गुरुवार, 25 जून 2020

अवैध शराब की भट्टी पर प्रशासन का छापा

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे को तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम औरैया रिस्तल के पास अवैध रूप से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी लोनी को तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा डीएम के निर्देश प्राप्त होते ही तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना टीला मोड़ ने मय पुलिस फोर्स के साथ ग्राम औरैया रिस्तल के पास छापेमारी की। वहीं, मौके पर बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब की भट्टीयां चल रही थी। 


जिसमें 9 ड्रम कच्ची शराब से भरे रखे हुए मिले हैं। उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा तत्काल समस्त भट्टियों को ध्वस्त करते हुए समस्त कच्ची शराब को नष्ट कर दिया गया हैं। दरअसल, यह अवैध कारोबार अभियुक्त गौतम कसाना द्वारा किया जा रहा था जोकि अपने साथियों सहित मौके से फरार हो गया हैं। उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा आबकारी निरीक्षक और प्रभारी निरीक्षक थाना टीला मोड़ को संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल तुरंत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। बता दें कि यह जानकारी उपजिलाधिकारी लोनी खालिद अंजुम द्वारा प्राप्त की गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...