सोमवार, 31 अगस्त 2020

सोना-चांदी की कीमतों में फिर आई तेजी

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते भारतीय बाजारों में आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। एमसीएक्स पर, अक्तूबर का सोना वायदा 0.3 फीसदी बढ़कर 51,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की बात करें, तो एमसीएक्स पर सितंबर का चांदी वायदा दो फीसदी बढ़कर 67,350 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। 


पिछले सत्र में सोने में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई थी, जबकि चांदी में लगभग 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई थी। भारत में सोने की कीमतें सात अगस्त को 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर थी और तब से वैश्विक दरों में उतार-चढ़ाव के साथ कीमतें अस्थिर रही हैं।

वैश्विक बाजारों में इतना है दाम वैश्विक बाजारों में, आज कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण सोने की कीमतें दो सप्ताह की उच्च स्तर पर पहुंच गई। शुरुआती कारोबार में 1,976 डॉलर (जो कि 19 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है) की बढ़ोतरी के बाद हाजिर सोना 0.4 फीसदी बढ़कर 1,971.68 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.4 फीसदी बढ़कर 1,982.50 डॉलर हो गया। डॉलर सूचकांक 0.2 फीसदी गिर गया।

 

अन्य कीमती धातुओं में, चांदी 1.7 फीसदी बढ़कर 27.94 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि प्लैटिनम 0.4 फीसदी बढ़कर 935.06 डॉलर हो गया।

 

वैश्विक बाजारों में इस साल अब तक सोने की कीमतें लगभग 30 फीसदी बढ़ गई हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि सरकारें और केंद्रीय बैंकों की नीतियां लंबी अवधि के लिए सकारात्मक रहेंगी क्योंकि दुनिया में कोरोना वायरस मामले रविवार को 250 लाख से अधिक हो गए।

 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की छठी किस्त शुरू

एक ओर जहां देश में सोने की कीमतें बढ़ रही है, वहीं केंद्र सरकार ने जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दिया है। निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। यह योजना सिर्फ पांच दिन के लिए है। इसलिए अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो देर ना करें।

 

सस्ते में सोना खरीदने का पहला दिन आज

योजना के तहत निवेश करने की अवधि 31 अगस्त 2020 यानी आज से शुरू हो गई है और चार सितंबर 2020 को इसका आखिरी दिन है। सरकार की ओर से योजना में निवेश के लिए पांच दिन तक का समय दिया गया है। सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए यह वित्त वर्ष 2020-21 की छठी श्रृंखला है। पहली श्रृंखला 20 अप्रैल 2020 से शुरू होकर 24 अप्रैल 2020 को समाप्त हुई थी।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...