बुधवार, 3 जून 2020

मोदी-ट्रंप के बीच वार्तालाप, आमंत्रण दिया

नई दिल्ली/न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में राष्ट्रपति ट्रंप ने जी-7 समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को न्यौता दिया। पीएम मोदी ने कहा बातचीत के दौरान कोरोना वायरस संकट और दूसरे मुद्दों पर बातचीत हुई। भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''मेरे दोस्त राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ गर्मजोशी से भरा और उपयोगी बातचीत हुई। हमने जी-7 को लेकर अमेरिका की अध्यक्षता, कोरोना वायरस महामारी और दूसरे मुद्दों पर बातचीत की।' इसके साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि भारत-अमेरिका परामर्श की समृद्धि और गहराई कोरोना वायरस के बाद वैश्विक स्थिति के लिए महत्वपूर्ण स्तंभ बने रहेंगे। बता दें कि समूह-7 दुनिया की शीर्ष सात विकसित अर्थव्यवस्थाओं का समूह है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा शामिल हैं। जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था सहित विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए इन देशों के प्रमुखों की हर साल बैठक होती है।

निर्जला एकादशीः छबील लगा शरबत बांंटा

गंगोह के मोहल्ला नीमतला में स्थित सत्संग भवन संचालित अन्नपूर्णा रसोई के सेवादार छबील लगाकर लोगों की मीठे शर्बत बाटते
महेश शर्मा

शामली/गंगोह। नगर एवं क्षेत्र में निर्जला एकादशी का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अनेक जगह छबील लगाई गई तथा दान पुण्य भी किया।
मंगलवार को निर्जला एकादशी पर्व को परंपरागत रूप से मनाया गया। इस अवसर पर भी लोग गंगा दशहरा की तरह पवित्र नदियों में स्नान नही कर पाए। नदियों पर मंगलवार को भी पहरा रहा। मंगलवार को सुबह से ही अनेक संस्थाओं ने मीठे शरबत के कई जगह स्टाल लगाने शुरू कर दिए। गर्मी के बावजूद कहीं पर भी भीड़ जमा नहीं होने दी गई। शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।
पर्व पर लोग पूजा के अलावा दान पुण्य करते हैं तथा ककड़ी व खरबूजा पूजा के बाद दान करते हैं। मंगलवार को खरबूजा व ककड़ी काफी महंगी बिक गई। नीमतला स्थित गंगोह प्रेस क्लब द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई के 70 वें दिन ज्योति प्रज्जवलित अध्यक्ष अरविंद टेबक व महेंद्र पाहुजा ने की। इसके बाद सेवादार रमेष टेबक, बिजेंद सैनी, हर्शद बजाज, सागर कुमार, कुमार मानू टेबक, सत्यम गर्ग, रवि कष्यप, प्रभात पांचाल ने छबील लगाकर लोगों की मीठे शर्बत से प्यास बुझाई। ग्रामीण क्षेत्र में भी पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया।

27 जून को आएगा, 10-12वीं का रिजल्ट

अश्वनी पांडेय

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम 27 जून 2020 को आएगा। परीक्षा में कुल 4,80,591 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे है। बोर्ड परीक्षा की उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग पूरा हो गया है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में 3024632 और इंटरमीडिएट के 2586440 परीक्षार्थी सहित बोर्ड परीक्षा में कुल 56,11,072 पंजीकृत हुए थे। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में पंजीकृत परीक्षार्थियों में 1662334 छात्र व 1362298 छात्राएं हैं। वही, इंटरमीडिएट में पंजीकृत परीक्षार्थियों में 1464604 छात्र 1121836 छात्राएं हैं। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 2,79,656 तथा इंटरमीडिएट में 2,00,935 सहित कुल 4,80,591 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि उसके बाद ग्रीन जोन के 20 जिलों में 5 मई, ऑरेंज जोन के जिलों में 12 मई तथा रेड जोन के 19 जिलों में 19 मई से उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की 1,80,19,863 तथा इंटरमीडिएट की 1,29,41,714 उतर पुस्तिकाओं सहित कुल 3,09,61,577 उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया है। 281 मूल्यांकन केन्द्र पर हाईस्कूल में 92,570 तथा इंटरमीडिएट 54,185 कुल 1,46,755 परीक्षकों की नियुक्ति की गई थी।

डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते विषम परिस्थितियों में भी शासन एवं परिषद के अधिकारियों, जिला स्तरीय शिक्षाधिकारियों, शिक्षकों द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान करते हुए मूल्यांकन कार्य को सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम 27 जून को जारी किया जाएगा।

1 टीचर, 25 स्थानों पर अध्यापन, वेतन

अमेठी। यूपी बेसिक शिक्षा विभाग में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। शिक्षिका पर आरोप है कि वह एक दो नहीं बल्कि 25 जगहों पर एक साथ काम करती रही और वेतन लेती रही। मामले के खुलासे के बाद नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। अमेठी के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में तैनात शिक्षिका इस समय बेसिक शिक्षा विभाग में काफी चर्चित हो चुकी हैं। विज्ञान विषय की शिक्षिका पर आरोप है कि वह एक दो नहीं बल्कि 25 जनपदों में एक साथ काम कर रही हैं। जहां तक अमेठी जनपद का सवाल है तो जिम्मेदारों की माने तो पिछले वर्ष नवंबर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अमेठी में पूर्ण कालिक विज्ञान शिक्षिका के पद पर ज्वाइनिंग की थी। जिम्मेदार बताते हैं कि उक्त अवधि में शिक्षिका विद्यालय आती थीं और उन्हें छह माह का वेतन निर्गत किया गया है। फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद बीएसए ने पत्र जारी कर मिलने की एक सप्ताह के भीतर शिक्षिका से उनके वास्तविक दस्तावेज तलब किया है। ऐसा ना होने की स्थिति में एफआईआर की भी चेतावनी दी है।

बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि मैनपुरी जिले के हसनपुर निवासी शिक्षिका अनामिका शुक्ला पर कई जनपदों में कूटनीतिक दस्तावेज लगाकर कार्य करने का आरोप है। संतोषजनक स्पष्टीकरण ना मिलने पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।

बागपत पुलिस पर पक्षपात का आरोप

बागपत पुलिस पर पक्षपात का आरोप 

गोपीचंद सैनी 

बागपत। एक तरफ पूरे देश में लॉक डाउन लागू है। जिसमें सख्त ड्यूटी निभाने वाली पुलिस का विभिन्न प्रकार से सम्मान किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बागपत पुलिस पर पक्षपात करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र सिंघावली अहिर के अंतर्गत गांव फतेहपुर में 21 मई को ग्राम प्रधान कोमल देवी और अनिल पक्ष के बीच झगड़ा हुआ था। जिसमें प्रधान कोमल देवी की तहरीर पर स्थानीय पुलिस के द्वारा अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। जबकि शराब के नशे में प्रधान पति के द्वारा अनिल पक्ष के घर जाकर छेड़छाड़ और मारपीट की गई है। इसके बावजूद भी पुलिस के द्वारा अनिल आदि की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सुमन देवी पत्नी अनिल ने छेड़छाड़ एवं मारपीट से संबंधित लिखित शिकायत थाने में दी। लेकिन उसकी शिकायत पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसके बावजूद प्रधान कोमल देवी के द्वारा थाने में दो लिखित तहरीर दी गई। दोनों तहरीरों में काफी अंतर है। दूसरी तहरीर में एक व्यक्ति अधिक और एससी एक्ट का भी जिक्र किया गया है। राजनीतिक दबाव के चलते स्थानीय पुलिस के द्वारा न्याय संगत कार्रवाई नहीं की गई। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। शिकायत में निष्पक्ष जांच एवं न्याय उचित कार्रवाई की प्रार्थना की गई है।

कन्या पूजन के बाद, रसोई का समापन

गरीब की रसोई का हुआ समापन

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर क्षेत्र की उत्तरांचल कालोनी मे पिछले 27 मार्च से लगातार चलायी जा रही रसोई के समापन अवसर पर पंहुचे भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा। 

इस अवसर पर कालोनीवासियों ने रंजीता धामा व मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। रंजीता धामा ने नौ कन्याओं को भोजन कराया तथा दान- दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने वार्ड में ड्यूटी कर रहे नगरपालिका कर्मचारियो ( कोरोना योद्धाओं) का फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा इस संकट की घडी मे लगातार जान हथेली पर रखकर अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे सभी कर्मचारियो का सम्मान किया। उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की । 

मनोज धामा ने रसोई का संचालन कर रहे सभी कालोनी वासियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि ये कोरोना नामक बिमारी से पूरा संसार त्रस्त हो रहा है लाकडाउन के बढते समय को देखते हुये देशभर मे जिस प्रकार से सक्षम लोगों ने अपने से निम्न जनों के लिये अपने भंडार खोल दिये हैं वो वाकई मे काबिल-ए-तारीफ कार्य है। "

"वसुधैव कुटुबंकम" हमारे देश की प्राचीन सभ्यता रही है उसी का पालन करते हुये अनेको सामाजिक संगठनों, गैर राजनीतिक संगठनों ने इस महामारी के दौर मे जिस प्रकार से गरीब लोगों की सहायता की है वो सब संकेत है कि हम लोग जल्द ही इस बीमारी को हरा देंगे। क्योंकि भावना है कि जब हम एक होकर नेक भावना के साथ किसी कार्य को करते हैं तो उसकी साधना सिद्धि स्वंय ईश्वर करते हैं । 

इस अवसर पर सभासद सतपाल शर्मा, रूपेन्द्र तोमर, सुभाष पंडितजी, पवन मलिक, अमित तोमर, पंडित रामकुमार जी, अजमेर चौधरी,सुनीता, सुमन, रेखा त्यागी, सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।

बागपतः डीएम ने की बैठक, दिए निर्देश

कोविड-19 की टीम 11 के साथ प्रतिदिन 11:30 बजे की जाए बैठक-
कंटेंटमेंट जोन में प्रतिदिन कराया जाए सेनेटाइज-
गोपीचंद सैनी


बागपत। जनपद बागपत की जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम कोविड-19 समेकित कंट्रोल रूम बागपत में संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना वैश्विक महामारी के संबंध में बैठक कि और आवश्यक संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित की आरती  कंटेंटमेंट जॉन और बफर जोन का  हाऊस होल्डर सर्वे कराया जाए।  जिसमें हाउसहोल्डर की संख्या अवश्य लिखी होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य नीरज सेंगर को निर्देशित किया कि होम स्टेप डिलीवरी कंटेंटमेंट ज़ोन व हॉटस्पॉट क्षेत्र में अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे के मध्य दूध ब्रेड की सप्लाई बेहतर होनी चाहिए। होम स्टेप डिलीवरी की फोटो अक्षांश ,देशांतर के अनुसार प्रतिदिन होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सप्लाई व सैनिटाइज के संबंध में कोविड-19 की टीम 11 की बैठक प्रतिदिन 11:30 बजे अवश्य की जाए। जो अधिकारी team11 की बैठक में अनुपस्थित रहे हैं ऐसे अधिकारियों से तत्काल स्पष्टीकरण लिया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को आने वाले प्रवासियों के  राशन कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पीसी जायसवाल अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे ।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...