मंगलवार, 14 जुलाई 2020

डिजिटल तकनीक का हिस्सा, नई दिशा

डिजिटल तकनीक जीवन का हिस्सा बन गई है व्यवसाय जगत को न‌ई दिशा दे रही है।


राज नेहरू, रतन सिंह चौहान


पलवल। डिजिटल तकनीक जीवन का हिस्सा बन गई है और हमारे दैनिक जीवन को लगातार पुनर्परिभाषित करती है। हाल की नवीन प्रौद्योगिकियां जैसे इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग व्यवसाय मॉडल बदल रहे हैं। प्रौद्योगिकी में यह उन्नति व्यापार जगत को एक नया आकार दे रही है और " बिज़नेस 4.0" नामक नया क्षितिज खोल रही है। नवीनतम प्रौद्योगिकी और उपकरणों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए स्किल फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एसवीएसयू, वीग्रो टेक्नोलॉजी, चेन्नई के सहयोग से, राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम “बिज़नेस 4.0- एम्ब्रॉसिंग डिजिटल टेक्नोलॉजी” का आयोजन 6 जुलाई से 10 जुलाई, 2020 तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया। उद्घाटन समारोह में माननीय कुलपति, श्री राज नेहरू, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के विकास के साथ ऑपरेटरों की नौकरी की भूमिका बदल रही है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य और औद्योगिक क्रांति की चुनौतियों का सामना करने के लिए, संकाय सदस्यों और नीति निर्माताओं को पाठ्यक्रम को फिर से डिज़ाइन करने पर जोर दिया। साथ ही, सभी संकाय सदस्यों को इस दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया। गेस्ट ऑफ ऑनर,  प्रो. आर.एस. राठौड़, रजिस्ट्रार, एसवीएसयू, ने बिज़नेस 4.0 की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और नई प्रौद्योगिकियों को सीखने के लिए एक नया इको-सिस्टम बनाने में संकाय सदस्यों की भूमिका को रेखांकित किया। पहले दिन, श्री मुरसोलिसल्वन करुणानिधि, निदेशक इंजीनियरिंग - एंबेडेड, आई औ टी और ऑटोमोटिव ने आई औ टी की मूल बातें और कुछ वास्तविक जीवन के उदाहरणों को समझाया। श्री सुधाकर बी, टेक्निकल लीड-एडब्ल्यूएस सॉल्यूशन आर्किटेक्ट, ने दूसरे दिन क्लाउड एंड एज कम्प्यूटिंग की अवधारणाओं का प्रदर्शन किया। तीसरे दिन, श्री किरण डी, तकनीकी कार्यक्रम प्रबंधक और समाधान वास्तुकार, ने व्यवसायों और उद्योगों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की भूमिका का वर्णन किया। चौथे दिन, श्री नरेंद्र बाबू पी, तकनीकी वास्तुकार - वेब अनुप्रयोग विकास, व्यवसाय पर वेब और मोबाइल अनुप्रयोग विकास की भूमिका और इसके महत्व पर बल दिया। आखिरी दिन, श्री अरुण सेंथिल, डेव-ऑप्स सलाहकार, डेव-ऑप्स ने क्लासिक दृष्टिकोण से डेव-ऑप्स के विकास के परिवर्तन को विस्तार से बताया। डॉ. प्रेम कुमार, वीग्रो टेक्नोलॉजी ने निरंतर प्रबंधन में सहयोग किया। समापन-सत्र पर, डॉ. रविंदर कुमार ने एफडीपी की रिपोर्ट साझा की, जहां उन्होंने उल्लेख किया कि भारत के सभी राज्यों से 60 प्रतिभागियों ने नियमित रूप से भाग लिया। साथ ही, प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की और उन्होंने आयोजन की सामग्री और संगठन की सराहना की। अंत में, डॉ. रविंदर ने वेग्रो टेक्नोलॉजी के संयोजक का धन्यवाद और पूरे आयोजन दल, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, डॉ. संजय सिंह राठौर, डॉ. ललित, डॉ. मणि कंवर सिंह, डॉ. प्रीति, सुश्री एकता, सुश्री वृंदा और डॉ. भारती की सराहना की। उनका निरंतर समर्थन ने इस कार्यक्रम को एक बड़ी सफलता बनाया है।         


3 सदस्य गिरफ्तार, 9 बाइक बरामद

अतुल त्यागी, सचिन सिंह


बाबूगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यो को गिरफ्तार कर 9 बाइक की बरामद



