शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

5 रुपये में मिलेगा सोना, सर्विस शुरू

खुशखबरीः सिर्फ 5 रुपये में यहां खरीदें सोना, सर्विस शुरू।


नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी ऐमेज़ॉन इंडिया की फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी ऐमज़ॉन पे ने ग्राहकों और निवेशकों के लिए ऑनलाइन सोने में निवेश करने के लिए ‘गोल्ड वॉल्ट’ सर्विस लॉन्च की है। ऐमज़ॉन पे के मुताबिक इस सर्विस के लिए सेफगोल्ड के साथ साझेदारी की है। ‘गोल्ड वॉल्ट’ सर्विस के जरिये निवेशक न्यूनतम 5 रुपये का सोना खरीद सकते हैं। अमेजन पे के अलावा इससे पहले पेटीएम फोनपे, गूगल पे, मोबिक्विक, एक्सिस बैंक के स्वामित्व वाला फ्रीचार्ज भी डिजिटल माध्यम से सोने में निवेश करने की सुविधा दे रहे हैं। इन सभी कंपनियों को टक्कर देने के लिए अमेजन पे ने ‘गोल्ड वॉल्ट’ शुरू किया है। अमेजन के प्रवक्ता ने कहा कि वह ग्राहकों के लिए इनोवेशन में विश्वास करते हैं ताकि उनके लिए नए अनुभव बन सकें। ‘गोल्ड वॉल्ट’ में ग्राहकों को कभी भी सोना खरीदने और बेचने की सुविधा होगी। वह न्यूनतम 5 रुपये से भी सोना खरीद सकते हैं। ग्राहक ऐमज़ॉन पे पर जाकर ‘गोल्ड वॉल्ट’ के विकल्प पर क्लिक कर सोना खरीद सकते हैं।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...