शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर 1.25 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार


जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के केराकत कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गांव के युवाओं को रेलवे व बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपये ऐंठने वाले गिरोह के एक सदस्य को मुखबिर से मिली सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है जिसमें एक  की गिरफ्तारी पूर्व में जा चुकी है।                 


5 रुपये में मिलेगा सोना, सर्विस शुरू

खुशखबरीः सिर्फ 5 रुपये में यहां खरीदें सोना, सर्विस शुरू।


नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी ऐमेज़ॉन इंडिया की फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी ऐमज़ॉन पे ने ग्राहकों और निवेशकों के लिए ऑनलाइन सोने में निवेश करने के लिए ‘गोल्ड वॉल्ट’ सर्विस लॉन्च की है। ऐमज़ॉन पे के मुताबिक इस सर्विस के लिए सेफगोल्ड के साथ साझेदारी की है। ‘गोल्ड वॉल्ट’ सर्विस के जरिये निवेशक न्यूनतम 5 रुपये का सोना खरीद सकते हैं। अमेजन पे के अलावा इससे पहले पेटीएम फोनपे, गूगल पे, मोबिक्विक, एक्सिस बैंक के स्वामित्व वाला फ्रीचार्ज भी डिजिटल माध्यम से सोने में निवेश करने की सुविधा दे रहे हैं। इन सभी कंपनियों को टक्कर देने के लिए अमेजन पे ने ‘गोल्ड वॉल्ट’ शुरू किया है। अमेजन के प्रवक्ता ने कहा कि वह ग्राहकों के लिए इनोवेशन में विश्वास करते हैं ताकि उनके लिए नए अनुभव बन सकें। ‘गोल्ड वॉल्ट’ में ग्राहकों को कभी भी सोना खरीदने और बेचने की सुविधा होगी। वह न्यूनतम 5 रुपये से भी सोना खरीद सकते हैं। ग्राहक ऐमज़ॉन पे पर जाकर ‘गोल्ड वॉल्ट’ के विकल्प पर क्लिक कर सोना खरीद सकते हैं।               


983 लोगों की मौत, 68,898 नए मामले

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 68,898 नए मामले सामने आए और 983 लोगों की मौत हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 62,282 लोगों को संक्रमण से छुटकारा मिला है, जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 21,58,946 हो गई है। इस दौरान हालांकि संक्रमण के 68,898 नये मामले सामने आने से सक्रिय मामले 5633 बढ़ गए। देश में संक्रमितों की संख्या 29,05,823 हो गई है तथा सक्रिय मामले 6,92,028 हो गए हैं। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 983 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 54,849 हो गई। देश में सक्रिय मामले 23.82 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 74.30 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.89 प्रतिशत है।                


देश में 62 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ

एक दिन में रिकार्ड 62 हजार से अधिक मरीज हुए स्वस्थ, सक्रिय मामलों में इजाफा


नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की बढ़ती विकरालता के बीच एक दिन में रिकार्ड 62 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं हालांकि संक्रमण के 68 हजार से अधिक नए मामलों के कारण सक्रिय मामले भी बढ़े हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 62,282 लोगों को संक्रमण से छुटकारा मिला है।जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 21,58,946 हो गयी है।                 


पेट्रोल की बढ़ोतरी कम, कीमतों में आग

पेट्रोल की कीमतों में लगी आग


नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में आज 19 पैसे की बढ़ोतरी की है। कल पेट्रोल का रेट 10 पैसे महंगा हुआ था। दो दिन में पेट्रोल का रेट करीब 30 पैसे बढ़ा है। डीजल के दाम आज भी स्थिर रहे। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 81.19 रुपये और डीजल का रेट 73.56 रुपये रहा। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 21 अगस्त 2020 को दिल्ली में पेट्रोल 81.19 रुपये व डीजल 73.56 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 87.87 व डीजल 80.11 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 82.72 व डीजल 77.06 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 84.26 व डीजल 78.86 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 81.68 व डीजल 73.87 रुपये लीटर रहा।               


