शनिवार, 23 मई 2020

शॉर्ट सर्किट से टोयोटा शोरूम में लगी आग

पटना। सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप बुद्धा टोयोटा शोरूम में देर रात भीषण आग लगी । आग की लपटें और धूआ काफी तेज होने के कारण बाईपास के चारों तरफ अंधेरा छा गया, सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर बुलाई, फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।


जानकारी के लिए हम आपको बताते चले कि पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप एक शो रुम में आचानक आग लग गई, बताया जा रहा है कि आग शर्ट शर्किट से लगी है, वही अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने से लाखो का समान जल कर राख हो गया होगा, सूत्रो के अनुसार आग लगने के बाद किसी ने फोन कर शो रुम में आग लगने की घटना को बताया तब जाकर शो रुम और उसके मालिक घटना स्थल पर पहुंचे और फिर फायर बिग्रेड कि गाड़ियां को फोन किया लेकिन भगवान का शुक्र रहा कि फायर बिग्रेड की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, तब जा कर आग पर काबू पाया गया ।


वही आग पर काबू पाने के लिए वहा पर मौजूद लोगों ने भी काफी मशक्कत की फिर जाकर आग पर काबू पाया गया, वही आग लगने से लाखों का माल जल गया है जिसकी भारपाई करना अब मुश्किल होगा, क्यों कि एक तरफ जहा लॉकडाउन ने उनकी कमर तोड़ दी थी तो वही अब दूसरी ओर बिजली ने उनके शो रुम को जला दिया, जिससे उनकी लाखों की माल जल कर राख हो गया ।


 मुकेश कुमार की रिपोर्ट



संक्रमण हुआ अनियंत्रित, रिकवरी में सुधार

नई दिल्ली। दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक सवा तीन लाख से ज्यादा जानें ले चुका है। दुनियाभर में 51 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,25,101 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,654 नए मामले सामने आए हैं और 137 लोगों की मौत हुई है।
देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं। अभी तक 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 51,784 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं। रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। यह 41.39 प्रतिशत पर पहुंच गया है। बहरहाल देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ चुके हैं, हालांकि कई राज्य ऐसे भी हैं जो इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं।


बताते चलें कि पीएम मोदी ने 24 मार्च को कोरोना से बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। जिसके बाद 14 अप्रैल को पीएम ने एक बार फिर देश की जनता को संबोधित करते हुए 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी। 3 मई को यह मियाद खत्म होनी थी लेकिन इससे पहले ही गृह मंत्रालय ने दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन को और बढ़ा दिया। 17 मई तक यह लागू था। 17 मई की देर शाम केंद्र सरकार ने इसे दो हफ्ते और बढ़ाने का फैसला किया। अब देश में लॉकडाउन 31 मई तक लागू रहेगा।


देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में शुक्रवार को 2940 नए मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 44,582 हो गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस के संक्रमण से राज्य में 63 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 1,517 हो गया है। अगर बात मुंबई की करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,751 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है. अब मुंबई में कुल 27,251 कोरोना संक्रमि‍त मामले हो गए हैं, जबकि 909 लोगों की मौत हुई है। वहीं, राज्य में इस बीमारी से अब तक 12,583 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।


कुएं से निकले 9 शव, इलाके में सनसनी

तेलंगाना। वारंगल जिले के गोरेकुंता में एक कुएं से नौ लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई हैं। इनमें से छह व्यक्ति एक ही परिवार के सदस्य थे। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है लेकिन अभी तक मौतों के पीछे का राज़ नही खुला है।

दरअसल, बता दें कि चार लोगों के शव गुरुवार और पांच लोगों के शव शुक्रवार को एक ही कुए से मिले हैं। इस बीच राज्य के पंचायती राज्य मंत्री इराबेल्ली दयाकर राव ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने उस अस्पताल का दौरा किया, जहां शव रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में विस्तृत जांच हो और तथ्यों के हिसाब से कदम उठाए जाएं। वारंगल के पुलिस आयुक्त वी रविंद्र ने बताया कि एक ही परिवार के छह लोगों और उनके एक दोस्त तथा दो अन्य व्यक्तिों के शव कुएं से मिले हैं। पुलिस ने प्राथमिक जांच का हवाला देते हुए कहा था कि यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि शवों पर चोट के कोई निशान नहीं हैं और पोस्टमार्टम के बाद ही असली वजह सामने आएगी।

