सोमवार, 11 मई 2020

राजनीति के शिकार बनें अधिकारी, साजिश

घटिया राजनीति के शिकार अधिकारी, साजिश
अकांशु उपाध्याय 
गाजियाबाद। संपूर्ण भारतवर्ष में लॉक डाउन का तीसरा चरण चल रहा है। 49 दिन के लंबे लॉक डाउन में गरीब मजदूरों की समस्या बढ़ती ही जा रही है। जो दाने-दाने को मोहताज है, ऐसे लोगों के विकार का समाधान खोजने के बजाय राजनीति की अंगीठी सिलगाई जा रही है।
 उत्तर-प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर चुकी है। उन्होंने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। जिसके कारण लोनी क्षेत्र में राजनैतिक तनाव बढ़ता जा रहा है। जिसमें विधायक और पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के बीच सियासी तनातनी की जानकारी आप सभी लोगों को भलीभांति हैं। लेकिन इसके विपरीत क्षेत्र में अधिकारियों के द्वारा सुनियोजित-प्रायोजित राजनीति की जा रही है। अधिकारियों ने जनता का सूझबूझ के साथ ध्रुवीकरण कर दिया है। एक तरफ एक जनप्रतिनिधि को विश्वास में लेकर क्षेत्रवाद की जड़ें जमाने का भी काम किया है, दूसरी तरफ चेयरमैन की उपेक्षा की अपेक्षा में जरूरतमंद लोगों की अनदेखी की जा रही है। उपजिला अधिकारी और अधिशासी अधिकारी के द्वारा निर्धारित नगरीय क्षेत्र में जरूरतमंदों के खिलाफ साजिश की गई है। क्षेत्र में सरकारी रसोइयों के संचालन और निर्धारण से यह स्पष्ट होता है। जनप्रतिनिधियों के बीच उपजे राजनीतिक द्वेष का यह विस्तार अधिकारियों की ही देन है। अधिकारी जनता के साथ किस कारण भेदभाव कर रहे हैं, इसका क्या कारण है ? यह तो अभी स्पष्ट नहीं है। किंतु अधिकारी इतने भोले भी नहीं है कि उन्हें किसी मामले की जानकारी ना हो। सब कुछ जानने के बाद क्षेत्रवाद का निर्माण करके संकट से ग्रस्त जनता के साथ असंवैधानिक कार्य किया गया है। साथ-साथ मजबूर जनता का स्पष्ट शोषण भी किया जा रहा है। भेदभाव को बढ़ावा देकर अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है। आप भी भली-भांति जानते हैं। नगर की जनता नगर में ही रहेगी। शायद आपका निर्धारित ठिकाना नहीं है। आज जनता की सेवा का महत्वपूर्ण अवसर आपको मिला है। जिसे कुंठित विचारों से आपने दोष पूर्ण कर दिया है। 
श्रीमती रंजीता धामा को इस्तीफा देने की कोई आवश्यकता नहीं है। घटिया राजनीति का शिकार बनने से बचना चाहिए। यह मामला केवल राजनीति तक सीमित नहीं है। नगर की जनता के प्रति आप के दायित्व का भी है। अपने अधिकारों की रक्षा करना और उनका उचित पालन करने की जरूरत है। इसके लिए संभव प्रयत्न करने में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए। यह भी नहीं भूलना चाहिए कि शत्रु बड़ा प्रबल होता है। किंतु उसके निराकरण का कोई कारण अवश्य होता है। इसलिए संपूर्ण शक्ति से कर्म-क्षेत्र की रक्षा करनी चाहिए।


स्वास्थ्य केंद्रः लग रही है 'लंबी लाइन'

प्रवासियों की भारी भीड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस


पैदल और विभिन्न साधनों से हजारों किलोमीटर दूर से आए प्रवासी


प्रवासियों में महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन लग रही लंबी लाइन 


सुनील पुरी


फतेहपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रवासियों की भारी भीड़ होने तथा सामाजिक दूरी का पालन करके खड़े ना होने की सूचना पुलिस पहुंची पुलिस के पहुंचते ही लोग सामाजिक पूरी का पालन करते हुए खड़े हो गए दूसरे प्रांतों से प्रवासियों का लगातार आना जारी है धीरे-धीरे प्रवासियों की संख्या बढ़ती जा रही है।


रविवार की दोपहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रवासियों की भारी संख्या देखी गई युवाओं के साथ महिलाएं और उनके बच्चे भी भारी संख्या में मौजूद थे महिलाओं के लिए अलग लाइन लगाई गई थी जबकि युवकों के लिए अलग लाइन लगी थी यह प्रवासी हरियाणा अजमेर अहमदाबाद नागपुर गुजरात मुंबई वन नासिक से आए हुए थे यह लोग कई दिन पहले अपने स्थान से चले और हजारों किलोमीटर पैदल या तो छोटे-मोटे रास्ते में मिले साधनों से यहां तक पहुंचे हैं जिन का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इसके बाद घरों में आइसोलेशन में रहने की हिदायत के साथ गांव घर को भेजा गया पिछले कई दिनों से लगातार प्रवासियों की संख्या बढ़ती जा रही है।


