गुरुवार, 30 जुलाई 2020

निशुल्क गेहूं व साबुत चना होगा वितरित

जुलाई 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाला गेंहू तथा साबुत चना डिपो धारकों द्वारा किया जाएगा निशुल्क वितरण


रतन सिंह चौहान
होडल (पलवल,)। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राम अवतार ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार माह मई 2020 में पलवल जिला में पी.डी.एस. का राशन सभी बी.पी.एल. (27837), ए.ए.वाई. (9282) तथा अन्य प्राथमिक परिवार (57671 पॉलीसी के तहत केवल गेंहू) राशन कार्ड धारकों को मास जुलाई 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाला गेंहू तथा साबुत चना डिपो धारकों द्वारा निशुल्क वितरण किया जाना है। यदि किसी डिपोधारक द्वारा इस राशन के वितरण के एवज में राशन कार्ड धारक से राशि की मांग की जाती है तो वह राशन कार्ड धारक अपने क्षेत्र के सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पलवल के कार्यालय में अपनी शिकायत दे सकते हैं। जिला पलवल में हरे राशन कार्डों पर पी.डी.एस. के तहत कोई राशन नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पी.एम.जी.के.ए.वाई. योजना के तहत बी.पी.एल., ओ.पी.एच. व ए.ए.वाई. को 5 किलो गेंहू प्रति सदस्य के हिसाब से माह में एक बार मुफ्त वितरित किए जाएंगे। एन.एफ.एस.ए. योजना के तहत बी.पी.एल. व ओ.पी.एच. परिवारों को 5 किलो प्रति सदस्य तथा ए.ए.वाई. परिवारों को 35 किलो गेंहू प्रति राशन कार्ड 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से माह में एक बार वितरित किए जाएंगे। इसी प्रकार पी.एम.जी.के.ए.वाई. योजना के तहत बी.पी.एल., ओ.पी.एच. व ए.ए.वाई. परिवारों को एक किलो साबुत चना प्रति कार्ड माह में एक बार मुफ्त वितरित किए जाएंगे। एन.एफ.एस.ए. योजना के तहत बी.पी.एल. व ए.ए.वाई. परिवारों को दो लीटर तेल प्रति कार्ड 20 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से माह में एक बार वितरित किए जाएंगे। इसी क्रम में एन.एफ.एस.ए. योजना के तहत बी.पी.एल. व ए.ए.वाई. परिवारों को एक किलो चीनी प्रति कार्ड साढे 13 रुपये प्रति किलो के हिसाब से माह में एक बार वितरित किए जाएंगे।            


'लाल डोरा मुक्त' गांव, योजना चलाई

सरकार ने गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की महत्वपूर्ण योजना चलाई है जिससे लोगों को गांव में स्वामित्व का अधिकार मिलेगा


रतन सिंह चौहान
होडल (पलवल)। उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि हरियाणा सरकार की राज्य के गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के ऐतिहासिक फैसले के दृष्टिगत पायलट आधार पर पलवल जिले के 11 गांवों को लाल डोरा मुक्त करने का कार्य शुरू हो गया है। लाल डोरा मुक्त योजना के तहत जिले के जिन गांवों में ड्रोन से मैपिंग का कार्य होना है उन सभी गांवों में राजस्व और पंचायत विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल से यह कार्य किया जा रहा है। सरकार ने गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की महत्वपूर्ण योजना चलाई है जिससे लोगों को गांव में स्वामित्व का अधिकार मिलेगा और अनेक योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। चरणबद्ध तरीके से गांवों को लाल डोरा से आजादी दिलाने के लिए ड्रोन सर्वे कर मैपिंग का कार्य किया जा रहा है।
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोडा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामित्व योजना के तहत हरियाणा के सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जाना है। इस संबंध में ड्रोन द्वारा लाल डोरा की पैमाइश की जाएगी तथा वर्तमान की लाल डोरा के अंदर भू-मालिकों को राजस्व विभाग द्वारा भूमि का नंबर अलॉट किया जाएगा। इस योजना के अनुसार प्रथम चरण में जिला पलवल में पृथला, सदरपुर, डाढोता, गोपीखेडा, जलहाका, नगलाभीकू, रसूलपुर, हौसंगाबाद, छज्जूनगर, अकबरपुर डकोरा व नागल ब्राह्मïण गांवों का चयन किया गया है। इनमें से गांव अकबरपुर डकोरा, हौसंगाबाद, मुनीरगढी व छज्जूनगर गांवों की ड्रोन द्वारा अब तक पैमाइश कराई जा चुकी है तथा शीघ्र ही अन्य गांवों में कार्य शुरू किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा के सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के लिए स्वामित्व योजना चलाई गई है। इस स्कीम के तहत लाल डोरा के अंदर की पैमाइश ड्रोन द्वारा करवाई जाएगी। स्कीम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में लाल डोरा के अंदर की प्रोपर्टीज को फाइनेंशियल असेट के रूप में कन्वर्ट करना व किसी भी तरह की प्रोपर्टी और लीगल डिस्प्यूट को कम करना है। इस स्कीम के पहले चरण में आगामी 2 अक्तूबर 2020 तक प्रत्येक जिले के 11 गांवों को लाल डोरा मुक्त करना है।             