करोड़ों के बजट और सड़कों की बदहाली

कम खराब सड़कों पर हो रहा है करोड़ों का सरकारी बजट खर्च


योगी के बजाय आज भी जनता कल्याण सिंह मुख्यमंत्री को कर रही है याद


म्योहर बड़ा तालाब से इछना होते हुए सराय अकिल जाने वाली सड़क का निर्माण का मामला


म्योहर कौशाम्बी। कल्याण सिंह मुख्यमंत्री के कार्यकाल में म्योहर बड़ा तालाब से इछना होते हुए सराय अकिल जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य तत्कालीन भाजपा विधायक शिवदानी के प्रयास पर किया गया था लेकिन कल्याण सिंह मुख्यमंत्री के कार्यकाल को लगभग 28 वर्ष से अधिक बीत चुका है 28 वर्षों के बीच में इस सड़क के निर्माण और मरम्मत के मामले को बसपा सपा सरकार तो भूल कर बैठी थी अब भाजपा की योगी सरकार भी इस सड़क के निर्माण और मरम्मत को भूल चुकी है


 विभाग बार-बार यह कह रहा है कि इस सड़क की मरम्मत की मंजूरी स्वीकृत हो चुकी है लेकिन मौके पर काम नहीं लग रहा है सड़क की दुर्दशा का आलम यह है कि वाहनों के चलने पर उसकी गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा भी नहीं बन पाती है बाइक और साइकिल पर चलने वाले लोग इस सड़क पर रो रहे हैं। सड़कों पर अधिक गड्ढा होने के चलते आए दिन इस सड़क पर बाइक और साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं।  लेकिन बार-बार जनता की मांग के बाद भी  इस सड़क के निर्माण पर भाजपा के  सांसद विधायकों ने भी ध्यान नहीं दिया है। कहने को तो  जिले की जनता ने प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम भी दिया है  लेकिन जिले की मूल समस्याओं के प्रति  उनका भी आकर्षण अच्छा नहीं है। विभागीय अधिकारी भी उन सड़कों की मरम्मत पर सड़कों का बजट खर्च कर देना चाहते हैं  जो सड़कें कम खराब है  जिससे उन्हें कमीशन अधिक मिल सके लेकिन जो सड़कें  अधिक खराब हो चुके हैं जिनमें अधिक गड्ढे हैं उनकी मरम्मत में गिट्टी अधिक लगेगी जिससे ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों की कमाई कमीशन खोरी कम होगी। इसके चलते अधिक खराब सड़कों को बार-बार नजरअंदाज कर अधिकारी जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं।


अधिकारियों के इस कारनामे के चलते सूबे की सरकार की छवि पर बदनुमा दाग लग रहा है इस सड़क की मरम्मत में लापरवाही किए जाने के मामले में सूबे की योगी सरकार ने जांच कराई तो अधिकारियों की साजिश उजागर होगी। मंझनपुर सराय अकिल मार्ग के म्योहर बड़ा तालाब से इछना होते हुए सराय अकिल जाने वाली सड़क का निर्माण के मामले में माननीयों और अधिकारियों की बेरुखी जग जाहिर है बीते दो दशक से गड्ढे में तब्दील हो चुकी यह सड़क मौत को दावत दे रही है आये दिन सड़को में हादसे होते रहते है किन्तु इन हादसों से किसी भी जिम्मेदार को कोई भी फर्क नही पड़ता 


करारी थाना क्षेत्र के बड़े तालाब से मोड़ से हिछना होते हुए सराय अकिल नगर पंचायत को जाने वाली सड़क इस कदर गड्ढे में तब्दील है की आये दिन कोई न कोई हादसा होते रहता है । राहगीरो का कहना है कि इस सड़क को लगभग 28  साल बने हो गए है किन्तु आज तक किसी संसद विधायक ने इस सड़क को बनवाने की नही सोंची चाहे वह बसपा सरकार रही हो चाहे वह सपा सरकार रही हो और अब वही काम बीजेपी सरकार कर रही है ।