युवक से ठगी, थमाई कागज की गड्डी

इलाहाबाद बैंक आए युवक से साथ टप्पेबाजी
 कागज की गड्डी थमा पार किए 7500रुपए


सुनील पुरी


फतेहपुर। इलाहाबाद बैंक शाखा बिंदकी में रुपए जमा करने आए युवक के साथ दो टप्पेबाजों ठगी की और रुमाल में बंधी कागज की गड्डी थमा गए और साढ़े सात हजार की नकदी लेकर चंपत हो गए।


बिंदकी पुलिस ने सूचना पाकर भुक्तभोगी शैलेश कुमार अवस्थी पुत्र प्रकाश नारायण अवस्थी निवासी ग्राम महरहा थाना कल्याणपुर जिला फतेहपुर को साथ लेकर खजुवा मिस्सी तक भागदौड़ की लेकिन शैलेश अवस्थी किसी को भी पहचान नहीं पाया। टप्पे बाज पुलिस के हाथ नहीं लगे तब पुलिस में इलाहाबाद बैंक शाखा बिंदकी आकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें टप्पे बाजो की तस्वीर तो आई है लेकिन वह काफी धुंधली है।


इतनी कवायद करने के बाद भी बिंदकी पुलिस ने इस घटना की कोई एफ आई आर दर्ज नहीं की है और शैलेश कुमार को यह कहकर चलता कर दिया कि यदि टप्पे बाज दिखे तो वह पुलिस को सूचित करें। भुक्तभोगी शैलेश कुमार अवस्थी अस्पताल के पास रोते हुए मिला और अपनी आपबीती बताई। ज्ञात हो कि बिंदकी नगर में कई बैंकों शाखाओं के पास से इस तरह की टप्पे बाजी पहले भी कई बार की जा चुकी है लेकिन पुलिस ने आज तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं किया है।


तेज-आंधी से गिरे विद्युत पोल, आपूर्ति ठप

तेज आंधी के चलते गिरे विद्युत पोल कई गांव की विद्युत आपूर्ति ठप


सुनील पुरी


फतेहपुर। रविवार की शाम को तेज आंधी तूफान और पानी के चलते कई जगह के विद्युत के पोल टूटकर गिर गए हैं। जिससे कई गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी।


रविवार की शाम को आधी तूफान और पानी ने ऐसी तबाही की लोगों के मकान की टीन के साथ साथ विद्युत पोल गिर गए जिससे बिन्दकी क्षेत्र के फरीद पुर, खिदिरपुर,बसन्ती खेड़ा, भवनी पुर,अमेना, जबरापुर,घरही खेड़ा, गुलाब पुर,छीछा,कोरवा,कमरापुर,डहेरिया, लमहिचा,दौलत बाद,सहित कई गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी हैं विद्युत विभाग के अवर अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि संविदा कर्मी के साथ सभी कर्मचारी लगे हुये है जहाँ के पोल टूट के गिर गये है वहाँ तत्काल पोल लाकर लगाये जा रहे हैं जल्द ही आपूर्ति ठीक कर चलु कराई जायेगी।


29 वर्ष पुराने मामलें में मिली जमानत

राणा ओबराय

पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेेध सिंह सैनी को 29 वर्ष पुराने मामले में मिली जमानत

मोहाली। 29 वर्ष एक पुराने आईएएस के बेटे बलवंत सिंह मुल्तानी के अगवा मामले में केस दर्ज होने के बाद मुश्किल में चल रहे पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को सोमवार को मोहाली जिला अदालत से जमानत मिल गई है। इसके साथ ही उनकी गिरफ्तार पर रोक लग गई है। दरअसल, गत शुक्रवार को उनके ऊपर अपहरण का केस दर्ज होने के बाद उन्होंने अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दी थी। सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत की तरफ से सोमवार तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। गौरतलब है कि शनिवार को एडिशनल सेशन जज की अदालत में पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की तरफ से दायर की गई याचिका पर सुनवाई करीब 3 घंटे चली। इस दौरान सैनी के वकीलों ने कहा कि यह केस गलत तरीके से दायर किया गया है, जो कि कहीं स्टैंड नहीं करता है। इस केस को पहले ही सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है।
यह है मामला घटना वर्ष 1991 की है, जब सुमेध सिंह सैनी चंडीगढ़ के एसएसपी थे। उन पर एक आतंकी हमला हुआ था। इसमें सैनी का तो बचाव हो गया था लेकिन उनकी सुरक्षा में तैनात 4 जवानों की मौत हो गई थी। फिर आरोप लगा कि चंडीगढ़ की पुलिस ने सैनी के इशारे पर मोहाली से बलवंत सिंह को जबरन उठा लिया था। इसके बाद वह कभी घर नहीं लौटा। बलवंत सिंह मुल्तानी के भाई पलविंदर सिंह मुल्तानी और उनके परिवार ने इस मामले में काफी लंबी जंग लड़ी। आखिरकार पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश पर एक प्राथमिक जांच की गई। इसके बाद सीबीआई की ओर से दो जुलाई 2008 को मामला दर्ज किया गया था।


