शनिवार, 29 अगस्त 2020

घर से किया लाहन बरामद, केस दर्ज



फरीदकोट। थाना सदर की पुलिस ने एक घर से भारी मात्रा में लाहन बरामद कर केस दर्ज किया है। सहायक थानेदार सुखविदर सिह ने बताया की पुलिस ने गांव देवीवाला सिरसडी व कोटसुखिया की तरफ जाते हुए सुचना मिली कि जसपाल वासी कोटसुखिया अपने घर नाजायज शराब निकालकर बेचता है। रेड कर उसके घर से 70 लीटर लाहन बरामद की गई पर आरोपी भाग गया जिस पर मामला दर्ज किया गया है।




           

'बारिश' थमने के बावजूद गिर रहे मकान

राजौरी। दो दिनों से जारी बारिश शुक्रवार को थम गई, लेकिन इसके बावजूद इमारतों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है।


शुक्रवार को पुंछ जिले की मेंढर तहसील में तीन स्कूलों की इमारतों के साथ-साथ 10 के करीब लोगों के कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा राजौरी के मंजाकोट, थन्ना मंडी, दरहाल, कोटरंका, बुद्धल, खब्बास आदि क्षेत्रों से लगातार कच्चे मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिल रही है। मकानों के गिरने से लोगों का काफी नुकसान हुआ है। जिन लोगों का बारिश से नुकसान हुआ है, वे लोग प्रशासन से जल्द मुआवजे की मांग कर रहे है, ताकि कुछ हद तक राहत मिल सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के रुकने से कुछ राहत तो जरूर मिली है, लेकिन लगातार कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। इससे लोगों का भारी नुकसान हो रहा है। बारिश रुकने के बाद भी कई क्षेत्रों में अभी भी बिजली की सप्लाई ठप चल रही है। विभाग द्वारा बिजली की सप्लाई को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अधिकतर क्षेत्रों में अभी भी बिजली की सप्लाई ठप ही चल रही है।           


गुरुनानक कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षाएं

मुक्तसर साहिब


धालीवाल। गुरुनानक कॉलेज की तरफ से कोविड 19 महामारी के चलते सरकारी हिदायतों का पालन करते हुए 18 अगस्त को विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।


आइसीटी सेल के कोआर्डिनेटर अमनप्रीत कौर ने बता या कि कॉलेज के सभी विभागों की तरफ से विद्यार्थियों को अलग-अलग ऑनलाइन निर्धारित प्लेटफार्मों द्वारा समय सारणी के अनुसार ऑनलाइन लाइव कक्षाओं की सहूलियत मुहैया करवाई गई है। इन कक्षाओं का उद्घाटन प्रिसिपल तेजिदर कौर धालीवाल, वाइस प्रिसिपल डॉ. राणा बलजिदर कौर, डॉ. जसजीत कौर तथा सभी विभागों के मुखियों की तरफ से किया गया।


एफएटीएफ की कार्रवाई से बेहद डरा पाक

इस्लामाबाद। आतंकवाद का 'आका' कहा जाने वाला पाकिस्तान फाइनेंशिएल एक्शन टास्क फोर्स एफएटीएफ की कार्रवाई को लेकर बेहद डरा हुआ है। प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि यदि पाकिस्तान को एफएटीएफ द्वारा ब्लैकलिस्ट लिया गया तो देश की अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाएगी और पाकिस्तानी करेंसी को गिरावट का सामना करना होगा। एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए, खान ने कहा कि अगर पाकिस्तान को एफएटीएफ की ब्लैकलिस्ट पर डाल दिया जाता है, तो उसकी स्थिति ईरान की तरह हो जाएगी।कोई हमसे डील नहीं करेगा, कोई भी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान हमारा साथ नहीं देगा।           


हॉलीवुड स्टार चैकविड बॉसमैन का निधन

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। हॉलीवुड स्टार चैडविक बॉसमैन निधन हो गया। मार्वल स्टूडियो की फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले चैडविक 43 साल के थे और पिछले 4 साल से कैंसर से पीड़ित थे। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, चैडविक के प्रतिनिधि ने एक्टर के निधन की पुष्टि की। चैडविक का निधन लॉस एंजलिस में उनके घर पर हुआ।