अमेरिका और चीन के बीच अब 'शीत युद्ध'

नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बाजारों को लेकर पिछले कुछ समय से हुई तकरार के बाद मामला अब इतना बढ़ चुका है की बात अब शीत युद्ध पर आ पहुंची है, अमेरिका ने चीन को लेकर एक विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है जिसमें चीन को लेकर अमेरिका ने उस पर कायदे और कानून पर आधारित वैश्विक व्यवस्था का दुरुपयोग कर उसे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी  की विचारधारा और हितों के अनुकूल बनाने का आरोप लगाया है।


साथ ही अमेरिका ने उसको मिल रही चुनौतियों का सीधा जवाब देने का फैसला कर लिया है जिसकी वह घोषणा कर चुके हैं।


 

क्या है जारी हुए विज़न डॉक्यूमेंट में ?

अमेरिका ने चीन को लेकर जो वजन जारी किया है उसका नाम है 'यूनाइडेट स्टेट स्ट्रेटेजिक एप्रोच टू द पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना' इस डॉक्यूमेंट को अमेरिका के वाइट हाउस में जारी किया गया है। आपको बता दें कि वैसे तो इस डॉक्यूमेंट में कहीं पर भी शीत युद्ध की बात नहीं करी गई है नाही शीत युद्ध की कोई घोषणा या फिर उसका जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन मकसद अमेरिका का बिल्कुल साफ है।

 

अमेरिका ने माना है कि दोनों बड़ी शक्तियां अपने हितों की उचित तरीके से रक्षा करने के लिए आमने-सामने हैं। अमेरिका ने सीसीपी से मिल रही प्रत्यक्ष चुनौतियों का जवाब देने का एलान किया है। 40 साल के बाद यह प्रमाणित हो गया है कि अमेरिका चीन के आर्थिक और राजनीतिक सुधार की उम्मीद को खत्म करने की भावना को नहीं समझ पाया।

मस्जिद में एकत्रित 8 के खिलाफ कार्रवाई

बहराइच। उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में थाना हुजूरपुर अंतर्गत छौकर मस्जिद पर लॉक डाउन के दौरान नमाज पढ़ने व पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट प्रकरण में 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि थाना हुजूरपुर के ग्राम छोकर मस्जिद में लॉक डाउन के दौरान अलविदा  नमाज पढ़ने हेतु कुछ लोग इकट्ठा हुए थे,शांति व्यवस्था में लगे पुलिस बल द्वारा मना करने पर उनके साथ मारपीट की गई थी, प्रकरण में पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए तत्काल आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। घटना के संबंध में थाना हुजूरपुर में मुकदमा अपराध संख्या 179 / 20 धारा 147,149,323,504, 506, 332, 353, 336, 188 270,270, 278 आईपीसी एवं महामारी अधिनियम सहित आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं 7 CLA बनाम अति उल्ला खां पुत्र कासिम खां निवासी बहराइच थाना हुजूरपुर सहित 10 -12 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।उक्त के क्रम में थाना स्थानीय द्वारा आज दिनांक 23.05.2020 को 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता 1- अतिउल्लाह खां पुत्र कासिम खां 2- अरमान पुत्र नफीस खां 3- बच्छन खां पुत्र हनीफ खां निवासीगण लखवापुर बहरैचा थाना हुजूरपुर 4- जुम्मन खां पुत्र स्व0 तसरीफ खां 5- गन्ने खां पुत्र शरीफ खां 6- शहजाद पुत्र गन्ने खां।


पाक में विमान दुर्घटना, 97 लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 99 यात्रियों के साथ दुर्घटना का शिकार हुए प्लेन में कुल 97 लोगों की मौत हो गई और दो सुरक्षित बच गए। जाको राखे साइयां मार सके न कोय… कई बार इस तरह के हादसे में यही पंक्ति जिक्र में शामिल होती है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का यह प्लेन लाहौर से कराची आ रहा था।


जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब आवासीय इलाके में यह हादसे का शिकार हो गया। कराची में लैंडिंग से कुछ ही मिनट पहले यह हादसा हुआ। शुक्रवार दोपहर को मलिर (Malir) के मॉडल कालोनी के करीब हीशािका जिन्ना गार्डेन (Jinnah Garden) इलाके में लाहौर से आने वाली फ्लाइट PK-8303 दुर्घटना का शिकार हो गई। वहां मौजूद 11 लोग जख्मी हो गए। प्लेन क्रैश में कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।


