शनिवार, 25 जुलाई 2020

प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण

एसपी-डीएम ने हॉटस्पॉट का किया निरीक्षण
भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जनपद में कोरोना वायरस के आंकड़ों में जहां लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है, तो वहीं प्रशासन भी सख्त नजर आ रहा है। एसपी विनीत जसवाल डीएम शामली जसजीत कौर ने हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया। वह हॉटस्पॉट इलाकों में रह रहे लोगों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।पुलिस कर्मियों को शक्ति से लॉक डाउन का पालन कराने के निर्देश दिए। शामली के गुरुद्वारा तिराहे पर सीओ शामली जितेंद्र कुमार ने खुद गाड़ियां रोक कर चेक की और लोगों को कोरोना से बचने के बारे में जागरूक किया वह फेस मास्क ना पहनने वालों पर कार्रवाई की।


 दरअसल आपको बता दें जनपद शामली में कोरोनावायरस ने अपने पैर पसार ने एक बार फिर शुरू कर दिए हैं। जनपद शामली में रोज कई मामले कोरोनावायरस के निकल कर आ रहे हैं, तो वहीं प्रशासन भी सख्त सख्त रवैया से लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करा रहा है। जनपद शामली के एसपी द्वारा नगर के विभिन्न चौराहों पर एडवरटाइजिंग के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है। कोरोनावायरस के नियमों का पालन करें, फेस मास्क लगाएं, आपस में 2 गज की दूरी बनाए रखें, जनपद शामली के एसपी डीएम ने आज हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया, और हॉटस्पॉट में रह रहे लोगों से बातचीत की। डीएम एसपी जवाहर गंज पहुंचे और हॉट स्पॉट क्षेत्रों में भ्रमण किया। वह हॉटस्पॉट में रह रहे लोगों से जानकारी ली। एसपी डीएम शामली ने सभी हॉटस्पॉट इलाकों में निरीक्षण किया, और हॉटस्पॉट पर निगरानी रख रहे पुलिसकर्मियों से हॉटस्पॉट इलाकों पर निगरानी रखी।              


अग्रसेन समिति द्वारा मेधावियोंं को सम्मान

जिला मेधावियों को महाराजा अग्रसेन सेवा समिति ने किया सम्मानित


भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जनपद में शनिवार को महाराजा अग्रसेन सेवा समिति शामली द्वारा जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 के जिला टॉपर कक्षा 12 में 98.6 प्रतिशत अंक लाने वाले अग्रवाल समाज के योद्धा - अभिनव गोयल (सिल्वर बेल्स स्कूल शामलीं का छात्र) को समिति टीम ने महाराजा अग्रसेन जी का पटका पहनाकर स्वागत किया और सम्मानित करते हुए ट्रॉफी प्रदान की गई।साथ ही अभिनव गोयल को व उसके माता पिता को शुभकामनाएं भी दी। साथ मे वार्ड 23 सभासद पति निशिकांत संगल जी का भी पटका पहनकर अभिनंदन नन्द किशोर मित्तल जी ने किया। मेधावी छात्राओ के सम्मान में कक्षा 10 की जिले की टॉपर सी0 बी0 एस0 सी0 की सिल्वर बेल्स स्कूल की छात्रा अग्रवाल समाज का शामली में नाम रोशन करने वाली अपूर्वा तायल को समिति के जिलाध्यक्ष मनीष मित्तल ने पटका व ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाये भी दी।अग्रवाल समाज के लिए गौरव की बात है कि इन दोनों मेधावियों ने अग्रसेन भगवान के आशीर्वाद से समाज मे गौरव बढ़ाया है। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के जिला उपाध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने अभिनव गोयल को ऑफिसर बनने की शुभकामनाएं प्रेषित की व आगे की पढ़ाई में लगाकर करने की प्रेरणा दी। दिल्ली यूनिवर्सिटी से अभिनव गोयल बी कॉम की आगे की पढ़ाई करेगा।छात्रा अपूर्वा तायल टॉपर को समिति की टीम ने शुभकामनाएं दी।            


बेटी की हत्या में पिता को जेल भेजा

अतुल त्यागी


 बेटी की हत्या में पिता गिरफ्तार, भेजा जेल


हापुड़। प्रेमी ने दर्ज करवाई थी प्रेमिका के परिजनों पर रिपोर्ट
हापुड़ संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक युवती की मौत के मामलें में प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामलें में आज पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
जनपद के सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक युवती बबीता का एक युवक दिनेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका परिजन विरोध कर रहे थे। जून माह में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई और परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार कर दिया।  मौत से अगले दिन प्रेमी दिनेश ने थाना सिम्भावली में परिजनों पर आनन किलिंग का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और पुलिस को बताया था कि फरवरी माह में आर्यसमाज में उसने प्रेमविवाह कर लिया था। थानाध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मामलें में पुलिस ने मृतका के आरोपी पिता रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।इससे पूर्व दोनों भाई मनोज व सनोज को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।           


सटोरियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

अतुल त्यागी


क्रिकेट सटोरियों के पर कुतरने की तैयारी


हापुड़। आईपीएल क्रिकेट मैच शुरु होने से पहले ही पुलिस ने क्रिकेट सटोरियों के पर कुतरने की तैयारी शुरु कर दी है।
पुलिस ने हापुड़ कोतवाली व थाना हाफिजपुर में दर्ज क्रिकेट सटोरियों की कुंडली खंगालनी शुरु कर दी है कि कौन-कौन क्रिकेट सटोरिया कब-कब जेल गया और वर्तमान में मुकद्दमों का स्टेटस क्या है। इसके अतिरिक्त किस-किस सटोरिएं ने गठजोड़ करके गिरफ्तारी से बच गया और जमानत पा ली।
बता दें कि हापुड़ के कुख्यात क्रिकेट सटोरियों ने लोगों को धोखा देकर अथाह सम्पत्ति का साम्राज्य स्थापित किया है और कई परिवारों को बर्बाद किया है तथा कई लोग आत्महत्या कर चुके है।           


लाटरी-धंधेबाजो की संपत्ति होगी जब्त

अतुल त्यागी


लाटरी धंधेबाजों की सम्पत्ति होगी जब्त


हापुड़। जनपद के लोगों को मोटे ब्याज का लालच देकर अथाह सम्पत्ति डकारने के आरोपियों की सम्पत्ति जब्त होना निश्चित माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन्होंने अपराध से अथाह सम्पत्ति एकत्र की है। उसे जब्त करने की कार्रवाई की जाए। नई शिवपुरी के रजनीश अग्रवाल व सुशील अग्रवाल तथा पटेल नगर के कृष्ण कुमार अग्रवाल पर आरोप है कि तीनों सगे भाइयों ने अवैध तरीके से अथाह सम्पत्ति एकत्र की है। आजकल तीनों भाई गैंगस्टर के तहत डासना जेल में बंद है।
पता चला है कि खुफिया तंत्र आरोपियों की सम्पत्ति का ब्यौरा खंगाल रहा है। शिवपुरी के घर पर ताला लटका है।                               


एसएचओ सहित 3 वाहनों को टक्कर मारी

अतुल त्यागी


एसएचओ की गाड़ी समेत तीन वाहनों को ट्रक ने मारी टक्कर


हापुड़। शनिवार को जनपद में एक अनियंत्रित ट्रक ने हापुड़ कोतवाली की गाड़ी समेत तीन वाहनों को टक्कर मार दी। हालांकि इस दौरान कोई जानहानी नहीं हुई लेकिन दो लोग ज़ख्मी हो गए। मामला सुबह लगभग 10 बजे मेरठ रोड बस अड्डे के बाहर का है, जहां मेरठ रोड तिराहे से मेरठ की ओर जा रहे ट्रक ने पहले एक मयूरी को टक्कर मारी। उसके बाद हापुड़ कोतवाली की गाड़ी में साइड मारते हुए सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी। बेकाबू ट्रक को काबू में करने के लिए वहां मौजूद महिपाल अपनी जान की बाजी लगाकर चलते ट्रक में चढ़ गया और उसके ब्रेक लगा दिए। हादसा इतना खतरनाक था कि मयूरी के दो हिस्से हो गए। एक टुकड़ा तो मौके पर ही रह गया जबकि दूसरा ट्रक के साथ कुछ मीटर की दूरी तक घिसटता चला गया। इस हादसे में मयूरी चालक और उसके रिश्तेदार को चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया है। अगर महिपाल अपनी जान की बाजी न लगाता तो ये हादसा और भी बड़ा और बेहद खतरनाक हो सकता था।             


तेजी से बढ़ रहे हैं 'कंटेनमेंट जोन'

अतुल त्यागी


अतरपुरा में कोरोना मरीज मिलने के बाद ये इलाके हुए बफरज़ोन घोषित


हापुड़। एक जून को गोल मार्किट में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद आसपास के गली-मौहल्लों में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं। सोमवार को जिला प्रशासन को मौहल्ला अतरपुरा से एक तीस वर्षीय व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद इन इलाकों को पुन: नियंत्रण में लेकर बफर ज़ोन घोषित किया गया है। ये मौहल्ले हैं: गोल मार्किट, माता मौहल्ला, साधना मार्किट, कृष्णा गली, गांधी गंज, पाटिया मंडी, सत्तीवाड़ा, अतरपुरा, प्रेमपुरा, खुर्जा पेच, पक्का बाग मंडी, भगवती गंज, जवाहर गंज, भोला गंज, गंज मौहल्ला, सर्राफा बाजार, खाई, बूरा गली, पुराना बाजार, चाहे कमाल, बराही मौहल्ला, नगर पालिका, कबाड़ी बाज़ार, कसेरठ बाज़ार, बुर्ज मौहल्ला, सब्जी मंडी, ब्रह्मनान, शिवपुरी, कासिमपुरा, नवज्योति कॉलोनी, शिवचरणपुरा, घनश्यामपुरा, कोठीगेट, महेशपुरी, पीरवाउद्दीन, पुरानी चुंगी, शास्त्री नगर, मुजफ्फरपुरा को नियंत्रण में लेकर बफर ज़ोन घोषित किया गया है।           


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...