रविवार, 12 जुलाई 2020

घोड़ा अस्तबल से निकलें, तब जाएंगे

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार एक बार फिर से खतरे में है। इस बार अशोक गहलोत व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच आपसी मनमुटाव खुलकर सामने आ गया है। यही वजह है कि डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं।  डिप्टी सीएम सचिन पायलट पार्टी के आलाकमान से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं। अचानक सचिन पायलट का समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचने से यह साफ होता है कि अब अशोक गहलोत व सचिन पायलट के बीत सबकुछ ठीक नहीं है।


इन सबके बीच कांग्रेस पार्टी के नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा है कि मैं अपनी पार्टी को लेकर चिंतित हूं। यही नहीं सिब्बल ने कहा कि घोड़ा अस्तबल से निकल जाएगा हम तभी जागेंगे? कपिल सिब्बल ने एक तरह से कांग्रेस आलाकमान की चुप्पी पर सवाल खड़ा करते हुए अप्रत्यक्ष तरीके से उन्हें सावधान किया है। कपिल चाहते हैं कि सचिन ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया की तरह कोई फैसला ले इससे पहले कांग्रेस आलाकमान को इस मामले को सुलझाना चाहिए।
विधायकों और मंत्रियों से मिले गहलोत
सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायकों को प्रलोभन दिए जाने के आरोपों के बीच कई मंत्रियों व विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। सिविल लांइस स्थित मुख्यमंत्री निवास में गहलोत से मुलाकात करने वालों में सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग व श्रम मंत्री टीकाराम जूली शामिल हैं। इसके अलावा बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए कई विधायक व कांग्रेस का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे।                     


लॉकडाउनः 15 दिन खुलेंगे यूपी के बाजार

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-11 के साथ बैठक करके एक नए लॉकडाउन फॉर्मूले पर मुहर लगाई है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश में हफ्ते के पांच दिन ही कार्यालय और बाजार खुलेंगे। सोमवार से शुक्रवार तक ऑफिस और बाजार खोले जाएंगे, जबकि शनिवार और रविवार को सभी दफ्तर और बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे।


आपको बता दें कि योगी सरकार ने बीते शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया है। अब यह नियम आगे भी जारी रहेगा। वहीं, इस मिनी लॉक डाउन की अवधि के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।               


500 बार लिखे, 'मास्क लगाना' जरूरी है

 फ़िरोज़ाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद में बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने पर जाना होगा प्रशिक्षण केंद्र,  500 बार लिखना होगा 'मास्क लगाना जरूरी है' , प्रशासन की अनूठी पहल।
यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस व प्रशासन ने लोगों को कोरोना का हाल में नियमों को समझाने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है अब सड़कों पर जो भी शख्स बिना मास्क लगाए घूमते दिखता है । उसको पुलिस पकड़ कर एक इंटर कॉलेज में बने प्रशिक्षण केंद्र पर ले जाती है। जहां पर उसको कोरोनावायरस से होने वाले नुकसान और बीमारी के बारे में बताया जाता है। सजा के तौर पर एक सादा कागज दे दिया जाता है जिस पर 500 बार लिखना होता है कि मास्क पहनना जरूरी है। लगभग 3 घंटे की इस प्रक्रिया के बाद उन्हें मास्क पहनाकर उनके घर के लिए रवाना कर दिया जाता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों की भागीदारी जरूरी है इसीलिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि लोग सड़कों पर मास्क लगाकर निकले तथा 2 गज की दूरी का पालन करें । इस योजना के शुरुआत में जिला प्रशासन पुलिस के आला अधिकारी तथा नगर निगम के सभी अधिकारी मौजूद थे अब देखना यह है कि इस अनूठी पहल का आम जनता पर कितना असर आता है और बढ़ता हुआ कोरोना वायरस पर क्या रोक लग पाएगा।
दीपक कुमार, छात्र ने कहा कि उन्हें मास्क ना पहनने पर यह सेंटर पर लाया गया यह छोटा सा पनिशमेंट मिला है लेकिन यह हमें पता लग गया कि मास्क लगाना बहुत जरूरी है। अब हम हमेशा मास्क पहनेंगे और दूसरे लोगों से भी कहेंगे कि मांस जरूर पहनें इससे न सिर्फ हमारी सुरक्षा है वरना पूरे परिवार की भी सुरक्षा है।


 सचिंद्र पटेल एसएसपी फिरोजाबाद ने कहा कि यह एक सजा नहीं है यह प्रशिक्षण के तौर पर रखा जा रहा है। पिछले तीन महीनों से लगातार देखा जा रहा है कि लोग समझाने पर भी मांस का प्रयोग नहीं कर रहे हैं इसको लेकर आज यह योजना के तहत यहां पर लोगों को लाया जाता है और उनसे 500 बार लिखा जाता है तथा एक वीडियो फिल्म दिखाई जाती है जिसमें कोरोना से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाता है। इसका लोगों को फायदा मिले एसएसपी सचिंद्र पटेल ने लोगों को क्लास रूम में बैठाकर समझाते हुए, वीडियो दिखाते हुए, बिना मास्क लगाए लोग 500 बार लिखते हुए, बिना मास्क लगाए पकड़े गए लोगों की वाइट।


