सोमवार, 3 अगस्त 2020

नगर पालिका ने किया धन का दुरुपयोग

पच्चीस लाख रुपये से अधिक लागत का नाला निर्माण कार्य नहीं करा सकती है नगर पालिका परिषद 
14 वे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि का हुआ दुरुपयोग 
सुदेश शर्मा


गाजियाबाद। मोदीनगर नगर पालिका परिषद पच्चीस लाख रुपये से अधिक होने के कारण शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार संबंधित नालों के निर्माण नामित जल निगम की संख्या सी एंड डी एस करती है । परन्तु नगर पालिका परिषद के चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी एवं अवर अभियन्ता द्वारा शासनादेशों की धज्जियां ही उड़ा दी और जम कर 14 वे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि का दुरुपयोग किया है ।नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी व अवर अभियन्ता सत्य निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता से कार्य नहीं कर रहे हैं । नगरपालिका अधिनियम 1956 स्थित नियमावली का दुरुपयोग हो रहा है ।
नगर पालिका परिषद द्वारा तथाकथित वर्षा जल की निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य जिसकी पच्चीस लाख रुपये से कहीं अधिक दिखाई है । नगर पालिका परिषद क्षेत्रांतर्गत सिखैड़ा रोड से ज्योति धर्मकाटा तक आर सी सी नाले निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 3301000/ कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । ज्योति धर्मकाटा से बजाज सर्विस सेन्टर तक अनुमानित धनराशि रू0 3503300/ कार्य को पूर्ण करने का समय 
दो माह ।बजाज सर्विस सेन्टर से कृष्णा नगर गली न01 तक आ सी सी नाले का निर्माण कार्य, अनुमानित धनराशि रू0 3180400/ कार्य पूर्ण करने का समयदो माह । कृष्णा नगर गली से मन्शा देवी वाली गली तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 3567900/ कार्य पूर्ण करने का समय दो माह । मन्शा देवी वाली गली से आकाश ट्रेडर्स तक नाला निर्माण कार्य, अनुमानित धनराशि रू0 3180400/ कार्य पूर्ण करने का समय दो माह । आकाश ट्रेडर्स से जैन मंदिर के पास तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य, अनुमानित धनराशि रू0 3632400/ कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । अमर नाथ क्लिनिक से मोदी मंदिर तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य ,अनुमानित धनराशि रू0 3374100/ कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । मोदी मंदिर से फफराना बस्ती तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य, अनुमानित धनराशि रू0 3374100/ कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । के टेण्डर दिनांक 24- 3 20 20 को खोले गये, यहाँ हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि इन टेण्डरों में इलाहाबाद बैंक से अमर नाथ क्लिनिक के पास तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य,अनुमानित धनराशि रू0 3374100/कार्य पूर्ण करने का समय दो माह । का टेण्डर भी ठेकेदारों ने डाला था । कार्यालय नगर पालिका परिषद मोदी गाजियाबाद, 14 वे वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त निविदाओं की फाईनैनसियल बिड का विवरण पत्र दिनांक 20-3-20, कार्य का नाम नगर पालिका परिषद मोदी नगर क्षेत्रांतर्गत इलाहाबाद बैंक से अमर नाथ क्लिनिक के पास तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 3374100=00 का ठेका लेने हेतु तीन ठेकेदारों ने अपनी निविदाएँ डाली । जिसमें एक ठेकेदार के दस्तावेज सही नहीं पाये गये जबकि दो ठेकेदारों के दस्तावेज सही पाये गये फिर भी दोनों ठेकेदारों में एक को भी नाला निर्माण कार्य नहीं मिला। एक के साथ तीन और नाला निर्माण कार्य निरस्त कर दिये ।
नगर पालिका परिषद द्वारा 16- 5-20 को बजाज सर्विस सेन्टर से कृष्णा नगर गली न01 तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य, कृष्णा नगर गली न01 से मन्शा देवी मंदिर वाली गली तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य, मन्शा देवी मंदिर वाली गली से आकाश ट्रेडर्स तक नाला निर्माण कार्य एवं इलाहाबाद बैंक से अमर नाथ क्लिनिक के पास तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य की निविदाएँ खोली गयी, जिसमें तीन ठेके नाली निर्माण के कार्य हेतु छोड़ दिये गये परन्तु एक नाला निर्माण कार्य का ठेका नहीं छोड़ा गया । आर सी सी नाले का निर्माण कार्य में बड़ी- बड़ी अनिमितताएं मिलेगी ।            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...