लोगों का कहना यह भी है की जब सरकार से कुछ नही किया जाता है तो झूंठे वादे सिर्फ चुनाव के दौरान ही बोट पाने के लिए ही क्यो किया जाता है । 
जनता का कहना है की अब तो सरकार से विस्वास उठ चुका है इस सरकार से जो सिर्फ वादे करना जानती है वादे पूरा करना नही जानती  वही ग्रामीणों का कहना है कि जिस जिले में भाजपा से एक डिप्टी सीएम एक सांसद तीन विधायक हो उस जिले की सड़कें भी गड्ढे में तब्दील हो यह तो बड़ी शर्म की बाते है । आखिर क्या इस सड़क मार्ग के लिए आज तक कोई भी धन नही आया चार साल सरकार बने भाजपा की हो गयी। किंतु अभी तक इस सड़क का पुनर्निर्माण या मरम्मती करण  नही हुआ है इससे यह साफ साहिर होता है की या तो सरकार ने इस सड़क के निर्माण के लिए धन नही भेजा है। अगर धन भेज दिया गया है तो क्या जिम्मेदारों ने धन का बन्दर बांट तो नही कर लिया है इस तरह के तमाम सवाल जनता उठा रही है। 


यकीन मानियेगा बड़े तालाब से सराय अकिल को जाने के लिए 10 मिनट में बाइक से लोग पहुँच जाते थे। किन्तु अब सड़के इतनी खराब है कि कम से कम आपको 30 मिनट लगेगा ऐसे में अगर किसी मरीज की तबियत ज्यादा खराब हो जाये तो वह मरीज रास्ते ही में दम तोड़ देगा ।
अब सवाल यह उठता है कि क्या इस सड़क का निर्माण हो पायेगा या फिर पहले की तरह लोगों को गड्ढे में तब्दील सड़को से फिर गुजर कर मौत को दावत देते हुए जाना पड़ेगा। यह बड़ा सवाल है।


सुशील दिवाकर


10 सबसे गंदे शहरों पर डालिए नजर

जरा इन पर भी नजर डाल लीजिए, ये हैं देश के 10 सबसे गंदे शहर
नई दिल्ली। सरकार ने लगातार चौथे साल इंदौर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया है। गुरुवार को घोषित स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार 2020 में दूसरा स्थान सूरत और तीसरा स्थान नवी मुंबई को मिला। इनके साथ ही देश के सबसे गंदे शहरों की भी लिस्ट जारी की गई।
स्वच्छता के पांचवें वार्षिक सर्वेक्षण में बिहार के खाते में कई शर्मनाक रिकार्ड दर्ज हुए हैं। इस राज्य ने गंदे शहरों की झड़ी लगा दी। बिहार के खाते में नाकामी ही दर्ज हुई हैं। राज्य के कई शहर सबसे गंदे शहरों की सूची में हैं। छोटे शहरों की श्रेणी में गया सबसे गंदा शहर है जबकि बड़े शहरों की श्रेणी में पटना सबसे गंदा शहर पाया गया है।
●दस लाख से ज्यादा आबादी वाले सबसे गंदे टाप टेन शहर…
(1)- पटना (बिहार)
(2)- पूर्वी दिल्ली (ईडीएमसी)
(3)- चेन्नै (तमिलनाडु)
(4)- कोटा (राजस्थान)
(5)- उत्तरी दिल्ली
(6)- मदुरै (तमिलनाडु)
(7)- मेरठ (उत्तर प्रदेश)
(8)- कोयंबटूर (तमिलनाडु)
(9)- अमृतसर (पंजाब)
(10)- फरीदाबाद (हरियाणा)
●10 लाख से कम आबादी वाले सबसे गंदे टाप टेन शहर
(1)- गया (बिहार)
(2)- बक्सर (बिहार)
(3)- अबोहर (पंजाब)
(4)- भागलपुर (बिहार)
(5)- परसा बाजार (बिहार)
(6)- शिलॉन्ग (मेघालय)
(7)- ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश)
(8)- दीमापुर एमसी (नगालैंड)
(9)- बिहारशरीफ (बिहार)
(10)- सहरसा (बिहार)
गौरतलब है कि देश के 4,242 शहरों के 1.9 करोड़ लोगों के बीच सर्वे और साफ सफाई के स्तर के बाद ये रैंकिंग बनाई गई है। वहीं छत्तीसगढ़ को ‘सर्वाधिक स्वच्छ राज्य’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके बाद महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को स्थान मिला है।                 


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...