रविवार, 14 जून 2020

रोगियों की सेवा करना 'डॉक्टर का कर्तव्य'

छतरपुर। जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में रोगियों की देखभाल कर रही डॉ नीलम अहिरवार मूल रूप से छतरपुर की रहने वाली हैं। वह शिवपुरी जिले में जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही हैं। नीलम का मानना है की रोगियों की सेवा करना ही एक डॉक्टर का कर्तव्य है। और अभी कोरोना वायरस महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है। ऐसे में एक चिकित्सक होने के नाते पूरी जिम्मेदारी से अपना काम करना बहुत जरूरी है। उनका कहना है कि इसी के लिए शिक्षा ग्रहण की है कि रोगियों का इलाज करें।


डॉ नीलम आइसोलेशन वार्ड में रोगियों की देखभाल के साथ-साथ उनकी मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रखती हैं। आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी से पहले उन्हें टेलीमेडिसिन सेंटर में जिम्मेदारी दी गई थी। जहाँ उनकी कार्यशैली को देखते हुए उन्हें आइसोलेशन वार्ड में लगाया गया। उसे भी उन्होंने पूरी लगन से पूरा किया। जिले में अभी तक 23 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं। इनमें से 12 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। इसमें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों की देखभाल कर रहे चिकित्सकों का भी योगदान है। उनमें से डॉ नीलम भी हैं। इस प्रकार वह कोविड-19 की इस जंग को जीतने में कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रही हैं।


कालका-पिंजौर भी कोरोना से अछूता नहीं

पुनीत भास्कर


कालका-पिंजौर। कोरोना वाइरस अपने पैर पसारने लगा है जिसका असर अब दिखने लगा है व कालका-पिंजौर भी अब इस वायरस से अछूता नही रहा। कोरोना काल मे आज कालका में कोरोना के 2 केस पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है जिसमे एक केस टिपरा से है जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है व दूसरा केस वसंत विहार हाउसिंग बोर्ड कालका का है जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री फ़रीदाबाद की है। स्वास्थ्य विभाग कर रहा आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी। यह जानकारी एस डी एच कालका के एसएमओ इंचार्ज डॉ. धर्मेन्द्र ने दी।


ठेकेदार कर रहा 'घटिया सामग्री का उपयोग'

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र के शकलपुरा गाँव में गाजियाबाद जिला पंचायत द्वारा कराये जा रहे सडक निर्माण में ठेकेदार कर रहा है। घटिया सामग्री का उपयोग। शकलपुरा गाँव से नहर की तरफ बनाया जा रहा है। नाला व सीसी मार्ग। नाले में भी घटिया सामग्री का हो रहा है प्रयोग। पत्थर की जगह डाली जा रही है मिट्टी। ग्रामीणों के विरोध के बाद भी कराया जा रहा है निर्माण कार्य।

हिमाचलः पिछले 18 घंटे में 7 नए मामले

शिमला। हिमाचल में पिछले 18 घंटे के अंदर कोरोना पॉजिटिव के सात नए मामले आए हैं। इसमें ऊना जिला से तीन, शिमला से दो, सोलन और चंबा से एक-एक मामला सामने आया है। शिमला में कोरोना पॉजिटिव आए दिल्ली के चालक की मृत्यु हुई है। चालक गुमटी गिरने से घायल हो गया था। आईजीएमसी में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। उसका कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि, यह पॉजिटिव मामला शिमला के खाते में जुड़ा है, लेकिन मौत की वजह कोरोना ना होकर गुमटी गिरने से इंजरी है। वहीं, दिल्ली के इस ट्रक चालक का साथी भी शिमला में पॉजिटिव पाया गया है। चंबा जिला के भटियात क्षेत्र में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित व्यक्ति की सैंपलिंग रिपोर्ट आने के बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग प्रशासन तथा पुलिस की टीम ने संक्रमित व्यक्ति के गांव में दस्तक दी। संक्रमित पाए गए व्यक्ति को आज कोविड सेंटरबालू में शिफ्ट किया। ऊना में गगरेट के बड़ोह की निवासी एक महिला, अंब के भैरा का निवासी एक युवक एवं ऊना उपमंडल के बसदेहड़ा निवासी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।


 

यह भी पढ़ें: विश्व रक्तदाता दिवस पर लोगों ने किया रक्तदान, Mandi में जुटाया 26 यूनिट खून


