शुक्रवार, 26 जून 2020

निजी अस्पतालों की मनमानी पर लगाम

राणा ओबरॉय

चंडीगढ़। कोरोना वायरस के दौरान प्राइवेट अस्पतालों द्वारा मरीजों से मनमाने पैसे वसूल करने पर हरियाणा सरकार ने लगाम लगाने का प्रयास किया है। सरकार ने शुक्रवार को प्राइवेट अस्पतालों द्वारा लिए जा रहे बेड चार्ज के रेट तय कर दिए। अब आइसोलेशन बेड के लिए 8 हजार से 10 हजार रुपये के बीच देने होंगे।

स्वास्थ्य विभाग के एडिशन चीफ सेक्रेटरी (एसीएस) राजीव अरोड़ा द्वारा जारी पत्र के अनुसार नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड आफ हास्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर (एनएबीएच) की मान्यता प्राप्त करने वाले अस्पताल में आइसोलेशन बेड के लिए 10 हजार रुपये देने होंगे। इसके अतिरिक्त एनबीएच से गैर मान्यता प्राप्त अस्पताल में आइसोलेशन बेड के लिए 8 हजार रुपये रेट तय किए गए हैं।

इसी तरह बिना वेंटिलेटर वाले आईसीयू के लिए नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड आफ हास्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर (एनएबीएच) से मान्यता प्राप्त अस्पताल में 15 हजार रुपये देने होंगे जबकि एनबीएच से गैर मान्यता प्राप्त अस्पताल में 13 हजार रुपये देने होंगे।

वेंटिलेटर वाले आईसीयू के लिए नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड आफ हास्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर (एनएबीएच) से मान्यता प्राप्त अस्पताल में 18 हजार रुपये देनें होंगे जबकि एनबीएच से गैर मान्यता प्राप्त अस्पताल में 15 हजार रुपये इस बेड के लिए रेट तय किए गए हैं।

बीते दिनों हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया था बयान

प्राइवेट अस्पतालों द्वारा कोरोना मरीजों से मनमाने रेट वसूल करने की लगातार शिकायतें आ रही थी। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बयान दिया था कि वे जल्द ही प्राइवेट अस्पतालों के रेट तय करेंगे। जिस भी व्यक्ति को प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाना है, वे करवाएं लेकिन रेट तय होने से कम से कम उसे लूटा तो नहीं जाएगा।

किशोरी से खेत में 3 लोगों ने गैंगरेप किया

कपिल यादव की रिपोर्ट



बरेली। थाना क्षेत्र भुता के गांव में खेत पर अपने पिता को खाना देने जा रही किशोरी को रास्ते में रोककर गन्ने के खेत में तीन लोगों ने गैंगरेप किया। गंभीर हालत में घर पहुंची किसी ने अपने परिजनों को घटना बताई। परिजनों ने दो के खिलाफ नामजद व एक के खिलाफ अज्ञात में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र भत्ता के एक गांव की नाबालिग 13 वर्षीय किशोरी साइकिल से अपने पिता को खेत पर खाना देने जा रही थी आरोप है कि गांव के सतीश एवं उसके दो अन्य साथियों ने किशोरी को रास्ते में रोक लिया। किशोरी ने उनसे छूटकर भागने की कोशिश की। जिसके बाद आरोपियों ने किशोरी को घसीटते हुए गन्ने के खेत में ले जाकर गैंगरेप किया। वारदात के बाद आरोपी किशोरी को खेत में ही बदहवास हालत में छोड़कर भाग गए। जैसे-तैसे गंभीर हालत में किशोरी अपने घर पहुंची। उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिवार के लोग बेटी को थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के सतीश, बिथरी चैनपुर के सैदपुर कुर्मियान के निसार एवं एक अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।



रोडवेज परिसर में कंडक्टर को मारी गोली

आजमगढ़: रोडवेज परिसर में घुसकर बदमाशों ने कंडक्टर को मारी गोली

आजमगढ़। शहर के रोडवेज परिसर में गुरुवार देर रात सो रहे कंडक्टर को बदमाशों ने गोली मार दी। घायल अवस्था में कंडक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कंडक्टर शेष नारायण पांडे जहानागंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि पहले वह नोएडा के सिकंदराबाद डिपो में तैनात था। सूचना मिलते ही घटना के थोड़ी देर बाद एसपी सिटी पंकज पांडेय के साथ शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक घायल कंडक्टर शेष नारायण पांडे जहानागंज थाने के धरमपुर गांव का निवासी है। वह रोडवेज का रेगुलर कर्मचारी है। आजमगढ़ डिपो में तैनात है। उसका सुबह भाइयों से जमीनी विवाद हुआ था। कंडेक्टर को शुक्रवार सुबह बस लेकर दिल्ली जाना था। ऐसे में वह रोडवेज कैपस में स्थित आवास में सोया हुआ था। तभी किसी ने उसे गोली मार दी। कमर में गोली लगने से वह घायल हो गया। लोग जब तक कुछ समझ पाते की आरोपी मौके से फरार हो गये।

