सोमवार, 3 अगस्त 2020

सरकार जांच के नाम पर खेल रही हैं गेम

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि सरकार कोरोना जांच के नाम पर आंकड़ों का गेम खेल रही है। आरोप लगाया है कि लगभग पांच महीने बाद अब जांच की संख्या बढ़ाने के लिए ये रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट करा रहे हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट अब भी नाम मात्र के हो रहे हैं।‬


एंटीजन टेस्ट में बीमारी का सही पता नहीं लगता। अगर संक्रमण की वास्तविक स्थिति को जांचना है तो आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ानी होगी। उन्होंने सरकार को आगह किया है कि अपनी विफलताएं छिपाने के लिए  लोगों की जान के साथ न खेले।‬ देश जान चुका है बिहार के अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 40 लाख मजदूर लौटे, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं निकले। उलटा सरकार ने मजदूरों को बिहार में नहीं घुसने देने की चेतावनी दी। अब 40 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं निकल रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...