गुरुवार, 25 जून 2020

कैबिनेट बैठक में कई ऐतिहासिक निर्णय

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय मंत्रीमंडल की अहम बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। पीएम मोदी ने कैबिनेट फैसलों को ऐतिहासिक बताया और कहा कि करोड़ों भारतीय निर्णय से लाभान्वित होंगे।


इस बैठक में अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार, को-ऑपरेटिव बैंक की निगरानी, कुशीनगर अंतराराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मंजूरी, शिशु लोन पर 2 फीसदी ब्याज छूट देने जैसे निर्णय लिए गए। आइए जानते हैं केंद्रीय कैबिनेट ने क्या-क्या महत्वपूर्ण फैसले लिए।


1- को-ऑपरेटिव बैंक अब RBI की निगरानी में


अब देश के सभी सहकारी बैंक (अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक हो या मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक) रिजर्व बैंक की निगरानी में आएंगे। अभी देश में 1482 अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक और 58 मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक हैं। सरकार का कहना है कि इन बैंकों के आरबीआई की निगरानी में आने के बाद 8.6 करोड़ से अधिक जमाकर्ताओं को भरोसा मिलेगा। यह आश्वासन मिलेगा कि उनका बैंकों में जमा 4.84 लाख करोड़ रुपया सुरक्षित है।


2- शिशु मुद्रा लोन पर 2% ब्याज छूट


शिशु मुद्रा लोन धारकों को मोदी सरकार ने राहत दी है. इस लोन पर 2 फीसदी के ब्याज छूट को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को मंजूरी दे दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के तहत ही इसका ऐलान किया था। कैबिनेट के निर्णय के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘मुद्रा के शिशु लोन पर 2 फीसदी ब्याज छूट देने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूर किया है। करोड़ों लाभार्थियों को अब 2 फीसदी की ब्याज छूट मिलेगी।


3- अंतरिक्ष क्षेत्र अब निजी कंपनियों के लिए खुला


अंतरिक्ष जगत को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए छात्रों और निजी कंपनियों के लिए भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र को खोलने का ऐलान किया है। अंतरिक्ष गतिविधियों के समस्त क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतरिक्ष क्षेत्र में दूरगामी सुधारों को मंजूरी दे दी।


4- कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मंजूरी


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस फैसले से बौद्ध धर्म के विदेशों में रहने वाले अनुयायियों को कुशीनगर आने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि थाईलैंड, जापान, वियतनाम, श्रीलंका जैसे देशों से बहुत से अनुयायी यहां आना चाहते हैं। कुशीनगर महात्मा बुद्ध की निर्वाण स्थली है, इसलिए अब ये अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तौर पर विकसित होगा।


5- पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास फंड


आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 15,000 करोड़ रुपये के पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास फंड (एएचआईडीएफ) की स्थापना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। पीएम ने कहा कि ये हमारे मेहनती किसानों की आय को बढ़ावा देगा। साथ ही निवेश और क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे विशेष रूप से डेयरियों में एक प्रोत्साहन मिलेगा।


वायरस से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम

 गौतम बुद्ध नगर। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है जागरूक। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद गौतम बुध नगर के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों के द्वारा व्यापक स्तर पर विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाकर रखा जा सके। इस कड़ी में डीएम सुहास एल वाई के निर्देश पर पंचायत राज विभाग की स्वच्छता टीम के द्वारा ब्लॉक दादरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत इस्लामाबाद कलदा में मुनादी के माध्यम से पूरे गांव में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि यह कार्यक्रम पंचायत राज विभाग के माध्यम से जनपद में नियमित रूप से सभी ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर


अनियंत्रित कार खाई में गिरी, 6 लापता

किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। पहाड़ी इलाके से गुजर रही एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। नदी के पानी का बहाव तेज होने के कारण कार और कार सवार छह लोग बह गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अभी तक कार सवार लोगों को पता नहीं चल सका है।