सेंसेक्स 9369.90 अंक के स्तर पर खुला

गोपीचंद


मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। सुबह 9.17 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ 441.51 अंक ऊपर 32084.21 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 118.40 अंक ऊपर 9369.90 के स्तर पर खुला। 


2.15 PM - बीएसई का सेंसेक्स 86.30 अंक बढ़कर 31729 पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 37.55 अंक ऊपर 9289.05 के स्तर पर है।
1.25 PM - 303.13 अंक (0.96 फीसदी) ऊपर सेंसेक्स 31945.83 के स्तर पर है। निफ्टी की बात करें, तो 93.30 अंक (1.01 फीसदी) ऊपर यह 9344.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
12.04 PM - सेंसेक्स में 212.95 अंकों का उछाल देखा गया और यह 31855.65 पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 73.55 अंक ऊपर 9325.05 के स्तर पर है।
11.35 AM - शेयर बाजार में थोड़ी बिकवाली देखी गई। बीएसई का सेंसेक्स 2251.47 अंक (0.79 फीसदी) ऊपर 31894.17 पर और निफ्टी 74.60 अंक (0.81 फीसदी) ऊपर 9326.10 के स्तर पर है।
10.40 AM - सेंसेक्स 1.29 फीसदी यानी 409.04 अंक ऊपर 32051.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 1.29 फीसदी यानी 119.30 अंकों के उछाल के साथ 9370.80 के स्तर पर है।


आम का पेड़ गिरा, महिला की दर्दनाक मौत

आम का पेड़ गिर जाने से महिला की मौके पर दर्दनाक मौत


परिजनों में मचा हड़कंप रो-रोकर हुए बेहाल


सुनील पुरी


फतेहपुर। तेज आंधी तूफान के चलते अचानक आम का पेड़ गिर जाने से उसके नीचे खड़ी एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई महिला की मौत होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे।


जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खुरमाबाद गांव निवासिनी बिटोला देवी देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी वासुदेव सविता तेज आंधी तूफान के चलते गांव के समीप ही एक आम के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई तभी तेज आंधी के चलते आम का पेड़ गिर गया जिससे उसमें दबकर महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई महिला की मौत होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे महिला के परिजनों ने बताया घर से किसी काम से महिला गई थी ।तभी तेज आंधी तूफान आई तो एक आम के पेड़ के नीचे खड़ी हो गए आम का पेड़ गिर जाने से उसमें दबकर मौत हो गई हालांकि उन्हें निजी वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।


सभी की सहायता हो रही हैः अवनीश

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान


लखनऊ।1 लाख बेड की व्यवस्था हो रही। मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्यों को निर्देश। ट्रेन से यूपी वापस आ रहे श्रमिक। क्वारेंटाइन सेंटर की सीएम ने की समीक्षा। भोजन और राशन सामग्री दे रहे।15 दिन की राशन सामग्री देने के निर्देश। सबसे ज्यादा लोग यूपी आ रहे।184 ट्रेन यूपी आ चुकी हैं। 2.20 लाख से ज्यादा श्रमिक आ चुके। आज 55 ट्रेनों से 70 हजार लोग आएंगे। एक-एक श्रमिक की जानकारी रख रहे। बसों से गंतव्य तक पहुंचाए जाएंगे। कोई भी श्रमिक पैदल न आएं। श्रमिकों से सम्मानजनक व्यवहार हो। श्रमिकों, कामगारों के कौशल की जानकारी ली। 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे। श्रमिकों को 1 हजार रुपए भी देंगे। 32-33 लाख लोगों को 1-1 हजार दिए। 22 ट्रेन लखनऊ, 28 ट्रेन गोरखपुर आई। कोई भी पैदल न आए, परेशान न हो। निगरानी समितियां नजर रखें। जानकारी न देने वालों पर नजर रखें। कानपुर, आगरा, मेरठ के लिए विशेष निर्देश।


बृजेश केशरवानी


विश्व में 277,000 मृतक, 40 लाख केस

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 40 लाख पहुँची


अमरीका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के जुटाए आँकड़ों के अनुसार सारी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 40 लाख तक पहुँच गई है।


