शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

आत्मनिर्भर बनने का प्रचार, केवल अत्याचार

आत्मनिर्रभर बनने का प्रचार कारोबारीयों पर हो रहा अत्याचार


बृजेश केसरवानी


नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार एक तरफ लोगों को आत्मनिर्रभर बनने का प्रचार कर रही है तो वहीं ज़िला प्रशासन लॉकडाउन में टूट चूके कारोबारीयों पर अत्याचार कर रही है। समाजवादी पार्टी के महानगर प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने छोटे दूकानदारों को उजाड़े जाने की घटना पर रोष प्रकट करते हुए कहा की लॉकडाउन के कारण ऐसे ही ग़रीबों को दो निवाले नसीब नहीं हो पा रहे हैं। उपर से आए दिन ग़रीबों के रोज़गार पर डण्डे चला कर उनहे उजाड़ दिया जा रहा है। कहा तीज तेहवार पर छोटे कारोबारी कुछ कमा कर अपने बच्चों के निवाले का इन्तेज़ाम करते थे वह भी कोरोना के कारण नहीं हो पाया उपर से दो जून की रोटी के लिए जद्दोजहद कर अपना जिवोकोपार्जन करने वाले ठेले खुमचे और रेहणी लगा कर सौ दो सौ कमा कर अपने बच्चों का पेट भरने वालों पर प्रशासन लाठी और वर्दी का भय दिखा कर उजाड़ दे रहा है। भाजपा सरकार रोज़गार उजाड़ने के साथ ग़रीबी के साथ ग़रीबों को भीखत्म करने पर तुली है जो किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन पहले ऐसे लोगों को कारोबार करने की जगहा का इन्तेज़ाम करे फिर उजाड़े तो बेहतर होगा।


मोहर्रमः गाइडलाइन के हिसाब से मजलिस

पहली मोहर्रम पर सरकारी गाईड लाईन पर घरों व इमामबाड़ो में हुई मजलिस


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। ब्रहस्पतवार को देर रात मोहर्रम के चाँद का ऐलान होते ही घरों व इमामबाड़ों में अलम नसब कर दिए गए। शुक्रवार को पहली मोहर्रम पर शहर के दरियाबाद, रानीमण्डी, बख्शी बाज़ार,दायरा शाह अजमल,करैली,चक ज़ीरो रोड, घंटाघर,सब्ज़ी मण्डी, बरनतला, पानदरिबा बताशामण्डी सहित सभी छोटे बड़े इमामबाड़ों में सरकारी गाईड लाईन पर अमल करते हुए मजलिस शहीदे करबला का आयोजन किया गया। अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ विश्व के मज़हबी धर्मगुरु आयातुल्ला सिसतानी व आयातुल्ला खामेनई की हिदायत और सरकारी गाईड लाईन के अनुसार मजलिसों के आयोजकों की ओर से घरों व इमामबाड़ो के बाहर सैनाईटाइज़र रखा गया था।  जहाँ से लोगों को सैनिटाईज़ करने के उपरान्त ही मजलिस की फर्शे अज़ा पर दो गज़ की दूरी बना कर बैठाया गया और ओलमाओं व ज़ाकिरों ने तक़रीर करते हुए शोहदा ए करबला का ज़िक्र किया।मजलिस के बाद पैक्ड तबर्ररुक़ ही तक़सीम किया गया।