अमन गुप्ता की रिपोर्ट


डिप्टी सीएम के घर कोरोना की दस्तक

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर कोरोना ने अपना डेरा डाल दिया है,कोरोना ने सीएम की समधन,भतीजी,भतीजा,दामाद सहित 6 लोगो को अपनी चपेट में ले लिया है।


कौशांबी में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा परेशान है। प्रयागराज की लैब में 145 लोगों की जांच हुई, जिसमें 19 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। कोरोना संक्रमितों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की भतीजी व चायल विधायक संजय गुप्ता की भाभी भी शामिल हैं। रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों की टीम ने सभी को इलाज के लिए मंझनपुर पीएचसी के एल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया है। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है।


सीएमओ डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार को हुई सैंपलों की जांच में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की भतीजी व उनके पति, सास समेत कस्बे के छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं नगर पालिका परिषद भरवारी में तीन लोग संक्रमित हुए है। इसमें चायल विधायक संजय गुप्ता की भाभी, नौकर व एक पड़ोसी शामिल हैं। इसके अलावा दो मरीज मंझनपुर में मिले हैं। सभी संक्रमितों को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।


टंशंंअब तक कुल 8200 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 179 लोग संक्रमित मिले हैं। शनिवार को छह लोग स्वस्थ हो गए है। जनपद के विभिन्न स्थानों से 285 लोगों का सैपल जांच के लिए भेजा जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव व कस्बों का भ्रमण कर लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक कर रही है। डिप्टी सीएम के घर पहुची मेडिकल टीम।सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू में है डिप्टी सीएम का घर।सीएम के घर को सेनेटाइज करने की कवायद शुरु हो चुकी हैं।             


युवक की पिटाई, सीओ ने लिया संज्ञान

दवाई मांगने पर युवक की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में सीओ सिटी ने लिया संज्ञान, आरोपी गिरफ्तार
भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। जनपद में दवाई मांगने पर युवक की बेरहमी से पिटाई करने वाले युवक को शामली पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस न संज्ञान लिया। दरअसल आपको बता जनपद शामली के माजरा रोड पर एक युवक की मेडिकल स्टोर पर दवाई मांगने पर स्टोर संचालक ने युवक की डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें स्टोर संचालक युवक के ऊपर बीच सड़क पर डंडे बरसाता नजर आ रहा था। युवक मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गया था। युवक पर पर्याप्त पैसे ना होने के कारण, मेडिकल संचालक ने युवक की बीच सड़क पर डंडों से पिटाई कर दी थी। जिसका संज्ञान लेते हुए सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने आदर्श मंडी पुलिस से मामले की जांच कराई. जिसमें मेडिकल संचालक आरोपी पाया गया. पुलिस में मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।            


