शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

यूपी के पाठ्यक्रमों में होगी कटौती

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सीबीएसई की तर्ज पर राज्य के स्कूली पाठक्रमों में कटौती की जाएगी। डॉ. शर्मा ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर वाराणसी के मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सीबीएसई की तर्ज पर राज्य के स्कूली पाठक्रमों में कटौती की जाएगी।


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्कूली पाठ्यक्रमों में कटौती करने से पहले हर पहलू पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। तमाम संबंधी पक्षों की राय लेने के बाद कोई फैसला लिया जाएगा। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया चल रही तथा जल्दी ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिन कॉलेजों एवं विश्वविद्यालों में नामांकन के लिए परीक्षाएं की व्यवस्था पहले से चली आ थीं, वहां का प्रशासन कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न नई परिस्थियों के मद्देनजर अंक के आधार पर नामांकन करने या ऑनलाइन माध्यम से परीक्षाएं आयोजित करने या नहीं करने के बारे में खुद कोई फैसला ले सकता है।             


₹5000 में ले डाक विभाग की फ्रेंचाइजी

कविता गर्ग


नई दिल्ली। इस समय देश में लगभग 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं, लेकिन इसके बाद भी पोस्ट ऑफिस की हर जगह पहुंच नहीं बन पाई है। अपनी पहुंच को सभी जगह पहुंचाने के लिए पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी देता है। इस समय विभाग अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रहा है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं। अगर आप अच्छी कमाई वाला काम करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी के माध्यम से यह किया जा सकता है। आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे सिर्फ 5000 रुपए में पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं-
पोस्ट ऑफिस इस समय दो तरही की फ्रेंचाइजी देता है। पहली आउटलेट फ्रेंचाइजी है और दूसरी पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी है। आप इन दोनों में से कोई भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। बता दें कि देशभर में कई ऐसी जगह हैं, जहां पोस्ट ऑफिस खोलने की जरूरत तो है, लेकिन वहां पोस्ट ऑफिस खोला नहीं जा सकता तो वहां लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए फ्रैंचाइज आउटलेट खोला जाता है। इसके अलावा ऐसे एजेंट्स जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल स्टैम्प्स और स्टेशनरी घर-घर पहुंचाते हैं। इसको पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी के नाम से जाना जाता है।


फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। इसके अलावा कोई भी भरतीय व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकता है। साथ ही फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं पास का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। इसके लिए आपको 5000 रुपए खर्च करने होंगे।


अगर आप पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी लेना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए 5000 रुपए का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट देना होता है। फ्रैंचाइजी मिलने के बाद आपको आपके काम के हिसाब से एक निश्चित कमीशन दिया जाता है। यह हजारों रुपए महीने का हो सकता है।


इसके अलावा आपको ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस से मिलने वाली सुविधाएं जैसे- स्टाम्प, स्पीड पोस्ट, आर्टिकल्स, स्टेशनरी, मनी ऑर्डर की बुकिंग के लिए आपको अपनी तरफ से सुविधाएं मुहैया करानी होती हैं। बता दें कि ये सुविधाएं ग्राहकों को पोस्टल एजेंट्स बनकर घर-घर भी पहुंचाई जा सकती हैं।


पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी के लिए आपको आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए आप (https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf) इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। यहां से आप फॉर्म डाउनलोड करके फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें जिन भी लोगों को चुना जाएगा उनको पोस्ट डिपार्टमेंट के साथ एक एमओयू साइन करना होता है। इसके बाद ही वह ग्राहकों को सुविधाएं दे सकेंगे।


हिमाचल में हुआ 10,000 घरों का निर्माण







हिमाचल में हुआ दस हजार घरों का निर्माण
















श्रीराम मौर्य


शिमला। हिमाचल सरकार ने बीते अढ़ाई वर्षों के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राज्य में 10,000 घरों का निर्माण किया है। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न आवास योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए कही।


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां प्रत्येक लाभार्थी को घर निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रूपए प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरम्भ में यह राशि एक लाख 30 हजार रूपए थी। यह राशि वर्तमान सरकार द्वारा गत वित्त वर्ष के दौरान बढ़ा दी गई थी। वर्तमान वित्त वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 20 हजार रूपए की वृद्धि की गई है।