  • हापुड़। एसपी संजीव सुमन के कुशल निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान बाबूगढ़ पुलिस की तेजतर्रार थाना टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 बाइक एक चाकू तमंचा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम खूब सिंह निवासी रझैटी थाना बहादुरगढ़ अरुण तुषार निवासी सिंभावली बताते हुए उन्होंने स्वीकार किया है कि वह इन वाहनों को आसपास के इलाकों से चुरा कर उनको काटकर अलग-अलग अलग करके बेचने का कार्य करते हैं।              


पत्नी-प्रेमी के बीच पल रहे बच्चें की हत्या

अतुल त्यागी


उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पति ,पत्नी व प्रेमी के बीच मे प्रेमिका के पेट मे पल रहे बच्चे की हत्या


हापुड़। हापुड़ के मोहल्ला नवी करीम में चल रहे पति , पत्नी व प्रेमी के बीच मे अब एक ओर नया मोड़ आ गया हैं और वो है भूड़ हत्या का सूत्रों के अनुसार पता चला है कि इनमें प्रेमी व प्रेमिका के बीच कई माह से प्रेम सम्बंद चल रहे थे जिसके चलते प्रेमिका के पेट मे प्रेमी का बच्चा पल रहा था । जिसे प्रेमिका सभी लोगो के सामने कई बार कह चुकी थी लेकिन उसकी कोई भी सुनने को तैयार नहीँ था । प्रेमिका चौकी , थाने के चक्कर भी काट चुकी थी लेकिन उस प्रेमिका की कोई भी सुनने को तैयार नही था । इसी बात का फायदा उठाते हुए प्रेमी व उसके घरवालो ने इसका फायदा उठाते हुए सायद प्रेमिका के पेट मे पल रहे बच्चे की पेट मे ही हत्या करने का प्लान बना डाला जिसमे 9.07.2020 की रात्री को एक महिला डॉक्टर को बुलाकर उसी रात्री को दवा दे डाली जिसकी वजह से प्रेमिका की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद देव नंदनी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर उसका अल्ट्रासाउंड भी किया गया । इसी सम्बंद में प्रेमिका के पति ने पुलिस अधीक्षक के यहां पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कारवाई करने के लिए गुहार लगाई हैं ।             


विधवा स्त्री का 30 हजार में सौदा किया

रिपोर्ट- पंकज कपूर/ संदीप चौधरी
रुड़की। भले ही हमारा देश आधुनिक दौर से गुज़र रहा हो पर अब भी कुछ लोग ऐसे है जो रुपयों के लिए इंसानों को भी बेचने से बाज़ नही आते। ऐसा ही एक मामला रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गाँव मोहम्मद पुर में सामने आया है, जहाँ अबसे 10 वर्ष पूर्व विधवा हुई दिल्ली की एक महिला को कुछ लोगों ने साजिश कर 30 हज़ार रुपये में बेच डाला था। जिसके बाद पूरे दस वर्ष तक यह महिला उस युवक से हज़ारों तरह की यातनाएं सहती रही। कभी उसका खरीदार व्यक्ति उसके साथ अपनी हवस शांत करता तो कभी किसी और व्यक्ति को उसके पास घिनोनी हरकत करने भेज देता और महिला के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी।


बता दें कि, उक्त महिला का जन्म दिल्ली में एक गरीब परिवार में हुआ था, जिसके बाद सन 2000 में उसकी कम उम्र में ही शादी कर दी गई, पर कुदरत को सितारा की खुशी रास नही आई और कुछ ही सालों बाद उसके पति का देहांत हो गया। इसी बीच उसने एक बच्ची को जन्म दिया पर उसके सामने जीवन यापन की दिक्कतें पेश आने लगी तो पैसों के भेड़ियों की नज़र उस पर पड़ी और उसे एक युवक ने बहला फुसला कर कहा कि वह तुम्हारी शादी तुम्हारी ही बिरादरी में कहीं करा देगा।


