शनिवार, 23 मई 2020

ब्रिगेड ने क्वारंटाइन सेंटर किया सैनिटाइज

सीपीएस में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर को फायर ब्रिगेड ने किया सैनिटाइज

 

लॉक डाउन के बाद से लगातार प्रवासी आ जा रहे

 

सुनील पुरी

 

बिंदकी फतेहपुर। चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन  सेंटर का फायर ब्रिगेड द्वारा व्यापक रूप से सैनिटाइज किया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर में पिछले 2 महीने से लगातार प्रवासी आ रहे हैं और कोरेंटिन होने के बाद गांव घरों को वापस चले जाते हैं। नगर के निकट फरीदपुर मोड़ स्थित चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। जिसके बाद से लगातार यहां पर विभिन्न प्रांतों तथा शहरों के प्रवासी कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए रखे जाते हैं। यहां पर उनको कोरेंटिन कराया जाता है, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण की कोई शंका न रह जाए चिकित्सकों द्वारा लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। थर्मल स्क्रीन की जाती है। जब प्रवासी पूरी तरह से 14 दिन स्वस्थ पाए जाते हैं। इसके बाद गांव करूं को भेज दिया जाता है। लगातार प्रवासियों के आने के कारण चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल का कोरेन सेंटर सैनिटाइज किया गया फायर ब्रिगेड ने व्यापक रूप से दवा का छिड़काव किया इस मौके पर फायर स्टेशन बिंदकी के प्रभारी ओम जी शर्मा के अलावा फायर स्टेशन के वेद प्रकाश अशोक कुमार श्याम मिश्रा राम कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

नशेड़ी युवक ने 4 को पीट, किया घायल

नशेड़ी युवक ने परिवार के चार सदस्यों को पीट कर किया घायल

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती

 

सुनील पुरी

बिंदकी फतेहपुर! नशेड़ी युवक ने परिवार के चार सदस्यों को पीट कर घायल कर दिया सभी घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया काफी देर चले उपचार के बाद हालत में सुधार हुआ तो वापस घर गए।

 

जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के गौसपुर गांव में नशेड़ी युवक इंद्रसेन ने अपनी मां सुनीता देवी उम्र 40 वर्ष बहन सीमा देवी उम्र 23 वर्ष छोटी बहन सोनी देवी उम्र 19 वर्ष तथा वृद्ध दादी सुशीला देवी उम्र 65 वर्ष को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने शोर चुना तो आवाज लगाई जिस पर आरोपी युवक मौके से भाग निकला सभी घायलों को ग्रामीण निजी वाहन से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिंदगी पहुंचे जहां पर काफी देर चले उपचार के बाद जब सभी की हालत में थोड़ा सुधार हुआ तो उन्हें गांव ले जाया गया। युवक द्वारा नशे की हालत में अपने ही मां और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने पर ग्रामीणों में नाराजगी का माहौल रहा यदि मौके पर आरोपी वक्त मिल जाता तो ग्रामीण पिटाई कर सकते थे लेकिन मौके से आरोपी भाग निकला।

चंबल में बसपा की जीत संभव नहीं

मालवा मे बसपा का नहीं है जनाधार


उज्जैन।मालवा मे बसपा का कोई भी जनाधार नहीं है उज्जैन संभाग में आगर विधानसभा में उप चुनाव होना है । यहां पर कांग्रेस और भाजपा की टक्कर का माना जा रहा है।मालवा क्षेत्र से बसपा ने उम्मीदवार घोषित किए थे लेकिन उनकी जमानत जप्त हो गई थी। 


यह विधानसभा उपचुनाव राज्य की सियासत के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि राज्य की सत्ता पर काबिज पार्टी के पास बहुमत के लिए 116 विधायकों का होना जरूरी है और इस समय भाजपा के पास 107 ही विधायक हैं। इसलिए इस उपचुनाव में भाजपा के लिए कम से कम 9 सीटें जीतनी जरूरी है। कांग्रेस अब तक यही मानकर चल रही थी कि इन सभी 24 स्थानों पर उसका भाजपा से सीधा मुकाबला होगा और दलबदल करने वाले उम्मीदवारों को चुनाव के दौरान जनता को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। इस स्थिति का लाभ कांग्रेस के उम्मीदवारों को मिल सकेगा। 