बता दें कि जिले की पाडर तहसील में गढ़ और गुलाबगढ़ इलाके के बीच भोट नाला(नदी) के पास एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस दौरान कार में मुल्क राज पुत्र रामनाथ शर्मा, मुन्नी देवी पत्नी मुल्क राज, कैलाशा देवी पत्नी चूनेलाल, अनामिका देवी पुत्री चूनेलाल, शालू देवी पुत्री नवींद्र कुमार और काके देवी पुत्री नवींद्र कुमार सवार थे।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपाल के लोग मौके पर पहुंचे। साथ ही स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक कार और कार सवार लोगों का कोई पता नहीं चल सका है।


महिलाओं के हित में सराहनीय काम किया

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला संरक्षण के हित में एक और महत्वपूर्ण फैसला करते हुए मृतक आश्रित कोटे पर विवाहित पुत्री और परित्यक्ता पुत्री को नौकरी देने को मंजूरी दे दी है। प्रदेश में अभी तक यह व्यवस्था नहीं थी। मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद विवाहित और परित्यक्ता पुत्री के मृतक आश्रित कोटे पर सरकारी नौकरी पाने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए मंगलवार को मृतक आश्रित को नौकरी के लिए कुटुंब की परिभाषा में विवाहित पुत्री और परित्यक्ता पुत्री भी शामिल करने के लिए उप्र सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती नियमावली-1974 के नियम -2(ग)(तीन) में संशोधन की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री ने महिला अधिकारों के संरक्षण के लिए हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर यह फैसला किया है।

लाखों की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने वार्ड 40 व 46 मे करीब 20 लाख रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया ।

इस अवसर पर कालोनीवासियों ने रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया । लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने जानकारी देते हुये बताया कि अपने नगरपालिका चुनाव के समय मे वार्ड 40 की इन गलियों मे आयी थी। तब इन गलियों की हालत बहुत बुरी थी। तब मैने कालोनीवासियों को आश्वस्त करते हुये कहा था कि जल्द ही आप लोगों की समस्या का स्थायी समाधान करवा दिया जायेगा और आज इन गलियों मे मैने विकास कार्यों की शुरुआत करवा दी है। जल्द ही बरसात से पहले ये सभी गलियां बनकर तैयार हो जायेगी तथा यंहा के निवासियों के हो रही परेशानी से निजात मिलेगी ।

हम और हमारी नगरपालिका के सभी अधिकारी अपनी तरफ से लोनी क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों मे विकास कार्य कराने के लिये प्रयासरत है आने वाले समय मे एक प्रदेश सरकार के दूारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोनी को एक बडा पैकेज मिलने वाला है जिससे लोनी मे विकास कार्य कराये जायेंगे । लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने उपस्थित ठेकेदारों को सभी कार्य बरसात से पूर्व करने व कार्यों मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिये कहा। 

इस अवसर पर कालोनीवासियों ने विकास कार्यों के लिये रंजीता धामा का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर सभासद सरफराज त्यागी, सुधीर तोमर, कपिल मलिक, महेश त्यागी, विकास, महावीर मास्टर जी, रतन भाई, बाबू, कंवरपाल, शोभा, रेखा, पूजा, मरियम,शबनम मेवाती, मालती, लीला देवी, डिपंल तोमर, रजनी देवी सहित सैकड़ों की संख्या कालोनी के महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे ।

अवैध शराब की भट्टी पर प्रशासन का छापा

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे को तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम औरैया रिस्तल के पास अवैध रूप से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी लोनी को तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा डीएम के निर्देश प्राप्त होते ही तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना टीला मोड़ ने मय पुलिस फोर्स के साथ ग्राम औरैया रिस्तल के पास छापेमारी की। वहीं, मौके पर बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब की भट्टीयां चल रही थी। 