उक्त व्यक्ति ने उसे शादी का झांसा देते हुए एक गैर धर्म के व्यक्ति के हाथों से बेच डाला। जिसके बाद उसकी दस सालों तक दुर्गति होती रही। इसी बीच उसकी तीन और बच्चे हो गए पर जैसे-जैसे समय गुज़रता रहा वैसे ही उसकी मुसीबते बढ़ती गई। अब थक कर किसी तरह पूर्व का नाम सितारा और वर्तमान की पूजा ने उत्तराखंड के तमाम आला अधिकारियों सहित रुड़की कोतवाली में अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है कि, उसे किसी तरह न्याय दिलाया जाए। उसके क्रूर खरीदार से उसे छुटकारा दिलाया जाय। इस मामले में अब एस पी देहात ने जाँच सिविल लाइन कोतवाली रुड़की को सौंपी है। उनका कहना है कि, मामले की गहनता से जाँच करा कर सभी पहलुओं को जांचा परखा जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।                


तेजतर्रार यूपी पुलिस, भैंस की गिरफ्तार

अलीगढ़। आपने आज तक चोरी एक्सीडेंट व घरेलू हिंसा व सारी खबरें देखी और पढ़ी होंगी । पर यहां यह खबर थोड़ा हट के है। उप्र के अलीगढ़ में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने सडक हादसे के आरोप में एक भैंस को गिरफ्तार किया है । और उसे थाने में बांध दिया है। आप भी सोच रहे होंगे कि भला भैंस कैसे किसी का एक्सीडेंट कर सकती है। लेकिन यह सच है। जब एक भैंस अपने मालिक के साथ स़डक पर जा रही थी तभी अचानक पीछे से आ रही एक ग़ाडी लगातार हॉर्न बजाने लगी। बार, बार तेज़ हॉर्न और गर्मी से बेहाल भैस इस कदर घबरा गई कि वह पुल से नीचे कूद गई और सीधे पुल के नीचे ख़डे ऑटो पर जा गिरी। भैंस जिस ऑटो पर गिरी उसमें चार लोग बैठे थे जो घायल हो गए । हादसे के बाद भगद़ड मचने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख भैंस का मालिक तो गायब हो गया। लेकिन पुलिस भैंस को अपने साथ थाने ले गई और वहीं उसे बांध दिया। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। ऎसे में पुलिस के सामने ब़डा सवाल ख़डा हो गया है कि इस एक्सीडेंट में आगे क्या कार्रवाई की जाए। हालांकि अभी तक कोई भैंस लेने नहीं आया। वहीं पुलिस मालिक कि तलाश में जुटी हैं ,अब जब भैंस का मालिक सामने आएगा तो आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।                


लोनी चीनी मिल ने स्वास्थ्य उपकरण दिये

नरेश गुप्ता /अम्बरीश कुमार सक्सेना की रिपोर्ट


लोनी चीनी मिल ने सीएचसी टोडरपुर को प्रदत्त किये स्वास्थ्य उपकरण


हरदोई।  डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर यूनिट लोनी मिल द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत क्षेत्रों में कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से सहयोग किया जा रहा है जैसे कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम, नेत्र शिविर कार्यक्रम, स्कूलों में शौचालय आदि तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कर्म में शुक्रवार को ब्लॉक टोडरपुर में चीनी मिल लोनी द्वारा सीएचसी में शल्य कक्ष को उन्नत करने के लिए मायो ट्राली,सेक्शन मशीन,स्ट्रेचर ट्राली,स्ट्रेचर फोल्डिंग,फोल्डिंग चेयर व्हील सहित तमाम उपयोगी चीजें सीएचसी अधीक्षक को भेंट की गयी।इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डा. विपिन बहादुर,बीडीओ टोडरपुर ऋषिपाल सिंह,एसओ बेहटा गोकुल सहित मिल के कई कर्मचारी और क्षेत्र के तमाम  सम्भ्रांत नागरिक गण मौजूद रहे।                 


प्रेस क्लब की एसएसपी से शिष्टाचार भेंट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिष्टाचार भेंट
रुद्रपुर। कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के मुख्य पदाधिकारियों ने उधम सिंह नगर के नवनियुक्त एस.एस.पी दिलीप सिंह कुंवर से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें प्रेस क्लब के सदस्यों की सूची सौंपी 
इस मौके पर कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने जनपद के पत्रकारों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया
 एस.एस.पी. ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि मीडिया कर्मियों के साथ तालमेल बिठाकर ही जनपद में काम किया जाएगा।
इस अवसर पर युवा प्रेस क्लब के संरक्षक कमल श्रीवास्तव,अध्यक्ष सौरभ गंगवार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह महामंत्री हरविंदर सिंह खालसा अरमान आदि पत्रकार मौजूद थे।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...