स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्रों को सुविधा

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर-किशोरियों को दी जा रही हैं विशेष सुविधाएं : सिविल सर्जन


रतन सिंह चौहान
होडल पलवल(देव केसरी)।कोविड के साथ-साथ जिला पलवल के किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य को लेकर एक नई दिशा देने के लिए जिला पलवल के स्वास्थ्य विभाग में चल रहे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का विवरण देते हुए सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि किशोर-किशोरियों को विशेष सुविधाएं दी जा रही है। इन सभी किशोर-किशोरियों को काउंसलिंग के अलावा कुछ विशेष सुविधाए भी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभी स्टेट हेडक्वार्टर के अनुसार जिला पलवल में किशोरियों के लिए सेनेटरी नेपकिन की सुविधा भी जल्द से जल्द दी जाएगी। मासिक धर्म से सम्बंधित उनको सभी बातों से अवगत कराने के साथ-साथ सेनेटरी नेपकिन भी दिए जाएंगे। हर हफ्ते खिलाई जाने वाली आयरन की गोली एवं हर 6 महीने में खिलाई जाने वाली एल्बेंडाजोल की गोली के साथ अब सेनेटरी नेपकिन भी दिए जाएंगे। जिला पलवल में यह सुविधाएं प्रदान करने के लिए मित्रता क्लीनिक खुले हुए है। जिला पलवल में 14 मित्रता क्लीनिक है। सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किशोर-किशोरियों को यह सुविधाएं मित्रता क्लीनिक के द्वारा प्रदान की जा रही है।
सिविल सर्जन ने बताया कि इन मित्रता क्लीनिक को आयुष विभाग के प्रशिक्षित डाक्टरों द्वारा चलाया जा रहा है। नागरिक अस्पताल पलवल के साथ-साथ हथीन एवं दूधौला में यह सुविधाएं किशोर स्वास्थ्य सलाहकार द्वारा दी जा रही है। यह सभी कार्य जिला किशोर स्वास्थ्य अधिकारी डा. पुष्पा की देखरेख में चल रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पलवल में 210 किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाए जाएंगे एवं 792 पीर एजूकेटर्स के साथ-साथ अब 416 नए पीर एजूकेटर्स भी जल्द ही प्रशिक्षित किए जाएंगे।              


उधम के 'बलिदान' से प्रेरणा लेनी चाहिए

शहीद उधम सिंह के बलिदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । उदयसिंह सौरोत


रतन सिंह चौहान
होडल। अमर शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय उच्च विद्यालय करमन में चौधरी सीताराम सौरोत यादगार सेवा समिति होडल द्वारा  पौधारोपण तथा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष उदय सिंह सौरौत मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे जबकि अध्यक्षता ग्राम पंचायत करमन के सरपंच गोपीचन्द सौरौत ने की तथा संचालन विद्यालय मुख्य अध्यापक हरीश चन्द ने किया। इस अवसर पर कारगिल शहीद  समुंद्र सिंह सिंह हुड्डा यादगार सेवा समिति के महासचिव दीपचंद सौरौत, सतपाल थानेदार  तथा सुखीराम सौरौत  विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उदय सिंह सौरौत ने कहा कि शहीद उधम सिंह के बलिदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा आज का  पौधारोपण कार्यक्रम उनके अमित बलिदान को समर्पित है।  उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि  ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है केवल उन्हें अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है।  सरपंच गोपीचंद सौरोत ने कहा कि सरकार द्वारा दिन-प्रतिदिन सरकारी विद्यालयों में सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। अतः अधिक से अधिक विद्यार्थियों को  सरकारी विद्यालयों में दाखिला लेना चाहिए। इस अवसर पर शहीद समिति के महासचिव दीपचंद सौरौत ने  कोरोना काल में  अपनी भूमिकाओं का सत्यनिष्ठता के साथ  निर्वहन करने के लिए विद्यालय के अध्यापक- अध्यापिकाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उदय सिंह सौरोत तथा अन्य अतिथियों द्वारा शहीदों की पुण्य स्मृति में पौधे लगाए गए तथा विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप पौधे भेंट भी किए गए। विद्यालय मुख्याध्यापक हरीश चंद ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन सरकार द्वारा संचालित पौधागिरी कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया है। पौधों में मुख्य रूप से पीपल अर्जुन, मेहंदी, कनेर, अशोक, अनार, जामुन तथा गुड़हल के पौधे शामिल हैं। इस अवसर पर प्रवक्ता विष्णु गौड़, वीरेंद्र सिंह, भजनलाल, गिरीश कुमार गौतम, हेमराज, अशोक कुमार, रामकिशन, राजेंद्र सिंह, लक्ष्मी देवी, शशि बाला, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र,  विद्यालय प्रबंधन समिति  अध्यक्ष कमलसिंह, कृष्णा देवी, महेंद्र मेंबर, भगत सिंह मेंबर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।          


