मंगलवार, 18 अगस्त 2020

मायावती ने योगी पर फिर साधा निशाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (मायावती) ने योगी आदित्यनाथ (योगी आदित्यनाथ) सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि उत्पीड़न, बलात्कार, हत्या आदि की घटनाओं को साबित करती हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति अति-दयनीय है।           


लखनऊः मानसून में आएगी फिर तेजी

लखनऊ। बीते दो दिनों से चटक धूप व उमस से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार अभी मध्यप्रदेश में बारिश का सबब बनी मानसून की ट्रफ लाइन के ऊपर आने से मानसूनी गतिविधियों में एक बार फिर तेजी आएगी। पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है। राजधानी लखनऊ में भी मंगलवार को वह बौछारें पड़ेंगी।


बीते दो दिन से आसमान में बादल तो है लेकिन बरस नहीं रहे। इसके चलते तेज चटक धूप हो रही है और उमस से लोग बेहाल हैं। मंगलवार से मौसम बदलने की उम्मीद है अगले दो-तीन दिन प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का सिलसिला बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार इससे बढ़ते तापमान पर भी रोक लगेगी।


सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य के मुकाबले 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक 36 डिग्री के स्तर में जा पहुंचा। काफी समय बाद अधिकतम तापमान इतना रिकॉर्ड किया गया। वही न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री के आसपास वृद्धि हुई तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वायुमंडल में आद्रता 92 प्रतिशत बनी हुई है। इसके चलते बहुत ज्यादा उमस महसूस की जा रही है। मंगलवार को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। आंशिक रूप से बादल रहेंगे और बौछारें भी पड़ सकती हैं।           


अरुणाचल में उप सीएम की रिपोर्ट निगेटिव

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री चौना मीन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। राज्य  मंगलवार को आयोजित कोविड-19 दूसरे रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। ट्वीटर पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों से घर पर ही वह होम आइसोलट थे, अब उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। इसके साथ ही उप-मुख्यमंत्री राज्य के सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह कोरोना वायरस आचार संहिता को पालन करे साथ ही अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजूबत करने के लिए कदम उठाए। 


उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पांच दिन होम आइसोलेशन में रहने के बाद उनका आज सुबह उन्होंने रैपिड एंटीगेन टेस्ट कराया, जिसमें उनका टेस्ट नेगेटिव आया है।  सीएम ने कहा,"आप सभी कृपया ध्यान रखें और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की पूरी कोशिश करें।           


गिरावट के बाद सोना-चांदी फिर चमके

नई दिल्ली। सोने चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते की भारी गिरावट के बाद सोना और चांदी एक बार फिर चमक रहे हैं। MCX पर सोना 53800 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच चुका है। इसमें 550 रुपये से ज्यादा की तेजी है। जबकि चांदी भी MCX पर 71 हजार रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुकी है, चांदी में 2100 रुपये की तेजी है। इन दो दिनों में सोने का भाव 1700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 4000 रुपये प्रति किलो बढ़ा है। विदेशी बाजारों में भी सोना चढ़ा हुआ है। कॉमेक्स पर सोने का भाव एक बार फिर 2000 डॉलर प्रति औंस के ऊपर निकल गया है, जबकि कॉमेक्स पर चांदी 28 डॉलर के करीब कारोबार कर रही है।     


महाराजगंज में 43 लोग कोरोना पॉजिटिव

महाराजगंज। महराजगंज जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को 43 कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि किसी को स्वस्थ होने की पुष्टि नहीं की गई। अब तक जिले में कोरोना के कुल मामले में 1674 हो चुके हैं। जिसमें कोरोना के सक्रिय मामले 997 हैं।
विज्ञापन


संक्रमितों में एक पुलिस कर्मी भी शामिल है। अब कोरोना से जंग जीतने वालो की संख्या 659 हो चुकी है। वहीं कोरोना से मरने वालो की संख्या में बढोत्तरी दर्ज हुई है। अब तक कोरोना से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मृतक के गांव में कैंप लगाकर लोगों की स्क्रिनिंग एवं जांच की जा रही है।


उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आई.ए. अंसारी ने बताया कि सोमवार को 43 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। जिसमें महराजगंज के 13, लक्ष्मीपुर 8, मिठौरा 7, नौतनवां 1, निचलौल 1, परतावल 1, फरेंदा 1, सिसवा के 3 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि 8 अन्य लोग संक्रमित मिले हैं। अब तक 25335 सैंपल की जांच हो चुकी है।


लोगों को कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जागरूक करने में जुटी है। मास्क का प्रयोग करने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अपील की जा रही है। जहां संक्रमण के केस सामने आ रहे, वहां अधिक से अधिक से लोगों की जांच तेजी से की जा रही है। वर्तमान में 445 लोग होमआईशोलेसन में हैं। निगरानी समितियों के सदस्य होम आईशोलेसन में रहने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं।                              


हिमाचल प्रदेश में संक्रमित 27,6,450

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सुरक्षा से जुड़े 13 लोग संक्रमित मिले हैं। इन 13 में 12 बॉडीगार्ड और एक उनका ड्राइवर है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने दी। वहीं, महाराष्ट्र में 24 घंटों में112 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए। दो जवानों की मौत हो गई। यह संख्‍या अब बढ़कर 12 हजार 495 तक पहुंच चुकी है। इनमें 10 हजार 111 जवान स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2256 एक्टिव केस हैं। वहीं, 128 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।


देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 27 लाख 6 हजार 450 हो गई है। सोमवार को कोरोना के 54 हजार 300 केस आए। राहत की बात यह रही कि इससे ज्यादा 58 हजार 172 ठीक हो गए। वहीं, 880 लोगों की मौत हो गई।           


राजस्थान में 694 मामले सामने आए

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 694 मामले सामने आए। इनमें भीलवाड़ा में 148, जयपुर में 122, धौलपुर में 106, कोटा में 90, चित्तौड़गढ़ में 75, भरतपुर में 69, जोधपुर में 61 और झालावाड़ में 23 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 63324 पहुंच गया। वहीं, 10 लोगों की मौत हो गई। बीकानेर और जयपुर में 3-3. बारां में 2, अजमेर और उदयपुर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 897 पहुंच गया।


जोधपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले


प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 9405 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा जयपुर में 7648 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 6118, भरतपुर में 3324, पाली में 3390, बीकानेर में 3271, नागौर में 1970, अजमेर में 3191, कोटा में 3732, उदयपुर में 1988, धौलपुर में 1923, बाड़मेर में 1950, जालौर में 1298, सिरोही में 1040, सीकर में 2034, डूंगरपुर में 813, चूरू में 769 संक्रमित हैं।


इसके अलावा, झुंझुनूं में 796, राजसमंद में 939, भीलवाड़ा में 1512, झालावाड़ में 1003, टोंक में 484, चित्तौड़गढ़ में 682, जैसलमेर में 306 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 387 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 410, बारां में 369, सवाई माधोपुर में 381, करौली में 492, हनुमानगढ़ में 289, प्रतापगढ़ में 276, कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 459, बूंदी में 401 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 85 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 189 लोग पॉजिटिव मिले।


प्रदेश में अब तक 897 लोगों की मौत


राजस्थान में कोरोना से अब तक 897 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 233 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 87, भरतपुर में 61, अजमेर में 60, कोटा में 55, बीकानेर में 61, नागौर में 36, पाली में 34, धौलपुर में 18, उदयपुर में 18 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है।
वहीं, अलवर में 23, बाड़मेर में 15, बारां में 12, सवाई माधोपुर में 12, सीकर में 13, ​राजसमंद में 11, भीलवाड़ा में 10, डूंगरपुर, जालौर और ​करौली में 7-7, टोंक, झुंझुनूं​ और चित्तौड़गढ़ में 6-6, गंगानगर में 5, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और दौसा में 4-4, चूरू में 2, बूंदी और हनुमानगढ़ में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी मौत हुई है।
राज्य में अब तक 19 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 63324 पॉजिटव मिले हैं। 47965 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 47255 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 14462 एक्टिव केस बचे। इसके अलावा अब तक 9034 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले है।           


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...