4 साल से कोलोन कैंसर से पीड़ित थे। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, चैडविक के प्रतिनिधि ने बताया कि चैडविक की पत्नी और परिवार अंतिम समय में उनके साथ थे। वह कोलोन कैंसर (आंत का कैंसर) से पीड़ित थे। सुपरस्टार एक्टर की मौत पर उनके परिवार की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें उन्हें एक सच्चा योद्धा बताया। बयान में कहा, “एक सच्चे योद्धा, चैडविक ने अपने संघर्ष के जरिए आप तक वो सारी फिल्में पहुंचाई, जिन्हें आपने बेहद प्यार दिया। परिवार ने बताया कि चैडविक ने बीते 4 सालों में कई फिल्मों की शूटिंग की और ये सब उनकी कई सर्जरी और कीमोथैरेपी के बीच होती रहीं। परिवार ने कहा कि ब्लैक पैंथर फिल्म में सम्राट टि-चाला का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी।


ब्लैक पैंथर ने बनाया सुपरस्टार


चैडविक ने अपने करियर में ‘42’ और ‘Get on Up’ जैसी फिल्मों से अपना नाम बनाया और फिर 2018 में आई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म में टि-चाला/ब्लैक पैंथर का किरदार निभाकर वह दर्शकों के बीच हिट हो गए थे। इसके बाद वह एवेंजर्स-इनफिनिटी वॉर और एवेंजर्स-एंड गेम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में फिर से ब्लैक पैंथर के किरदार में दिखे थे। उनकी आखिरी फिल्म ‘Da 5 Bloods’ इसी साल रिलीज हुई थी।           


मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पिछले 24 घंटों में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है सेना ने पुलवामा के जादुरा इलाके में देर रात करीब 1:00 बजे आतंकी छिपे होने की सूचना मिले ही सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस की मदद से इलाके को चारों तरफ से घेरते ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें सुबह ऑपरेशन खत्म होने तक सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचा दिया। आतंकियों के पास से एक एके 47 दो पिस्टल बरामद हुई है। इस ऑपरेशन में सेना का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हुआ था जो इलाज के दौरान शहीद हो गया है। वही कल सुरक्षाबलों ने सोफिया में मुठभेड़ के दौरान शकूर पार्रे, सोहेल भट्ट समेत चार आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया । विगत 24 घंटों में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने पुलवामा में 3 व सोफिया में चार आतंकवादियों समेत 24 घंटे में 7 आतंकवादियों को जहन्नम पहुंचा दिया।           


फूलगोभी की खेती किसानों के लिए लाभप्रद

नई दिल्ली। फूलगोभी भारत की प्रमुख सब्जी है इसकी खेती पूरे भारतवर्ष में की जाती है। इससे किसान अत्याधिक लाभ उठा सकते है। इसको सब्जी, सूप और आचार के रूप में प्रयोग करते है। इसमे बिटवीन-बी की पर्याप्त मात्रा के साथ-साथ प्रोटीन भी पायी जाती है।


जलवायु:- फूलगोभी के लिए ठंडी और आर्द्र जलवायु की आवश्यकता होती है। यदि दिन  छोटे हों तो फूल की बढ़ोत्तरी अधिक होती है।  अगेती जातियों के लिए  तापमान  की थोड़ी अधिक हो  तथा दिन बड़े।इसकी  खेती जुलाई से शुरू होकर अप्रैल तक होती है।



भूमि का पी.एच. मान 5.5 -7 के मध्य  तथा जल निकास वाली बलुई दोमट मिट्टी तथा पिछेती के लिए दोमट या चिकनी मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है फूलगोभी की खेती विभिन्न प्रकार की भूमियों में की जा सकती है,जिसमे पर्याप्त मात्रा में जैविक खाद उपलब्ध हो।


खेत की तैयारी:- पहले खेत को पलेवा करें भूमि जुताई योग्य हो जाए तब उसकी जुताई 2 बार मिटटी पलटने वाले हल से करें। इसके बाद दो बार कल्टीवेटर चलाएँ और प्रत्येक जुताई के बाद पाटा अवश्य लगाएं।


उन्नतशील प्रजातियां :- पूसा दिपाली, अर्ली कुवारी, अर्ली पटना, पन्त गोभी- 2, पन्त गोभी- 3, पूसा कार्तिक, पूसा अर्ली सेन्थेटिक, पटना अगेती, सेलेक्सन 327 एवं सेलेक्सन 328 है। पन्त शुभ्रा, इम्प्रूव जापानी, हिसार 114, एस-1, नरेन्द्र गोभी 1, पंजाब जॉइंट ,अर्ली स्नोबाल, पूसा हाइब्रिड 2, पूसा अगहनी, एवं पटना मध्यम।           


