सोमवार, 13 अप्रैल 2020

अमेरिकाः24 घंटे में 1514 लोगों की मौत

न्यूयॉर्क। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जानलेवा कोविड-19 का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका जैसे महाशक्तिशाली देश भी इस महामारी के आगे बेबस दिखाई दे रहा है। यह महामारी अमेरिका में सर्वाधिक तेज गति से फैल रहा है। चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस अब अमेरिका में तबाही मचा रहा है। अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण संक्रमित लोगों का आंकड़ा 550,000 पहुंच गया है। बता दें कि अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1524 लोगों की मौत हुई।


इसी के साथ मृतकों की संख्या 21 हजार से ज्यादा हो गई है। अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 5.5 लाख से ज्यादा है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 5,54,000 से अधिक है। देश में कोविड-19 संबंधित मृत्यु 21,900 से अधिक है, जिसमें अकेले न्यूयॉर्क शहर में 6,898 मौतें हुई हैं। अमेरिका में मृत्यु का आंकड़ा पहले ही स्पेन और इटली से आगे निकल चुका है। दो यूरोपीय देश वायरस से बुरी तरह प्रभावित हैं। सोमवार को सुबह 5:00 बजे तक, यूएस में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 5,54,226 हुए हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 21,994 हो गई है।


पीएम ने बैसाखी की शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैशाखी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह के संचार की कामना की है। पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया ​है कि “बैसाखी के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नई उमंगों से जुड़ा यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।”


कैबिनेट मंत्री की पत्नी को दी धमकी

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता को फोन पर धमकी मिली


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता को फोन पर धमकी मिली। धमकी देने का आरोप हमीरपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर नीरज यादव उर्फ मोनू पर लगा है। नीरज को कानपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है। मेयर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित को पुलिस कानपुर से लेकर आ रही है। इससे पहले भी अभिलाषा गुप्ता को धमकी मिल चुकी है। एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता ने आज धमकी के संबंध में तहरीर दी थी जिस पर कार्यवाही करते हुए धमकी देने वाले युवक के मोबाइल नंबर को ट्रेस करके हमारी पुलिस उस तक पहुंच गई है मेयर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है कानपुर पुलिस आरोपी को प्रयागराज लेकर पहुंच रही है।


महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी को रविवार शाम कॉल करके एक बदमाश ने जान की धमकी दी। लगाकार 16 बार कॉल करके कॉलर ने कहा कि तुम्हारे पास बहुत पैसा हो गया है, इलाहाबाद आकर गोली मारूंगा। इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को दी गई। जिसके बाद आईजी कानपुर की मदद से धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मेयर अभिलाषा गुप्ता को रविवार शाम एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि वह नीरज यादव बोल रहा है। उसने गाली देते हुए कहा कि तुम्हारे और मंत्री के पास बहुत पैसा हो गया है। वहीं आकर गोली मारेगा। कॉलर ने कहा कि अतीक अहमद और नंदी पर भी वह हमला करा चुका है। जिस पर मेयर ने तुरंत ही पुलिस अफसरों को अवगत कराया। एसएसपी ने आरोपी को ट्रेस करने के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल को लगा दिया। जिस नंबर से कॉल आई थी उसकी लोकेशन कानपुर में मिली। आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस को लगा दिया।


कुछ ही घंटों में आरोपी नीरज यादव को पुलिस ने पकड़ लिया। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि नीरज यादव के खिलाफ धमकी देने और गाली गलौज करने का मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। नीरज हमीरपुर का रहने वाला है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि उसने कॉल करके धमकी क्यों धमकी दी। कुछ माह पूर्व भी मेयर अभिलाषा गुप्ता के पति मंत्री नंद गोपाल नंदी को भी कॉल करके व मैसेज से हत्या की धमकी दी गई थी। कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। धमकाने वाला आरोपी भी हमीरपुर का रहने वाला था। उसने बांदा से कॉल किया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले का उस धमकी से कोई संबंध नहीं सामने आया है । फिर भी पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।


केदार के कपाट खुलने की घोषणा

एस के विरमानी


उखीमठ। इस यात्रा वर्ष  द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 11 मई को खुलेंगे। कार्यक्रम निम्नवत है।7 मई को भगवान मदमहेश्वर गर्भगृह से सभा मण्डप में ।


8 मई को पारम्परिक छाबड़ी 9 मई ऊखीमठ से रात्रि विश्राम हेतु रांसी के लिए प्रस्थान,10 मई को रात्रि विश्राम हेतु रांसी से गौंडार। 11 मई को गौंडार से मदमहेश्वर धाम प्रस्थान एवं 11 मई को ही सिंह लग्न में  आम भक्तों के दर्शन हेतु  कपाट खोल दिए जायेंगे। तुंगनाथ मंदिर के कपाट इस यात्रा वर्ष 20 मई को खुलेंगे कार्यक्रम निन्नवत है।18 मई को मक्कुमठ में पूणखी एवं रात्रि विश्राम भूतनाथ मन्दिर मक्कुमठ में 19 मई को भूतनाथ मन्दिर मक्कुमठ से रात्रि विश्राम हेतु चोपता ।


