शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

200 ग्रामीणों को बांंटी गई खाद्ध सामग्री

22 वें दिन रिचा सिंह ने राशन से वंचित 200 ग्रामीणो को बाँटी खाद्ध सामाग्री


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र अकबरपचर,कालिन्दीपुरम,अहमदगंज में उन वंचितों को खाद्ध सामाग्री का वित्रण किया जिनका नाम राशनकार्ड में काट दिया गया और उनके घर अन्न का एक भी दाना नहीं था।समाजवादी पार्टी के महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने बताया की ऐसी शिकायत मिल रही थी की बहोत से ऐसे परिवार हैं। जिनके घर में एक भी दाना नही है की वह अपने परिवार का पेट भर सकें।शहर पश्चिमी से सपा प्रत्याशी रही रिचा सिंह को जब सूचना मिली तो उनहोने आनन फानन में उन परिवारों के घर दस्तक दी। दिहाड़ी मज़दूरी कर अपने परिवार का पेट भरने वालों को आँटा दाल चावल आलू सरसों का तेल मसाले के पैकेट आदि मिले तो उन ग़रीब मज़दूर और ज़रुरतमन्दों के चेहरे पर चमक बिखरी नज़र आई। तक़रीबन सौ परिवारों को राहत सामाग्री का वित्रण किया गया।रिचा सिंह ने कहा हम लोग लगातार कोरोना वॉयरस और लॉकडाऊन के कारण भूखे और ज़रुरतमन्दों की मदद कर रहे हैं। हमारा उद्देश है की कोई भी न तो भूखा रहने पाए और न ही भूखा सोने पाए।अगर कहीं से भी इस प्रकार की समस्या का पता चल रही है तो हम लोग फौरन उस परिवार की हर सम्भव मदद करने को तय्यार हैं।


अफगानः विस्फोट से 10 लोगों की मौत

मनोज सिंह ठाकुर


काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी खोस्त प्रांत में मंगलवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन बच्चों सहित दस नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता हैदर अदेल ने बताया कि अली शिर जिले में यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार आज तड़के लगभग पांज बजे उस समय हुआ जब एक वाहन जमीन के अंदर छिपाये गये अत्याधुनिक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) पर चला गया।
इस विस्फोट में वाहन के परखच्चे उड़ गये। उन्होंने धूल भरी सड़क पर आईईडी लगाने के लिए तालिबान आतंकवादी समूह को दोषी ठहराया। उन्होंने बताया कि तालिबान आतंकवादी सड़क के किनारे बम और बारूदी सुरंग बिछाने के लिए स्वदेश निर्मित आईईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं। 


डरः ग्राम पंचायत को किया सैनिटाइज

कोरोना संक्रमण से बचाव लिए ऊनों ग्राम पंचायत में किया सैनिटाइजेशन


कौशाम्बी। सरसवां विकासखंड की ग्राम पंचायत ऊनों में ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता मिश्रा ने कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए सैनिटाइजेशन करवाया। ग्राम प्रधान संगीता मिश्रा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोनावायरस से बचने के लिए अब तक कोई कारगर दवा का निर्माण नहीं हो सका है , ऐसे में बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है। 


सफाई के लिए अपने हाथों को दिन में कम से कम पांच से छह बार 20 सेकंड तक धोएं। खांसी या छींकने पर टिशू का इस्तेमाल करें या कोहनी से ढके। इस बात का ध्यान रखें कि जो लोग छींक रहे हो उन से दूरी बनाकर रखें। दरअसल सर्दी जुखाम से मिलते लक्षण कोरोनावायरस के भी हैं ऐसे में जब कोई आपके आसपास छींक रहा हो तो उससे दूर हट जाएं और मुंह को ढकने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि अपने चेहरे नाक और आंखों को न छुएं यदि आपके हाथ किसी दूसरे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित भी हैं तो आप ऐसा करके शरीर के अंदर पहुंचाने में मदद कर सकते हैं। प्रधान प्रतिनिधि श्री अशोक कुमार मिश्र उर्फ भोला मिश्रा एडवोकेट क्षेत्र पंचायत सदस्य शारदा प्रसाद मिश्र उर्फ बबलू नगरहा अध्यक्ष निर्माण समिति ग्राम पंचायत  स्वछाग्रही श्री अनिल पाण्डेय द्वारा ग्राम पंचायत ऊनों में कोरोनावायरस की चुनौती से निपटने के लिए जन जागरूकता एवं जरूरतमंदों को हाथ धोने के लिए साबुन एवं मास्क का वितरण किया गया। ग्रामीणों को नोबेल क्रोना वायरस से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण सैनिटाइजर का प्रयोग कर सभी ऐतिहातिक प्रबंध किए गए लोगों को जानकारी देते हुए अनिल पाण्डेय ने कहा कि कोरोनावायरस जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव का एकमात्र साधन जागरूकता ही है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई कई बीमारियों से हमें दूर रख सकती है। अगर आप घर से बाहर निकलते हैं तो अपने मुंह पर मास्क लगाकर चलें साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना से सावधान रहने को कहा।


राजकुमार पत्रकार


तंबाकू उत्पाद बैन, घोषणा बे असर

तम्बाकू उत्पाद की बिक्री पर रोक की घोषणा बेअसर


लखनऊ/कौशाम्बी। गुटखा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा पिछले दिनों सरकार द्वारा की गई थी ,वही तंबाकू उत्पादन बिक्री तथा भंडारण पर रोक की घोषणा ने इनकी कालाबाजारी ब्लैक मार्केटिंग पान मसाला बढ़ा दी इसके बाद से ग्रामीण अंचलों में अधिकांश विक्रेताओं की और तंबाकू गुटखा उत्पादों पर अंकित कीमत से ज्यादा डबल मूल्य लिया जा रहा है।