नौकरी से निकालेंं कर्मचारियों का धरना

विजय भाटी


ग्रेटर नोएडा। गौतम बुध नगर यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के प्रशासन द्वारा सैकड़ों संविदाकार सफाई कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ आंदोलनरत कर्मचारियों का यूनिवर्सिटी के गेट पर कर्मचारियों का धरना आज भी जारी रहा। धरनारत श्रमिकों को सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर शर्मा व सीटू जिला महासचिव राम सागर ने संबोधित किया और कर्मचारियों के आंदोलन और उनकी जायज मांगों का समर्थन किया।" alt="" aria-hidden="true" />अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए मजदूरों के आंदोलन का समर्थन किया और कहा कि मजदूरों की लड़ाई में किसान भी उनके साथ हैं साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना किया और विश्वविद्यालय प्रशासन से कार्य से रोके गए सभी श्रमिकों को कार्य पर लिए जाने और उनका बकाया वेतन का भुगतान करने की मांग किया।कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि गौतम बुध नगर विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा का संचालन शुरू होने के समय से ही कार्यरत सैकड़ों सफाई कर्मचारी स्थाई रूप से कार्य करते चले आ रहे हैं, लेकिन उन्हें श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली विधिक सुविधाओं से विश्वविद्यालय प्रशासन और उनके संविदाकार वंचित रखते आ रहे हैं जिस के संबंध में समय-समय पर कर्मचारियों द्वारा आवाज उठाई जाती रही है, कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान भी श्रमिकों को कार्य पर बुलाया गया लेकिन उस दौरान कार्य किए गए 2 माह का वेतन का भुगतान नहीं किया वेतन भुगतान और श्रम कानूनों का पालन की श्रमिकों द्वारा मांग करने पर श्रमिकों को 15 जून 2020 से गैरकानूनी तरीके से कार्य से रोक दिया तभी से कार्य पर लिए जाने और वेतन का भुगतान की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी के समक्ष भयंकर गर्मी व धूप में श्रमिक धरने पर बैठे हैं लेकिन उनकी पीड़ा को कोई समझने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते श्रमिकों को कार्य पर नहीं लिया तो सीटू मजदूरों के साथ बड़ा आंदोलन करने को विवश होगी जिसकी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन, जिला प्रशासन, श्रम विभाग और प्रदेश सरकार की होगी। धरने में संजय, अमित, कपिल, देवेंद्र, नरेश, मामचंद, मनोज, शोभा, कला, सुनीता, सुंदरी आदि श्रमिकों ने हिस्सा लिया।                   


बिना मास्क वालों का कटा चालान

बिना मास्क के निकले लोगो का कटा चालान


कौशाम्बी। कोरोनावायरस की महामारी में लोगों को बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन इसके बाद भी लोग खुले आम सड़कों पर बिना मास्क के लिए घूम रहे हैं जिससे कोरोनावायरस की महामारी के खतरे बढ़ रहे हैं।


इस महामारी को रोकने के लिए बिना मास्क लगाए लोगों को चालान करने का निर्देश शासन ने दिया है। इसी क्रम में कोतवाली प्रभारी मंझनपुर ने अपने हमराही के साथ समदा चौराहा पर चेकिंग लगाकर बिना मास्क के लोगों को चालान काटा है। चेकिंग के दौरान 11 लोगों को 100 रुपये की दर से 11 सौ रूपये की चालान काटी गई है थाना प्रभारी रामजीत एस आई आनिल कुमार मौजूद रहे।


राम प्रसाद गुप्ता 


किसानों का बिजली बिल माफ करेंं सरकार

किसानों के नलकूप का विद्युत बिल माफ करे सरकार: प्रेमचंद्र केसरवानी


किसानों के मुद्दों को लेकर समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में चायल तहसील में प्रदर्शन, नारेबाजी


कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी की अगुवाई में किसानों ने चायल तहसील में प्रदर्शन किया और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार चायल को सौंपा। पार्टी नेता और जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जमीनी हकीकत से तहसीलदार चायल को रूबरू कराते हुए कहा कि चायल तहसील का किसान परेशान है और चायल तहसील प्रशासन के जिम्मेदार लोग किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं।
इस अवसर पर एक पांच सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि तत्काल किसानों के नलकूप का विद्युत बिल माफ किया जाए, केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा प्रदेश सरकार द्वारा 100 रू प्रति कुंतल की दर से किसानों को बोनस दिया जाए, डेयरी संचालकों द्वारा किसानों के साथ हो रहे आर्थिक शोषण को रोका जाए और दूध विक्रेता किसानों को उनके दूध का समुचित दाम दिलाया जाए, आवारा पशुओं से किसानों की फसलों के हो रहे नुकसान के बचाव का समुचित प्रबंध किया जाए, क्षेत्र के बिगड़े राजकीय नलकूप बनवाए जाएं।
ज्ञापन स्वीकार करते हुए तहसीलदार चायल ने सभी मांगों पर जल्द ही समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया।
इसके पूर्व समर्थ किसान पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने तहसील चायल में प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर किसानों के हित में समुचित कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु आवाज बुलंद की। जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने इस अवसर पर कहा कि अगर किसानों के साथ प्रशासन द्वारा अन्याय किया गया तो सैकड़ों किसानों के साथ आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।


इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सोनी, जिला महासचिव जयदीप सिंह समेत, फूलचंद्र लोधी, राजू सोनी, राजेन्द्र सोनी वेद प्रकाश यादव, मन्नू यादव, दिलीप कुमार समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।


रामप्रसाद गुप्ता 


महामंत्री पर मुकदमा, आक्रोशित अधिवक्ता

महामंत्री पर मुकदमा दर्ज होने के बाद आक्रोशित हुए अधिवक्ता


कौशाम्बी। मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की एक बैठक जिला अध्यक्ष देव शरण त्रिपाठी एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई है। बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी एडवोकेट को सराय अकिल पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है। उन्होंने कहा, कि हमारे संघ के महामंत्री और उनके परिवार के विरुद्ध पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है, जबकि घटना के वक्त महामंत्री मौजूद नहीं थे।


अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देव शरण त्रिपाठी की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मुकदमा हटाए जाने की मांग की है, वही अधिवक्ता संघ ने राज्य विधिक परिषद के अध्यक्ष को भी पत्र भेजकर सराय अकिल पुलिस के इस साजिश से अवगत कराया है।


राजकुमार 


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...