नेशनल कैरियर एयरबस A320 एयरक्राफ्ट में 91 पैसेंजर और 8 क्रू मेंबर थे। 7 दिसंबर 2016 के बाद पाकिस्तान में यह सबसे बड़ा प्लेन क्रैश है। 2016 में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का ATR-42 एयरक्राफ्ट चितरल (Chitral) से इस्लामाबाद आने के दौरान रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सभी 48 यात्रियों की जान चली गई थी।


सिंध के स्वास्थ्य मंत्रीद अजरा पेचुहो के लिए मीडिया कोआर्डिनेटर मीरान युसुफ ने बताया कि शुक्रवार को नमाज के वक्त क्रैश हुआ और इसलिए घायलों में अधिकतर महिलाएं ही हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायलों के हालत में सुधार है। वहीं प्लेन क्रैश में सुरक्षित बचे दो लोगों में से एक बैंक ऑफ पंजाब के जफर मसूद हैं। उन्होंने अपनी मां को फोन कर अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी।


PIA अधिकारी के अनुसार, रडार से एयरक्राफ्ट गायब होने से कुछ ही देर पहले कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया था कि लैंडिंग गियर में उन्हें परेशानी हो रही हैैै। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। PIA चीफ एक्जीक्यूटीव एयर वाइस मार्शल अरशद मलिक (Air Vice Marshal Arshad Malik) ने कहा कि पायलट ने ट्रैफिक कंट्रोल को तकनीकी मुश्किलों के बारे में बताया था।


उन्होंने कहा, ‘दुर्घटना का वास्तविक कारण जांच के बाद सामने आएगा जो निष्पक्ष होगा और इसे मीडिया को उपलब्ध कराया जाएगा।’


विशेष केमिकल खत्म करेगा 'वायरस'

कानपुर। खतरनाक कोरोना वायरस को दस मिनट में एक विशेष केमिकल से खत्म किया जा सकता है। इसे एचबीटीयू के पेंट टेक्नोलॉजी विभाग ने तैयार किया है। अहम बात है कि इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। तैयार किए गए सिल्वर नैनो पार्टिकल हाइड्रोजनपर ऑक्साइड केमिकल के सैंपल जांच के लिए गुड़गांव की एनएबीएल लैब भेजे गए हैं। रिपोर्ट आते ही उपयोग शुरू हो जाएगा। हालांकि एचबीटीयू की लैब में इसका परीक्षण सफल रहा है। विभागाध्यक्ष प्रो. अरुण मैथानी का दावा है कि इस केमिकल से कोरोना का प्रकोप खत्म किया जा सकता।


प्रो. मैथानी के मुताबिक सेनेटाइजेशन में इस्तेमाल हो रहे सोडियम हाइपोक्लोराइड केमिकल काफी हानिकारक हैं। लोहे में पड़ने पर जंग लग रही है। व्यक्ति जब इसका प्रयोग करता है तो एलर्जी और खुजली की दिक्कत हो रही है। दीवार पर सफेद रंग के धब्बे पड़ जा रहे हैं। दावा किया कि विशेष केमिकल का असर खत्म नहीं होता है।


सब्जी से लेकर हर जगह उपयोग, दाम कम
उनका कहना है कि केमिकल का उपयोग कोरोना का प्रकोप खत्म करने के लिए कई महत्वपूर्ण जगहों पर भी किया जा सकता है। सब्जी, फल, अस्पताल, स्कूल और होटल आदि जगहों पर इसका प्रयोग कर सकते हैं। इससे मरीज समेत अन्य किसी को खतरा भी नहीं होगा। उनके मुताबिक सोडियम हाइपोक्लोराइड एक लीटर में 60 ग्राम उपयोग होता है जबकि विशेष केमिकल एक लीटर में सिर्फ 10 ग्राम उपयोग होगा। इसकी कीमत भी काफी कम है।


10 मिनट में उड़ जाता, राइनो वायरस में हुआ उपयोग
प्रो. मैथानी के मुताबिक विशेष केमिकल 10 मिनट में कोरोना के असर को खत्म करके खुद ब खुद उड़ जाता है। इसका कोई भी इफेक्ट नहीं रहता है, जबकि अन्य केमिकल का रहता है। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंसन जार्जिया अमेरिका ने विशेष केमिकल का उपयोग करके राइनो, एच वन और एन वन आदि वायरस पर काबू पाया है।


