सोमवार, 3 अगस्त 2020

गृहमंत्री निजी अस्पताल में भर्ती, उठाए सवाल

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। देश के गृह मंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अमित शाह को गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल मेदांता में भर्ती किया गया है। गृह मंत्री को देश के प्रतिष्ठित सरकारी अस्पताल एम्स में नहीं भर्ती कर मेदांता में भर्ती किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आश्चर्य है कि बीमार होने पर हमारे गृह मंत्री अमित शाह जी ने एम्स (AIIMS) को नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य के एक निजी अस्पताल को कैसे चुना?

इसके साथ ही थरूर ने कहा कि सार्वजनिक संस्थानों को शक्तिशाली करने की जरूरत है क्‍योंकि ये जनता के विश्वास को प्रेरित करते है। दरअसल, रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री कोरोना संक्रमित जांच में पाए गए थे। इसके बाद ही उन्होंने मेदांता अस्पताल में भर्ती होने का फैसला किया था। इसी के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग उनके प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने को लेकर सवाल उठाने लगे थे।

अमित शाह हो गए हैं कोरोना संक्रमित-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हैं। वह इस महामारी की चपेट में आए केंद्रीय मंत्रिमंडल के पहले मंत्री हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वासपात्र शाह (55) ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी।

उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया- 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच करवायी और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।' गृह मंत्री ने बीते कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना वायरस की जांच कराने और पृथक-वास में रहने का अनुरोध किया।


गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं शाह-


आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया है कि शाह कहां भर्ती हैं लेकिन अधिकारियों ने निजी रूप से बताया कि गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। गृह मंत्री नियमित रूप से नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे और इसके अलावा वो घर से भी काम कर रहे थे।


शाह शनिवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर किसी कार्यक्रम में शामिल हुए थे जब उन्होंने बाल गंगाधर तिलक की 100वीं पुण्यतिथि पर एक वेबिनार को संबोधित किया था। इस दौरान वहां करीब 50 लोग उपस्थित थे। उसी बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई थी।              


झगड़े में आया थाने, निकाला पॉजिटिव

अतुल त्यागी


झगड़ें में आया थानें, निकाला कोरोना पोजेटिव


हापुड़। थाना देहात में उस समय हड़कंप मच गया,जब एक झगड़ें में थानें पहुंचा युवक को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा, तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव निकली। जिससे थानें में हड़कंप मच गया।
थाना हापुड़ देहात के मौहल्ला चेनापुरी में मामूली विवाद होनें पर शनिवार को थानें पहुंचा, परन्तु पुलिस ने जब उसका मेडिकल करवाई अस्पताल भेजा, तो वो कोरोना पोजेटिव निकला। जिससें पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि शनिवार को चेनापुरी में दो लोगों का झगड़ा होने पर उन्हें मेडिकल के लिए भेजा था, जहां कोरोना की जांच में एक कोरोना पोजेटिव निकल आया।           


फरीदाबादः रिकवरी रेट गिरा, 170 नए मरीज

फरीदाबाद। जिले में पहली बार रिकवरी रेट गिरा है। 2 जुलाई को रिकवरी रेट 85.5 प्रतिशत था, जो 3 जुलाई को गिरकर 88.4 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा सोमवार को 170 नए संक्रमित भी मिले हैं। नए 170 संक्रमित ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटभ्, जवाहर कॉलोनी, खेड़ीकलां, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर 7, 8, 16 21एए कृष्णा कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी और प्रतापगढ़ में मिले हैं।


प्रशासन के एक प्रवक्ता के अनुसार जिला में अब तक 56025 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 20266 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 35759 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 56158 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 83291 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 73639 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 481 की रिपोर्ट आनी शेष है। 9171 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 272 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 660 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 8106 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 133 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें 40 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 07 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है। आज जिले में 170 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।