इंदिरा की पोती हूं अघोषित प्रवक्ता नहीं

कानपुर शेल्टर होम केस: प्रियंका गांधी बोलीं- मैं इंदिरा की पोती हूं, BJP की अघोषित प्रवक्ता नहीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर शेल्टर होम केस मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि वह इंदिरा गांधी की पोती हैं, कोई अघोषित भाजपा प्रवक्ता नहीं। प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘जनता के एक सेवक के रूप में मेरा कर्तव्य यूपी की जनता के प्रति है। मेरा कर्तव्य सच्चाई को उनके सामने रखने का है। किसी सरकारी प्रॉपेगेंडा को आगे रखना नहीं है। यूपी सरकार अपने अन्य विभागों द्वारा मुझे फिजूल की धमकियां देकर अपना समय व्यर्थ कर रही है।

प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि जो भी कार्रवाई करना चाहते हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूंगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित बालिका संवासिनी गृह में एक के बाद एक 7 युवतियों के गर्भवती पाए जाने और 57 के कोरोना संक्रमित (COVID-19 Positive) होने का मामला सामने आया था।

जो भी कार्यवाही करना चाहते हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूँगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूँ, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं।

शेल्टर होम की बच्चियों के गर्भवती और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस भेजा था। आयोग ने सूबे के मुख्य सचिव और डीजीपी से इस मामले में जवाब मांगा गया था। इसके अलावा इस मामले में राज्य महिला आयोग ने भी कानपुर डीएम से रिपोर्ट मांगी थी।

सख्त कार्रवाई की मांग

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में राजकीय बालिका संरक्षण गृह में 7 लड़कियों के प्रेग्नेंट होने के मामले में सियासी हमलों के बीच प्रयागराज में अधिवक्ता डॉक्टर फारुख खान ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है। पत्र में चीफ जस्टिस से मामले का स्वत संज्ञान लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की गई है। अधिवक्ता ने इसे गंभीर अपराध बताते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि कानपुर सेंटर होम की सभी नाबालिग लड़कियां कोरोना संक्रमित मिली हैं। एक लड़की एचआईवी और एक लड़की हेपिटाइटिस सी से संक्रमित है। पत्र में लड़कियों के साथ हुए अन्याय को जुवेनाइल जस्टिस के खिलाफ बताया गया है। पत्र में अधिवक्ता ने शेल्टर होम की व्यवस्थाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

बकरियों से लदा ट्रक, ट्रेलर से टकराया

बकरियां ले जा रही ट्रक ट्रेलर से टकराई

हादसे में टूटा ट्रक चालक का पैर

कोखराज कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के ग्राम ककोढा चौराहे के पास हाईवे  रोड़ पर तीन बजे भोर में बकरियों से लदी ट्रक कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। जिसकी रफ़्तार तेज थी।और मोड़ आने पर ट्रक ड्राईवर अपनी ट्रक को रोक नहीं सका आगे जा रहे ट्रेलर में जा टकराया। जिससे ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और इस हादसे में ट्रक ड्राईवर के दोनों पैर टूट गए।

वाहनों के टक्कर की आवाज और शोर शराबा सुन कर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँच कर दुर्घटना ग्रस्त ट्रक में फसे घायल ड्राईवर को ट्रक से बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी हालात गम्भीर बताई जा रही है कोखराज थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची सुबह तक घटनास्थल पर पुलिस मौजूद रही और रोड से ट्रक को क्रेन से खिचा कर पुलिस द्वारा जाम हटवाया गया।

अजीत कुशवाहा 

कौशाम्बी में प्रवेश कर गया टिड्डी दल

कौशाम्बी जिले में भी प्रवेश कर गया टिड्डियों का दल

किसानों के लिए चिंता का विषय कैसे करें फसलों की रक्षा किसान परेशान 

तिल्हापुर मोड़/कौशाम्बी। टिड्डियों का दल इन दिनों कौशांबी जनपद के यमुना नदी के किनारे के गांव में प्रवेश कर गया है। टिड्डियों के दल के प्रवेश कर जाने से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। टिड्डियों का यह दल जिस खेतों में बैठता है उसकी पूरी फसल चटकर जाता है। जिससे किसान फसलों के नुकसान को देखकर चिंतित।

 कौशाम्बी जिले  के सीमा में प्रवेश किए टिड्डियों के दल ने चायल तहसील के तिल्हापुर मोड़ ,मनौरी बाजार ,चायल ,गिरिया. दुर्गापुर .नेवादा, तिलगोरी,  आदि गांव में इनके झुंड आसमान में देखे जा रहे हैं महीनों से टिड्डियों का दल देश मे जगह जगह घूम रहा है जो अब कौशाम्बी पहुँच चुका है। अब इस पर प्रशासन को ध्यान देने की मांग किसानों ने की है।

मदन कुमार केशरवानी

दिल्ली होटलों में नहीं ठहराएंगे चीनी

होटल एवं रेस्टॉरेंट एसोसिएशन ने की आज घोषणा - कैट के अभियान का किया समर्थन 
    जफीर उद्दीन 
नई दिल्ली। कनफेडेरशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चीनी सामान के बहिष्कार के आव्हान को अपना बड़ा समर्थन देते हुए आज दिल्ली के बजट होटलों एवं गेस्ट हाउस  के संगठन दिल्ली होटल रेस्टोरेंट एन्ड ओनर्स एसोसिएशन (डीएचआरआओए ) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है की चीन की नापाक हरकतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है की दिल्ली के होटल तथा गेस्ट हाउस में अब से किसी भी चीनी व्यक्ति को ठहराया नहीं जाएगा !दिल्ली में लगभग 3000 बजट होटल और गेस्ट हाउस हैं जिनमें लगभग 75 हजार कमरे हैं ! 