बड़े इमामबाड़ों में हुई ऑनलाईन मजलिस


चक ज़ीरो रोड स्थित डिप्यूटी ज़ाहिद हुसैन,घन्टाघर स्थित इमामबाड़ा सैय्यद मियाँ व दरियाबाद के बड़े इमामबाड़ों में जहाँ भीड़ ज़्यादा होती थी वहाँ ऑनलाईन मजलिसें आयोजित की गई।मौलाना रज़ी हैदर,ज़ाकिर ए अहलेबैत रज़ा अब्बास ज़ैदी व अन्य ओलमाओं ने ऑनलाईन मजलिस को खिताब करते हुए करबला के बहत्तर शहीदों की क़ुरबानी का मार्मिक अन्दाज़ में ज़िक्र किया।
मोहर्रम के चाँद दिखाई देने के साथ घरों की छतों व बारजों पर लगे स्याह परचम
माहे मोहर्रम के चाँद के दीदार के साथ मुस्लिम क्षेत्रों में ग़म और संजीदगी का आलम तारी हो गया।रानीमण्डी,दरियाबाद,बख्शी बाज़ार,करैली,सब्ज़ी मण्डी,बरनतला,चक ज़ीरो रोड,दायरा शाह अजमल,बैदन टोला,सियाय मुर्ग,नूर उल्लाह रोड,सहित अन्य मोहल्लों में घरों व इमामबाड़ों व गलीयों में स्याह परचम के साथ लाल व हरे परचम लगा दिए गए। गलीयों मे सदा ए हुसैन ए मज़लूम की गूंज सूनाई देने लगी।               


हरियाणा में किसानों के लिए फायदेमंद

हरियाणा में किसानों के लिए एक और फायदेमंद योजना, जानिये
राणा ओबेरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा सरकार अब किसानों के लिए एक और नई फायदेमंद योजना लेकर आई है, इससे जहां फसलों के उत्पादन में प्रयोग किए जाने वाले उनके रासायनिक खाद का खर्च कम होगा वहीं आर्गेनिक अनाज की पैदावार होने से राज्य के लोगों में कोविड-19 जैसी महामारी से लडऩे की क्षमता भी अधिक विकसित होगी। योजना के अनुसार देशी खाद बनाने के लिए जमीन में जो गड्डे खोदे जाते हैं उनको राज्य सरकार मनरेगा के तहत फ्री में खुदवाएगी। इससे जहां मजदूरों को मजदूरी मिलेगी वहीं किसानों को मुफ्त में देशी खाद उपलब्ध होगी। भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी। साथ ही, गांव में साफ-सफाई को भी बढ़ावा मिलेगा।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के दिशा-निर्देशानुसार हरियाणा के ग्रामीण विकास विभाग ने निर्णय लिया है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत गांवों में देशी खाद के लिए गड्ढे खोदे जाएंगे। गांवों में घेर, खाली स्थान, सडक़ किनारे, खेत आदि स्थानों पर गड्ढे खोदे जाएंगे। गड्ढे खोदने के बाद किसान उसमें अपने पशुओं का गोबर व घर का कूड़ा-कर्कट डालेगा जो बाद में जैविक खाद बन जाएगा। यह खाद फसलों का उत्पादन बढ़ाने में कारगर सिद्घ होगी।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आजकल किसान अधिक उत्पादन लेने के लिए रासायनिक खाद का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे लगातार भूमि के पोषक तत्त्व समाप्त हो रहे हैं। भूमि की उर्वरा शक्ति केवल जैविक खाद से ही बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि अक्सर देखने में आता है कि गांव के लोग साफ-सफाई करके कुड़ा-कर्कट का ढ़ेर गांव के बाहर लगा देते हैं। इससे जहां गंदगी फैलती है वहीं सडक़ पर कूड़ा बिखरा होने से दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के लोगों की मांग के अनुसार मनरेगा योजना के तहत छोटे, मध्यम व बड़े साइज के गड्डे खोदे जाएंगे जो कि व्यक्तिगत, किसी डेयरी अथवा गौशाला के लिए तैयार किए जाएंगे। इन गड्डों में जहां गांव के लोग अपने पशुओं का गोबर डाल सकेंगे वहीं आस-पास की सफाई करके उसमें गलने वाला कुड़ा-कर्कट भी डाला जा सकेगा। इधर-उधर बिखरा हुआ कूड़ा भी खाद के गड्डों में डाला जा सकेगा।
बकौल डिप्टी सीएम ग्रामीणों को वैज्ञानिक ढ़ंग से जैविक खाद बनाने का तरीका भी समझाया जाएगा ताकि वे अच्छे से खाद बना सकें। उन्होंने बताया कि इस जैविक खाद से ना केवल फसल जल्द विकसित होती है बल्कि फसल की जड़ों को आयरन भी भरपूर मात्रा में मिलता है। यह पौधे की जड़ों को नाइट्रोजन प्रदान करने में भी काफी मदद करता है। इसके अलावा जैविक खाद पौधे की जड़ों में कैल्शियम की सही मात्रा सुनिश्चित करता है।                           