जेल पर आतंकी हमले में 22 की मौत

नांगरहार। अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत की एक जेल पर हुआ आतंकवादी हमला सोमवार को भी जारी रहा। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने रविवार को जेल पर हमला किया और अब तक इस हमले में 21 लोग मारे जा चुके हैं। जेल में इस आतंकवादी समूह के सैकड़ों सदस्य भी बंदी हैं। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी। हमला रविवार शाम शुरू हुआ था और इसमें अब तक 43 लोग घायल हो चुके हैं। नांगरहार प्रांत के गर्वनर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोग्यानी ने बताया कि अब तक तीन हमलावर मारे गए हैं। सोमवार को भी यह संघर्ष जारी है तथा जेल परिसर में रूक-रूक के गोलीबारी हो रही है। खोग्यानी ने बताया कि मृतकों में जेल के कुछ कैदियों के अलावा आम नागरिक, जेल के गार्ड और अफगान सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। नांगरहार की राजधानी जलालाबाद में एक कारागार के प्रवेश द्वार पर आत्मघाती कार बम विस्फोट के साथ यह हमला शुरू हुआ था। इसके बाद कई हमलावरों ने अफगान के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। हमलावरों की संख्या कितनी है, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध एक संगठन ने ली है जिसे खुरासान प्रांत में आईएस के नाम से जाना जाता है। इस आतंकवादी संगठन का मुख्यालय नांगरहार प्रांत में है।
एक प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि हमले के चलते कई कैदी जेल से भाग गए। जेल पर हमले का कोई कारण अभी साफ नहीं है। वैसे जेल में 1,500 कैदी हैं जिनमें से बड़ी संख्या में आईएस से जुड़े हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यहां पर कोई विशिष्ट कैदी तो बंद नहीं है जिसे छुड़ाने के लिए यह हमला किया गया हो। अफगान खुफिया एजेंसी ने एक दिन पहले ही बताया था कि अफगान विशेष बलों ने जलालाबाद के निकट आईएस के एक शीर्ष आतंकी कमांडर को मार गिराया है। तालिबान के राजनीतिक प्रवक्ता सुहेल शाहीन ने बताया कि जलालाबाद जेल हमले में उनका समूह शामिल नहीं है। अमेरिका ने तालिबान के साथ फरवरी में शांति समझौता किया था। उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष विराम चल रहा है और देश में कहीं भी इस तरह के हमले में हम शामिल नहीं हैं। तालिबान ने ईद के मद्देनजर शुक्रवार से तीन दिन के संघर्ष विराम का एलान किया था।            


3 भाषा नीति लागू न करने का ऐलान

चेन्नई। केंद्र की नई शिक्षा नीति को लेकर तमिलना़डु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने अपने राज्य में तीन भाषा फॉर्मूले को लागू नहीं करने का एलान किया है। पलानीस्वामी ने दिवंगत मुख्यमंत्रियों अन्ना दुराई, एमजीआर और जयललिता की ओर से हिंदी के विरोध को सूचीबद्ध किया है।
मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वो इस योजना पर दोबारा विचार करें। पलानीस्वामी ने एक बयान में कहा कि तीन भाषा फॉर्मूला दर्दनाक और दुखद है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में पहले दो भाषा का प्रावधान है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हूं कि इस फैसले पर दोबारा विचार किया जाए। राज्यों को उनकी नीति के अनुसार इसे लागू करने की स्वतंत्रता मिले। मुख्यमंत्री ने साल 1965 में तमिलनाडु के छात्रों की ओर से किए गए हिंदी विरोधी आंदोलन का भी संदर्भ रखा। उस समय कांग्रेस ने हिंदी को देश की आधिकारिक भाषा बनाने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि तीन भाषायी योजना में राज्य के ऊपर निर्भर करता है कि वो किन भाषाओं को इसमें शामिल करेगा लेकिन तमिलनाडु इसे केंद्र की ओर से हिंदी थोपने के तीखे प्रयास के तौर पर देख रहा है।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियालय निशंक ने एक ट्वीट में इस बात की सफाई दी थी कि केंद्र की ओर से किसी भी राज्य पर किसी भी भाषा को नहीं थोपा जाएगा। शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि वो तमिलनाडु में नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री के मार्गदर्शन का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले एमके के नेतृत्व वाली डीएमके पार्टी और कई विपक्षी पार्टी नई शिक्षा नीति का विरोध कर चुकी हैं और इसके प्रस्ताव पर एक बार और विचार करने के लिए कह रही हैं। शनिवार को डीएमके प्रमुख ने कहा कि इस नीति के जरिए गैर हिंदी राज्यों में गैर-कानूनी तौर पर हिंदी और संस्कृत भाषा को थोपने का काम किया जा रहा है। डीएमके नेता ने कहा कि यह नए बदलाव किसी नई शिक्षा नीति के लिए नहीं बल्कि, पुरानी दमनकारी मनुस्मृति पर चमकदार कोट है।              