दिल्ली होटल एवं रेस्टॉरेंट ओनर्स एसोसियशन के महामंत्री महेंद्र  गुप्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया की चीन जिस प्रकार से भारत के साथ व्यवहार कर रहा है और उसने जिस तरीके से भारतीय सैनिकों की नृशंस हत्या की है, उसको लेकर दिल्ली के सभी होटल व्यवसायिओं में बेहद गुस्सा है और ऐसे समय में जब कैट ने देश भर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का अभियान चलाया है उसमें दिल्ली के होटल और गेस्ट हाउस व्यवसायी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे और उसी को देखते हुए हमने यह फैसला किया है की अब से दिल्ली के किसी भी बजट होटल अथवा गेस्ट हाउस में किसी भी चीनी व्यक्ति को ठहराया नहीं जाएगा ! कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बी सी भरतिया एवं  राष्ट्रीय महामंत्री  प्रवीन खंडेलवाल ने करनेजी वॉइस न्यूज़ एजेंसी को बताया की हम इसका स्वागत करते है तथा इससे यह स्पष्ट है की कैट द्वारा शुरू किया गया चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का आवाहन से देश के विभिन्न वर्गों के लोग जुड़ रहे हैं ! उन्होंने कहा की इसी सिलसिले में कैट अब ट्रांसपोर्ट, किसान, हॉकर्स, लघु उद्योग ,उपभोक्ता स्वयं उद्यमी , महिला उद्यमी के राष्ट्रीय संगठनों से संपर्क कर उन्हें भी इस अभियान से जोड़ेगा ! 


वहीँ दूसरी ओर कैट देश के मीडिया वर्ग , प्राइवेट संस्थानों के अधिकारी एवं कर्मचारी , शिक्षक वर्ग, आइएइस एवं आईपीएस अधिकारी, आईआरएस , इंडियन फारेस्ट सर्विस के अधिकारी, सरकारी कर्मचारी, धर्मगुरु, मोटिवेशनल स्पीकर्स, सेवानिवृत जज एवं न्यायिक अधिकारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कम्पनी सेक्रेटरी, सेवानिवृत अधिकारी, सेनाओं के सेवानिवृत अधिकारी, देश भर में काम कर रहे पुलिसकर्मी, सेवानिवृत पुलिसकर्मी, सीआरपीएफ, आईटीबीपी जैसी पैरा मिलिट्री फाॅर्स के कार्यरत एवं सेवानिवृत अधिकारी, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियशन एवं अन्य अनेक वर्गों के संगठनों से संपर्क कर उन्हें भी इस अभियान से जोड़ेगा  और " भारतीय सामान-हमारा अभिमान " के राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के अभियान को और तेजी के साथ देश भर में चलाएगा ! उन्होंने कहा की इस बार चीन को सबक सिखाने में भारत के लोग दृढ़ संकल्प से जुड़ेंगे और दिसंबर 2021 तक चीन से आयात होने वाले सामान में 1 लाख करोड़ रुपये की कमी करेंगे और जो पैसा चीन से खरीदी में जाता है वो 1 लाख करोड़ रूपये भारत की अर्थव्यवस्था में लगेगा !


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


  जून 27, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-319 (साल-01)
2. शनिवार, जूूून 27, 2020
3. शक-1943, अषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि- सप्तमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:31,सूर्यास्त 07:28।


5. न्‍यूनतम तापमान 26+ डी.सै.,अधिकतम-38+ डी.सै.। तेज हवाओं के साथ बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


गुरुवार, 25 जून 2020

मंत्री का निरीक्षण, स्थिति का लिया जायजा

मा0 मंत्री ने एसआरएन हाॅस्पिटल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अस्पताल में साफ-सफाई व कोविड 19 के दृष्टिगत बरती जाने वाली सावधानियों का विशेष ध्यान रखा जाय-मा0 मंत्री, वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग

कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मिंयों व डाॅक्टरों के द्वारा किये गये कार्यों की मुक्तकंठ से की सराहना

प्रयागराज। मा0 मंत्री वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग उ0प्र0 श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने अपने प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एसआरएन हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानु चन्द्र गोस्वामी एवं मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य श्री एस0पी0 सिंह मौजूद थे।

मा0 मंत्री ने एसआरएन हाॅस्पिटल के प्रधानाचार्य से कोविड 19 से संक्रमित भर्ती मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी ली साथ ही उन्हें जिस वार्ड में रखा गया है, वहां की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। मा0 मंत्री जी ने भर्ती मरीजों का उपचार किस प्रकार से किया जा रहा है, के बारे में जानकारी ली साथ ही शासन स्तर से जो सुविधा अनुमन्य है, उसका लाभ भर्ती मरीजों को दिया जा रहा है कि नहीं, इसके बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए व उनकी देखभाल की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। मा0 मंत्री जी ने एसआरएन हाॅस्पिटल में बनाये गये कोविड 19 रोगी सहायता केन्द्र में स्वयं जाकर यह देखा कि ड्यूटी में तैनात कर्मी किस प्रकार से मरीजों की देखभाल करते है। उन्होंने मरीजों की देखभाल में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मिंयों व डाॅक्टरों की इस महामारी के दौरान किये गये कार्यों की सराहना की और कहा कि मानव सेवा ही सर्वोपरी है। उन्होंने एसआरएन के प्रधानाचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय।