डब्ल्यूएचओ ने रूस से की बातचीत

लंदन/ मास्को। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस (कोविद -19) वैक्सीन पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से रूस के साथ बातचीत शुरू की है, जिसे देश ने पिछले सप्ताह महत्वपूर्ण चरण -3 परीक्षण शुरू करने से पहले ही मंजूरी दे दी थी। रूस अब अपने "स्पुतनिक वी" वैक्सीन के बड़े पैमाने पर परीक्षण की योजना बना रहा है जिसमें 40,000 लोग शामिल हैं।


वैक्सीन के वित्तीय समर्थकों ने कहा कि एक विदेशी शोध निकाय अगले सप्ताह शुरू होने वाले 40,000 लोगों में वैक्सीन के परीक्षणों की देखरेख करेगा। डब्लूएचओ ने पहले टीके के विकास के लिए रूस के दृष्टिकोण पर सुरक्षा चिंताओं को उठाया था। डब्ल्यूएचओ / यूरोप में गुरुवार को कहा कि एजेंसी ने रूस के साथ सीधी चर्चा शुरू की थी और वह उस देश से जानकारी मांग रही है, जिसके लिए इसकी आवश्यकता है।               


ताइवान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध 'अमेरिका'

वाशिंगटन/ ताइपे। चीन की ताइवान के प्रति बढ़ती दिलचस्‍पी के बीच अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वह ताइवान की आत्‍मरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अमेरिका ने कहा कि वह ताइवान की पूरी मदद करेगा। अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री क्‍लार्क कूपर ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका ताइवान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिकी उप विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है, जब एक सप्‍ताह पूर्व ताइवान ने अमेरिका की हथियार निर्माता कंपनी लॉकहीड के साथ 62 अरब डॉलर के F-16 फाइटर जेट खरीदने का सौदा किया था। यह सौदा करीब 10 साल में पूरा होगा। माना जा रहा है कि इस सौदे के बाद ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इस सौदे की संवेदनशीलता को देखते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इस सौदे का तो ऐलान किया लेकिन खरीददार का नाम नहीं बताया है। इसके पूर्व भी पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम और स्ट्रिंगर मिसाइल भी अमेरिका ने ताइवान को द‍िए थे।               


तानाशाह ने अपनी बहन का किया प्रमोशन

प्‍योंगयांग। उत्‍तर कोरिया के तानाशाह क‍िम जोंग उन ने अपनी बहन का का प्रमोशन करके दूसरा सबसे शक्तिशाली नेता बना दिया है। दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने बताया कि 32 साल की किम यो जोंग को अब अमेरिका और दक्षिण कोरिया से जुड़े मामलों को देखने के लिए उत्‍तर कोरिया का प्रभारी बनाया गया है। इस तरह से वह अब देश में अघोषित रूप से दूसरे नंबर की नेता हो गई हैं। इस बीच किम जोंग की बीमारी को लेकर दुनियाभर में अटकलें और तेज हो गई हैं। 
उत्‍तर कोरिया ने दावा किया है कि किम जोंग उन ने शासन के 'तनाव' को कम करने के लिए अपनी कुछ शक्तियां बहन को दे दी हैं। हालांकि किम जोंग उन अभी भी उत्‍तर कोरिया पर पूरा अधिकार रखते हैं। किम जोंग उन ने अपनी बहन का यह प्रमोशन ऐसे समय पर किया है जब वह मौत की अफवाहों के बीच करीब 21 दिनों तक लापता रहने के बाद सामने आए थे।                 