यूपी: कोरोना संक्रमितो की संख्या-92921

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 92 हजार के पार पहुंच गई है। प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 92921 हो गई है। इसमें रविवार को प्रदेश भर में 3873 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अच्छी खबर यह है कि प्रदेश में जांच में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में शनिवार को एक दिन में कुल 1,14,822 टेस्ट किए गए। इसके साथ ही 53168 मरीजों का पूरी तरह से इलाज किया गया। रविवार को कानपुर में सबसे 504, लखनऊ में 391, गोरखपुर में 179, बरेली में 141, जौनपुर में 143, वहीं नोएडा में105 व वाराणसी में 102 नए केस पाए गए हैं। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार रविवार को प्रदेश में 53 मौते हुई हैं। इसमें लखनऊ में 14, कानपुर में 11, बरेली में पांच मौतें हुईं। वाराणसी व प्रयागराज में तीन-तीन मौतें हुईं। वहीं झांसी, अयोध्या व मुरादाबाद दो-दो मौतें हुई हैं। दूसरी ओर संक्रमण से ठीक होकर प्रदेश में 2050 लोगों को घर भेज दिया गया।



सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण व उपचार के लिए जांच का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। आरटीपीसीआर, ट्रूनैट मशीनों और रैपिड एंटीजन के माध्यम से जांच में तेजी लाई गई है। प्रदेश में अब तक कोविड-19 के कुल 25,33,631 टेस्ट किए जा चुके हैं। पूल टेस्ट में 3,460 पूल की जांच की गई। इसमें 3,175 पूल पांच-पांच सैंपल और 285 पूल 10-10 सैंपल के थे। कोविड-19 के 38,023 मामले एक्टिव हैं। इनमें से 11,046 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 1,255 मरीजों का प्राइवेट अस्पताल और 120 मरीजों का एल-1 सेमीपेड फैसल्टी में इलाज किया जा रहा है। शेष मरीजों को एल-1, एल-2 तथा एल-3 के कोविड डेडीकेटेड अस्पतालों में उपचार हो रहा है। अब तक 53,168 मरीजों का पूरी तरह से उपचार किया जा चुका है।


प्रवक्ता के मुताबिक प्रदेश में सर्विलांस कार्यवाही में 2,10,447 टीम द्वारा 1,51,19,410 घरों का सर्वेक्षण किया गया। इसके तहत 7,64,82,797 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है। आरोग्य सेतु एप के माध्यम से 6,42,560 कॉल के माध्यम से लोगों से संपर्क किया गया है। शनिवार को 'ई-संजीवनी' के माध्यम से 578 लोगों को टेलीमेडिसिन सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। अब तक 15,344 व्यक्ति टेलीमेडिसिन सेवाओं द्वारा लाभांवित हुए हैं।           


मामूली कहासुनी, 2 पक्षों में जमकर मारपीट

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
मामूली कहासुनी को लेकर खूब चलें लाठी डंडे, चार घायल
हापुड़। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कोतवाली क्षेत्र में तीन स्थानों पर मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलें, जिनमें एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के काजीवाड़ा, शिवगढ़ी व फ्री गंज रोड़ स्थित झुग्गी झोपड़ी में अलग अलग मामूली कहासुनी को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग कासिम, राहुल और जितेन्द्र, सुनीता घायल हो गए। शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि मामलें में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।              


सोने-चांदी की मांग से कीमत में बढ़त

नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का सफर जारी है, सोने-चांदी के हाजिर भाव में उछाल देखने को मिल रही है। रक्षाबंधन के दिन देशभर के सर्राफा बाजारों सोना 54000 से बस 48 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी ने 942 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाई। अब सोने का भाव 53952 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 942 रुपये की उछाल के बाद 64917 रुपये पर पहुंच गई है।               


नगर पालिका ने किया धन का दुरुपयोग

पच्चीस लाख रुपये से अधिक लागत का नाला निर्माण कार्य नहीं करा सकती है नगर पालिका परिषद 
14 वे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि का हुआ दुरुपयोग 
सुदेश शर्मा


