शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

असमः जनता 2 महीनें से बाढ़ पीड़ित

दिसपुर। असम में भी कुदरत की सबसे बड़ी मार पड़ी है। करीब करीब पूरा असम जल प्रलय झेल रहा है। लेकिन बीते लगभग 2 महीनों से बाढ़ से जूझ रहे असम में स्थिति में लगातार सुधार होता दिख रहा है। लोग बाढ़ से बचने की कोशिश में ऊंची जगहों का रुख कर रहे हैं। बच्चों को नावों के जरिये निकाला जा रहा है हालांकि राज्य के दस जिलों में अब भी करीब 84,100 लोग इससे प्रभावित हैं। एक आधिकारिक बुलेटिन में गुरुवार को यह जानकारी दी गयी। एक आधिकारिक बुलेटिन ने कहा कि असम में बाढ़ के पानी की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है, हालांकि 10 जिलों के 84,100 लोग अभी भी आपदा से प्रभावित हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि वर्तमान में, 177 गांव और 15,964 हेक्टेयर फसल क्षेत्र पानी के भीतर हैं।             


सिक्किम में भारी बारिश, उफान पर नदिया

सिक्किम में भारी बारिश के कारण रंगीत नदी उफान पर, प्रशासन सतर्क


गंगटोक। सिक्किम में भारी बारिश के कारण रंगीत नदी उफान पर है जिसकी वजह से प्रशासन सतर्क हो गया है। सिक्किम में भारी बारिश के कारण रंगीत नदी उफान पर है जिसकी वजह से प्रशासन सतर्क हो गया है। नदी का बहाव तेज हो गया है और बिल्कुल डराने वाला है। इसके साथ इस नदी के क्षत्रों में आने वाले आबादी इलाकों को भी अलर्ट कर दिया गया है। आपको बता दें कि सिक्किम में कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है और यहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अब जनता को कोरोना के साथ ही रंगीत नदी से आ सकने वाली बाढ़ से भी निपटना पड़ेगा। इससे पहले असम और मेघालय का बाढ़ की वजह से बुरा हाल हो चुका है।


किसी भी अप्रिय घटना को देखते हुए सिक्किम सरकार ने निर्णय लिया है कि इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन लगभग सभी राज्यों में छोटे स्तर पर किया जाएगा। सिक्कम में भी अधिकारियों ने कहा है कि 74 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को सिक्किम में सीओवीआईडी ​​-19 के प्रकोप के कारण छोटे स्तर पर ही मनाया जाएगा।                       


फ्री ट्रांसफर की औपचारिकता की पूरी

पणजी। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने स्पेनिश विंगर जॉर्ज ओरटिज से फ्री ट्रांसफर पर करार की औपचारिकता पूरी करने की गुरुवार को पुष्टि की। 28 वर्षीय जॉर्ज का एफसी गोवा के साथ दो साल का अनुबंध हुआ है और अब वह 2022 की गर्मियों तक क्लब के साथ बने रहेंगे। जॉर्ज ने क्लब द्वारा जारी एक बयान में कहा, यह लीग बहुत प्रतिस्पर्धी है और यह शानदार क्लब है। मैंने एफसी गोवा के मैच देखे हैं जिनका स्तर काफी ऊंचा होता है। मैंने कोच और अन्य अधिकारियों से बात की। मैं भविष्य में इस क्लब के साथ खेलना चाहूंगा। एटलेटिको मेड्रिड-बी के पूर्व स्टार जॉर्ज ने अपना पिछला मैच एटलेटिको बेलीरेस के साथ स्पेनिश डीविजन ग्रुप 1 में खेला था। गेटाफे की युवा टीम का हिस्सा रहे जॉर्ज को एटलेटिको डी मेड्रिड बी में भी खेलने का अनुभव है।              



