शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

आत्मनिर्भर बनने का प्रचार, केवल अत्याचार

आत्मनिर्रभर बनने का प्रचार कारोबारीयों पर हो रहा अत्याचार


बृजेश केसरवानी


नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार एक तरफ लोगों को आत्मनिर्रभर बनने का प्रचार कर रही है तो वहीं ज़िला प्रशासन लॉकडाउन में टूट चूके कारोबारीयों पर अत्याचार कर रही है। समाजवादी पार्टी के महानगर प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने छोटे दूकानदारों को उजाड़े जाने की घटना पर रोष प्रकट करते हुए कहा की लॉकडाउन के कारण ऐसे ही ग़रीबों को दो निवाले नसीब नहीं हो पा रहे हैं। उपर से आए दिन ग़रीबों के रोज़गार पर डण्डे चला कर उनहे उजाड़ दिया जा रहा है। कहा तीज तेहवार पर छोटे कारोबारी कुछ कमा कर अपने बच्चों के निवाले का इन्तेज़ाम करते थे वह भी कोरोना के कारण नहीं हो पाया उपर से दो जून की रोटी के लिए जद्दोजहद कर अपना जिवोकोपार्जन करने वाले ठेले खुमचे और रेहणी लगा कर सौ दो सौ कमा कर अपने बच्चों का पेट भरने वालों पर प्रशासन लाठी और वर्दी का भय दिखा कर उजाड़ दे रहा है। भाजपा सरकार रोज़गार उजाड़ने के साथ ग़रीबी के साथ ग़रीबों को भीखत्म करने पर तुली है जो किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन पहले ऐसे लोगों को कारोबार करने की जगहा का इन्तेज़ाम करे फिर उजाड़े तो बेहतर होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...