बसपा ने कांग्रेस को डेढ़ साल तक सत्ता चलाने में मदद भी की थी। इसी बीच बसपा प्रमुख मायावती ने सभी 24 स्थानों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला कर कांग्रेस की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। बसपा के चुनाव मैदान में उतरने से कांग्रेस की मुश्किल बढ़ने की वजह है। दरअसल, जिन 24 स्थानों पर चुनाव होना है, उनमें से ज्यादातर विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर-चंबल संभाग के हैं और इस इलाके में बसपा के प्रभाव को कोई नकार नहीं सकता। यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा पर भी है। वहीं चंंबल संंभाग में सिंंधिया नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा जैसे दिग्गज नेताओं की कमी नहीं है। ऐसे में चंंबल संभाग मे बसपा की जीत आसान नहीं है ।


चेन्नई में पार्लर-सैलून की दुकानों को अनुमति

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार रविवार से राज्य में ब्यूटी पॉर्लर और सैलून की दुकानों को फिर से खोलने के लिए अनुमति दे रहा है। कुछ दिन पहले लॉकडाउन 4 शुरू होने पर राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों के लिए केवल सैलून खोलने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, ये सभी व्यवसाय चेन्नई और नियंत्रण क्षेत्रों में फिर से नहीं खुल सकते हैं। तमिलनाडु राज्य भारत में कोरोनावायरस के दूसरे सबसे अधिक मामले हैं।


हालांकि, इन दुकानों में किसी भी एयर कंडीशनिंग की अनुमति नहीं है। ये सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुले रह सकते हैं। राज्य सरकार ने कहा कि सैलून और ब्यूटी पार्लरों में सभी को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा और उनकी दुकानों को दिन में कम से कम पांच बार डिसइंफेक्ट किया जाए।


प्रयागराज में पलटी बस, 35 मजदूर घायल

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रवासी मजदूरों की बस पलट गई है। हादसे में 35 मजदूर घायल हो गए हैं और तीन मजदूरों की हालत गंभीर है। बाकी घायल मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा टायर फटने से हुआ है। बस जयपुर से वेस्ट बंगाल जा रही थी तभी प्रयागराज के नवाबगंज इलाके में यह हादसा हुआ। मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया जा रहा है और गंभीर घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।


देश में कोरोना संकट के चलते 24 मार्च से लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हालात से परेशान मजदूर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। इस भीषण पलायन के दौर में देश में अब तक कई मजदूर चलते-चलते रोड और ट्रेन एक्सीडेंट में मारे जा चुके हैं।


औरैया में 24 मजदूरों की मौत हो गई थी


बता दें कि कुछ दिन पहले ही यूपी के औरेया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई थी। वहीं 35 लोग जख्मी हो गए थे. तब योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया था। साथ ही बॉर्डर के दोनों SHO निलंबित कर दिए गए थे। लेकिन तब भी लॉकडाउन के बीच हाईवे पर इन दिनों दर्द का अंतहीन सिलसिला चल रहा है। रोजी-रोटी के संकट के बीच प्रवासी मजदूर भयानक हालातों में अपने घरों को लौट रहे हैं। मजदूरों के पलायन की चौंकाने वाली तस्वीरें हर दिन सामने आ रही हैं। अब भी इसमें कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है।


निर्माण कार्यों को पूर्ण करने का दिया निर्देश

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि मानसून से पहले मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया, असुरन से मेडिकल कॉलेज रोड और कॉलेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बाईपास का निर्माण पूरा किया जाए। 


निर्माण के लिए जिम्मेदार संस्थाएं  लापरवाही पर स्वयं को कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रखें। संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी, इसलिए लापरवाही किसी स्तर पर न की जाए बल्कि शिफ्ट में ड्यूटी लगा कर दिन रात काम किया जाए। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव के बीच विकास कार्यो की रफ्तार भी बनाए रखनी होगी। बैठक में डीएम ने 15 जून तक निर्माण कार्य पूरा करने का सीएम को आश्वासन दिया।