संक्रमण को लेकर डब्लूएचओ की चेतावनी

कोरोना के सर्दियों में प्रभाव को लेकर डब्ल्यूएचओ की चेतावनी…
लंदन। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि आने वाली सर्दियों में यूरोप समेत दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना (कौवीड-19) का कहर बढ़ जाएगा। संगठन ने कहा कि इस दौरान अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी और मृत्यु दर में भी इजाफा होगा। यूरोप में डब्ल्यूएचओ के रीजनल डाइरेक्टर हेनरी क्लग ने कहा, ‘सर्दियों में युवा लोग बुजुर्ग आबादी के ज्यादा करीब होंगे हम गैरजरूरी भविष्यवाणी नहीं करना चाहते, लेकिन इसकी निश्चित रूप से आशंका है। इस दौरान ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती होंगे और मृत्युदर बढ़ जाएगी।’              


सर्व समिति के साथ 7 बिल किए पास

पंजाब के कामगारों के लिए अच्छी खबर।


चंडीगढ़। कोविड-19 में पंजाब विधानसभा में विशेष तौर पर बुलाए गए विधानसभा सत्र दौरान सर्व समिति के साथ 7 बिल पास किए गए, जिनमें कंट्रैक्टर लेबर (रेगुलेशन एंड एबोलिशन) पंजाब संशोधन बिल-2020 को परवानगी दी गई। यह बिल पेश करते सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि बिल में चैप्टर 5बी के अंतर्गत कामगारों की मौजूदा लागू सीमा को 100 से बढ़ाकर 300 करने की व्यवस्था की गई है। इसके इलावा अब आदारों के बंद होने या नौकरी से निकाले जाने की सूरत में कामगार 3 महीनों की अधिक तनख्वाह लेने के योग्य होंगे। यह कदम कारोबार करने को आसान बनाने की प्रक्रिया में और सुधार लाएगा। बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि अपेक्षित संशोधन में नियमों में वर्करों की संख्या बढ़ाने के लिए 20 से 50 तक कंट्रैक्ट लेबर (रेगुलेशन एंड एबोलिशन) एक्ट, 1970 की धारा-1 की उप-धारा (4) की उप-धारा (ए) और (बी) में अपेक्षित संशोधन को प्रस्तावना दी गई है।           


मृतक-62,550 संक्रमित-34,63, 973

देश में कोरोना के मामले 34 लाख पार, 24 घंटे में आए इतने केस…


नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में अब हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। देश में कोरोना वायरस के मामले 34 लाख पार कर गए हैं और अब मौत के मामलों में भी यह दुनियाभर में तीसरे नंबर पर पहुंचने ही वाला है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 76 हजार से अधिक पॉजिटिव मामले और 1021 मौतें दर्ज की गईं। कल की मुकाबले आज ज्यादा कोरोना केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 76472 नए पॉजिटिव केस सामने आए, वहीं 1021 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना के कुल मामले 34,63,973 हो गए हैं, जिनमें 7,52,424 एक्टिव केस हैं और 26,48,999 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 62,550 पहुंच गया है। फिलहाल भारत कोरोना से मौत के मामले में दुनियाभर में चौथे नंबर पर है, मगर जल्द ही यह मैक्सिको से आगे निकल कर दुनिया का तीसरा देश बन जाएगा। फिलहाल, भारत के बाद मैक्सिको (63,146), ब्राजील (119,594) और अमेरिका (185,901) है।             