कोरोना संक्रमण से मारे गए लोगों की संख्या 277,000 हो गई है। इनमें एक तिहाई संक्रमण के मामले अमरीका से हैं। मारे गए कुल लोगों में से एक चौथाई लोगों की मौत अमरीका में हुई है। जानकारों ने चेतावनी दी है संक्रमित रोगियों की संख्या कहीं ज़्यादा होगी क्योंकि कई देशों में टेस्ट कम होने से सही आँकड़े सामने नहीं आ रहे। नीचे दिए गए ग्राफ़ मे देखा जा सकता है कि मार्च के बाद से संक्रमण के मामलों में काफ़ी तेज़ी आई है।


एसबीआई बीमा को 334 करोड़ का लाभ

नई दिल्ली। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त। वित्त वर्ष 2019-20 में 23 प्रतिशत बढ़कर 412 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 334 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसका अंडरराइटिंग लाभ 23 प्रतिशत घटकर 61 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष में 79 करोड़ रुपये था। किसी बीमा कंपनी का अंडरराइटिंग लाभ, उसके द्वारा जमा किए गए प्रीमिमय और उसके दावा निपटानों पर व्यय राशि का अंतर होता है। समीक्षावधि में कंपनी का सकल अनुमानित प्रीमियम (जीडब्लयूपी) 6,840 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 4,717 करोड़ रुपये था। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुशान महापात्रा ने कहा कि 2019-20 में हमारी वृद्धि स्थिर रही है। हमने 45 प्रतिशत की दर से वृद्धि की जबकि साधारण बीमा उद्योग की वृद्धि दर 2019-20 में 12 प्रतिशत रही।


राज्य में निवेश के लिए अनुकूल माहौल

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार कोविड-19 महामारी के बाद चीन से बाहर निकलने वाली कंपनियों को राज्य में निवेश के लिए अनुकूल माहौल देगी। राज्य के भारी और मध्यम उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि सरकार की योजना एक कार्यसमिति बनाने की है, जिसके अध्यक्ष मुख्य सचिव टी एम विजय भास्कर होंगे। यह समिति राज्य में इस तरह के निवेश को आकर्षित करने का काम करेगी। शेट्टार ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की मंजूरी के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यसमिति इस संबंध में एक परामर्श समिति से सुझाव लेगी। परामर्श समिति में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ-साथ और राज्य में काम कर रहे विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। हाल में शेट्टार ने इंफोसिस लिमिटेड के सह-संस्थापक और गैर-कार्यकारी चेयरमैन नंदन नीलेकणि, बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ और स्टार्टअप तथा नव उद्यमों को पूंजी देने वाली कंपनी एक्सिलर वेंचर्स के चेयरमैन सेनापति गोपालकृष्णन से इस संबंध में बातचीत की है। इसके अलावा वह भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, बेंगलुरू चैंबर ऑफ कॉमर्स और कर्नाटक लघु स्तर उद्योग संघ के प्रतिनिधियों से भी बातचीत कर चुके हैं।


1 गाड़ी में 1700 यात्रियों को भेजेगा रेलवे

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान अधिक से अधिक प्रवासियों को घर पहुंचाने के प्रयास में रेलवे ने अब ‘श्रमिक विशेष’ गाड़ियों में 1200 की जगह 1700 यात्रियों को भेजने का निर्णय किया है और तीन स्थानों पर इन ट्रेनों का ठहराव होगा । रेलवे की ओर से जारी आदेश में, रेलवे जोनों को संबंधित राज्यों में गंतव्य के अलावा तीन जगहों पर गाड़ियों के ठहराव के लिये कहा गया है । राज्य सरकारों के आग्रह पर यह निर्णय किया गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि ट्रेन में यात्रियों को ले जाने की क्षमता उसमें मौजूद शयनयान कोच के सीटों की संख्या के बराबर होनी चाहिये। रेलवे के इस आदेश से एक दिन पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी राज्यों से उदारतापूर्वक मंजूरी देने की अपील की थी, मंत्री की अपील खास तौर से उन राज्यों के लिये थी, जिन्होंने बहुत कम ट्रेनों की अनुमति दी थी । प्रवासी श्रमिकों के लिये ट्रेनों को मंजूरी देने के मामले पर गृह सचिव की मुख्य स​चिवों के साथ रविवार को हुयी वीडियो कांफ्रेंस में भी चर्चा हुयी थी । इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी पश्चिम बंगाल सरकार से इन ट्रेनों को तत्काल मंजूरी दिये जाने की अपील की थी । श्रमिक विशेष गाड़ियों में 24 डब्बे हैं और प्रत्येक डब्बे में 72 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है। सामाजिक मेल जोल से दूरी के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिये वर्तमान में प्रत्येक डब्बे में 54 यात्रियों को लेकर ले जाया जा रहा है । भरतीय रेल ने एक मई से अब तक 468 ट्रेनों के माध्यम से पांच लाख से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है ।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...