हिमाचलः 1 दिन में 131 रिकॉर्ड संक्रमित

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। प्रदेश में एक दिन में सबसे अधिक केस रिपोर्ट होने का रिकॉर्ड टूटा है। गुरुवार को सूबे में रिकॉर्ड 131 मामले रिपोर्ट हुए हैं। नए मामलों में नवनियुक्त ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, उनकी दो बेटियों और पीएसओ भी शामिल हैं। इसके अलावा, सूबे में एक दिन में कुल्लू में 47, हमीरपुर में 21, सोलन में 16, ऊना में 14, बिलासपुर में सात, शिमला में 4, सिरमौर में 9 मंडी में 5 समेत कांगड़ा में 4 और किन्नौर में नए केस रिपोर्ट हुए हैं। शिमला में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के अलावा एसएसबी के पांच जवान संक्रमित हुए हैं। मंडी में 7, चंबा के चुवाड़ी में बिहार से लौटी महिला की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। किन्नौर में भी एक मामला सामने आया है। सिरमौर में 37 और कांगड़ा में 17 मरीज ठीक हुए हैं।


कुल्लू में एक ही दिन में कोरोना के 47 नए मामले आए हैं। इससे लोगों में हड़कप मच गया है। इनमें से अधिकतर बाहरी राज्यों से सेब सीजन के लिए आए कामगार हैं। जिले में एक ही दिन में एक साथ 47 मामले आने के बाद घाटी के डर का माहौल है। जरा सी चूक बागवानों को भी मुश्किल में डाल सकती है। कुल्लू में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है, जबकि अब तक जिला में 86 केस सामने आए हैं। डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि वीरवार को जिले में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं। डरने की बात नहीं है। सभी क्वारंटीन थे।
ऊना के 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 233 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में कोरोना पॉजिटिव के अब तक 264 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें 174 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 90 सक्रिय मामले हैं। 14 कोरोना पॉजिटिव में ऊना उपमंडल के देहलां गांव के आठ लोग हैं। हरोली उपमंडल के हलेड़ा गांव की दो महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। टब्बा गांव का 21 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव है। हरोली उपमंडल के बढ़ेडा गांव की 60 वर्षीय महिला, बंगाणा के घरवासडा का 55 वर्षीय बीएसएफ जवान, कोटलकलां गांव 49 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुआ है।           


राजस्थान में 422 नए केस सामने आए

जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 422 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें अलवर में 164, जयपुर में 49, अजमेर में 45, सीकर में 44, सिरोही में 23, टोंक में 22, नागौर में 21, झुंझुनू में 16, चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर में 11-11, कोटा में 6, झालावाड़ में 4 संक्रमित मिले। साथ ही बीएसएफ के 6 जवान भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 49418 पहुंच गया। वहीं, 6 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें भरतपुर और नागौर में 2-2, अलवर और धौलपुर में 1-1 की मौत हो गई।


जोधपुर में लॉकडाउन रिटर्न


कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद चेते जिला प्रशासन ने जोधपुर शहर व उससे सटे क्षेत्रों में शनिवार व रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है। इस दौरान आवश्यक सेवाएं पहले लागू लॉकडाउन के समान ही जारी रहेगी। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की और से जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन 7 अगस्त की शाम 8 बजे से शुरू होकर 10 अगस्त को सुबह 6 बजे तक रहेगा। फिलहाल यह इस हफ्ते के लिए ही है। अगले सप्ताह के बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा।


जोधपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले


प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 7670 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा जयपुर में 6197 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 5007, भरतपुर में 2798, पाली में 2891, बीकानेर में 2351, नागौर में 1617, अजमेर में 2350, कोटा में 2472, उदयपुर में 1518, धौलपुर में 1409, बाड़मेर में 1618, जालौर में 1228, सिरोही में 935, सीकर में 1267, डूंगरपुर में 691, चूरू में 716 संक्रमित हैं। इसके अलावा, झुंझुनूं में 672, राजसमंद में 698, भीलवाड़ा में 893, झालावाड़ में 723, टोंक में 368, चित्तौड़गढ़ में 365, जैसलमेर में 231 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 240 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 341, बारां में 227, सवाई माधोपुर में 280, करौली में 376, हनुमानगढ़ में 237, प्रतापगढ़ में 194 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 314, बूंदी में 250 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 85 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 189 लोग पॉजिटिव मिले।