गाजियाबाद। मोदीनगर नगर पालिका परिषद पच्चीस लाख रुपये से अधिक होने के कारण शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार संबंधित नालों के निर्माण नामित जल निगम की संख्या सी एंड डी एस करती है । परन्तु नगर पालिका परिषद के चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी एवं अवर अभियन्ता द्वारा शासनादेशों की धज्जियां ही उड़ा दी और जम कर 14 वे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि का दुरुपयोग किया है ।नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी व अवर अभियन्ता सत्य निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता से कार्य नहीं कर रहे हैं । नगरपालिका अधिनियम 1956 स्थित नियमावली का दुरुपयोग हो रहा है ।
नगर पालिका परिषद द्वारा तथाकथित वर्षा जल की निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य जिसकी पच्चीस लाख रुपये से कहीं अधिक दिखाई है । नगर पालिका परिषद क्षेत्रांतर्गत सिखैड़ा रोड से ज्योति धर्मकाटा तक आर सी सी नाले निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 3301000/ कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । ज्योति धर्मकाटा से बजाज सर्विस सेन्टर तक अनुमानित धनराशि रू0 3503300/ कार्य को पूर्ण करने का समय 
दो माह ।बजाज सर्विस सेन्टर से कृष्णा नगर गली न01 तक आ सी सी नाले का निर्माण कार्य, अनुमानित धनराशि रू0 3180400/ कार्य पूर्ण करने का समयदो माह । कृष्णा नगर गली से मन्शा देवी वाली गली तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 3567900/ कार्य पूर्ण करने का समय दो माह । मन्शा देवी वाली गली से आकाश ट्रेडर्स तक नाला निर्माण कार्य, अनुमानित धनराशि रू0 3180400/ कार्य पूर्ण करने का समय दो माह । आकाश ट्रेडर्स से जैन मंदिर के पास तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य, अनुमानित धनराशि रू0 3632400/ कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । अमर नाथ क्लिनिक से मोदी मंदिर तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य ,अनुमानित धनराशि रू0 3374100/ कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । मोदी मंदिर से फफराना बस्ती तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य, अनुमानित धनराशि रू0 3374100/ कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । के टेण्डर दिनांक 24- 3 20 20 को खोले गये, यहाँ हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि इन टेण्डरों में इलाहाबाद बैंक से अमर नाथ क्लिनिक के पास तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य,अनुमानित धनराशि रू0 3374100/कार्य पूर्ण करने का समय दो माह । का टेण्डर भी ठेकेदारों ने डाला था । कार्यालय नगर पालिका परिषद मोदी गाजियाबाद, 14 वे वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त निविदाओं की फाईनैनसियल बिड का विवरण पत्र दिनांक 20-3-20, कार्य का नाम नगर पालिका परिषद मोदी नगर क्षेत्रांतर्गत इलाहाबाद बैंक से अमर नाथ क्लिनिक के पास तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 3374100=00 का ठेका लेने हेतु तीन ठेकेदारों ने अपनी निविदाएँ डाली । जिसमें एक ठेकेदार के दस्तावेज सही नहीं पाये गये जबकि दो ठेकेदारों के दस्तावेज सही पाये गये फिर भी दोनों ठेकेदारों में एक को भी नाला निर्माण कार्य नहीं मिला। एक के साथ तीन और नाला निर्माण कार्य निरस्त कर दिये ।
नगर पालिका परिषद द्वारा 16- 5-20 को बजाज सर्विस सेन्टर से कृष्णा नगर गली न01 तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य, कृष्णा नगर गली न01 से मन्शा देवी मंदिर वाली गली तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य, मन्शा देवी मंदिर वाली गली से आकाश ट्रेडर्स तक नाला निर्माण कार्य एवं इलाहाबाद बैंक से अमर नाथ क्लिनिक के पास तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य की निविदाएँ खोली गयी, जिसमें तीन ठेके नाली निर्माण के कार्य हेतु छोड़ दिये गये परन्तु एक नाला निर्माण कार्य का ठेका नहीं छोड़ा गया । आर सी सी नाले का निर्माण कार्य में बड़ी- बड़ी अनिमितताएं मिलेगी ।            


कामयाबीः 1 मानव तस्कर किया गिरफतार

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में क्राइम ब्रांच के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल,क्राइम ब्रांच ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी) से जुड़े एक बड़े मामले में कार्रवाई कर पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी दंपत्ति नाबालिक लड़की को उसके परिजनों से शादी की कह कर बहला फुसलाकर ले आए थे और उसका सौदा कर दिया था। क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपियों को एडवांस लेने के ठिकाने से धर दबोचा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्राइम ब्रांच ग्वालियर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी एक महिला रेखा शिवहरे निवासी गुड़ा गुड़ी का नाका तथा उसका पति विनोद शिवहरे एक नाबालिग लड़की को बेचने की फिराक में है। जिसका सौदा 1 लाख 70 हज़ार रुपए में बेचना तय किया गया है तथा एडवांस के 50 हजार रुपए लेने आरोपी गिर्राज मंदिर पर आ रहे है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की उपनिरीक्षक कीर्ति अजमेरिया ने एक टीम के साथ मौके पर मोर्चा संभाला और जैसे ही पति-पत्नी एडवांस लेने गिर्राज मंदिर के पास आए उन्हें पुलिस की टीम ने दबोच लिया। पूछताछ में एक लड़की उम्र 17 वर्ष उनके घर से बरामद की गई जानकारी लेने पर पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि उक्त लड़की को उक्त महिला अपने रिश्तेदारी लक्ष्मणपुरा से बहला-फुसलाकर अपने घर ले आई थी तथा उसके मां-बाप को शादी कराने का झांसा देकर बेचने की तैयारी में थी। वरिष्ठ अधिकारियों इस कार्रवाई पर क्राइम ब्रांच की टीम को बधाई दी है।                 