मोहलत नहीं मिलेगी, ईएमआई पर छूट

अब खत्म होगी मोहलत, नहीं मिलेगी ईएमआई पर छूट…
अब खत्म होगी मोहलत, नहीं मिलेगी EMI पर छूट।
आरबीआई जल्द कर सकता है ऐलान।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) संभवत: बैंकों के लोन की किस्त ( ईएमआई ) के भुगतान पर रोक की सुविधा को 31 अगस्त से आगे नहीं बढ़ाएगा।सूत्रों ने कहा कि लोन भुगतान पर छूट को आगे बढ़ाने से कर्ज लेने वाले ग्राहकों का ऋण व्यवहार प्रभावित हो सकता है और इससे कोविड-19 की वजह से उनके समक्ष आए मुद्दों का भी हल नहीं होगा।
कोविड-19 महामारी के बीच सामान्य कारोबारी गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित होने की वजह से रिजर्व बैंक ने कंपनियों तथा व्यक्तिगत लोगों को राहत देते हुये ऋण की किस्तों के भुगतान पर एक मार्च से छह महीने के लिए छूट दी थी,छूट या किस्त भुगतान पर रोक की अवधि 31 अगस्त को समाप्त हो रही है।सूत्रों ने कहा कि कर्ज लेने वाले ग्राहकों के लिए यह अस्थायी राहत थी,उन्होंने कहा कि यदि छूट की अवधि को छह महीने से आगे बढ़ाया जाता है,तो इससे कर्ज लेने वाले ग्राहकों का ऋण व्यवहार प्रभावित हो सकता और भुगतान की अवधि शुरू होने के बाद चूक का जोखिम बढ़ सकता है।
कई बैंकरों  एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख,कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक उदय कोटक ने रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास से आग्रह किया है कि इस सुविधा को आगे नहीं बढ़ाया जाए, क्योंकि बहुत से लोग इसका अनुचित फायदा उठा रहे हैं,इस बीच, रिजर्व बैंक की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते वित्त वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में बिक्री में गिरावट की वजह से विनिर्माण कंपनियों के परिचालन लाभ में कमी आई।केंद्रीय बैंक के सूचीबद्ध गैर-सरकारी गैर-वित्तीय (एनजीएनएफ) कंपनियों के विश्लेषण में यह तथ्य सामने आया है। 


मंत्री ने एसपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

राणा ओबराय
हरियाणा सरकार के एक राज्यमंत्री ने अपने को बताया असहाय,अपने ही जिले की SP पर लगाये कमीशन खाने और अपराधियों से मिले होने के आरोप
नारनोल/चंडीगढ। नारनौल में बढ़ते अपराध पर पहली बार खुलकर बोलते हुए नारनौल के विधायक एवं सामाजिक आधिकारिकता मंत्री ओपी यादव ने कल रात बीजेपी नेता के बेटे पर हुई फायरिंग की घटना के बाद पत्रकार से बोलते हुए पुलिस प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाए।


उन्होंने कहा यहां की एसपी भ्र्ष्ट है। उन्होंने कहा वह गुंडों से मिली हुई है और यह सारा काम एसपी करा रही है। एसपी एसपी एंड ओनली एसपी अपराध की जिम्मेदार है। यह एसपी बकवास है, यह गुंडों से मिली हुई है और यह बकवास कराती है और हम इसका इलाज करेंगे। मंत्री यादव ने कहा मैं बड़े गुस्से मैं बोल रहा हूं। शब्दों का अर्थ अलग होता है बोलने लहजे का अलग होता है। मैं बड़ा दुखी हूं, यह एसपी बड़ी नालायक है और बदमाशों से मिली हुई है, अपने कमीशन इकठ्ठा करने के अलावा कोई काम नहीं करती है उसमें भी बदमाशों को इकठ्ठा कर रखा है।                           


लड़कियों को फंसाने वालों पर कार्रवाई

अब लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर ऐसा करने पर होगी कड़ी कार्रवाई…


लखनऊ। यूपी में अब लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म बदलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में लव जेहाद की घटनाएं रोकने को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पहचान छिपाकर बहलाने-फुसलाने या ब्लैकमेल करके धर्मांतरण कराने की कोशिशों पर सख्त कार्रवाई की जाए। महिलाओं का उत्पीड़न या उनके साथ हिंसा की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अफसरों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने हाल के दिनों में सामने आई महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर नाराजगी जताई। इस दौरान मेरठ, कानपुर और लखीमपुर खीरी में धोखे से लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने की घटनाओं की भी समीक्षा की गई। इसमें लखीमपुर खीरी व मेरठ में लड़कियों की हत्या भी कर दी गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं रोकने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाई जाए। ऐसी सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी एचसी अवस्थी समेत अन्य वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे।           


हरियाणा का एक और मंत्री मिला संक्रमित

राणा ओबराय
कोरोना वायरस ने हरियाणा के एक और मंत्री को अपनी गरिफ्त में लिया
 चंडीगढ़।हरियाणा के मंत्रिमण्डल में कोरोना का विस्तार तेजी से होता जा रहा है। हरियाणा के बिजली मंत्री रणदीप सिंह ने कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि ट्वीट कर द्वारा कर दी है।