हिमाचल में रिकवरी रेट 60 फीसदी से अधिक


हिमाचल में कांगड़ा (Kangra) जिला कोरोना के मामलों में नंबर वन है। दूसरे नंबर पर हमीरपुर जिला है। कांगड़ा जिला में कुल आंकड़ा 138 है और हमीरपुर में 131 है। हमीरपुर (Hamirpur) में एक्टिव केस 34 रह गए हैं, कांगड़ा में 60 हैं। हमीरपुर के 96 मरीज अब तक कोरोना से जंग जीत चुके हैं। कांगड़ा में 74 लोग ठीक हुए हैं। कांगड़ा और हमीरपुर में दो की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कोरोना से मृत्यु की बात करें तो मंडी में दो और शिमला में भी दो की मौत हुई है। अब तक 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। हिमाचल में अब तक कोरोना का कुल आंकड़ा 509 है। अभी 182 एक्टिव केस हैं। अब तक 313 लोग ठीक हुए हैं। हिमाचल के 11 जिलों में अभी एक्टिस मामले हैं। वहीं, लाहुल स्पीति में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है। हिमाचल में राहत बात यह है कि रिकवरी रेट 60 फीसदी से अधिक पहुंच गया है। हर रोज काफी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं।


भारत में तेजी से बढ़ रहा है 'संक्रमण'

नई दिल्ली। कोरोना एक वैश्विक महामारी है। भारत में इसका संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है। मौतों की दर में भी वृद्धि हुई है। इस सबके के लिए जिम्मेदार कौन है। ऐसे समय जब विश्व के कई देशों में कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है, हम एक अनचाही प्रतिस्पर्धा में सबसे आगे जाते क्यों दिख रहे हैं? मातृभूमि समाचार ने निर्णय लिया की इसका उत्तर उसी जनता से जानने का प्रयास किया जाए, जो इससे प्रभावित है।


कोरोना से जुड़े विभिन्न प्रश्नों का ऑनलाइन सर्वे मातृभूमि समाचार ने हेलो एप पर किया। इस सर्वे में हमें पूरे भारत से कुल 94,959 वोट प्राप्त हुए। इसका निष्कर्ष यही था कि भारत में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अच्छा काम किया है, किन्तु राज्य सरकारों और विशेष रूप से जनता ने आवश्यक सहयोग नहीं दिया है। मातृभूमि समाचार के सर्वे में हमारा पहला प्रश्न था कि क्या नरेन्द्र मोदी सरकार कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव कदम उठा रही है? 68 प्रतिशत लोगों का उत्तर हां था, 25 प्रतिशत ने न कहा और जबकि 7 प्रतिशत लोग अपनी राय तय नहीं कर सके। 38 प्रतिशत लोग मानते हैं कि भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए राज्य सरकारें जिम्मेदार हैं, जबकि 33 प्रतिशत लोग केंद्र व राज्य सरकार दोनों को इसके लिए जिम्मेदार मानते हैं. 21 प्रतिशत लोग राज्य सरकारों को जिम्मेदार नहीं मानते, जबकि 8 प्रतिशत अपनी राय तय नहीं कर सके। 90 प्रतिशत लोगों को लगता है कि कोरोना के कारण खराब हुई आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए राज्यों को स्वयं प्रयास करना चाहिए। 6 प्रतिशत इससे सहमत नहीं थे, जबकि 4 प्रतिशत अपनी राय तय नहीं कर सके।


क्या जनता की सजगता से कोरोना को नियंत्रित किया जा सकता था, लेकिन हमारी लापरवाही ने कोरोना संक्रमण को बहुत अधिक बढ़ा दिया। इस बात से 77 प्रतिशत लोग सहमत थे. 15 प्रतिशत कोरोना संक्रमण फैलने के लिए जनता को जिम्मेदार नहीं मानते थे, जबकि 8 प्रतिशत अपनी राय तय नहीं कर सके। 65 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि भारत में कोरोना की रफ़्तार को कम करने के लिए दुबारा लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए। 17 प्रतिशत लोग सिर्फ कुछ राज्यों में दुबारा लॉकडाउन के पक्ष में हैं. जबकि 15 प्रतिशत लोग दुबारा लॉकडाउन नहीं चाहते और 3 प्रतिशत अपनी राय तय नहीं कर सके. मुंबई देश का सबसे अधिक कोरोना संक्रमित महानगर है, यहां इस महामारी के प्रकोप के लिए 60 प्रतिशत लोग बीएमसी को जिम्मेदार मानते हैं। 21 प्रतिशत ऐसा नहीं मानते, जबकि 19 प्रतिशत अपनी राय तय नहीं कर सके.