प्रदेश में अब तक 763 लोगों की मौतराजस्थान में कोरोना से अब तक 763 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 213 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 82, भरतपुर में 56, अजमेर में 55, कोटा में 36, बीकानेर में 47, नागौर में 34, पाली में 31, धौलपुर में 18, उदयपुर में 12 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है। वहीं, अलवर में 22, बाड़मेर में 12, सवाई माधोपुर में 11, सीकर में 11, ​राजसमंद और भीलवाड़ा में 8-8, ​करौली में 7, झुंझुनू​ और चित्तौड़गढ़ में 6-6, बारां में 5, जालौर और टोंक में 4-4, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, बूंदी, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी मौत हुई है।राज्य में अब तक 16 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 49418 पॉजिटव मिले हैं। 35186 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 33210 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 13469 एक्टिव केस बचे।


पत्रकारों की वसूली करनें को लेकर आतंक

अतुल त्यागी


क्षेत्र में हिंद न्यूज़ का पत्रकार बताने वाले दो कथित पत्रकारों का वसूली करने को लेकर आतंक


हापुड़/ गढमुक्तेश्वर। क्षेत्र में लगभग पिछले 3 सप्ताह से अपने आपको हिंद न्यूज़ का पत्रकार बताकर जनता में रोग ग़ालिब करने वाले दो तथाकथित पत्रकारों का वसूली करने को लेकर खुला आतंक चल रहा है। इन दोनों तथाकथित पत्रकारों की वसूली करते हुए की फोटो वीडियो भी क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रही है। जो क्षेत्रीय पत्रकारों की छवि को धूमिल करते हुए क्षेत्रीय पत्रकारों के लिए चुनौती बनती जा रही है। इन दोनों तथाकथित पत्रकारों के द्वारा कभी शराब ठेके के सेल्समैन पर रौब गालिब कर तो कभी रेस्टोरेंट्स चलाने वाले दुकानदार से वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। इन दोनों तथाकथित पत्रकारों के द्वारा रोग गालिब पर वसूली करने को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं जोरों पर चल रही है।           


आरोपी दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी


हापुड़ पुलिस द्वारा गिरफतार 20 करोड़ की ठगी के आरोपी दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार


हापुड़। मेहनत की कमाई के करोड़ों रूपये ठगकर फरार हुए 2 आरोपितों को हापुड़ कोतवाली पुलिस ने गिरफतार किया है। नवनियुक्त एसएचओ सुबोध कुमार सक्सेना ने होंडा सिटी कार से भागते हुए सगे भाई सौरभ त्यागी व अंकुल त्यागी को निजामपुर कट से गिरफतार कर जेल भेजा है। सीओ राजेश कुमार सिंह का कहना है कि पांच पांच मुकदमों के आरोपियों पर जिला प्रशासन द्वारा गैंग्स्टर की कार्यवाही की गई है। बता दें शहर के धनाठयों को आलीशान पार्टियां देकर अपनी शान शौकत दिखा रूपये हडपने का धंधा जारी है। इससे 1 पखवाडें पूर्व तीन अग्रवाल भाईयों को लगभग सवा सौ करोड़ रूपये लेकर चंपत होने के मामलों में भी हापुड़ पुलिस ने जेल भेजा है। जिसका मामला स्थानीय न्यायालय से लेकर हाइकोर्ट तक में विचाराधीन है। आज से 2 वर्ष पूर्व 20 करोड़ की ठगी के मामलों के आरोपी गांव रामपुर निवासियों को पुलिस द्वारा पकडे जाने से चारों तरफ वाहवाही हो रही है। पुलिस ने आरोपितों के पास से बरामद बगैर कागजातों की एक गाड़ी को सीज कर दिया है। जबकि 50 हजार रूपये की नकदी भी आरोपियों से मिली है। आरोपियों ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 50 हजार रूपये धोखाधड़ी करके लोगों से लिए थे। वहीं एएसपी सर्वेश मिश्रा ने जानकारी पर बताया कि हाफिजपुर क्षेत्र के आरोपितों की गिरफतारी से लाटरी के नाम पर ठगने वालों में दहशत व्याप्त होगी। साथ ही लोगो से ठगों के बहकावे में ना आने की अपील की है। हापुड़ पुलिस द्वारा गिरफतार 20 करोड़ की ठगी के आरोपी दो सगे भाई।                        


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...