सोमवार, 24 अगस्त 2020

महिला को लेकर 15 घंटे पैदल चले जवान

15 घंटे तक स्ट्रेचर पर महिला को लेकर पैदल चले, अस्पताल पहुंचाया, उत्तराखंड में आईटीबीपी के जवान


देहरादून। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) जवानों के एक दल ने उत्तराखंड में दूरदराज के सीमावर्ती पहाड़ी इलाके में घायल हुई एक महिला को 15 घंटे तक कंधे पर उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया। इस दौरान जवान करीब 40 किलोमीटर तक पैदल चलते रहे। बल के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पिथौरागढ़ के मुनस्यारी कस्बे के नजदीक लाप्सा गांव में शनिवार को एक महिला को चारपाई पर लिटाकर पहाड़ी, ऊबड़-खाबड़ एवं भूस्खलन की आशंका वाले रास्तों को पार करते हुए 15 घंटे में अस्पताल पहुंचाया गया।                       


प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगी 'शिक्षा-नीति'

डॉ. निशंक बोले- भारत को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगी नई शिक्षा नीति


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीन सबसे बड़े कार्यों की बात करें तो उसमें नई शिक्षा नीति का नाम भी आता है और लाल किले से इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके प्रभाव को गिन चुके हैं। इसी बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि ये शिक्षा नीति बहुत बृहद और विशाल है।तथा भारत जैसे विशाल देश के हर हिस्से का विचार और विमर्श इसमें समाहित हैं।निशंक ने कहा कि इस शिक्षा नीति में देश के गांव के प्रधान से देश के प्रधानमंत्री तक सभी लोगों का प्रतिनिधित्व शामिल है। इसमें करोड़ों लोगों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि अब से पहले विश्व में इतना बड़ा कोई विमर्श आज तक देखने को नहीं मिला है। यही व्यापकता इसको इतना प्रभावशाली बनाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और 2025 तक भारत को 5 खरब डॉलर की विशाल अर्थव्यवस्था के सपने को पूरा करने का सामथ्र्य इस नई शिक्षा नीति में है। निशंक के मुताबिक प्रारम्भिक स्तर से ही छात्रों को बहुआयामी बनाने और साक्षरता के साथ हर प्रकार से बच्चों का विकास हो इस पर शिक्षा मंत्रालय जोर देगा और रटकर सीखने के बजाय रचनात्मक तरीके से सीखने पर जोर दिया जाएगा।शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की संस्कृति बहुत बहुआयामी और महान है और देश के नागरिक होने के नाते हमें इसे आगे बढ़ाना है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर स्टूडेंट्स, टीचर्स और पैरेंट्स के मन में कोई भी प्रश्न उठ रहा हो तो उनके सभी सवालों का जवाब देने के लिए पोखरियाल खुद एक सितंबर को अपने ट्वीटर पर लाइव संवाद करेंगे, जिससे की किसी के मन में किसी भी प्रकार का कोई भ्रम न रह जाए।             


थाने में भूत के आने से मचा हड़कंप

लखनऊ।  यूपी के मेरठ जिले में यहां के पुलिस थाने से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। बदमाशों के छक्के छुड़ाने वाली यूपी पुलिस का एक थाना ऐसा भी है जहां तैनात पुलिसकर्मी 'भूत' के नाम से थरथर कांप रहे हैं। यूपी के मेरठ का टीपीनगर पुलिस थाना आज कल भूत के खौफ में है। इसके चलते थाने में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। बताया यह जा रहा है कि पुलिसकर्मियों को कथित पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकर सूइसाइड करने वाले युवक की प्रेत-आत्मा दिखती है। हालांकि पुलिस अधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं। कहा यह जा रहा है कि एक युवक को कुछ समय पहले थाने में लाया गया था जहां उसने आत्महत्या कर ली थी। हालांकि इस बारे में कुछ लोगों का कहना है कि उसने पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की और अब वह बदला ले रहा है।

इस पर पुलिस सूत्रों का कहना है कि करीब एक हफ्ते पहले रात के समय कुछ पुलिसकर्मियों ने भूत देखने का दावा किया था। इसके बाद थाने में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाना प्रभारी की ओर से थाने में हवन-पूजन कराया गया और अब थाने में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। हालांकि थाना प्रभारी दिनेश चंद्र भूत जैसी किसी बात से इनकार कर रहे हैं।
उनका कहना है, 'थाना मेरे घर जैसा है, इसलिए यहां हवन कराया है। भूत जैसी कोई बात नहीं है। इससे पहले मुजफ्फरनगर के थाना ककरौली में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। इस थाने में एक दशक पहले सांपों का डेरा लगा रहता था। एक महीना पहले इस थाने में भूत की अफवाह उड़ गई थी। थाने में तैनात पुलिसकर्मी अकेले अंदर जाने से भी डर रहे थे। इसके बाद में पुलिसकर्मियों द्वारा थाना परिसर में पूजा-पाठ भी कराया गया था।           