सीएम शुक्रवार को अपराह्न गोरखनाथ मंदिर में जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में  कमिश्नर जयंत नार्लिकर, डीआईजी राजेश डी मोदक, डीएम के विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता, जीडीए उपाध्यक्ष अनुज ‌सिंह समेत लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने मोहद्दीपुर-जंगल कौड़ियां फोरलेन के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि यातायात तिराहे से लेकर धर्मशाला चौराहे के बीच मौजूद शनिदेव और दुर्गा मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थल हटा दिए गए हैं। इसके अलावा अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है। कुछ लोगों ने स्वयं भी अतिक्रमण हटा लिया है। इन दिनों मलबा हटाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि फोरलेन के निमाण में तेजी लाए। मानसून से पहले दिन और रात की शिफ्ट लगा कर काम कराया जाए। सीएम योगी ने गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन और एचयूआरएल खाद कारखाने के निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि तय समय में प्रोजेक्ट पूर्ण नहीं हुए तो जिम्मेदार कार्रवाई के लिए तैयार रहें। 


ज्यादा से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को जोड़े
सीएम ने कहा कि विभिन्न प्रांतों से प्रवासी मजदूर और कामगार गोरखपुर लौट रहे हैं। इन कामगारों एवं मजदूरों को जिले में चल रहे विकास के प्रोजेक्ट से जोड़े। इससे न केवल उन्हें अपने घर के निकट रोजगार मिलेगा, उनके कौशल का भी हम उचित इस्तेमाल कर पाएंगे। ऐसे मजदूरों की मैपिंग करा कर उनकी क्षमता आंकलन कर उन्हें वैसे कामों में लगाए। निर्देश दिया कि निर्माण स्थलों पर कोविड 19 के बचाव संबंधी दिशा निर्देश का अनुपालन कराया जाए। सैनेटाइजर, मास्क, हाथ धोने के लिए साबुन और पानी इंतजाम के साथ सोशल डिस्टेंसिंग भी ध्यान रखा जाए।
 
15 जून तक पूरे किए जाएंगे निर्माण कार्य
बैठक में सीएम को डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने आश्वस्त किया कि बारिश के पूर्व 15 जून तक विकास संबंधी प्रोजेक्ट पूर्ण कर लिए जाएंगे। इसके लिए शनिवार से भी सभी संबंधित को निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए जाएंगे।


डोनाल्ड ट्रंप ने दो संस्थाओं पर लगाया बैन

न्यूयॉर्क। चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस के दुनियाभर में फैलने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को लेकर काफी हमलावर रहे हैं। अब ट्रंप प्रशासन ने चीन की दो संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें से एक संस्था सैन्य प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ा रही थी, तो दूसरी संस्था बीजिंग में चीन के मुस्लिमों पर हुए हमलों का समर्थन कर रही थी। दोनों को अमेरिकी प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दिया है। 


वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को पश्चिमी चीन में झिंजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में कथित मानव अधिकारों के उल्लंघन में को लेकर नौ संस्थाओं के नाम दिए थे। सूची में सात कंपनियों को शामिल किया गया है जो क्षेत्र में उच्च-प्रौद्योगिकी निगरानी में बीजिंग की सहायता करते हैं।


इसके अलावा अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने चीन, हांगकांग और केमैन आइलैंड्स में स्थित 24 चीनी वाणिज्यिक और सरकारी संस्थाओं को टारगेट किया है। इन सभी 33 संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट में जोड़ा गया, जिन्हें राष्ट्रीय-सुरक्षा को लेकर खतरे के रूप में माना जाता है या समझा जाता है कि ये सभी अमेरिका की विदेश नीति के विपरीत गतिविधियों में लगे हुए हैं।


इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में, व्हाइट हाउस नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के निदेशक लैरी कुडलो ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से विश्व की दो बड़ी इकॉनमी के बीच चल रहे तनाव से डील पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


चीन ने भी साधा अमेरिका पर निशाना


अमेरिका और चीन के रिश्तों में कोरोना वायरस को लेकर आई तल्खी के बीच चीन ने भी अमेरिका पर निशाना साधा। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) मामले में अमेरिकी राजनयिक एलिस वेल्स के बयान पर चीन ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया और कहा  कि अमेरिका ने चीन और पाकिस्तान के संबंधों को खराब करने की नाकाम कोशिश की है। पाकिस्तान ने भी वेल्स के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि सीपीईसी को लेकर कोई अंदेशा नहीं होना चाहिए, उसे इस परियोजना से लाभ हुआ है।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...