गुजरात सीएम ने योद्धाओं का सम्मान किया

योगेश मिश्रा


सूरत। मुख्यमंत्री विजयभाई रुपाणी ने अपना 64वां जन्मदिवस सूरत शहर और जिले में कोरोना संक्रमितों की समीक्षा करके अपने संवेदनशिलता का परिचय दिया।कोरोना की स्थिति को जानने के लिए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने सूरत में अधिकारी, पदाधिकारियों के साथ समिक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री विजयभाई रुपाणी ने कोरोना वोरियर्स तथा प्लाज्मा डोनर्स का सम्मान किया। अपना जन्मदिवस अस्पताल के स्टाफ के साथ मनाकर उन्हे कोरोना के खिलाफ लडऩे के लिए प्रोत्साहित किया।


रक्षा बंधन से पुर्व मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के हाथों पर नर्स ने रक्षा धागा बांधा। अस्पताल में मरीजों की मुलाकात और 800 बेड के कोविड अस्पताल का निर्माणकार्य का निरीक्षण करने के बाद जिला कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों तथा पदाधिकारियो ने समीक्षा बैठक में भाग लिया। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकार परिषद को संबोधित किया।  मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा कि एक ममीने पुर्व 4 जुलाई को सूरत आया था आज एक महीने के दौरान कोरोना सक्रमण को नियंत्रित करने की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। पिछले महीने सूरत में कोरोना रिकवरी रेट 60 प्रतिशत था,जो आज बढ़कर 70 प्रतिशत हुआ है। राज्य का रिकवरी रेट 73 प्रतिशत पर पहुंचा है, जबकि पोजिटिव केस का दर 4 प्रतिशत से घटक 2 प्रतिशत हुआ है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरत में 121 धनवंतरी रथ कार्यरत है जो शहर के सभी विस्तारों में घर -घर जाकर हर रोज 35 से 40 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहा है। कोरोना बेड की संख्या 4856 से बढ़ाकर 7030 बेड की हुई है। पिछले महीने की मुलाकात के बाद सूरत को 600 वेन्टीलेटर दिए थे जिसमें से 128 वेन्टीलेटर निजी अस्पतालों को भी आवंटित किया है। सूरत में कोरोना के गंभीर मरीजों को टोसीलीझुमेब और रेमडेसीवीर इंजेक्शन देने के लिए निष्णात चिकित्सकों की पेनल बनाई है। इस पेनल के पास जरूरतमंदों की आज एक भी अरजी पेन्डींग नही है। इन्जेक्शन का पुर्ण स्टोक सरकार के पास है जरूरत पड़ी तो और इंजेक्शन आवंटित किया जायेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरत मे कोम्युनिटी कोविड आईसोलेशन सेन्टर (सीसीआईसी) की व्यवस्था समग्र देश में प्रशंसनीय है। एक समय पर देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र के बाद दुसरे नंबर पर गुजरात था मगर आज 12वें स्थान पर है। राज्य में टेस्टींग, ट्रेकिंग,चिकित्सा, डिस्चार्ज के कारण डेथ रेट में कमी आयी है।


सरकार जांच के नाम पर खेल रही हैं गेम

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि सरकार कोरोना जांच के नाम पर आंकड़ों का गेम खेल रही है। आरोप लगाया है कि लगभग पांच महीने बाद अब जांच की संख्या बढ़ाने के लिए ये रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट करा रहे हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट अब भी नाम मात्र के हो रहे हैं।‬


एंटीजन टेस्ट में बीमारी का सही पता नहीं लगता। अगर संक्रमण की वास्तविक स्थिति को जांचना है तो आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ानी होगी। उन्होंने सरकार को आगह किया है कि अपनी विफलताएं छिपाने के लिए  लोगों की जान के साथ न खेले।‬ देश जान चुका है बिहार के अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 40 लाख मजदूर लौटे, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं निकले। उलटा सरकार ने मजदूरों को बिहार में नहीं घुसने देने की चेतावनी दी। अब 40 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं निकल रहे हैं।


एक अनोखे पेड़ पर 40 तरह के फल

न्यूयॉर्क। दुनिया में कई तरह के पेड़-पौधे हैं। हर पेड़ पौधे की अपनी एक अलग खासियत होती है। सभी अपने-अपने फल-फूल के लिए जाने जाते हैं। आपने कभी कोई ऐसा पेड़ देखा है जिस पर एक नहीं बल्कि 40 तरह के अलग-अलग फल लगते हों। आज हम आपको ऐसे ही एक पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं। यह अनोखा पेड़ ‘ट्री ऑफ 40’ नाम से जाना जाता है जिसे अमेरिका में एक विजुअल आर्ट्स के प्रोफेसर (Professor of Visual Arts) ने तैयार किया है। इसकी खासियत यह है कि इसमें बेर, खुबानी, चेरी, सतालू, और नेक्टराइन जैसे कई स्वादिष्ट फल लगते हैं।