जिसमें 9 ड्रम कच्ची शराब से भरे रखे हुए मिले हैं। उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा तत्काल समस्त भट्टियों को ध्वस्त करते हुए समस्त कच्ची शराब को नष्ट कर दिया गया हैं। दरअसल, यह अवैध कारोबार अभियुक्त गौतम कसाना द्वारा किया जा रहा था जोकि अपने साथियों सहित मौके से फरार हो गया हैं। उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा आबकारी निरीक्षक और प्रभारी निरीक्षक थाना टीला मोड़ को संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल तुरंत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। बता दें कि यह जानकारी उपजिलाधिकारी लोनी खालिद अंजुम द्वारा प्राप्त की गई हैं।

सफाई करते समय दुकानदारों से झगड़ा

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। कस्बा मुरादनगर के मेन रोड पर नाले से कूड़ा निकालने को लेकर मुरादनगर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों और दो दुकानदारों के बीच धक्का-मुक्की व मारपीट हो जाने का मामला सामने आया हैं।
आपको बताते चलें कि नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी बुधवार दोपहर मुरादनगर से कस्बा रोड पर नाले से कूड़ा निकालने के लिए गए थे कि तभी गद्दे के दो दुकानदारों की सफाई कर्मचारियों से दुकान के आगे कूड़ा निकालने को लेकर धक्का-मुक्की हो गई और देखते ही देखते मारपीट भी हो गई।


मुरादनगर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय उन्होंने नाले से कूड़ा निकाला तो दोनों दुकानदारों ने सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, कूड़े को लेकर दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हो गई और फिर मारपीट भी हो गई।

गौरतलब है कि धक्का-मुक्की के उपरांत गद्दे के दोनों दुकानदारों ने सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। जिसमें सफाई नायक के सिर में छोटी-मोटी चोटे आई हैं। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि दोनों दुकानदारों ने पांच-छह लोगों समेत उनके साथ मारपीट की हैं। जिसके मद्देनज़र रखते दुकानों के आगे स्थित नाले पर पड़े चबूतरे को नगर पालिका परिषद की जेसीबी द्वारा चबूतरे को तोड़ दिया गया हैं।











 
 

दरअसल, दोनों ही दुकानदार एक ही परिवार के सदस्य हैं और उनके पिता देवी सिंह का कहना है कि उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की हैं। उनका कहना है कि उल्टा नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों ने ही उनके साथ धक्का-मुक्की की हैं, जिससे उनकी कमर में छोटी-मोटी चोट आई है और वह अस्थमा की बीमारी से भी ग्रस्त हैं।

वहीं, दूसरी तरफ सफाई प्रभारी राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके सफाई कर्मचारियों के साथ दोनों दुकानदारों समेत पांच-छह लोगों ने कूड़ा निकालने को लेकर मारपीट की हैं। जिसको मद्देनज़र रखते सफाई कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई हैं।

आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों और दोनों दुकानदारों के बीच हुए विवाद में कुछ समय के लिए कस्बा रोड पर भीड़ सी लग गई थी और रास्ता भी जाम सा हो गया था। जिसके चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों दुकानदारों को हिरासत में ले लिया हैं।

थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक नगर पालिका परिषद की ओर से कोई तहरीर नहीं आई हैं, यदि कोई तहरीर उन्हें दी जाती है तो पुलिस निश्चित रूप से अग्रिम कानूनी कार्रवाई करेगी।

राजस्थान के बाद महाराष्ट्र में कोरोनिल बैन

नई दिल्ली। बाबा रामदेव की कोरोना को ठीक करने का दावा करने वाली दवा कोरोनिल पर लांच होने के बाद से ही संकट के बादल छा गए हैं। अब ये दवा एक और राज्य में बैन हो गई है।

 

दरअसल, राजस्थान सरकार के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी बाबा रामदेव की कोरोना का कथित इलाज करने वाली दवा कोरोनिल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बात की जानकारी राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दी। उन्होंने कहा कि कोरोनिल के क्लीनिकल ट्रायल के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। ऐसे में राज्य में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध बरकरार रहेगा। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहाकि ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जयपुर यह पता लगाएगा कि क्या पतंजलि की ‘कोरोनिल’ का क्लीनिकल ट्रायल किया गया था। हम बाबा रामदेव को चेतावनी देते हैं कि हमारी सरकार महाराष्ट्र में नकली दवाओं की बिक्री की इजाजत नहीं देगी। जब तक इस दवा के बारे में नियमानुसार रिपोर्ट और जिम्मेदार संस्थाओं से हरी झंडी नहीं मिलेगी तब तक इस पर महाराष्ट्र में बैन लगा रहेगा।