किरायेदारों को किराए में छूट नहींः एससी

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर देशभर में जारी लॉकडाउन में किरायेदारों का किराया माफ या भुगतान करने से छूट नहीं दी जा सकती है। हालांकि, न्यायालय ने कहा है कि लॉकडाउन के मद्देनजर किरायेदार को राहत के तौर पर इसे कुछ दिन के लिए टाला या किस्तों में भुगतान की इजाजत दी जा सकती है।


जस्टिस प्रतिभा एम. सिंह ने कहा है कि किरायेदार लॉकडाउन संकट जैसी ‘जबरदस्ती की स्थिति’ को लागू नहीं कर सकते क्योंकि वह दुकान खाली नहीं करना चाहते थे और परिसर पर अब भी कब्जा बनाए हुए हैं। उच्च न्यायालय ने खान मार्केट के कुछ दुकानदारों की याचिका पर यह फैसला दिया है।


किराये से छूट मांगी थी : दुकानदारों ने याचिका में कहा था कि लॉकडाउन के दौरान वे दुकान का इस्तेमाल करने में असमर्थ थे, ऐसे में उन्हें किराये का भुगतान करने से छूट दी जाए। न्यायालय ने उनकी मांग को खारिज करते हुए कहा है कि बेदखली के आदेश होने के बाद भी वह (दुकानदार) दुकान खाली नहीं करना चाहते थे। इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने कहा है कि अब सवाल उठता है कि क्या लॉकडाउन के चलते किरायेदार किराये के भुगतान से छूट या इसे स्थगित करने की मांग करने का हकदार होगा।


न्यायालय ने कहा कि इससे देशभर में हजारों मामले सामने आएंगे। उच्च न्यायालय ने कहा है कि हालांकि, इस तरह के मामलों से निपटने के लिए कोई मापदंड निर्धारित नहीं किया जा सकता है, लेकिन फिर भी कुछ व्यापक मापदंडों को ध्यान में रखा जा सकता है ताकि इस तरह के मामलों उत्पन्न होने वाले विवादों का समाधान हो सके।


तेज गति से हो रही है वैक्सीन की खोज

लंदन।  कोरोना वायरस की वजह से फैली महामारी पर काबू पाने के लिए दुनियाभर में वैक्सीन की खोज पर काम तेजी से चल रहा है। इस बीच यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के शोधकर्ताओं ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन पर शुरुआती कामयाबी की पुष्टि करते हुए कहा कि वे मानव स्तर पर टेस्टिंग के दूसरे लेवल में जा रहे हैं।


यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के शोधकर्ता दूसरे चरण के परीक्षण के लिए 10,000 से अधिक लोगों की भर्ती शुरू करते हुए अगले स्तर पर जा रहे हैं। वैक्सीन पर परीक्षण का पहला चरण पिछले महीने शुरू हुआ था, जिसमें 55 साल से कम आयु के 1,000 स्वस्थ व्यस्कों और स्वयंसेवकों पर ट्रायल किया गया था। अब उनके इम्यून सिस्टम पर पड़ने वाले असर को देखने के लिए 70 साल से अधिक और 5 से 12 साल के बच्चों समेत 10,200 से अधिक लोगों को अध्ययन के लिए नामांकित किया जाएगा।


एक हालिया अध्ययन में पाया गया कि ChAdOx1 nCoV-19 नाम के वैक्सीन ने बंदरों के साथ छोटे से अध्ययन में कुछ आशाजनक परिणाम दिखाया है। यूनिवर्सिटी के जेनर इंस्टीट्यूट में वैक्सीनोलॉजी की प्रोफेसर सारा गिलबर्ट ने कहा, ‘COVID-19 वैक्सीन ट्रायल टीम ChAdOx1 nCoV-19 की सुरक्षा और इम्युनोजेनेसिटी और वैक्सीन प्रभावकारिता का आकलन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि हम 55 साल से अधिक उम्र के लोगों से पहले से ही बहुत रुचि रखते हैं, जो पहले चरण के रिसर्च में हिस्सा लेने के योग्य नहीं थे, और अब हम टीकाकरण जारी रखने के लिए वृद्ध आयु समूहों को शामिल करने में सक्षम होंगे. हम देश के कई हिस्सों के साथ-साथ अधिक अध्ययन स्थलों को भी शामिल करेंगे।


