शुक्रवार, 22 मई 2020

अब विधायकों की जनता में बढ़ेगी इज्जत

राणा ओबराय


जींद विधायक मिड्ढा ने सीएमओ विवाद में नहीं दी कोई शिकायत,स्पीकर ने कहा अब जनता में बढेगी विधायकों की इज्ज़त!
 
चण्डीगढ़! हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शुक्रवार को अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विधायकों के साथ बैठक की। यह बैठक दो सत्रों में हुई। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा भी साथ रहे। बैठक में विधानसभा कमेटियों के गठन और उनकी कार्यशैली को प्रभावशाली बनाने के लिए विधायकों से सुझाव मांगें गए। इस दौरान विधायकों ने कमेटियों के गठन पर सुझाव देते हुए अपने क्षेत्र की समस्याएं भी उठाईं। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के सम्मुख अधिकारियों द्वारा उनके फोन नहीं उठाने का मसला उठाया। गुप्ता ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायकों से लिखित शिकायत देने को कहा ने कहा कि वह ऐसे मामलों पर संज्ञान लेंगे और इन्हें विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के सम्मुख रखा जाएगा। कमेटी दोषी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है। राष्ट्रीय खोज के संपादक राणा ओबराय ने जब जींद के विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा और सीएमओ के बीच हुए विवाद की शिकायत के बारे में पूछा तो स्पीकर ने बताया कि मेरे पास किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि कोई शिकायत आएगी तो उस पर जरूर संज्ञान लेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...