बृजेश केसरवानी 

आपातकालः शाह का कांग्रेस पर निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमिटी की मंगलवार (23 जून) को हुई बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं डरते है। राहुल गांधी ने कहा कि वह पीएम मोदी की लगातार आलोचना करते रहेंगे। राहुल गांधी ने यह जवाब कांग्रेस वर्किंग कमिटी में उठे उन सवालों पर दिया था, जब कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कहा था कि भारत-चीन के मुद्दे पर हमें निजी व्यक्तिगत आलोचना नहीं करनी चाहिए. गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के इस बयान पर आज (25 जून) अपनी प्रतिक्रिया दी है। अमित शाह ने 25 जून की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, ”हाल ही के कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में कुछ नेताओं ने अलग मुद्दे उठाए तो लोग चिल्ला पड़े। एक पार्टी प्रवक्ता को बिना सोचे-समझे बर्खास्त कर दिया गया. यह एख दुखद सच है कि कांग्रेस पार्टी में नेता निराश हैं।” इस ट्वीट के साथ अमित शाह ने अंग्रेजी वेबसाइट इकोनॉमिक्स टाइम्स की वह रिपोर्ट भी साझा की है, जिसमें कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर प्रतिक्रिया दी थी।



  • अंग्रेजी वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, राहुल गांधी ने CWC की बैठक में कहा था, ‘मैं पीएम नरेंद्र मोदी ने नहीं डरता हूं। वह मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. मैं उनकी आलोचना जारी रखूंगा। अगर किसी को इसमें दिक्कत है तो CWC मुझे चुप रहने के लिए कह सकती है.’ राहुल गांधी के इस बयान के बाद पार्टी के कुछ नेता नाराज हुए थे।आपातकाल को लेकर भी अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशानाः अमित शाह ने आपातकाल के 45 साल पूरे होने पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. अमित शाह ने लिखा, ‘कांग्रेस को एक विपक्षी पार्टी होने के नाते अपने आप से सवाल पूछना चाहिए। आखिर क्यों आपातकाल वाली मानसिकता आज भी उनके अंदर है? जो नेता एक वंश से नहीं आते वे कुछ भी बोलने में असमर्थ क्यों हैं? कांग्रेस में रहकर नेता क्यों निराश हो रहे हैं।


महेश का 'राष्ट्रपति' को पत्र, खतरा बताया

पालूराम


अहमदाबाद। गुजरात में राज्‍यसभा चुनाव का बहिष्कार करने वाले भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो विधायक छोटूभाई वसावा व महेश वसावा ने राष्‍ट्रपति को पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा बताया है। वसावा पिता-पुत्र का दावा है कि सामंतवादी व विघटनवादी ताकतें उनके सामाजिक समानता व आदिवासी अधिकार के आंदोलन को कुचलना चाहते हैं।


राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे पत्र में भरुच झगडिया से विधायक छोटूभाई वसावा तथा नर्मदा के डेडियापाडा विधानसभा से विधायक उनके पुत्र महेश वसावा ने बताया कि भारतीय ट्राइबल पार्टी ने राज्‍यसभा चुनाव में संविधान की 5वीं सूची का अमल तथा आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया था। उनका कहना है कि वे लंबे समय से सामाजिक न्‍याय की आवाज उठा रहे हैं, समाज में विघटन जैसा माहौल बन रहा है।


असमानता व सामंतवादी सोच के लोग उनके सामाजिक न्‍याय के अभियान को पसंद नहीं करते हैं तथा उसे खत्‍म कर देने की इच्छा रखते हैं। इससे समाज में विघटन के हालात हैं तथा उनकी जान को भी जोखिम है। राज्‍य पुलिस ने पहले भी ऐसे असामाजिक तत्‍वों के साथ मिलकर फर्जी मुठभेड़ की घटनाओं को अंजाम दिया था, भविष्‍य में इनके फिर होने की आशंका है। मीडिया भी तनाव व राजनीतिक खबरें चलाकर उनकी छवि को बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है। दोनों विधायकों ने खुद पर जानलेवा हमले की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की है, ऐसा नहीं होने पर किसी भी तरह की घटना होने पर प्रशासन की जिम्‍मेदारी रहेगी।


 



 


गौरतलब है कि बीटीपी के इन दोनों विधायकों ने गत 19 जून को हुए राज्‍यसभा चुनाव के दौरान मतदान से खुद को अलग कर लिया था। इन दोनों विधायक ने आदिवासियों के अधिकार तथा पांचवीं अनुसूची का अमले कराए जाने की मांग को लेकर प्रतीक धरना भी दिया। कांग्रेस व भाजपा नेता राज्‍यसभा चुनाव के दौरान इनके संपर्क में थे, लेकिन खुद को धर्मसंकट में फंसता देख दोनों विधायाकों ने मदातन से ही खुद को अलग कर लिया था। 