59 प्रतिशत लोगों का यह मानना है कि भारत में कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है। 18 प्रतिशत इस बात से सहमत नहीं थे, जबकि 23 प्रतिशत अपनी राय तय नहीं कर सके. 73 प्रतिशत लोगों का मानना है कि दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है। 11 प्रतिशत इससे सहमत नहीं थे, जबकि 16 प्रतिशत अपनी राय तय नहीं कर सके. 51 प्रतिशत लोगों का मानना है कि भारत विश्व का सबसे अधिक संक्रमित देश बन सकता है. 37 प्रतिशत लोगों को ऐसा नहीं लगता है, जबकि 12 प्रतिशत अपनी राय तय नहीं कर सके। 50 प्रतिशत लोगों का कहना है कि दवा या वैक्सीन बनने के बाद ही भारत में कोरोना संक्रमण कम होगा. 21 प्रतिशत लोगों को सितम्बर के बाद, 19 प्रतिशत लोगों को जुलाई व 10 प्रतिशत अगस्त में कोरोना संक्रमण के कम होने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं।


हमारा अगला प्रश्न था कि क्या आपको लगता है कि प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ लूट होती है, उपचार नहीं? इस 39 प्रतिशत ने प्राइवेट अस्पतालों, 36 प्रतिशत ने लगभग सभी व 22 प्रतिशत ने कुछ प्राइवेट अस्पतालों को लूट का अड्डा माना, जबकि 3 प्रतिशत अपनी राय तय नहीं कर सके. 41 प्रतिशत लोगों का मानना है कि सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों की ठीक से देखभाल नहीं होती. 33 प्रतिशत लोग सरकारी अस्पतालों के उपचार से संतुष्ट थे, जबकि 26 प्रतिशत लोग अपनी राय तय नहीं कर सके. 62 प्रतिशत लोगों का मानना था कि कोरोना के लिए बनाये गए अधिकांश पृथकवास केन्द्रों पर अव्यवस्था है, 23 प्रतिशत लोग इस व्यवस्था से संतुष्ट थे, जबकि 16 प्रतिशत अपनी राय तय नहीं कर सके। विपक्ष मोदी सरकार पर कोरोना संक्रमण को लेकर हमलावर है, किन्तु क्या जनता भी इन आरोपों से सहमत है? 55 प्रतिशत लोग राहुल गांधी के आरोपों से सहमत नहीं हैं. जबकि 36 प्रतिशत लोग राहुल के आरोपों को सही मानते हैं, जबकि 9 प्रतिशत अपनी राय तय नहीं कर सके. इन सब समस्याओं के बाद भी 66 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि 2024 में नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनें. जबकि 33 प्रतिशत लोग दूसरा प्रधानमंत्री चाहते हैं, सिर्फ 1 प्रतिशत इस मामले में अपनी राय तय नहीं कर सके।


आवास बम से उड़ाने की धमकी, अरेस्ट

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आवास बम से उड़ाने की धमकी देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान छपिया से राजू बाबू और मुकेश के रूप में की है।


  • दरअसल, बता दें कि बीते शुक्रवार को यूपी डायल 112 पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर लखनऊ में सीएम आवास सहित 50 जगहों को बम ब्लास्ट में उड़ाने की धमकी दी थी। प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएम आवास, 5 कालीदास मार्ग सहित राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी। इसके साथ ही बम निरोधी दस्ते व डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी थी। इसी बीच रविवार को गोंडा पुलिस को धमकी के देने के आरोप में छपिया निवासी राजू बाबू और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है।


अपर्णा यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा

लखनऊ। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव और यूपी सरकार के बीच का ये कनेक्शन है। योगी सरकार ने मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। एडीजी सुरक्षा द्वारा गृह विभाग अनुभाग-16 के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने ये आदेश जारी किया है। अपर्णा बिष्ट यादव लखनऊ की कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2017 में विधानसभा लड़ चुकी हैं। इससे पहले भी मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा बिष्ट यादव कई बार सीएम योगी से मुलाकात कर चुकी हैं। समय-समय पर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ भी करती रहती हैं।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...