रूस वैक्सीन को लेकर शुरू करेगा 'स्टडी'

रूस में 45 से अधिक मेडिकल सेंटर्स पर अध्ययन


मास्को। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए दुनिया में रूस ने सबसे पहले वैक्सीन बनाने का दावा किया है। हालांकि दुनिया के कई अन्य देश इस वैक्सीन की उपयोगिता पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन रूस अपने इस वैक्सीन को लेकर आगे बढ़ रहा हैरूस अगले हफ्ते से वैक्सीन स्पुतनिक-V की प्रभावकारिता और सुरक्षा को लेकर अध्ययन शुरू करेगा। रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V का अगले हफ्ते से हजारों वॉलंटियर्स के टीकाकरण के साथ ही रूस में वैक्सीन की प्रभावकारिता, इम्युनोगैनेसी और सुरक्षा का एक पूर्व नियोजित पोस्ट-पंजीकरण, प्लेसबो-नियंत्रित मल्टीसेंटर क्लीनिकल ​​अध्ययन शुरू होगा। 45 से अधिक चिकित्सा केंद्रों में 40,000 से अधिक लोग अध्ययन में हिस्सा लेंगे।                


हादसे में नौं लोगों की मौत, तीन घायल

तेलंगाना। कृष्णा नदी में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना राज्य के संयुक्त सिंचाई परियोजना श्रीसैलम जलाशय के तेलंगाना क्षेत्र में जलविद्युत संयंत्र स्थित है। नाल्लामाला पर्वत श्रृंखला में दो किमी लंबे सुरंग में पनबिजली संयंत्र का निर्माण किया गया है। सुबह करीबन 10 बजे हुए हादसे में पहले पहल अधिकारियों ने 30 कर्मचारियों के संयंत्र के अंदर होने की बात कही थी, लेकिन बाद में TSGenco के आधिकारिक बयान में 17 लोगों के अंदर होने की बात कही गई। बयान में बताया गया कि हादसे के वक्त संयंत्र के अंदर काम कर रहे लोगों में से 8 लोग घायल अवस्था में बाहर आए, वहीं 9 लोग अंदर फंसे ही रह गए, जिन्हें निकालने के साथ संयंत्र को पूरी तरह से जलने से बचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनमें डिप्टी इंजीनियर श्रीनिवास गौडा, असिस्टेंड इंजीनियर वेंकट राव, मोहन कुमार और उज्मा फातिमा, प्लांट अटेंडेंट रामबाबू, जूनियर अटेंडेंट किरण और सुंदर कुमार शामिल है। इसके अलावा अैमरॉन बैटरी के दो कर्मचारी विनेश कुमार और महेश कुमार शामिल हैं।                         


गाय के गोबर से बनी गौरी-गणेश की मूर्ति

लखनऊ। भारतीय परंपरा में बेहद पवित्र और अपने औषधीय महत्व के कारण पंचगव्य में से एक गाय के गोबर से गौरी-गणेश की मूर्तियां बनाने की पहल शुरू की गयी है। इस बार के गणेशोत्व और दीपावली में लोग इन मूर्तियों का भी पूजन में उपयोग कर सकते हैं। बायोडिग्रेडबल होने के कारण ये मूर्तियां इको फ्रेंडली होंगी। घर के गमले में विसर्जित करने पर ये कंपोस्ट खाद में तब्दील हो जाएंगी। यह पर्यावरण संरक्षण का एक संदेश भी देंगे। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही स्वयं सहयता समूह की महिलाएं भी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। गाय के गोबर से पर्यावरण संरक्षण के साथ इसे रोजगार का जरिया भी बना लिया है। इस बार गणेश महोत्सव के अलावा होंने वाली दीपावाली में गोबर के उत्पाद जैसे गमला, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, अगरबत्ती, हवन सामग्री भी महिलाएं तैयार कर रही हैं।


राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के निदेशक सुजीत कुमार ने बताया, “हमारे समूहों द्वारा गोबर से मूर्तियां बनाने की एक अनूठी पहल की जा रही है। इससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। इसके लिए कई जिलों में प्रशिक्षण भी चल रहा है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर जिले में दुर्गा समूह की सात सदस्यों द्वारा सजावटी समान, घड़ी, गमला मूर्तियां भी गाय के गोबर से तैयार हो रहे हैं। इसी जिले की नवजागरण स्वयं सहयता की 6 महिलाएं भी इसी कार्य में लगी हुई हैं। झांसी में तीन, जलौन में चार और प्रतापगढ़ में सात स्वयं समूह सहयता में करीब 20 महिलाएं गोबर से बने उत्पादों को बनाने में लगी हैं।”


उन्होंने बताया, “ये लोग अपने हुनर से पांच सौ से लेकर हजार रूपये तक कमा लेती हैं। इसके साथ ही लखनऊ , सुल्तानपुर, हरदोई, गजियाबाद आदि जिलों में भी गोबर से मूर्तियों और पूजन समाग्री बनाने का प्रशिक्षण चल रहा है।”


सिटीजन डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था के माध्यम से प्रवासी महिलाओं को इसकी ट्रेनिंग दी गई। गोबर से गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां बनाने और उनकी धार्मिक मान्यताओं से रूबरू करा कर उन्हें इस काम से जोड़ा गया। करीब 300 प्रवासी महिलाओं के समूह को रोजगार मिल गया है। शालिनी सिंह ने बताया, 20 हजार गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमाओं को बनाने का ऑर्डर भी महिलाओं को मिला है। ऐसे इस दीपावली मां लक्ष्मी इन महिलाओं के घरों में समृद्धि का संचार करेंगी। राजधानी के कृष्णानगर और मलीहाबाद में प्रशिक्षण के साथ बनाने का कार्य चल रहा है।


उन्होंने बताया कि गोबर की बनी इको फ्रेंडली प्रतिमाओं का दाम भी सामान्य प्रतिमाओं के मुकाबले कम होगा जबकि पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होगा। ऐसे में आने वाले गणेशोत्सव और दीपोत्सव पर ऐसी प्रतिमाओं का पूजन कर आप आस्था के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं।


एक अन्य समूह की महिला ने बताया कि मूर्ति बनाने में बेल का गुदा, उड़द की दाल का चूरा और हल्की मिट्टी के अलावा गोबर के प्रयोग से मूर्तियां बन रही हैं। यह पूर्णतया प्राकृतिक है। इसमें सभी चीजें नेचुरल इस्तेमाल हो रही हैं। इनको बनाते समय इनमें औषधीय महत्व के पौधे मसलन तुलसी और गिलोय आदि के बीज भी डाले जाएंगे। बाद में ये घर की औषधीय वाटिका में शामिल होकर पूरे परिवार की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर होंगे।


हिस्ट्रीशीटर व उसके साथियों की हुई पिटाई

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


जमकर पिटाई युवती का पीछा करे हिस्ट्रीशीटर व उसके साथियों की हुई जमकर पिटाई


हापुड़। घर जा रही एक युवती का पीछा कर छेड़खानी कर रहे एक हिस्ट्रीशीटर व उसके साथियों की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की। जिस पर हिस्ट्रीशीटर चाकू लहराता हुआ ग्रामीणों को धमकाने लगा। जिसका वीड़ियो वायरल हो गया।