स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी का विरोध


भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के विधायक व आदिवासी नेता छोटू वसावा ने चाइनीज वस्‍तुओं के बहिष्‍कार के साथ स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी का विरोध फिर शुरू कर दिया है। वसावा का कहना है कि प्रतिमा के निर्माण में चाइना में बनी ब्रोंज प्‍लेट का उपयोग हुआ है। बीटीपी ने चाइना के राष्‍ट्रपति का पुतला दहन भी किया। भरुच के झगडिया गांव में भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक छोटू वसावा व उनके कार्यकर्ताओं ने चाइना के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन कर चाइनीज वस्‍तुओं के बहिष्कार का एलान किया। यहां वसावा ने कहा कि चाइना की हर वस्‍तु का बहिष्कार होना चाहिए। साथ ही, उन्‍होंने कहा कि लौहपुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा के निर्माण में चाइना में बनी ब्रोंज प्‍लेट का उपयो‍ग किया गया है। इनकी देखरेख के नाम पर बार बार चाइनीज लोग उनके आदिवासी इलाके में आते हैं। गौरतलब है कि स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी का निर्माण आदिवासी बहुल इलाके में हुआ है, जो बीटीपी का राजनीतिक गढ़ है।


दक्षिण कोरिया को पीएम की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरिया युद्ध के 70 साल पूरे होने पर संदेश जारी कर दक्षिण कोरिया के लोगों को शुभकामनाएं दीं हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इस विशेष अवसर पर मैं कोरियाई प्रायद्वीप में शांति के बलिदान करने वाले सभी बहादुरों को सलाम करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरिया के लोगों ने युद्ध के बाद एक महान राष्ट्र का निर्माण किया है। मैं कोरियाई प्रायद्वीप में शांति को बनाए रखने और बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रपति मून जे इन द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना करता हूं। बता दें कि कोरियाई युद्ध 1950 से 53 तक चला था। इसकी शुरुआत 25 जून, 1950 को उत्तरी कोरिया से दक्षिणी कोरिया पर आक्रमण के साथ हुआ। यह शीत युद्ध काल में लड़ा गया सबसे पहला और सबसे बड़ा संघर्ष था।



पहली बार मज़दूरों का सुख-दुख जानेंगे

नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी लॉकडाउन के बाद पहली बार मज़दूरों से बात करेंगे और उनका सुख-दुख जानेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी वीडियो कांफ्रेंस से जुड़े रहेंगे। 26 जून को मोदी यूपी के कुछ ख़ास लोगों से उनके मन की बात जानेंगे। ये वैसे लोग हैं जो लॉकडाउन में बेरोज़गार हो गए थे। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो महाराष्ट्र और गुजरात में काम करते थे। जब वहां फैक्ट्ररियां बंद हुईं तो अपने घर लौट आए।


लेकिन यूपी सरकार की मदद से इन्हें काम मिल गया है। योगी सरकार का दावा है कि 1 करोड़ 25 लाख लोगों को लॉकडाउन के समय से ही रोज़गार मिल गया है। शुक्रवार को सुबह 11 बजे छह ज़िलों के कुछ लोगों से मोदी बातचीत करेंगे। ये पहला मौक़ा होगा जब प्रधान मंत्री लॉकडाउन के बाद सीधा संवाद करेंगे। लॉकडाउन के दौरान बाहर से लोगों को अपने यहां लाने की शुरुआत सबसे पहले योगी आदित्यनाथ ने की थी। हरियाणा बस भेज कर उन्होंने मज़दूरों को घर बुलवाया था। इसके बाद तो कुछ और राज्यों में भी बसें भेजी गई थीं। जब श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलने लगे तो लाखों लोग यूपी आए. क़रीब 36 लाख प्रवासी लोग यूपी में अपने घर लौटे. तब सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था ये लोग हमारी ताक़त हैं। हमारी पूंजी हैं।


सीएम योगी ने वादा किया था ऐसे लोगों के उनके घर के पास ही रोज़गार देने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए देश में पहली बार यूपी में स्किल मैपिंग का काम शुरू हुआ। डाटा तैयार किया गया कि कौन लोग किस तरह का काम करते हैं।जैसे बढ़ई, लुहार, सोनार, दर्ज़ी, कंप्यूटर रिपेयर करने वाले, गाड़ी की मरम्मत का काम करने वाले, राज मिस्त्री जिनके पास कोई हुनर नहीं है उनमें से कुछ को मनरेगा का काम दिया गया. कुछ लोगों को रियल एस्टेट में काम मिला। इसके लिए रियल एस्टेट डेवलपरों के संगठन नरडेका से समझौता किया गया. इसे रोज़गार अभियान नाम दिया गया है। राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी बताते हैं कि शुरूआत में 31 ज़िलों में ये योजना शुरू की गई है।


 