ChAdOx1 nCoV-19 एक वायरस (ChAdOx1) से बना है, जो एक सामान्य कोल्ड वायरस (एडेनोवायरस) का कमजोर संस्करण है जो कि चिंपैजी में संक्रमण का कारण बनता है, जो आनुवांशिक रूप से ऐसा रहा है कि यह मनुष्यों में दोहराने के लिए असंभव है। स्वयंसेवकों की इस नई टीम के साथ शोधकर्ता विभिन्न उम्र के लोगों में वैक्सीन के प्रति प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया का आकलन करेंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि वृद्ध लोगों या बच्चों में इम्यून सिस्टम कितनी अच्छी तरह से प्रतिक्रिया करती है।अध्ययन के तीसरे चरण में 18 साल से अधिक आयु के लोगों पर अध्ययन किया जाएगा कि यह उन पर किस तरह से काम करता है।


हित की रक्षा के लिए 'किसान न्याय योजना'

रायपुर। किसानों के हितों की रक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए राज्य के विभिन्न अंचलों के किसान प्रतिनिधि एवं कृषणगण आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया। किसान प्रतिनिधियों एवं किसानों ने इस मौके पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना की सराहना की और कहा कि इस योजना को शुरू कर प्रदेश सरकार ने न सिर्फ किसानों के हितों की रक्षा की है, बल्कि प्रदेश सरकार ने किसानों से किए अपने वायदे को निभाया है। किसानों ने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की बेहतरी हेतु लिए गए फैसले और राज्य में खेती-किसानी को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। किसानों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार को सदैव सहयोग एवं अपना समर्थन का संकल्प दोहराया। इस मौके पर किसान प्रतिनिधियों एवं किसानों ने कोरोना संकट के काल में छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा में जुटे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का साथ देने के लिए अपनी ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए दान राशि का चेक भेंट किया।


हरियाणा में रेल यात्रा को मिली हरी झंडी

भिवानी। ट्रेनाें में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। रेलवे की ओर से ट्रेनों का संचालन एक जून से आरंभ किया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते रेलवे ने कड़े नियमों के साथ 100 पेयर ट्रेन चलाने की बुधवार शाम घोषणा की थी। जिलावासियों के लिए इनमें से एक ट्रेन दो जून से भिवानी जंक्शन से गोरखपुर के लिए अपने पूर्व निर्धारित समय शाम साढ़े पांच बजे जाएगी। इसके बाद गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन गाेरखपुर-हिसार के लिए रवाना हाेगी। बता दें कि ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग भिवानी जंक्शन के रिजर्वेशन काउंटर पर केवल एक सीट पर शुरू हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनों के संचालन के दौरान नियमों में भी कई बदलाव किए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव यह है कि इनमें जनरल कोच में भी सफर करने के लिए रिजर्वेशन की जरूरत होगी। बिना कन्फर्म टिकट के यात्री जनरल कोच में भी यात्रा नहीं कर सकेंगे। सफर से पहले यात्रियों को डेढ़ घंटा पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा और इस दौरान उनकी थर्मल स्क्रीनिंग होगी। आरपीएफ निरीक्षक उषा निरंकारी ने बताया कि यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना आदि जरूरी है।

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेनों की रिजर्वेशन शुरू
ट्रेन में बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप से ऑनलाइन ई-टिकटिंग की सुविधा होगी। पास धारकों, वाउचर्स पर ही आरक्षण किया जाएगा तथा अन्य कार्यालय कार्यों के लिए आरक्षण काउंटर खोला जाएगा। एजेंट भी इन ट्रेनों के लिए टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। सिर्फ रेलवे की वेबसाइट से ही टिकट की बुकिंग की जा सकेगी।

यात्रियों को जून माह से उपलब्ध हो सकेंगी ट्रेनें

^रेलवे की ओर से 200 ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। भिवानी जंक्शन से गोरखपुर के लिए दो जून की शाम साढ़े पांच बजे गोरखधाम सुपरफास्ट को चलाया जाएगा। भिवानी जंक्शन पर टिकटों के आरक्षण के लिए सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक एक आरक्षण विंडाें खुली रहेगी।
-जीके गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक, भिवानी।

कोरोनाः प्रशासन को योगी के कड़े निर्देश

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने तथा भीड़ एकत्र न होने देने के लिए प्रभावी पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बाजारों में नियमित तौर पर फुट पेट्रोलिंग करने को कहा है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में भी सघन पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हाई-वे और एक्सप्रेस-वे पर 112 की पीआरवी के माध्यम से पेट्रोलिंग कराने को कहा है। मुख्यमंत्री का कहना है कि केंद्र सरकार की नवीनतम गाइड लाइंस के अनुसार लॉक डाउन अवधि में अनुमन्य गतिविधियों का दायरा बढ़ाए जाने के कारण प्रभावी पेट्रोलिंग जरूरी है।