बहुत तेजी से बढ़ रहें हैं 'पेट्रोल के दाम'

नई दिल्ली। आज सोमवार यानी 24 अगस्त 2020 को पेट्रोल के रेट थोड़ा और बढ़ गए। आज जहां दिल्ली में पेट्रोल का रेट 23 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 81.62 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल का रेट 73.56 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं और जारी करती हैं। दिल्ली में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 81.62 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर पर है। कोलकाता में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 83.13 रुपये है, वहीं 1 लीटर डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर पर है। मुम्बई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 88.28 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 80.11 रुपये प्रति लीटर पर है। चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 84.64 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर पर है।                     


अध्यक्ष पद नहीं संभालना चाहते 'राहुल'

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी को नया नेतृत्व मुहैया कराने के लिए पार्टी के भीतर कवायद तेज हो गई है। पार्टी के भीतर नए नेतृत्व को लेकर अंदरूनी मतभेद भी देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां पार्टी में एक तबका यह चाहता है कि पार्टी की कमान गांधी-नेहरू परिवार के ही हाथ में हो तो दूसरा तबका ऐसा भी हो जो यह चाहता है कि पार्टी को गांधी परिवार से अलग नेतृत्व मिले। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने पार्टी के शीर्ष पद को लेकर अपनी अनिच्छा जाहिर की है। राहुल गांधी नहीं चाहते हैं कि वह पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभाले। पार्टी के नेता चाहते हैं कि डॉक्टर मनमोहन सिंह और एके एंटनी जैसे शीर्ष और अनुभवी नेता को फिलहाल पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए। इसके बाद जब एक बार कोरोना की महामारी खत्म हो जाए तो उसके बाद पार्टी का सत्र एक बार फिर से बुलाया जाए और राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपी जाए। बता दें कि इससे पहले सोनिया गांधी ने अपने करीबी नेताओं से इच्छा जाहिर की थी कि वह कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना चाहती हैं। आज कांग्रेस इस मुद्दे पर अपनी अहम बैठक करने जा रही है।           


मायावती ने व्यवस्था पर उठाए सवाल

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर, उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाएं हैं। उन्होंने दो तीन घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि क्या यही सरकार का रामराज्य है। बसपा मुखिया मायावती ने सोमवार को अपने ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि “यूपी के सीतापुर में नाबालिग दलित के साथ गैंगरेप, चित्रकूट में बंधुआ मजदूरी न करने पर युवक की हत्या व उसके बेटे का हाथ तोड़ना व गोरखपुर में डबल मर्डर आदि जघन्य घटनाओं की बाढ़ आई हुई है। क्या यही है सरकार का रामराज्य? दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, बीएसपी की यह मांग है।”


इससे पहले उन्होंने लिखा था, “भाजपा द्वारा केवल रामराज्य की बात करने से यूपी की गरीब जनता का विकास व उत्थान होने वाला नहीं है और न ही उन्हें जुल्म-ज्यादती से निजात ही मिलने वाला है बल्कि श्रीराम के उच्च आदशोर्ं पर चलकर सरकार चलाने से ही यह सब सम्भव हो सकता है, जिसपर यह सरकार चलती हुई नजर नहीं आ रही है।”             

प्रक्रिया शुरू करने का आदेशः सोनिया

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) बैठक में सोनिया गांधी ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है। साथ ही उन्होंने नए पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। सोनिया ने गुलाम नबी आजाद समेत अन्य नेताओं द्वारा नेतृत्व परिवर्तन को लेकर लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए इस्तीफे की पेशकश की। उन्होंने पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल को इस पत्र का जवाब भेज दिया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार राहुल गांधी ने पत्र पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिस वक्त पत्र भेजा गया उस समय सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती थीं। पत्र उस समय लिखा गया था जब राजस्थान में कांग्रेस सरकार संकट का सामना कर रही थी। इसमें जो लिखा गया था उस पर मीडिया के बजाय सीडब्ल्यूसी बैठक में चर्चा होनी चाहिए थी।  इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी पत्र की आलोचना करते हुए सोनिया को पद पर बने रहने का आग्रह किया। एके एंटनी ने उनका समर्थन किया है। बता दें कि उन्हें एक साल पहले राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद 10 अगस्त, 2019 को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था।                 


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...