“मैंने अपना कोरोना टेस्ट फिर से करवाया है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है परन्तु चिकित्सकों की सलाह पर होम क्वारंटाइन हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं”                 


कांग्रेस सांसद के निधन पर जताया शोक

कोरोना संक्रमित कांग्रेस सांसद का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक।


हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना के संक्रमण के साथ ही अब मृतकों के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। अलग-अलग राज्यों से लगातार नए मरीजों के साथ ही मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की खबरें आ रही है। इसी बीच एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का शुक्रवार को 70 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया गया कि सांसद वसंतकुमार कोरोना संक्रमित थे। हालांकि उनकी हालत पहले ही अन्य बीमारी से पीड़ित थे, जिसके बाद 10 अगस्त को यहां के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।शुक्रवार शाम अस्पताल प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि सांसद वसंतकुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। वे गंभीर कोविड निमोनिया से पीड़ित हैं और उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। बता दें कि एच वसंतकुमार के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। वह एक कट्टर कांग्रेसी, सच्चे नेता और प्रिय सांसद थे। दुःख की इस घड़ी में हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।                  


मीरजापुरः पुलिस विभाग में मची हलचल

सलिल पांडेय


मीरजापुर। लापता डॉक्टर की खोज में इलाकाई पुलिस को जोश देने विन्ध्याचल परिक्षेत्र के IG  पीयूष कुमार श्रीवास्तव शुक्रवार, 28/8 को निकले तथा मौके मुआयने का बारीकियों पर नजर डाली।


संभवतः श्री श्रीवास्तव को लगा होगा कि 6 दिनों की मशक्कत से हताश पुलिस कहीं शिथिल न पड़ जाए लिहाज मामले को पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा मानते हुए वे दल-बल के साथ डॉक्टर की खोज अभियान को जारी रखने का हुक्म दिया ।
कोरोना की रिकवरी रेट बेहतर होने के नाते खौफ में कुछ कमी देखी जा रही है। इसी के साथ जहां शुरुआती दौर में कोरोना के नकारात्मक पक्ष की ही लोग व्याख्याएं होती रही, वहीं अब इसके कुछ सकारात्मक पक्ष पर भी लोगों की नजर जाने लगी है।


सकारात्मक पक्ष


कोरोना के महाभय के चलते बहुत से लोग स्वास्थ्य के प्रति सचेत हुए है। कुछ लोग जो विगत 10-पाँच वर्षों से दमा (अस्थमा), श्वांस से पीड़ित थे, वे कोरोना का टेस्ट न कराना पड़े, इसलिए भोर में उठकर योग-प्राणायाम करने लगे तथा भोजन आदि में भी परहेज करने लगे हैं । पान-गुटका खाने से भी बहुत से लोगों को बचते देखा जा रहा है। स्वास्थ्य के प्रत्ति बेपरवाही कम हुई है। वैसे भी बीमारी का आधा से ज्यादा इलाज परहेज ही कहा गया है। हलांकि कोरोना का नियंत्रण जरूरी है, फिर भी खान-पान में परहेज हर शख्स के लिए फायदे मन्द हमेशा रहेगा। इसके अलावा काढ़ा आदि का सेवन लाभप्रद साबित हो रहा हैं।


हलिया थाना प्रभारी संक्रमित हुए


शुक्रवार, 28/8 को आई रिपोर्ट में हलिया थाना प्रभारी संक्रमित हुए है। थाने के स्टाफ और शुभचिंतकों ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। जिले में ज्यादातर अधिकारी वर्ग और प्रबद्ध लोग सजगता से 7 दिन में स्वस्थ हो गए । इसके अतिरिक्त रिपोर्ट में कुल 18 लोगों में नगर के घण्टाघर के मिष्ठान्न व्यवसाई 27/8 को ही संक्रमित होकर वाराणसी इलाज के लिए गए, वहीं 28/8 को उनकी पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। सभी संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की उनके उनके शुभचिंतक प्रार्थना और पूजा-पाठ करते देखे-सुने गए । सोशल डिस्टेंसिंग के बावजूद कोरोना लोगों को मनासिक रूप से दूर नहीं कर पा रहा है।           