अहमदाबाद से राजकुमार साहनी मई के शुरूआत में ही अपने घर गोरखपुर आ गए थे। वे जिस फ़ैक्ट्री में काम करते थे, बंद हो गया था। अब आगे क्या करते, परिवार कैसे चलाते? यूपी सरकार की मदद से उन्हें घर के पास ही काम मिल गया। वे बोरे बनाने की फ़ैक्ट्री में काम कर रहे हैं. अहमदाबाद में भी वे यही काम किया करते थे। कुछ ऐसा ही कहानी गुजरात से लौटे विजेंद्र पाल की भी है। उन्हें भी काम मिल गया है। यूपी में क़रीब 90 लाख छोटे और लघु उद्योग हैं। योगी सरकार का दावा है कि अगर इनसे एक भी आदमी को जोड़ दिया गया तो 90 लाख को रोज़गार मिल जाएगा। नोएडा में गार्मेंट्स की क़रीब 3500 फ़ैक्टरियाँ हैं। जिनमें दो लाख लोगों की ज़रूरत थी। स्किल मैपिंग में प्रवासी लोगों में से 64000 दर्ज़ी पाए गए। यूपी में एमएसएमई के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल बताते हैं कि हमने गार्मेंट्स कंपनियों को उनकी ज़रूरत के हिसाब से लोग दे दिए हैं। वे कहते हैं कि जिसको जिस काम का अनुभव है, उसे हम उसी सेक्टर में काम दिलाने में लगे हैं. जो लोग अपना काम धंधा खुद करना चाहते हैं, उन्हें बैंकों से कम ब्याज पर लोन दिया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि बाहर कमाने वाले जो लौटे हैं उन्हें अब फिर बाहर नहीं जाने देंगे। सीएम योगी ने कहा था कि वे पीएम नरेन्द्र मोदी के संकट को अवसर में बदलने के मंत्र को सच साबित कर दिखाएंगे।


संघर्षियों के बलिदान को भूल नहीं पाएगें

आपातकाल के 45 साल पूरे होने पर गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करने वालों को याद किया और कहा कि उनके बलिदान को देश भूल नहीं पाएगा। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''आज से ठीक 45 वर्ष पहले देश पर आपातकाल थोपा गया था। उस समय भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया, यातनाएं झेलीं, उन सबको मेरा शत-शत नमन! उनका त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा।''


पीएम मोदी ने ट्वीट के साथ मन की बात का अंश शेयर किया, जिसमें वह आपातकाल के बारे में बता रहे हैं। पीएम मोदी इसमें कहते हैं, ''जब देश में आपातकाल लगाया गया तो उसका विरोध केवल राजनीतिक दायरे तक सीमित नहीं रहा था, जेल की सलाखों तक आंदोलन सिमट नहीं गया था, जन-जन में आक्रोश था। खोए हुए लोकतंत्र की एक तड़प थी।''


पीएम मोदी ने कहा, ''जब समय पर खाना खाते हैं तो भूख क्या होती है इसका पता नहीं होता है। ठीक उसी तरह सामान्य जीवन में लोकतंत्र के अधिकारों का क्या मजा है, वह तब पता चलता है जब कोई लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लेता है। आपातकाल में देश के हर नागरिक को लगने लगा था कि उसका कुछ छीन लिया गया है। जिसका उसने जीवन में कभी उपयोग नहीं किया था वह भी छिन गया है तो उसका दर्द उसके दिल में था।'' पीएम मोदी कहते हैं, ''समाज व्यवस्था को चलाने के लिए संविधान की भी जरूरत होती है, कायदे कानून और नियमों की भी आवश्यकता होती है। अधिकार और कर्तव्य की भी बात होती है। लेकिन भारत गर्व के साथ कह सकता है कि हमारे लिए लोकतंत्र हमारा संस्कार, संस्कृति और विरासत है। हम इसके साथ पले बढ़े लोग हैं। देश ने अपने लिए नहीं एक पूरा चुनाव अपने लिए नहीं लोकतंत्र की रक्षा के लिए आहूत कर चुका था। शायद दुनिया के किसी देश में वहां के जन-जन ने लोकतंत्र के लिए अपने बाकी हकों और आवश्यकतओं की परवाह किए बिना मतदान किया हो तो इस देश ने 1977 में देखा था।'' इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला और आरोप लगाया कि एक परिवार के हित दलीय व राष्ट्रीय हितों पर हावी हो गए हैं। उन्होंने साथ ही सवाल किया कि ''आपातकाल की मानसिकताक्यों आज भी कांग्रेस में मौजूद है। आपातकाल के 45 साल पूरे होने पर शाह ने एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट किए और दावा किया कि कांग्रेस के नेता अब अपनी ही पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं। उनके मुताबिक जनता से विपक्षी पार्टी की दूरी बढ़ती जा रही है। देश में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के बीच 21 महीने की अवधि तक आपातकाल लागू रहा। इंदिरा गांधी उस समय देश की प्रधानमंत्री थीं।


पैदा हुए 3 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव



भारत समेत पूरी दुनिया के लिए कोरोना वायरस एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। अब तक इसका इलाजा नहीं ढूंढा जा सका है। इस बीच कोरोना के नए-नए लक्ष्ण और इससे जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। मेक्सिको में एक हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक साथ पैदा हुए तीन बच्चे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। हैरानी की बात ये है कि इन बच्चों के माता-पिता को कोरोना वायरस नहीं है। इस मामले के सामने आने के बाद डॉक्टर भी हैरान हैं। मेक्सिकों के स्वास्थ्य अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुट गए हैं कि आखिर ऐसा केसा हुआ। वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कोई भी केस नहीं देखा है, जिसमें बच्चे संक्रमित पैदा हुए हों और मां-बाप को संक्रमण न हो। इन तीन बच्चों में एक लड़की और दो लड़के हैं। पैदा होने के चार घंटे बाद सान लुइस पोटोसी में इनका कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया, जहां इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, शुरू में उन्हें लगा कि हो सकता है बच्चों की मां कोरोना पॉजिटिव हो और उनसे कोरोना बच्चों में फैल गया हो। बच्चों की रिपोर्ट आने के बाद माता-पिता का भी टेस्ट कराया गया, लेकिन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। बच्चों की देखभाल करने वाले डॉक्टर ने बताया कि 17 जून को पैदा हुए तीनों बच्चों में से दो पूरी तरह स्वस्थ थे और इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। तीसरे बच्चे को निमोनिया की शिकायत थी, लेकिन वो भी अब ठीक है। मेक्सिको की स्वास्थ्य सचिव कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बच्चों के माता-पिता के कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आए और हमारा पूरा ध्यान इस पर है। उन्होंने कहा कि हमने विशेषज्ञों से इस मामले की जांच करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल तीनों बच्चे डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में हैं। मैक्सिको में कोरोना वायरस के 1,90,000 से भी ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। यहां पर अब तक कोरोना से 23,377 लोगों की जान जा चुकी है।