विश्व में पाकिस्तान की छवि खराब, झटका

आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को बड़ा झटका…FATF ने कर दी ये कार्रवाई



नई दिल्ली। आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान एक फिर दुनिया के सामने बेनकाब हुआ है। भले ही पाकिस्तान इन दिनों दुनिया के सामने अपनी छवि को सुधारने की कोशिश में लगा हुआ है। लेकिन पाकिस्तान आतंक पर लगाम लगाने में पूरी तरह से पस्त हुआ है। इसी कड़ी में पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक और बड़ा झटका लगा है।आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने बड़ा झटका दिया है। आतंकवाद को धन उपलब्ध होने पर नजर रखने वाली वैश्विक संस्था एफएटीएफ ने यह फैसला लिया है कि पाकिस्तान को फिलहाल ग्रे लिस्ट में ही रखा जाएगा क्योंकि वो लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों की फंडिंग पर नकेल नहीं कस पाया है। एफएटीएफ ने बुधवार को ये फैसला लिया।अपने बयान में अधिकारियों ने बताया कि एफएटीएफ के मुताबिक वह लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद को धन उपलब्ध होने पर अंकुश लगाने में विफल रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित एफएटीएफ के अधिवेशन की अध्यक्षता चीन के शियांगमिन लिऊ ने की। इस अधिवेशन में इस बात का फैसला किया जाना था कि पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखा जाएगा या ब्लैक लिस्ट में डाला जाएगा।



सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी… एनकाउंटर में मार गिराए 2 आतंकी



श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मारा गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है।बता दें कि सेना की 22-आरआर, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। वहीं इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार, एक खास सूचना के आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने रात के दौरान क्षेत्र में घेराबंदी की। जैसे ही सुरक्षा बलों ने घेराबंदी सख्त करनी शुरू की, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ की शुरुआत हुई।इससे पहले 23 जून को पुलवामा के बांदजू इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। हालांकि, सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था।



बढ़ते तेल मूल्य पर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली। बढ़े हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार महराजगंज से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें भारत के राष्ट्रपति से केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की है।
आपको बता दें कि, ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष सिंह के नेतृत्व कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल तहसील महराजगंज पहुंचकर तहसीलदार विनोद कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि, केंद्र सरकार के इशारे पर पेट्रोल डीजल कंपनियां रोजाना डीजल और पेट्रोल दोनों के दाम बढ़ा रही हैं। लगातार 17 दिन से प्रतिदिन दामों में बढ़ोतरी की जा रही है। जिससे आम जनमानस पर बुरा असर पड़ रहा है। डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से कमरतोड़ महंगाई बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। यह देश और प्रदेश की भाजपा सरकारों का जन विरोधी काम है। जिसे कांग्रेश बर्दाश्त नहीं करेगी। ज्ञापन में यह भी कहां गया है कि, शीघ्र ही अगर पेट्रोल और डीजल के दाम घटाएं नहीं जाते है, तो पार्टी हाईकमान के निर्देश पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार के विरुद्ध जन आंदोलन छेड़ेगें। ज्ञापन देने वालों में विधानसभा बछरावां के अध्यक्ष वैभव शुक्ला, कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी प्रिंसू बैश्य, पूर्व नगर अध्यक्ष राम उदित चौरसिया, बछरावां ब्लॉक अध्यक्ष आशीष मिश्रा आदि कांग्रेसी मौजूद रहे। तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने ज्ञापन देने गए  कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया है कि, उनके ज्ञापन को उचित माध्यम के द्वारा भेज दिया जाएगा।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...