कौशल विकास से युवाओं को समान अवसर

राज्य सरकार ने एसवीएसयू को सभी कौशल आधारित पाठ्यक्रमों के लिए संबद्ध विश्वविद्यालय के रूप में किया घोषित


रतन सिंह चौहान
होडल पलवल। युवाओं को कौशल विकास में एक समान अवसर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को संबद्ध विश्वविद्यालय के रूप में घोषित किया है। अब प्रदेश के महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थानों में कौशल आधारित सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, अंडरग्रेजुएट एवं पोस्टग्रेजुएट के कौशल से संबंधित कोर्सेज को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय से संबद्धता के लिए जोड़ सकते हैं, ताकि सभी प्रकार के कौशल से आधारित पाठयक्रमों की असेसमेंट एवं इवैल्यूएशन एक मानक स्तरों के अनुरूप हो। हरियाणा सरकार के स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के नोटिफिकेशन टी-6/एसवीएसयु/एफिलिएशन के अनुरूप श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय स्किल एजुकेशन के सभी संस्थानों को अपने से संबद्ध कर सकता है।


विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. आरएस राठौड ने कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि माननीय कुलपति श्री राज नेहरू के विजनरी नेतृत्व के तहत, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने एक और उपलब्धि हासिल की है, राज्य सरकार ने हमें राज्य में सभी कौशल आधारित पाठ्यक्रमों के लिए संबद्ध विश्वविद्यालय के रूप में घोषित किया है। एसवीएसयू राज्य में सभी कौशल पाठ्यक्रमों को संबद्ध करने में सक्षम होगा। इससे राज्य के युवाओं को उद्योग एकीकृत कार्यक्रमों में नामांकन करके लाभान्वित होने में मदद मिलेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि इस तरह की सभी उपलब्धियां एसवीएसयू को बहुत जल्द स्किल आईआईटी बनने में मदद करेंगी।


विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं में कौशल प्रदान करने के लिए एसवीएसयु की स्थापना की, उस दिशा में विश्वविद्यालय बेहतर कार्य कर रहा है। युवाओं को बेहतर कौशल प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय ने अब तक 90 से अधिक उद्योगों के साथ एमओयू किए हैं ताकि हमारे युवा विद्यार्थी उच्च स्तर के उद्योगों से जुड़कर कौशल सीखें एवं खुद का विकास करें। कौशल आधारित शिक्षा को लेकर जिस प्रकार सरकार ने एसवीएसयू पर विश्वास किया है, उसको विश्वविद्यालय पुरी कर्मठता से निभायेगा। श्री राज नेहरू ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान भी एसवीएसयू ने विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट दिलाने का कार्य किया है। उद्यमिता कौशल विकास के अंतगर्त दस हजार युवाओं को उद्यमिता कौशल के गुण प्रदान किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला है, अब ज्यादा से ज्यादा युवा कौशल विकास की ओर अग्रसर होगें एवं श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, प्रदेश के युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए हर प्रकार के बेहतर प्रयास करेगा।             