भैंस के आगे बीन बजाकर जताया विरोध

सपा ने भैंस के आगे बीन बजाकर पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों पर जताया विरोध


 गोरखपुर। पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में बुधवार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर के रेलवे लोको ग्राउंड में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में भैंस के आगे बीन बजाई और फिर कार्यकर्ता भैंस के पीछे बीन बजाते दौड़ते रहे और भैंसे आगे भागती रही।


वैश्विक महामारी कोरोना के बीच पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों के कारण सरकार की खूब किरकिरी हो रही है। आम और खास हर तबका पेट्रोल और डीजल के दामों में लगी आग के कारण बढ़ी महंगाई से त्रस्त है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार को अनोखे अंदाज में भैंस के आगे बीन बजा कर आईना दिखाने की कोशिश की है। सपा के पूर्व जिला सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यह अनोखा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता भैंस के पीछे पीछे बीन लेकर बजाते रहे और भैंस से आगे-आगे भागती रही।


इस दौरान कार्यकर्ता हाथ में अलग-अलग स्लोगन लिखे पोस्टर भी ले रखे थे। पोस्टर पर लिखित स्लोगन बरबस ही ध्यान आकर्षित करते रहे। एक स्लोगन पर लिखा गया कि आने वाले समय में ‘पेट्रोल और डीजल के दाम बताने के लिए पेट्रोल पंप पर जुमला ‘अक्कड़ बक्कड़ बंबे बोल 80-90 पूरे 100’ लिखा रहेगा। जो यह बताएगा कि पेट्रोल और डीजल के दाम अब ₹100 हो गए हैं। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव आफताब अहमद ने कहा कि लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के कारण आमजन का जीना मुश्किल हो गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में रोजमर्रा की जरूरत के सामानों के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिस कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने जो जनता से वादे किए थे, वह वायदे पूरे होते दिखाई नहीं दे रहे हैं।


उन्होंने सरकार की निद्रा तोड़ने के लिए यह अनोखा प्रदर्शन किया है। वह भैंस के आगे बीन बजा कर सरकार को नींद से जगाना चाहते हैं। उन्हें उम्मीद है कि सरकार की नींद टूटेगी। नहीं तो वे इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव जयप्रकाश यादव ने कहा कि इस सरकार में छात्र, नौजवान, बेरोजगार, बुजुर्ग महिलाएं हर तबका त्रस्त है। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की नींद को तोड़ने के लिए उन लोगों ने ही अनोखा प्रदर्शन किया है। वह भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार को नींद से जगाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ‘अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो, 80, 90, पूरे 100 पेट्रोल के बढ़ते दामों पर सरकार पर तंज है। उन्होंने कहा कि सरकार को नींद से जागना होगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का दिन फिर से वापस लौटेगा. देश और प्रदेश में खुशहाली आएगी.दर्शन किया। कार्यकर्ता भैंस के पीछे पीछे बीन लेकर बजाते रहे और भैंस से आगे-आगे भागती रही।


यूपी पुलिस में हुए बड़े स्तर पर तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग में कार्यरत अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के 69 अधिकारियों का तबादला कर दिया। सरकार की तरफ से कहा गया कि यह फैसला जनहित में लिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में 13 पीसीएस अफसरों के भी सरकार ने देर रात तबादले कर दिए।


आईएएस अधिकारी वाराणसी नगर निगम के नगर आयुक्त गौरांग राठी को वर्तमान पद के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर और विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण विशाल सिंह के पास पहले इसका अतिरिक्त प्रभार था। उनसे यह प्रभार ले लिया गया है वह सचिव विकास प्राधिकरण वाराणसी के पद पर बने रहेंगे। स्थानांतरित किए गए पीसीएस अधिकारियों में अधिकतर वाराणसी के हैं।


कोरोनाः तोड़े रिकार्ड, तीसरे नंबर पर भारत

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में आज पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दिन में 17 हजार के करीब बढ़ी है। लगातार दूसरे दिन 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 16 हजार 922 नए मामले आए और 418 लोगों की मौत हुईं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 4 लाख 73 हजार 105 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 14,894 की मौत हो चुकी है, जबकि दो लाख 71 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।


कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत ने दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर आ गया है। भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,462,554), ब्राजील (1,192,474), रूस (606,881) में हैं। वहीं भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है। अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं।


आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 1 लाख 86 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में 62 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है। यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