श्रमिकों से असुरक्षित यात्रा न करने की अपील


अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि गोरखपुर में अब तक 129 ट्रेनों से 157715 कामगार एवं श्रमिक आए हैं, जबकि लखनऊ में 60 ट्रेनों के माध्यम से 75600 लोग आए हैं। इसी तरह वाराणसी में 43, आगरा में 10, कानपुर में 12, जौनपुर में 56, बरेली में 09, बलिया में 26, प्रयागराज में 32, रायबरेली में 12, प्रतापगढ़ में 30, अमेठी में 13, मऊ में 14, अयोध्या में 26, गोण्डा में 49, उन्नाव में 30, बस्ती में 33 और आजमगढ़ में 22 ट्रेनें आ चुकी हैं।


उन्होंने बताया कि प्रदेश में गुजरात से 322 ट्रेनों से 448300 लोग, महाराष्ट्र से 167 ट्रेनों से 211585 लोग तथा पंजाब से 134 ट्रेनों से 152321 प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को लाया गया है। प्रदेश के अंदर भी ट्रेनें चलाई गई हैं। उन्होंने श्रमिकों से अपील की कि प्रदेश में कोई पैदल यात्रा न करे। प्रवासी श्रमिक स्वयं तथा अपने परिवार को जोखिम में डालकर पैदल अथवा अवैध या असुरक्षित वाहनों से घर के लिए यात्रा न करें। सरकार सभी प्रवासी श्रमिकों के लिए सुरक्षित यात्रा के लिए पर्याप्त बसों व ट्रेनों की व्यवस्था कर रही है।


मुंबई में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति

मुंबई । मुम्बई में कंटेनमेंट जोन्‍स को छोड़कर बाकी शहर में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है, लेकिन अभी शराब की काउंटर पर बिक्री नहीं होगी। बृहन्‍नमुंबई महानगरपालिका निगम ने शुक्रवार को अपने आदेश में कहा है कि “ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का उपयोग शराब की दुकानों की ओर से होम डिलीवरी के लिए जा सकता है।” इससे पहले शहर में पहले शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था।बीसीएम ने केवल परमिट धारकों को शराब की डिलीवरी की इजाजत दी है।
ज्ञात रहे कि कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच जब देश में शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया था तो दुकानों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों को बड़े पैमाने पर उल्‍लंघन हुआ था। कई जगह तो शराब की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई थी।


विचारधारा पर वायरस का प्रभाव नहीं

नई दिल्ली। अगर आप सोच रहे होंगे कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से जूझ रहे देश में राजनीतिक पार्टियां चुनावी गुणा-भाग में नहीं लगीं है तो आप गलत साबित हो सकते हैं क्योंकि राजनीति में जब कुछ न होता दिख रहा है तो उसे शांत जल की तरह समझना चाहिए जिसमें धाराएं एक दूसरे को अंदर ही अंदर काटती रहती हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं, लेकिन राजनीतिक दलों ने हमेशा की तरह अपने मुद्दे तलाशने शुरू कर दिए हैं। कोरोना संकट के बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जमकर घेरा है। लेकिन इसमें उनका साथ देने के लिए राज्य के दो प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सामने नहीं आए। दरअसल प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश में अतिसक्रियता इन दोनों दलों के लिए ठीक नहीं है और इस बात को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव 2019 के ही समय समझ लिया था।


दरअसल प्रियंका गांधी की टीम का फोकस दलित वोटरों पर भी है जो मायावती का कोर वोटर हैं। मायावती ने कांग्रेस से कितना नाराज हैं इस बात का अंदाजा उनके गुरुवार को हुए ट्वीट  से लगा सकते हैं जिसमें उन्होंने लिखा,'राजस्थान की कांग्रेसी सरकार द्वारा कोटा से करीब 12000 युवा-युवतियों को वापस उनके घर भेजने पर हुए खर्च के रूप में यूपी सरकार से 36.36 लाख रुपए और देने की जो मांग की है वह उसकी कंगाली व अमानवीयता को प्रदर्शित करता है। दो पड़ोसी राज्यों के बीच ऐसी घिनौनी राजनीति अति-दुखःद.।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मई 24, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-285 (साल-01)
2. रविवार, मई 24, 2020
3. शक-1943, ज्येठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि- दूज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:41,सूर्यास्त 07:10।