सिविल जज ने अपना पद ग्रहण किया

रतन सिंह चौहान


होडल पलवल। श्री चंद्रशेखर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पलवल ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय पंजाब-हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा चयनित न्याय न्याय अधिकारी श्रीमती तबस्सुम खान श्रीमान दीपक यादव और श्रीमान विकास वर्मा को जिला एवं सत्र न्यायालय पलवल भेजा गया है। आज दिनांक 30 जुलाई 2020 को श्रीमती तबस्सुम खान ने सिविल जज जूनियर डिविजन पलवल में अपना पद ग्रहण कर लिया। इससे पहले वह सहायक प्रोफेसर के तौर पर शारदा यूनिवर्सिटी में कार्य थी श्रीमान विकास यादव जी जल्द ही सिविल जज जूनियर डिविजन पलवल में अपना पदभार संभालेंगे। इससे पहले वह सिविल जज जूनियर डिवीजन बागपत में कार्य थे। इसके अतिरिक्त श्रीमान दीपक यादव जी सिविल जज जूनियर डिविजन होटल में अपना पदभार संभालेंगे। इससे पहले वह अतिरिक्त सिविल जज भानगिर जिला नालगोंडा तेलंगना में कार्य थे।


मात्र 2 घंटे में अपहरण की गुत्थी सुलझाई

विजय भाटी


गौतमबुध नगर। नोएडा पुलिस ने केवल एक घंटे के भीतर 2 साल के मासूम बच्चे के अपहरण की गुत्थी सुलझाकर बच्चे को छुड़ाने में कामयाबी हासिल कर ली है।   मंगलवार को नोएडा सेक्टर 73 के सराफाबाद गाँव में मंगलवार को हुई इस घटना की जानकारी पुलिस ने आज दी है।  नोएडा पुलिस ने बच्चे का अपहरण करने और साजिश रचने के आरोप में चचेरे भाई व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।


पिता को किया अपहरण करने वालों ने फोन


गौतमबुद्ध नगर की एडिशनल पुलिस कमिश्नर अपर्णा गांगुली ने बताया कि मंगलवार को सरफाबाद सेक्टर-73 से 2 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। बच्चे के पिता संदीप यादव ने पुलिस को फोन करके सूचना दी थी कि उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था। अचानक गायब हो गया। अब उसे एक फोन किया गया है। कॉलर ने कहा है कि वह बच्चे की हत्या कर देगा। यह सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने तत्परता से काम किया। बच्चा करीब 1 घंटे बाद मेट्रो स्टेशन से बरामद कर लिया गया था।


अपर्णा गांगुली ने बताया कि गुरुवार को थाना सेक्टर-49 पुलिस ने 2 अपहरणकर्ता गिरफ्तार किए हैं। इनमें एक अभियुक्त पीयूष यादव पुत्र बिजेन्द्र यादव है। वह सर्फाबाद का निवासी है। पीयूष यादव और संदीप यादव चाचा भतीजे हैं। मतलब, पीयूष यादव ने अपने चचेरे भाई का अपहरण किया था। पीयूष के साथी जुबेर पुत्र वकील को भी गिरफ्तार किया गया है। जुबेर बदांयू शहर के कछला मोहल्ले के रहने वाला है। अभी नोएडा के सदरपुर गांव में रहता है। एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी का बरामद किया गया। इसी फोन से इन लोगों ने बच्चे का अपहरण करने के बाद संदीप यादव को कॉल करके धमकी दी थी। संदीप यादव ने घटना की सूचना मंगलवार को समय करीब 12.30 बजे डायल-112 पर दी थी। इस सूचना पर थाना सेक्टर-49 पुलिस ने तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 659/2020 धारा 364/506 आईपीसी दर्ज किया था।


कैसे हुआ घटना का खुलासा
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि थाना स्तर पर टीम गठित करके तत्काल अपहृत बच्चे की तलाश शुरू की गयी। अपहरण की सूचना प्राप्त होने के लगभग एक घंटे के अन्दर ही अपहृत बालक को सेक्टर-72 नोएडा के पार्क से बरामद कर लिया गया था। बच्चा उसी दिन परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त पीयूष यादव ने बताया कि उसने अपने दोस्तों जुबेर और एक अन्य के साथ मिलकर करीब 10 दिन पहले अपने चचरे भाई का अपहरण करने की योजना बनाई थी। उसी योजना के अनुसार उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण किया था। पीयूष ने बताया कि उसने अपने चाचा संदीप यादव के घर के बाहर से बालक को उठाकर मोटर साइकिल पर ले जाकर गांव के शिव मंदिर के पास जुबेर और एक अन्य दोस्त को दे दिया था। उन्होंने बच्चे को अपने दोस्त के मकान सदरपुर सेक्टर-45 नोएडा में रखा था। पुलिस की तत्परता और कार्यवाही को देखते हुए वह लोग घबरा गये थे। उसने अपने दोस्तों को फोन से सूचना दी। उन दोनों ने बच्चे को सेक्टर-,72 पार्क में छोड़ दिया और वहां से भाग गये थे। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।              


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...