अमेरिका स्थित सेराक्यूज यूनिवर्सिटी में विजुअल आर्ट्स के प्रोफेसर सैम वॉन ऐकेन इस अनोखे पेड़ के जनक हैं। इस विशेष पेड़ को विकसित करने के लिए उन्होंने वैज्ञानिक तकनीक का सहारा लिया है। उन्होंने इस काम की शुरुआत 2008 में की थी। उन्होंने न्यूयॉर्क राज्य कृषि प्रयोग में एक बगीचे को देखा। जिसमें लगभग 200 तरह के बेर और खुबानी के पौधे लगे थे। यह बगीचा उस वक़्त फंड की कमी की वजह से बंद होने वाला था, जिसमें कई पुराने और दुर्लभ किस्म के पौधों की प्रजातियां भी शामिल थीं।

19 लाख रुपए है ‘ट्री ऑफ 40’ की कीमत

प्रोफेसर वॉन खेतीबाड़ी वाले परिवार से संबंध रखते हैं इसलिए उन्हें भी खेतीबाड़ी में अच्छी-खासी दिलचस्पी थी। अपने इसी शौक के चलते प्रोफेसर वॉन ने इस बगीचे को लीज पर ले लिया और ग्राफ्टिंग तकनीक की मदद से उन्होंने ‘ट्री ऑफ 40’ जैसे अद्भुत पेड़ को उगाने में कामयाब रहें। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ‘ट्री ऑफ 40’ की कीमत करीब 19 लाख रुपए है। ग्राफ्टिंग तकनीक में पौधा तैयार करने के लिए सर्दियों में पेड़ की एक टहनी कली समेत काटकर अलग कर ली जाती है। इसके बाद इस टहनी को मुख्य पेड़ में छेद करके रौप दिया जाता है।

महीनों से खराब ट्यूबवेल, फसलें बर्बाद

नरेश गुप्ता, राम मोहन गुप्ता 


महीनों से खराब पड़ा सरकारी ट्यूबवेल बर्बाद हो रही फसलें


इटौंजा लखनऊ। बीकेटी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगदी कला के किसानों में खराब सरकारी ट्यूबवेल के कारण फसलों को पानी देने में समस्या उत्पन्न हो रही है।ग्रामीणों ने बताया की बार-बार शिकायत करने के बाद भी यदि कोई मैकेनिक नलकूप को ठीक करने आता है, तो वहसिर्फ़ चंद घंटे चलने  के बाद  खराब हो जाता है यही क्रम लगातार चलता रहता है। जिससे गरीब किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। वही महामारी कोविड-19 से जहां एक ओर आमजन परेशान है। वही सिंचाई की समस्या भी लोगों के लिए परेशानी उत्पन्न किए है। एक तरफ आवारा पशुओं के कारण किसानों का अतिरिक्त धन तार लगाने में खर्च हो रहा है। जिससे किसान अपनी आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। वही बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी नलकूप की उचित रिपेयरिंग ना होने से वह बार-बार खराब हो रहा है। ऐसे में किसान क्या करें।              


अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का खुलासा किया

डकैतों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ खुलासा


बदमाशों को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद डकैतों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है।पुलिस ने गैंग की 3 महिला सदस्यों समेत कुल 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। वहीं एक के पैर में गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक गैंग की महिलाएं दिन में रिहायशी इलाकों की रेकी करतीं और फिर रात के वक्त दूसरे सदस्य वारदात को अंजाम देते थे। दरअसल, 28 जुलाई की रात गाजियाबाद के पॉश इलाके कवि नगर में एक मकान में सनसनीखेज डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस की टीम इस गैंग की तलाश में थी। पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की। टेक्निकल सर्विलांस और अपने मुखबिरों से पूछताछ की तब पुलिस को पता लगा कि गैंग में दिल्ली के और बांग्लादेश मूल के शातिर बदमाश शामिल हैं।            


अयोध्या में पंचांग पूजा का शुभारंभ

अयोध्या। अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्म स्थल पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए आज तीन अगस्त से पंचांग पूजा शुरू हो गई है। मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसी क्रम में अयोध्या सभी मंदिरों में श्रीरामचरितमानस का संकल्पित अखंड रामायण पाठ शुरू होगा। इसकी पूर्णाहुति चार अगस्त को होगी।