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-41+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


शुक्रवार, 22 मई 2020

'पीएम' का तूफान प्रभावित क्षेत्र का दौरा

 कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से बुरी तरह प्रभावित पश्चिम बंगाल के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए शुक्रवार सुबह यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां हवाई अड्डे पर माेदी का स्वागत किया। पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार रात को भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने भारी तबाही मचाई थी। तूफान के कारण राज्य में कम से कम 72 लोगों की मौत हो चुकी है। 


51,09,937 संक्रमित, 3,30,106 की मौत

न्यूयॉर्क! दुनिया में अब तक 51 लाख 9 हजार 937 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 20 लाख 38 हजार 359 ठीक हुए हैं। मौतों का आंकड़ा 3 लाख 30 हजार 106 हो गया है। अमेरिका की बात करे तो यहां पिछले 24 घंटे में 22 हजार 140 केस सामने आए। 1561 संक्रमितों की मौत हुई। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 15 लाख 91 हजार 991 और मृतकों का की संख्या 94 हजार 994 हो गई। वहीं इस बीच अमेरिका के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने चिंता जताई है कि सर्दियों में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर अमेरिका पर मंडरा सकता है। ऐसे में अगर अमेरिका में दोबारा कोरोना फैलता है तो इस खतरे का सामना पूरी दुनिया को करना होगा।


अमेरिका की सरकारी संस्था सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) के प्रमुख डॉक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड ने कहा है कि जिस प्रकार से दक्षिणी गोलार्ध में कोविड 19 (Covid-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उससे यही आशंका है कि यह शरद ऋतु और सर्दियों में अमेरिका में फिर चरम पर लौट सकता है। अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अमेरिका को अगले कुछ महीनों में महामारी की पहचान करने की अपनी क्षमता बढ़ानी होगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो तब संकट पैदा हो जाएगा जब कोविड-19 और मौसमी फ्लू दोनों का खतरा एक साथ सामने आ जाएगा।


डॉ रॉबर्ट ने कहा, ‘हमने इस बात के प्रमाण देखे हैं कि ये पहले फ्लू की तरह दक्षिणी गोलार्ध में जाएगा, जैसे कि अभी ये ब्राजील में है। जब दक्षिणी गोलार्ध में इसका प्रकोप पूरा होगा तो मुझे आशंका है कि ये फिर उत्तरी गोलार्ध की ओर बढ़ेगा। डॉ रॉबर्ट ने कहा कि कोरोना वायरस ने अमेरिका को घुटनों पर ला दिया है। सच्चाई ये है कि ये किसी एक व्यक्ति का दोष नहीं है। अमेरिका कई दशकों से इस तरह के संकट के लिए तैयार नहीं था।

अगले साल जून-जुलाई तक नहीं आएगी कोरोना वैक्सीन

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के दस्तावेजों के मुताबिक कहा गया है कि 2021 में जून-जुलाई महीने तक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाएगी। वहीं यह भी आशंका जताई गई है कि कोरोना एक बार फिर गंभीर रूप से फैल सकता है।


महाराष्ट्र सरकार को बचाने में जुटी भाजपा

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र सरकार पर कोविड-19 महामारी से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की आलोचना वाले बैनर और पोस्टर लगाकर ‘महाराष्ट्र बचाओ’ आंदोलन शुरू किया। नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व में राज्य के विभिन्न हिस्सों में इसी तरह के आंदोलन किए गए। भाजपा नेताओं ने शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा।


प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए फडणवीस ने आरोप लगाया कि देश के कुल कोराना मरीजों में से 30 फीसदी महाराष्ट्र में हैं और देश में कोविड-19 से हुई मौतों में से 40 फीसदी महाराष्ट्र में हुईं। एमवीए इस संकट से निपटने में असफल रहा है।उन्होंने कहा, “अस्पताल भरे हुए हैं, एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हैं, संगरोध केंद्रों में भोजन उपलब्ध नहीं है। निजी अस्पताल अत्यधिक फीस ले रहे हैं, जिस कारण आम लोग कोविड-19 उपचार का खर्च उठाने में असमर्थ हैं। लेकिन सरकार ने गंभीर हालात के बावजूद कुछ नहीं किया है।”