होम लोन ईएमआई पर मिलेगी बडी राहत

होम लोन ईएमआई पर मिल सकती है बड़ी राहत, जानिए बैंकों की प्लानिंग।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण हालात अब तक सामान्य नहीं हुए हैं। बड़ी संख्या में लोगों को अपनी होम लोन (ईएमआई) भरने में परेशानी आ रही है। अब उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जिनकी नौकरी कोरोना काल में चली गई है या उनकी कंपनी ने वेतन में कमी कर दी है। बैंक होम लोन रीस्ट्रक्चरिंग पर काम कर रहे हैं। इससे 31 अगस्त के बाद ईएमआई भरने से छूट मिल सकती है। इस पर आरबीआई की बनाई केवी कामत कमेटी के साथ बात हो चुकी है। बैंकों को होम लोन रीस्ट्रक्चरिंग का प्रस्ताव बनाकर कमेटी को भेजना होगा।


जानिए क्या है होम लोन रीस्ट्रक्चरिंग और इसके फायदे
एसबीआई  समेत अन्य बैंक होम लोन रीस्ट्रक्चरिंग पर काम कर रहे हैं। बैंक नहीं चाहते कि उनके यहां डिफाल्टर्स की संख्या बढ़े। साथ ही वे यह भी मान रहे हैं कि यह जबरन वसूली और संपत्ति सीज करने के लिए वक्त सही नहीं है। इस कारण यह प्रस्ताव लाया गया है। कोशिश की जा रही है कि होन लोन की अवधि दो साल से अधिक न बढ़ें, चाहे रीपैमेंट शेड्युल करना पड़े।
जिन लोगों की इनकम बिल्कुल खत्म हो गई है, उन्हें ईएमआई भरने से कुछ माह की राहत दी जा सकती है। वहीं जिन लोगों का वेतन घटा दिया गया है, उनकी ईएमआई कम करने पर विचार किया जा सकता है। ग्राहकों को फायदा यह होगा कि वे अभी अपनी कमाई के हिसाब से घटी हुई ईएमआई भर सकेंगे।
हर बैंक अपना प्रस्ताव बनाएगा, जो पहले संबंधित बैंक के बोर्ड के सामने रखा जाएगा और फिर आरबीआई से अनुमति ली जाएगी। अच्छी बात यह है कि इस व्यवस्था के लिए खुद बैकों ने आरबीआई के सामने प्रस्ताव रखा था।
होम लोन रीस्ट्रक्चरिंग का नुकसान।
होम लोन रीस्ट्रक्चरिंग की कीमत बढ़ी हुई ब्याज दरों के साथ ग्राहक को चुकान होगी। बैंकों ने कहा है कि होम लोन रीस्ट्रक्चरिंग में वे अपनी सर्वश्रेष्ठ ब्याज दर नहीं दे पाएंगे। यानी इस व्यवस्था में ग्राहकों को 30 बेसिस पाइंट की बढ़ी हुई दर से लोन चुकाना होगा। होम लोन रीस्ट्रक्चरिंग के लिए आरबीआई ने केवी कामत कमेटी का गठन किया है, जिसे सितंबर तक अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी।               


1 एपिसोड के लिए ले रहे मोटी 'रकम'

मुंबई। बिग बॉस टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है हर साल यह शो कई बड़े विवादों में घिरा रहता है। इस साल इस शो को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हर दिन कोई न कोई कलाकार इस शो में एंट्री के लिए मना कर देता है जिसके चलते मेकर्स की सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गयी है। इस बार सलमान खान में भी शो ला हिस्सा बनने से मना कर दिया था लेकिन शो के मेकर्स ने सलमान की सारी शर्ते मान कर शो से जोड़ लिया है।


इस बार शो के मेकर्स शो का हिस्सा बनने के लिए कई सेलेब्स को करोड़ो का ऑफर दे चुके है तो अब जरा सोचिए शो के होस्ट को मेकर्स कितना बड़ा ऑफर दिया होगा। इस साल सलमान बोग बॉस 14 के लिए के मोटी रकम वसूलने वाले है।


