शनिवार, 29 अगस्त 2020

मीरजापुरः पुलिस विभाग में मची हलचल

सलिल पांडेय


मीरजापुर। लापता डॉक्टर की खोज में इलाकाई पुलिस को जोश देने विन्ध्याचल परिक्षेत्र के IG  पीयूष कुमार श्रीवास्तव शुक्रवार, 28/8 को निकले तथा मौके मुआयने का बारीकियों पर नजर डाली।


संभवतः श्री श्रीवास्तव को लगा होगा कि 6 दिनों की मशक्कत से हताश पुलिस कहीं शिथिल न पड़ जाए लिहाज मामले को पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा मानते हुए वे दल-बल के साथ डॉक्टर की खोज अभियान को जारी रखने का हुक्म दिया ।
कोरोना की रिकवरी रेट बेहतर होने के नाते खौफ में कुछ कमी देखी जा रही है। इसी के साथ जहां शुरुआती दौर में कोरोना के नकारात्मक पक्ष की ही लोग व्याख्याएं होती रही, वहीं अब इसके कुछ सकारात्मक पक्ष पर भी लोगों की नजर जाने लगी है।


सकारात्मक पक्ष


कोरोना के महाभय के चलते बहुत से लोग स्वास्थ्य के प्रति सचेत हुए है। कुछ लोग जो विगत 10-पाँच वर्षों से दमा (अस्थमा), श्वांस से पीड़ित थे, वे कोरोना का टेस्ट न कराना पड़े, इसलिए भोर में उठकर योग-प्राणायाम करने लगे तथा भोजन आदि में भी परहेज करने लगे हैं । पान-गुटका खाने से भी बहुत से लोगों को बचते देखा जा रहा है। स्वास्थ्य के प्रत्ति बेपरवाही कम हुई है। वैसे भी बीमारी का आधा से ज्यादा इलाज परहेज ही कहा गया है। हलांकि कोरोना का नियंत्रण जरूरी है, फिर भी खान-पान में परहेज हर शख्स के लिए फायदे मन्द हमेशा रहेगा। इसके अलावा काढ़ा आदि का सेवन लाभप्रद साबित हो रहा हैं।


हलिया थाना प्रभारी संक्रमित हुए


शुक्रवार, 28/8 को आई रिपोर्ट में हलिया थाना प्रभारी संक्रमित हुए है। थाने के स्टाफ और शुभचिंतकों ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। जिले में ज्यादातर अधिकारी वर्ग और प्रबद्ध लोग सजगता से 7 दिन में स्वस्थ हो गए । इसके अतिरिक्त रिपोर्ट में कुल 18 लोगों में नगर के घण्टाघर के मिष्ठान्न व्यवसाई 27/8 को ही संक्रमित होकर वाराणसी इलाज के लिए गए, वहीं 28/8 को उनकी पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। सभी संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की उनके उनके शुभचिंतक प्रार्थना और पूजा-पाठ करते देखे-सुने गए । सोशल डिस्टेंसिंग के बावजूद कोरोना लोगों को मनासिक रूप से दूर नहीं कर पा रहा है।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...