उन्होंने मांग की कि सरकार सभी कोविड-19 रोगियों का नि: शुल्क इलाज करे। साथ ही सभी निजी अस्पतालें को अनिवार्य रूप से ऐसे रोगियों को स्वीकार करना होगा और निजी स्वास्थ्य संस्थानों में 80 प्रतिशत बेड को जनता के लिए सरकारी दरों पर दिया जाना चाहिए।


दूसरी ओर, एमवीए नेताओं ने भाजपा के आंदोलन का विरोध किया और विपक्षी पार्टी पर इस सार्वजनिक स्वास्थ्य आपदा के दौरान सरकार के साथ सहयोग करने के बजाय राजनीति करने का आरोप लगाया।


मोदी को चुनौती वाली याचिका 2 हफ्ते टली

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने 2019 के आमसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई दो सप्ताह के लिए शुक्रवार को टाल दी।


मोदी के निर्वाचन के खिलाफ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव की याचिका मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हृषिकेश राय की खंडपीठ के समक्ष जैसे ही सुनवाई के लिए आयी, याचिकाकर्ता के वकील ने चार सप्ताह सुनवाई स्थगित करने का न्यायालय से अनुरोध किया, लेकिन न्यायालय ने चार सप्ताह के बजाय दो सप्ताह के लिए याचिका की सुनवाई टाली।


हालांकि, इस बीच मोदी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और सत्यपाल जैन स्क्रीन पर आ चुके थे। लेकिन उनके बहस की नौबत ही नहीं आयी। इससे पहले गत 18 मई को इस मामले को सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन अज्ञात कारणवश मुख्य न्यायाधीश के उपलब्ध न रहने के कारण उनके समक्ष सूचीबद्ध सभी मामलों की सुनवाई के लिए आज (22 मई) की तारीख मुकर्रर की गयी थी, जिनमें मोदी के निर्वाचन के खिलाफ चुनाव याचिका भी शामिल थी।


तेज बहादुर यादव ने मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनावी पर्चा भरा था लेकिन वह खारिज हो गया था। यादव ने मोदी के निर्वाचन को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी, लेकिन गत वर्ष दिसंबर में इसने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी थी कि याचिकाकर्ता का नामांकन पत्र खारिज हो गया था और वह उम्मीदवार नहीं रह गए थे, इसलिए उन्हें निर्वाचन को चुनौती देने का कोई अधिकार नहीं है। यादव ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है।


अब विधायकों की जनता में बढ़ेगी इज्जत

राणा ओबराय


जींद विधायक मिड्ढा ने सीएमओ विवाद में नहीं दी कोई शिकायत,स्पीकर ने कहा अब जनता में बढेगी विधायकों की इज्ज़त!
 
चण्डीगढ़! हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शुक्रवार को अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विधायकों के साथ बैठक की। यह बैठक दो सत्रों में हुई। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा भी साथ रहे। बैठक में विधानसभा कमेटियों के गठन और उनकी कार्यशैली को प्रभावशाली बनाने के लिए विधायकों से सुझाव मांगें गए। इस दौरान विधायकों ने कमेटियों के गठन पर सुझाव देते हुए अपने क्षेत्र की समस्याएं भी उठाईं। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के सम्मुख अधिकारियों द्वारा उनके फोन नहीं उठाने का मसला उठाया। गुप्ता ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायकों से लिखित शिकायत देने को कहा ने कहा कि वह ऐसे मामलों पर संज्ञान लेंगे और इन्हें विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के सम्मुख रखा जाएगा। कमेटी दोषी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है। राष्ट्रीय खोज के संपादक राणा ओबराय ने जब जींद के विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा और सीएमओ के बीच हुए विवाद की शिकायत के बारे में पूछा तो स्पीकर ने बताया कि मेरे पास किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि कोई शिकायत आएगी तो उस पर जरूर संज्ञान लेंगे।


6088 नए संक्रमित, 148 लोगों की मौत

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रफ्तार भारत में तेज हो गई है! कोरोना से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है, लेकिन संक्रमण के मामले कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है! पिछले एक दिन में सबसे अधिक 6 हजार 88 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं!


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 6 हजार 88 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 148 लोगों की मौत हुई है!इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 18 हजार 447 हो गई है! जिसमें से 66 हजार 330 सक्रिय मामले हैं. जबकि 3 हजार 583 लोगों की मौत हो चुकी है! वही 48 हजार 534 लोग ठीक हो चुके हैं! जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है!


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...