एक बड़े वेब पोर्टल की रिपोर्ट की माने तो सलमान इस शो के लिए 250 करोड़ रूपये मेहनताना दिया जाना है। सलमान इस शो के लिए वीक में सिर्फ एक घंटा शूटिंग करेंगे जिसके लिए वह 20.50 करोड़ रुपए चर्चा करने वाले है यानि एक एपिसोड का 10.25 करोड़ रूपये। इस शो के साथ साथ सलमान कलर टीवी के अवार्ड शो ए भी मौजूद रहने वाले है। सलमान की इस कमाई से सलमान खान के कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।


सलमान के इस शो को पोस्टपोन कर दिया गया है पहले यह शो सितंबर में टेलीकास्ट होना था अब यह शो अक्टूबर में टेलीकास्ट होने वाला है। जिसके पीछे कई वजह बताई जा रही है। बिग बॉस का पिछला सीजन काफी ज्यादा हिट हुआ था। लोगो को इस सीजन के भी कुछ इसी तरह की उम्मीद है बा देखना होगा की बिग बॉस का यह नया सीजन क्या नया लेकर आता है।             


आईपीएल 2020 पर 'कोरोना' का खतरा

सुजल गुप्ता
नई दिल्ली। आईपीएल 2020 के यूएई में शुरू होने में अब कुछ ही दिन का ही समय बचा है उससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम के 1 सदस्य कोरोना पॉजिटिव  पाए गए हैं। इनमें खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ भी शामिल हैं। पता चला है कि खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को फिर से क्‍वारंटीन में जाने को कहा गया है। जानकारी मिली है कि कुल 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं पूरी टीम को फिर से क्‍वारंटीन में जाने को कहा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि वे चेन्नई में कैम्प के दौरान संक्रमित हुए थे।


हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी बीसीसीआई (BCCI) ने इस घटना की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी छह दिन की क्‍वारंटीन अवधि पूरा करने के बाद टीम ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। बताया जा रहा है कि जो खिलाड़ी कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया है, वह भारतीय तेज गेंदबाज है। आपको बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्‍स की टीम में चार भारतीय तेज गेंदबाज हैं। इनमें शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ मोनू कुमार शामिल हैं। अब इन चार में से कौन सा खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, यह अभी तक साफ नहीं है।           


सोने के दाम में लगातार गिरावट जारी

ले लीजिए सोना, हो गया बेहद सस्ता…


नई दिल्ली। सोने की कीमत में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमत में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई। सोने की कीमत 293 रुपए नीचे लुढ़ककर 50929 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं चांदी की कीमत में भी नरमी देखने को मिली है। सोने की कीमत बाजार खुलते ही 50929 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई तो वहीं चांदी की कीमत गिरकर 64711 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।                 


1 सितंबर से सब कुछ खोलने की तैयारी

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। अनलॉक-4 में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार वह सब कुछ खोलने को तैयार है, जिसको केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 में खोलने की अनुमति नहीं दी थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जिम, योग सेंटर, मेट्रो समेत कई सेवाएं फिलहाल अभी बंद हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार चाहती है कि अनलॉक-4 में एक सितंबर से सख्त नियमों के साथ इन्हें शुरू करने की छूट दी जाए। फिलहाल उसे केंद्र सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। इस बाबत दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार ने दिल्ली मेट्रो का संचालन शुरू करने के लिए एक बार फिर केंद्र से अनुरोध किया है, हालांकि सरकार अभी 31 अगस्त तक दिल्ली की स्थिति देखेगी। उसके बाद समीक्षा कर निर्णय लेगी। बताया जा रहा है कि अगर आने वाले दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के के मामले बढ़ने बंद हो गए तो सरकार को सब कुछ खोलने की अपनी रणनीति के तहत फैसला लेना आसान रहेगा।
दिल्ली सरकार के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल ट्रायल के तौर पर साप्ताहिक बाजारों को शुरू किया गया है, मगर नियमित तौर पर खोलने के लिए अभी अनुमति नहीं मिल सकी है। इसे नियमित खोलने की मंजूरी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को देनी है, जिसके अध्यक्ष उपराज्यपाल अनिल बैजल हैं। इससे पहले 31 जुलाई को राजधानी में सुविधाएं खोले जाने से संबंधित दिल्ली सरकार के फैसले को उपराज्यपाल ने पलट दिया था, जिसके बाद विवाद हो गया था। तब होटल खोलने और साप्ताहिक बाजार खोलने का सरकार ने निर्णय लिया था। हालांकि बाद में इन्हें खोलने की अनुमति मिल गई।            


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...