भाजपा विधायक सहित 6 लोग संक्रमित

औराई। जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। औराई के भाजपा विधायक के गनर, ड्राइवर व पीआरओ समेत छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई। सभी औराई ब्लॉक के त्रिलोकपुर गांव निवासी हैं। विधायक अपने साथ गनर, ड्राइवर व पीआरओ सहित सात लोगों का स्वैब 20 जून को जांच के लिए भेजा था। बुधवार को आईरिपोर्ट की जानकारी होते ही हलचल मच गई। विधायक मुख्यमंत्री से मिलकर लौटे थे। लौटते वक्त तबीयत खराब होने पर उन्होंने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया था।औराई क्षेत्र के दलपतपुर निवासी वृद्ध महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। वह कोरोना पॉजिटिव रिश्तेदार के संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आई है। भदोही नगर में फर्निङ्क्षशग व्यवसाय से जुड़ा भदोही में रहने वाला एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दोनों का स्वैब 19 जून को लिया गया था। इसी तरह घोसिया निवासी युवक की एसपीजीआइ लखनऊ में स्वैब जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 10 जून को स्वैब लेने के बाद तबीयत ठीक न होने पर अस्पताल में भर्ती है। डीघ ब्लॉक के मदनपुर गांव निवासीव्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। वह भदोही सीएचसी में भर्ती था तबीयत बिगडऩे के बाद उनको बीएचयू रेफर कर दिया गया। अब जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 129 हो गई है। कुल सक्रिय केस 46 हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी ङ्क्षसह ने बताया कि संक्रमित चार लोगों को भदोही अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया।औराई के त्रिलोकपुर में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने गांव में आवागमन के सभी मार्ग को बांस बल्ली लगाकर सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी।


कैबिनेट बैठक में कई ऐतिहासिक निर्णय

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय मंत्रीमंडल की अहम बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। पीएम मोदी ने कैबिनेट फैसलों को ऐतिहासिक बताया और कहा कि करोड़ों भारतीय निर्णय से लाभान्वित होंगे।


इस बैठक में अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार, को-ऑपरेटिव बैंक की निगरानी, कुशीनगर अंतराराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मंजूरी, शिशु लोन पर 2 फीसदी ब्याज छूट देने जैसे निर्णय लिए गए। आइए जानते हैं केंद्रीय कैबिनेट ने क्या-क्या महत्वपूर्ण फैसले लिए।


1- को-ऑपरेटिव बैंक अब RBI की निगरानी में


अब देश के सभी सहकारी बैंक (अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक हो या मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक) रिजर्व बैंक की निगरानी में आएंगे। अभी देश में 1482 अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक और 58 मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक हैं। सरकार का कहना है कि इन बैंकों के आरबीआई की निगरानी में आने के बाद 8.6 करोड़ से अधिक जमाकर्ताओं को भरोसा मिलेगा। यह आश्वासन मिलेगा कि उनका बैंकों में जमा 4.84 लाख करोड़ रुपया सुरक्षित है।


2- शिशु मुद्रा लोन पर 2% ब्याज छूट


शिशु मुद्रा लोन धारकों को मोदी सरकार ने राहत दी है. इस लोन पर 2 फीसदी के ब्याज छूट को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को मंजूरी दे दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के तहत ही इसका ऐलान किया था। कैबिनेट के निर्णय के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘मुद्रा के शिशु लोन पर 2 फीसदी ब्याज छूट देने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूर किया है। करोड़ों लाभार्थियों को अब 2 फीसदी की ब्याज छूट मिलेगी।


3- अंतरिक्ष क्षेत्र अब निजी कंपनियों के लिए खुला


अंतरिक्ष जगत को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए छात्रों और निजी कंपनियों के लिए भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र को खोलने का ऐलान किया है। अंतरिक्ष गतिविधियों के समस्त क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतरिक्ष क्षेत्र में दूरगामी सुधारों को मंजूरी दे दी।


4- कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मंजूरी


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस फैसले से बौद्ध धर्म के विदेशों में रहने वाले अनुयायियों को कुशीनगर आने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि थाईलैंड, जापान, वियतनाम, श्रीलंका जैसे देशों से बहुत से अनुयायी यहां आना चाहते हैं। कुशीनगर महात्मा बुद्ध की निर्वाण स्थली है, इसलिए अब ये अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तौर पर विकसित होगा।


5- पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास फंड


आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 15,000 करोड़ रुपये के पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास फंड (एएचआईडीएफ) की स्थापना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। पीएम ने कहा कि ये हमारे मेहनती किसानों की आय को बढ़ावा देगा। साथ ही निवेश और क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे विशेष रूप से डेयरियों में एक प्रोत्साहन मिलेगा।


वायरस से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम

 गौतम बुद्ध नगर। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है जागरूक। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद गौतम बुध नगर के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों के द्वारा व्यापक स्तर पर विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाकर रखा जा सके। इस कड़ी में डीएम सुहास एल वाई के निर्देश पर पंचायत राज विभाग की स्वच्छता टीम के द्वारा ब्लॉक दादरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत इस्लामाबाद कलदा में मुनादी के माध्यम से पूरे गांव में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि यह कार्यक्रम पंचायत राज विभाग के माध्यम से जनपद में नियमित रूप से सभी ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...