रविवार, 3 मई 2020

कर्नाटक में संक्रमण के मामले 606

कर्नाटक में पांच नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 606 हुई
बेंगलुरु। कर्नाटक में कोरोना वायरस के पांच नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 606 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को ताजा स्थिति की जानकारी देते हुए कहा, “कल शाम से आज दोपहर तक पांच नये मामले सामने आए हैं...अब तक कोविड-19 के 606 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 25 मौत और स्वस्थ हुए 282 लोग भी शामिल हैं।” नये मामलों में से तीन कलबुर्गी से और दो बगलाकोटे जिले के मुधोल से हैं। इनमें से चार पहले से संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे जबकि एक व्यक्ति सांस से जुड़े गंभीर संक्रमण (एसएआरआई) से पीड़ित रहा है। बुलेटिन में बताया गया कि पांच नये मामलों में एक महिला और 13 वर्षीय एक लड़की भी शामिल है।


संक्रमण रोकने के लिये विशेष निर्देश

योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा बलों में संक्रमण रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा बलों में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरते जाने के निर्देश देते हुए अधिकारियों से इस संबंध में आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री रविवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को बाहर से ट्रेनों से आ रहे प्रवासी लोगों के सम्बन्ध में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा बलों में संक्रमण रोकने हेतु विशेष सतर्कता बरते जाने के निर्देश देते हुए इस संबंध में आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करने को कहा। मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन-3 में संचालित किये जाने वाले उद्योग-धन्धों के लिए कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिये हैं।


पाक में संक्रमितो की संख्या 19000

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 19,000 के पार पहुंची
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 989 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 19,000 के पार पहुंच गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 23 मरीजों की मौत होने से कुल मृतकों की संख्या 440 हो गई है। अब तक 4,817 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश के कुल 19,103 मामलों में से 7,106 पंजाब से, 7,102 सिंध से, 2,907 खैबर-पख्तूनख्वा से, 1,172 बलूचिस्तान से, 393 इस्लामाबाद से, 356 गिलगित-बाल्टिस्तान से जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 67 मरीज सामने आए हैं।


1150 प्रवासियों को लेकर पहुंची ट्रेन

लगभग 1,150 प्रवासी मजदूरों को लेकर ओडिशा पहुंची पहली ट्रेन
भुवनेश्वर। लॉकडाउन की वजह से केरल में फंसे लगभग 1,150 मजदूरों को लेकर पहली ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेन रविवार को ओडिशा के गंजाम जिले में पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन शुक्रवार की शाम एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी और आज सुबह गंजाम जिले के जगन्नाथपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके बाद ट्रेन खुर्दा रोड रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई जहां इसकी यात्रा संपन्न हो गई। उन्होंने बताया कि 500 से अधिक यात्री जगन्नाथपुर में उतरे जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। शेष लोग खुर्दा रोड रेलवे स्टेशन पर उतरे। अधिकारियों ने बताया कि केरल में ट्रेन में बैठने से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई और फिर उन्हें यात्रा की मंजूरी दी गई।


आंध्र प्रदेश में कुल संक्रमित 1583

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 58 नये मामले, कुल संख्या 1,583 हुई
अमरावती। आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 58 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,583 पर पहुंच गई है। राज्य के बड़े हॉटस्पॉट के तौर पर उभरा कुरनूल जिला चिंता का विषय बना हुआ है क्योंकि इन 58 नये मामलों में से 30 मामले यहीं से सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के नये बुलेटिन में बताया गया कि विभिन्न जिलों में 47 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है और राज्य में मौत का नया मामला सामने नहीं आया है। यहां मृतक संख्या 33 बनी हुई है। इसी के साथ, राज्य में अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की कुल संख्या 488 हो गई है और 1,062 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। कुरनूल जिले में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और वायरस के स्थानीय स्तर पर प्रसार के चलते संक्रमितों की संख्या 466 हो गई है।


कश्मीर में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू

कश्मीर में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू, इंटरनेट की धीमी गति के कारण आ रही दिक्कत


श्रीनगर। लॉकडाउन के बीच कश्मीर के छात्रों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है। हालांकि, इंटरनेट की गति धीमी होने के चलते छात्रों और शिक्षकों को कक्षाएं आयोजित करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से स्कूली शिक्षा काफी प्रभावित हुई है। पहले तो केंद्र सरकार की ओर से धारा 370 हटाने के कारण पिछले साल करीब छह महीने स्कूल नहीं खुल सके और फिर मार्च में कुछ ही दिन स्कूल खुले तो कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने से फिर स्कूल बंद हो गए।


नेटवर्क समय सीमा बढ़ाने को कहा

सीओएआई ने दूरसंचार विभाग से नेटवर्क शुरू करने की समयसीमा को 6-9 माह बढ़ाने को कहा


नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने दूरसंचार विभाग से कंपनियों पर किसी सिर्किल में नेटवर्क के न्यूनतम विस्तार की लाइसेंस शर्त में ढ़ील दिए जाने और इसे कम से कम छह से नौ माह बढ़ाने का आग्रह किया। एसोसिएशन का कहना है कि लॉकडाउन के चलते कई ‘जटिल’ गतिविधियों को पूरा करना मुश्किल है। सीओएआई ने कहा कि यदि ऑपरेटरों पर इसकी वजह से कोई जुर्माना लगता है, तो यह अनुचित होगा। यह घटनाक्रम पूरी तरह से अप्रत्याशित है।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...