11 बजे से 12:30 बजे तक है शुभ मुहूर्त


पांच अगस्त को भूमि-पूजन के निर्धारित मुहूर्त पर दोपहर साढ़े 11 से साढ़े 12 बजे के मध्य हरि संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम में काशी, अयोध्या, दिल्ली, प्रयाग के विद्वानों को बुलाया है जो अलग-अलग विधियों से होने वाली पूजा के विशेषज्ञ हैं। पूरी टीम 21 ब्राह्मणों की है जो अलग-अलग तरीकों से पूजा कराएगी। यह एक वक्त में नहीं होगी इतना ही नहीं, अलग-अलग कालखंड में अलग-अलग ब्राह्मण पूजा कराएंगे।


विश्व हिन्दू परिषद कर रही मंदिरों में पूजा का आयोजन
अयोध्या के प्रत्येक मंदिर व घर में यह आयोजन सुनिश्चित कराने के लिए विहिप के केन्द्रीय पदाधिकारी व संतों की संयुक्त टीम स्थान-स्थान पर योजनाबद्ध ढंग से सम्पर्क कर रही है। यह टीम सम्बन्धितों से यह आग्रह भी कर रही है कि पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आई इस शुभ घड़ी पर अधिक से अधिक स्थानों पर सामूहिक आयोजन हों जिससे किसी भी प्रकार की आशंका निर्मूल सिद्ध हो जाए और जनमानस भी आनंदित हो।               



कानपुर में 504 से अधिक नए मरीज

कोरोना वायरस के मरीजों में इजाफा कानपुर में 504 से ज्यादा नए केस


कानपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज अब प्रदेश में तीन हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। कोरोना के मामले में अब तक जहां यूपी में लखनऊ से ज्यादा मामले आ रहे थे तो अब वहीं कानपुर नगर आगे निकल चुका है।


उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में अब एक दिन में 3953 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही 53 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान चली गई है। फिलहाल यूपी में 37834 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं। इसके साथ ही अब सबसे ज्यादा नए कोरोना वायरस के मरीज कानपुर नगर से सामने आए हैं।कानपुर नगर में 504 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 391 कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही गोरखपुर में 179, जौनपुर में 143 और बरेली में 141 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं नोएडा में 105 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके अलावा प्रयागराज में 126, वाराणसी में 102 और गाजियाबाद से 89 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।       


बिलोली-चौसाना मार्ग चौड़ीकरण हेतु ज्ञापन

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली जनपद के बिडोली-चौसाना मार्ग पर खोडसमा तक चौडीकरण हेतू ज्ञापन


शामली। जिला कांग्रेस कमेटी शामली आपको अवगत कराना चाहते हैं कि शामली करनाल हाईवे से बिडोली चौसाना मार्ग बहोत पहले चार लाईन सर्वे हो चुका है किंतु अभी तक पी.डब्ल्यू. डी. द्वारा इस मार्ग पर कोई कार्य नहीं कराया गया है। बिडोली से खोडसमा तक लगभग7 किमी की दूरी तक सिंगल लाईन मार्ग भी मौजूद नहीं है। सडक गड्ढों में पूरी तरह से परिवर्तित हो गई है। जिस पर आये दिन दुर्घटनाएं घटती रहती हैं। खोडसमा से बिडोली तक आने मे एक घण्टे का समय लगता है। यह मार्ग 7 गाँव को प्रभावित करता है कितनी ही बार मरीज को हस्पताल ले जाने मे ही काफी समय लगने से बीच मे ही मृत्यु तक हो गई। यह मार्ग गंगोह होते हुए सहारनपुर और यमुनानगर को जाता है। इस मार्ग पर यातायात का आवागमन काफी है। इस मार्ग की बदहाल हालत होने के कारण क्षेत्र के लोगों मे भारी रोष है। क्षैत्र का यूवा वर्ग उपेक्षा का दंश झेल रहा है। सडक से गुजरने वाला हर राहगीर नेताओं के विरुद्ध भद्दे कमेंट्स निकालता है। इस मार्ग की वजह से रिस्तेदारों ने आना जाना बंद कर दिया है। तथा भविष्य में रिस्ते होना भी मुश्किल हो जायेंगे। क्षेत्र के विधायक और सांसद केवल चुनाव के वक्त दिखाई दिये इसके पश्चात सांसद अथवा विधायक के दर्शन भी दुर्लभ हो गये। नेताओं और प्रशासन की मिली भगत होने के कारण बार बार इस मार्ग की फाईल को ठण्डे बसते मे डाल दिया जाता है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब उत्तर प्रदेश मे बनी थी तब आदरणीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदेश की सडकों को गड्ढा मुक्त करने का नारा दिया गया था। किंतु इस क्षैत्र मे सडक निर्माण कार्य में सोतेला व्यवहार किया जाता रहा है इस मार्ग के चौडीकरण हेतू कितनी ही बार सर्वे हो गया लेकिन सडक का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है।


