शनिवार, 29 अगस्त 2020

1 सितंबर से सब कुछ खोलने की तैयारी

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। अनलॉक-4 में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार वह सब कुछ खोलने को तैयार है, जिसको केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 में खोलने की अनुमति नहीं दी थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जिम, योग सेंटर, मेट्रो समेत कई सेवाएं फिलहाल अभी बंद हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार चाहती है कि अनलॉक-4 में एक सितंबर से सख्त नियमों के साथ इन्हें शुरू करने की छूट दी जाए। फिलहाल उसे केंद्र सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। इस बाबत दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार ने दिल्ली मेट्रो का संचालन शुरू करने के लिए एक बार फिर केंद्र से अनुरोध किया है, हालांकि सरकार अभी 31 अगस्त तक दिल्ली की स्थिति देखेगी। उसके बाद समीक्षा कर निर्णय लेगी। बताया जा रहा है कि अगर आने वाले दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के के मामले बढ़ने बंद हो गए तो सरकार को सब कुछ खोलने की अपनी रणनीति के तहत फैसला लेना आसान रहेगा।
दिल्ली सरकार के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल ट्रायल के तौर पर साप्ताहिक बाजारों को शुरू किया गया है, मगर नियमित तौर पर खोलने के लिए अभी अनुमति नहीं मिल सकी है। इसे नियमित खोलने की मंजूरी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को देनी है, जिसके अध्यक्ष उपराज्यपाल अनिल बैजल हैं। इससे पहले 31 जुलाई को राजधानी में सुविधाएं खोले जाने से संबंधित दिल्ली सरकार के फैसले को उपराज्यपाल ने पलट दिया था, जिसके बाद विवाद हो गया था। तब होटल खोलने और साप्ताहिक बाजार खोलने का सरकार ने निर्णय लिया था। हालांकि बाद में इन्हें खोलने की अनुमति मिल गई।            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...