वायरल वीड़ियो के अनुसार थाना हापुड़ देहात के गांव सलाई में एक युवती के साथ छेड़खानी कर रहे मनचलों व एक हिस्ट्रीशीटर सन्नाटा को गांव के लड़कों व ग्रामीणों व परिजनों ने पकड़ धुनाई शुरु कर दी । इस दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश सन्नाटा ने चाकू निकाल लोगों को.धमकाना शुरू कर दिया । जिसकी लोगों ने वीड़ियो बनाकर सोशल मीड़िया पर वायरल कर दी।


इस संबंध में देहात थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि वायरल वीड़ियो की सत्यतता का पता लगाया जा रहा हैं कि उक्त वीड़ियो कब और कहा की है। जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।                 


जिले में कोरोना मरीजों की होगी जांच

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
जिलें में कोरोना मरीजों की होगी टी0बी0 की जांच


हापुड़। जनपद में कोविड- 19 जाँच में नेगेटिव रिपोर्ट आने वाले मरीजों जिनमे खांसी जुकाम आदि लक्षण हैं व आईआई जाँच के बाद कोरोना नेगेटिव आने वाले मरीजों की टी0बी0 रोग की जाँच करानी होगी।
जिला क्षय रोग विभाग नेगेटिव आये लोगों की टी0बी0 की जाँच कराने की तैयारी में जुट गया है सभी डाटा जुटाया जा रहा है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस व टी0बी0 रोग के लक्षण लगभग एक समान होते हैं, इसलिए शासन ने ऐसे लोग जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है उनकी टी0बी0 जाँच कराने का निर्णय लिया है। जिला पी0पी0एम0 समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि शासन से निर्देश मिला है कि जिला सर्विलांस अधिकारी की सूची के अनुसार कोरोना 19 नेगेटिव एस0ए0आर0आई0 औऱ आईं0एल0आई0 की सूची के अनुसार उन सभी लोगो की टी0 बी0 की जाँच कराये। प्रदेश के कोविड 19 की सूची के अनुसार 31 जुलाई तक जनपद में चिन्हित एस0ए0आर0आई0 व आई0एल0आई0 के जो रोगी कोरोना नेगेटिव पाये गए हैं उनमें कुछ संदिग्ध क्षय रोगी भी हो सकते है, जिनकी टी0बी0 की जाँच कराना जरूरी है जाँच में जिन लोगों को टी0बी0 की बीमारी की पुष्टि होगी। उनका डाटा सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा।


जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश सिह ने बताया कि सभी कोविड 19 के जिन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है क्षय रोग विभाग के कर्मचारी ऊनके घर पहुँचगे और क्षय रोग के लक्षण जैसे खाँसी बुखार रात में पसीना आना वजन कम होना आदि की हिस्ट्री पता करेंगे व हिस्ट्री पाये जाने पर उनकी टी.बी. की जाँच सीबी. नाट मशीन द्वारा जाँच की जाएगी।                       


बाइक से बैग चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


दंवाई मार्केट से एमआर की बाईक से बैंग चोरी, सीसीटीवी कैमरें में कैद


हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के शहर के बीचों बीच स्थित दंवाई मार्केट में मेरठ से आए एक दंवाई कम्पनी के एमआर की बाईक से बैंग चोरी हो गई। चोर बाईक चुराते हुए सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गया।


जानकारी के अनुसार हापुड़ के जवाहरगंज में स्थित दंवाई मार्केट में मेरठ की एक दंवाई कम्पनी का एमआर विपिन्न कुमार पूनिया व मैनेजर बाईक से आए थे। बाईक खड़ी कर गलती से बैंग भूलकर वे दुकानों पर चले गए। थोड़ी देर बाद ही वापस देखा, तो मोटरसाइकिल पर बैग रखा था वो बैग ग़ायब हो गया। सीसीटीवी मे चोर बैग ले जाते हुआ दिखाई दे रहा है।
पीड़ित एमआर विपिन्न ने बताया कि बैंग में दंवाईयां, नगदी व जरुरी कागजात थे।                   


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...