अतः क्षेत्र की इस विकट समस्या के समाधान हेतू तत्काल प्रभाव से लोक निर्माण विभाग जनपद शामली को आदेशित करते हुए बिडोली से खोडसमा तक मार्ग के चौडीकरण के आदेश पारित करने का कष्ट करें।
इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे आशा करते हैं कि आप उक्त क्षेत्रीय सडक का  चौडीकरण कराने का कार्य अगले 15 दिनों मे सुरु कराना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा जिला काँगेस कमेटी शामली के नेतृत्व मे  आमरण अनसन पर बैठने को बाध्य होगी।


            


रक्षाबंधन पर्व पर पुलिस दिखी मुस्तैद

अतुल त्यागी


सिम्भावली पुलिस रक्षाबंधन पर्व को लेकर दिख रही है मुस्तैद


हापुड़। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्दैशानुसार और पुलिस क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर पवन कुमार ने निर्देशन में सिम्भावली थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी का क्षेत्र के सभी मुख्य रास्तों पर पुलिस टीम तैनात करते हुये संदिग्ध वाहनों की जबरदस्त चैकिंग। सिम्भावली पुलिस ने अपनी फूल टीम के साथ क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च। रक्षाबंधन और अयोध्या में  राम मंदिर को लेकर सभी ग्राम वासियों से की अपील। गांव गांव जाकर जनता से की अपील क्षेत्र में थाना सिंभावली प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने क्षेत्र में करोना महामारी को लेकर की अपील। सिम्भावली पुलिस की क्षेत्र में अलग ही पहचान।           


हापुड़ में एक साथ मिले 10 संक्रमित

अतुल त्यागी, रिंकू सैनी
नगर हापुड़ के जवाहरगंज में फूटा कोरोना बम, फिर 10 केस निकलें, कुल संख्या 22


हापुड़। नगर के जवाहरगंज में शाम को एक बार फिर कोरोना बम फूटा, शाम तक 15 कोरोना मरीज जवाहर गंज में निकलें, जिस कारण जिलें में कोरोना पोजेटिव की संख्या 22 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ के जवाहरगंज में एक ओर कोरोना मरीज मिलने पर संख्या 15, चेनापुरी में एक, पिलुखवा के गांधी कालोनी में एक व पिलुखवा में एक, मदर डेयरी कर्मी एक, गढ़ के पोपई गांव में एक व दो अन्य कोरोना पोजेटिव मिलनें से हड़कंप मच गया।             


पेड़ों की रक्षा व संरक्षण का लिया संकल्प

पेड़ों पर राखी बाँध कर कोरोना पर किया प्रहार


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी संयुक्त व्यापार मण्डल और मदर टेरेसा फाउण्डेशन की ओर से रक्षा बन्धन पर पेड़ों पर राखी बाँध कर पेड़ों की रक्षा व संरक्षण की शपथ ली गई।संयुक्त व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष सै०मो०अस्करी की अगुवाई में फूलों से पेड़ों को सजा कर पेड़ पर सूती धागों मे बंधी रेशमी कपड़े और सुनहरे गोटों वाली राखी बाँधने के साथ प्रयावरण रक्षा का संकल्प लेते हुए पेड़ पर मास्क लगा कर कोरोना महामारी पर भी प्रहार किया गया।रौशन बाग़ पार्क में संयुक्त व्यापार मण्डल और मदर टेरेसा फाउण्डेशन के मो०ग़ुफरान खान,गौरव मिश्रा आदि पदाधिकारीयों ने कदम्ब के पेड़ को गेंदे और गुलाब के फूलों से सजा कर रक्षा बन्धन के पर्व को अनूठे अन्दाज़ में मनाया।


पदाधिकारीयों को पेड़ो की रक्षा के साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाने और संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।कोरोना महामारी में मास्क की उपयोगिता को देखते हुए पेड़ पर मास्क भी लगाया गया और लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने भीड़ भाड़ से दूर रहने के साथ मास्क लगाने और हाँथ मुह और साफ सफाई रखने के प्रति सचेत रह कर कोरोना को हराने कर देश को उन्नती के मार्ग पर ले जाने को सभी धर्मो और जातियों को सम्मान देने की बात कही गई।इस मौक़े पर संयुक्त व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष व मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी,मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महासचिव ग़ुफरान खान,गौरव मिश्रा,अप्पू श्रीवास्तव,मो०इमरान,कामरान अहमद,मनोज वर्मा,विनोद हाण्डा आदि मौजूद रहे।सै०मो०अस्करी


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...