शामलीः सन्नाटे में मिले 7 संक्रमित

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जनपद में आज सात ओर कोरोना मरीज मिलने से हडकंप मच गया हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने इस की पुष्टि करते हुए बताया कि जनपद में आज सात ओर कोरोना मरीज मिले हैं। प्रशासन इनसे जुडे क्षेत्रों को सील कराने की कार्यवाही करा रहा है। इस बीच कोरोना संक्रमण को फैलने से रोके जाने के उददेश्य से जिले में रविवार को दूसरे दिन भी जरूरी सेवाओ को छोडकर अन्य सभी गतिविधियां पूर्ण रूप से बंद रखी गई। सवेरे दूध और दवा की दुकानों को खोला गया। जहां लोगों ने पहुंचकर खरीरदारी की। इसके अलावा पुलिस द्वारा दवा की दुकानों को छोडकर सभी दुकानों को बंद करा दिया गया। जिसके बाद शहर की सडकों पर सन्नाटा पसर गया। शहर के विभिन्न चौराहों तथा गलियों में पुलिसकर्मी तैनात रहे। अकारण आने वाले बाईक चालकों के चलान काटे गए और कई युवकों की जमकर खबर भी ली गई।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढते खतरे के मददेनजर पूरे प्रदेश में जरूरी सेवाओं को छोडकर अन्य सभी गतिविधियों पर 10 जुलाई शाम 10 बजे से 13 जुलाई सवेरे पांच बजे तक प्रतिबंध लगाया है। रविवार को दूसरे दिन शहर के बाजारों पूर्ण रूप से बंद रहे। सवेरे दूध और दवा की दुकानों को खोला गया था, जहां लोगों ने खरीदारी की, लेकिन बाद में दूध की दुकानों को भी बंद करा दिया गया, जिसके बाद शहर की सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा। रविवार को शहर के मौहल्ला कलंदरशाह, बडीआल जाटान, दयानंदनगर सहित विभिन्न स्थानों पर दुकानों को खोला गया था, लकिन पुलिस ने बल पूर्वक दुकानों को बंद कराया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने स्वयं जिले के बाजारों में दौराना किया और अकारण आने वाले लोगों पर कार्यवाही की भी गई। एसपी के आदेश पर जिलेभर में चेकिंग अभियान भी चलाया गया। जिसमें शहर के फव्वारा चौक, अजंता चौक, विजय चौक, शिव चौक, गुरूद्वारा तिराहा आदि स्थानों पर पुलिस ने अकारण आने वाले बाईक चालकों के चलान भी काटे। सीओ सिटी ने रात में लिया लॉकडाउन का जायजाः देर रात्रि सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर शहर का भ्रमण कर लॉकडाउन का जायजा लिया। इस दौरान अकारण घूमने वाले लोगों पर जुर्माना लगाते हुए वाहन चालकों के चलान काटे गए। गत रात्रि प्रभावी किये गये लॉकडाउन के मद्देनजर सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार ने शहर के विभिन्न चौराहों तथा गलियों का भ्रमण किया। जिसमें उन्होने शहर के बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार, फव्वारा चौक, शिव चौक, अजंता चौक, विजय चौक, कलदरंशाह, पंसारियान, दयानंदनगर, माजरा रोड पर पुलिसकर्मियों को साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रात्रि मे अकारण सडकों पर घूमने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया, जबकि वाहन चालकों के चलान भी काटे गए। उन्होने लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करने तथा घरो में सुरक्षित रहने की अपील की। मौके पर उन्होने पुलिसकर्मियों को भी कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए ड्यूटी के दौरान फेस कवर एवं फेस शील्ड का इस्तेमाल करने का आहवान किया। शामली में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहतः गत शनिवार की मध्य रात शुरू हुई बारिश रविवार दोपहर तक होती रही। जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। वहीं, बारिश से किसानों की ज्वार, गन्ना और धान की फसल को लाभ पहुंचा है। दोपहर बाद धूप निकली, लेकिन उसके बाद बादल छा गए। दिनभर मौसम सुहावना बना रहा, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। दिन का पारा एक डिग्री और रात का पारा दो डिग्री में गिरावट दर्ज की गई। गत शनिवार मध्य रात्रि के बाद मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया था। रात बादल की गर्जनाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। रविवार को दोपहर तक बारिश होती रही। बारिश बंद होने के बाद धूप निकलनी शुरू हो गई। दोपहर के समय धूप से उमस भरी गर्मी रहने से लोग हाल-बेहाल रहे। लेकिन बाद में दोबारा आसमान में बादल छा गए और दिनभर मौसम खुशगवार बना रहा। पिछले 24 घंटे में बारिश के बाद दिन का पारा एक डिग्री और रात का पारा दो डिग्री में गिरावट दर्ज की गई। रविवा को दिन का पारा 36 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने से मौसम सुहावना रहा। बारिश के बाद किसानों की ज्वार, गन्ना, और धान की फसल को लाभ पहुंचा है। जिससे किसानों को राहत मिली है। किसानों का कहना है कि बारिश फसलों के लिए लाभप्रद है, जिससे फसलों को लाभ पहुंचेगा। इसके अलावा पिछले दो दिनों से जारी बूंदा बांदी के मौसम में ठंडक पैदा हो गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।                 


संक्रमित क्षेत्र अधिकारी की हुई मौत


हरदोई। उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार पर कुछ नियंत्रण करने की खातिर सीएम योगी आदित्यनाथ ने 55 घंटा का लॉकडाउन घोषित किया है, लेकिन हालात बदतर होते जा रहे हैं। हरदोई में तैनात रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी की रविवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई जबकि शनिवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 1403 संक्रमित मिले थे। वाराणसी में रविवार को 38 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गए हैं। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 798 हो गई है।
हरदोई में हरियावां सर्किल के सीओ नागेश मिश्रा करीब दस दिन पहले बीमार हो गए थे। निमोनिया होने पर उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच जिला अस्पताल में उनका ट्रूनेट कोरोना टेस्ट कराया गया जोकि निगेटिव आया। इसके बाद भी हालत में सुधार न होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। यहां कोरोना जांच में उनका टेस्ट पॉजिटिव आया। हालत में सुधार न होता देख शनिवार को उनको किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज से संजय गांधी पीजीआई में शिफ्ट किया गया। जहां वह वेंटीलेटर पर थे। रविवार की सुबह उनका निधन हो गया। नागेश मिश्रा सीओ के पहले हरदोई में शहर कोतवाल के अलावा सांडी, पिहानी में कोतवाल भी रहे।


अजीत कनौजिया



हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...