20 मई को चोपता से तुंगनाथ मंदिर एवं 20 मई  बुधवार को  कर्क लग्न अश्वनि नक्षत्र 11:30मिनट पर भगवान तुंगनाथ जी कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिए जायेंगे।


पीएमओ निर्देश,मंत्रालयों में कामकाज

नई दिल्ली। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के खत्म होने से एक दिन पहले मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने आज से दफ्तरों से काम करना शुरू किया है। लॉकडाउन का मौजूदा चरण 14 अप्रैल (मंगलवार) को खत्म होना है। हालांकि, इसके बढ़ने के संकेत दिए जा रहे हैं। सूत्रों ने शनिवार को जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से सभी मंत्रियों से सोमवार से आने के लिए कहा गया है। इससे पहले, ज्यादातर मंत्री घर से काम कर रहे थे। इसी क्रम, आज से दफ्तर ज्वाइन करने वाले खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू भारतीय खेल प्राधिकरण पहुंचे। उन्होंने कहा, “केवल वरिष्ठ अधिकारी और जरूरी स्टाफ ही आज से कार्यालय आएंगे। हम कोरोनावायरस से जुड़ी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। देश में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने की चुनौती के बीच केंद्र सरकार अब ‘जान भी-जहान भी’ रणनीति के तहत सरकारी कामकाज को पटरी पर लाने की क़वायद में जुट गई है। रविवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की थी। इसके बाद पीएम मोदी ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के संकेत दिए। हालांकि, अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कुछ क्षेत्रों और मामले में ढील देने पर भी विचार किया जा रहा है।


सूत्रों के अनुसार, पीएमओ की ओर से केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों से कहा गया था कि वे सोमवार से अपने-अपने कार्यालयों में जाना शुरू कर दें। सभी मंत्री दफ्तरों से काम करेंगे। दफ्तरों में काम करते समय सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखने के लिए कहा गया है। संयुक्त सचिव से ऊपर के स्तर के सभी अधिकारियों को दफ्तर जाने के लिए कहा गया है। नीचे के स्तर के  कर्मचारी रोटेशन पर आएंगे।


इस बीच, लॉकडाउन हटाने के लिए कई चरणों में काम शुरू हो गया है। देश को तीन जोन में बांटे जाने की कवायद शुरू की जा रही है। इसके तहत ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन बनाए जा रहे हैं। लॉकडाउन को इन्हीं जोन के हिसाब से लागू किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की मैराथन बैठक में लॉकडाउन को दो हफ्ते बढ़ाने पर सहमति भले बनी हो, लेकिन यह भी आम राय है कि इसे धीरे-धीरे हटाया जाए। पीएम ने ‘जान भी, जहान भी’ की बात कहकर साफ कर दिया है कि वे कोरोना से लोगों की जान बचाने के साथ ही उनकी आजीविका और अर्थव्यवस्था को भी बचाना चाह रहे हैं। अब चरणबद्ध ढंग से एक-एक कर कदम बढ़ाया जाएगा।


प्रशासन घर-घर पहुंचाएगा भोजन

रायपुर। जनप्रतिनिधि और एनजीओ, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं राशन और खाना नहीं बाटेंगे। अब ज़िला प्रशासन ही घर-घर खाना पहुंचायेगा। यह आदेश नगरीय प्रशासन मंत्रालय ने जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि संदर्भित पत्रों के माध्यम से महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद निधि से राशन सामग्री क्रय करने COVID-19 के लॉकडाउन के दौरान अनुमति दी गई है। इसके अतिरिक्त निकायों में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवं दानदाताओं द्वारा भी राशन सामग्री जरूरतमंदों को प्रदाय की जा रही है। निकायों में अनेक जनप्रतिनिधियों, एजेन्सियों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा आवश्यक सामग्री वितरण किए जाने के कारण, जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक ‘फिजिकल डिस्टन्सिंग’ के सिद्धांत का पालन नहीं किए जाने की संभावना बनी रहती है। इसके साथ ही लॉकडाउन का पूर्ण पालन भी सुनिश्चित किए जाने में कठिनाई आ रही है।


नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार क्रय/प्राप्त सामग्री का वितरण केवल जिला प्रशासन के माध्यम से किया जाए। इस कार्य के लिए इच्छुक संस्थाओं एवं दानदाताओं से भी यह निवेदन किया जाए कि, वह ऐसी समस्त सामग्रियां जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं। नगरीय निकाय, ऐसे समस्त जनप्रतिनिधियों एवं दानदाताओं के सम्मान स्वरूप, सोशल मीडिया में उनका धन्यवाद ज्ञापित कर सकते हैं, जिससे अन्य नागरिकों को भी प्रेरणा मिल सके।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सावधानी बरतें, सतर्क रहें।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...