मंगलवार, 14 जुलाई 2020

तेजतर्रार यूपी पुलिस, भैंस की गिरफ्तार

अलीगढ़। आपने आज तक चोरी एक्सीडेंट व घरेलू हिंसा व सारी खबरें देखी और पढ़ी होंगी । पर यहां यह खबर थोड़ा हट के है। उप्र के अलीगढ़ में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने सडक हादसे के आरोप में एक भैंस को गिरफ्तार किया है । और उसे थाने में बांध दिया है। आप भी सोच रहे होंगे कि भला भैंस कैसे किसी का एक्सीडेंट कर सकती है। लेकिन यह सच है। जब एक भैंस अपने मालिक के साथ स़डक पर जा रही थी तभी अचानक पीछे से आ रही एक ग़ाडी लगातार हॉर्न बजाने लगी। बार, बार तेज़ हॉर्न और गर्मी से बेहाल भैस इस कदर घबरा गई कि वह पुल से नीचे कूद गई और सीधे पुल के नीचे ख़डे ऑटो पर जा गिरी। भैंस जिस ऑटो पर गिरी उसमें चार लोग बैठे थे जो घायल हो गए । हादसे के बाद भगद़ड मचने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख भैंस का मालिक तो गायब हो गया। लेकिन पुलिस भैंस को अपने साथ थाने ले गई और वहीं उसे बांध दिया। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। ऎसे में पुलिस के सामने ब़डा सवाल ख़डा हो गया है कि इस एक्सीडेंट में आगे क्या कार्रवाई की जाए। हालांकि अभी तक कोई भैंस लेने नहीं आया। वहीं पुलिस मालिक कि तलाश में जुटी हैं ,अब जब भैंस का मालिक सामने आएगा तो आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...