिल्ली में अगस्त में अब तक 236.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। राजधानी की तरह ही हरियाणा और पंजाब में भी रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य सीमा के आसपास ही रहा। इस बीच, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि 16 जिलों के कीब 600 गांव अब भी बाढ से प्रभावित हैं। प्रदेश में शारदा और सरयू नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। उधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि दो दिनों से हो रही भारी बारिश से प्रदेश में 10 लोगों की मौत हुई है औरप्रदेश के बाढ़ प्रभावित 12 जिलों के 454 गाँवों से लगभग 11,000 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि, आज प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश कुछ थम गई है। इस बीच, राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी इलाकों के अनेक स्थानों तथा पश्चिमी इलाकों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश दर्ज की गई| वागड़ अंचल के दोनों जिलों (बांसवाड़ा-डूंगरपुर) में शनिवार से लगातार हो रही बारिश के बाद माही बांध के सभी 16 गेट खोल दिये गये। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, अजमेर, जैसलमेर तथा बीकानेर जिलों में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश 360 मिलीमीटर डूंगरपुर के आसपुर में दर्ज की गई। गुजरात के विभिन्न हिस्सों में रविवार को भारी वर्षा होने से भरूच सहित कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने के चलते भरूच में नर्मदा नदी के किनारे के क्षेत्रों में पानी भर गया जिसके चलते वहां से 2,000 से अधिक लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य एजेंसियों की टीमें भरूच में बचाव अभियानों में शामिल रहीं।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार तक कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। रविवार की सुबह से, पंचमहाल, राजकोट, बनासकांठा, वडोदरा, बोटाद, अहमदाबाद और कुछ अन्य जिलों में भारी बारिश हुई, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कई नदियों और झीलों में पानी बढ़ गया। तटीय ओडिशा में कई गांव रविवार को महानदी के बाढ़ के पानी से घिर गए। कटक के पास मुंदाली बैराज से 10 लाख क्यूसेक पानी का प्रवाह होने से यह स्थिति पैदा हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नदी में आयी बाढ़ से कटक जिले के बांकी क्षेत्र में गांवों में पानी भर गया और सड़क सम्पर्क प्रभावित हुआ। मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और स्थिति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राहत एवं बचाव के लिए सभी इंतजाम कर लिये गए हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ और दमकल कर्मियों की टीमों को तैनात किया गया है। मुख्य सचिव ने कहा कि महानदी में उच्च स्तर का जलप्रवाह सोमवार तक जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के इंजीनियर केंद्रपाड़ा, पुरी, जगतसिंहपुर और कटक जिलों में स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों के दौरान क्योंझर, मयूरभंज, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, रायगढ़ा, गजपति, मल्कानगिरि और जाजपुर जिलों सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तीव्रता की वर्षा होने का अनुमान जताया है।           


रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...