यूपी सरकार की ओर से तंबाकू गुटखा निकोटीन मैग्नीशियम कार्बोनेट और मिनरल आईल से युक्त पान मसाले तथा फ्लेवर्ड सुपारी के उत्पादन बिक्री तथा भंडारण पर रोक की घोषणा  ने इनकी कालाबाजारी बढ़ा दी है। गुटखा बैन यूपी सरकार घोषणा के बाद से ग्रामीण अंचलों में अधिकांश विक्रेताओं द्वारा तंबाकू उत्पादों पर अंकित कीमत से ज्यादा मूल्य ब्लैक मार्केटिंग इनसाइट्स तम्बाखू मसाला लिया जा रहा है। गुटखा टोबेको सैल इस मनमाने पन से गुटका सुपारी बीड़ी सिगरेट आदि का सेवन करने वालों की जेब कट रही है वहीं सरकार के आदेश का असर भी बेअसर सा नजर आ रहा है। वही प्रति पैकेट 40 से 50 बढ़ाए गए ,गुटखा बैन कौशाम्बी क्षेत्र में जहां सेल्समैनो ने प्रति पैकेट 40 रुपये से 50 रुपये बढ़ा दिए हैं। वही विक्रेता प्रति पाउच इन का 2 गुना मूल्य तक ले रहे हैं। यूपी कौशांबी में 10 रुपये वाली सिगरेट के 15 रुपये तक देने पड़ रहे हैं गुटखे के पाउच पर भी तीन से चार रुपए अधिक लिए जा रहे हैं। देवीगंज कस्बा क्षेत्र भी इस कालाबाजारी से प्रभावित हो रहा है। अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। कौशाम्बी और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में हानिकारक तत्व वाले पान मसाले और फ्लेवर्ड सुपारी  पर प्रतिबंध की घोषणा के बावजूद बाजार में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं ,प्रतिबंध की घोषणा के बाद से ही यहां क्षेत्र के पान मसाला बेचने वाले कारोबारियों और थोक विक्रेता दुकानदार गुटखा की कालाबाजारी कर रहे हैं। यहां अंकित मूल्य से  दुगने दामों पर गुटखा बेचा जा रहा है। टोबैको गुटखा बैन यूपी सरकार द्वारा इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। कौशाम्बी सर्किल से जुड़े कई ऐसे क्षेत्र हैं। जहां बड़े दुकानदार तो गुटखा को अपनी दुकानों से हटाकर अन्य जगह स्टॉक कर ब्लैक कर रहे हैं और अंकित मूल्य से भी अधिक वसूली कर रहे हैं। सेल्समेन छोटे रिलेटिव रीटेलर दुकानदारों को अंकित मूल्य से अधिक बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है। वही गुटखा वादी ग्राहक अधिक मूल्य से लड़ाई करने पर आमदा हो जाता है ,क्या सरकार इसपर ध्यान नही देगी।


राजकुमार पत्रकार


डीएम सहायता कोष में जमा की राशि

कोविड-19: वैश्विक महामारी कौशाम्बी डीएम सहायता कोष में जमा किये 21 हजार, सीडीओ को सौपा चेक


कौशाम्बी। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं, साथ ही सभी आवश्यक कदम भी उठाये जा रहे हैं। इस संकट की घड़ी में सरकार अपने समस्त नागरिकों, विशेषकर श्रमिकों, किसानों, वृद्धजनों, विधवा महिलाओं सहित समाज के कमजोर वर्ग के प्रत्येक परिवार हेतु आर्थिक मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही सन्देहास्पद एवं संक्रमित मरीजों के निःशुल्क इलाज के साथ साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए भी समस्त आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इस कार्य में जनता की सहभागिता एवं सहयोग के लिए भी अपील की जा रही है, जिसके क्रम में बिजनेसमैन राहुल केसरवानी भी सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया है। कौशाम्बी में कोविड-19, वैश्विक महामारी डीएम सहायता कोष में बिजनेसमैन राहुल केसरवानी ने 21000 रुपये की सहयता राशि का चेक शुक्रवार को सीडीओ इन्द्रसेन सिंह को प्रदान किया।


रिपोर्ट- धीरज पाठक पत्रकार


इंडियाः 37 लोगों की मौत, 896 संक्रमित

नई दिल्ली। भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या शुक्रवार (10 अप्रैल) को बढ़कर 6,761 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 206 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 6,039 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 896 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 37 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है और 516 (1 माइग्रेटेड) मरीज अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
मंत्रालय ने ने कहा, “महाराष्ट्र में सबसे अधिक 97 मौतें हुई हैं और वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 17 लोगों की जान गई है। अब तक उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 515 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।” देश के 27 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 1,364 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 898 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे, जबकि 834 मामलों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।
गौरतलब है कि भारत में कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा 24 मार्च की मध्यरात्रि से 21 दिनों का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन घोषित किया गया है।
देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 206 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 6,039 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 896 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 37 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है और 516 (1 माइग्रेटेड) मरीज अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।


पंजाब-ओडिशा में 1 मई तक लॉक डाउन

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) को फैलने से रोकने के लिए पंजाब में भी लॉकडाउन और कर्फ्यू की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। राज्य के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी के.बी.एस. सिधु ने शुक्रवार (10 अप्रैल) को यह जानकारी दी। इसके साथ ही ओडिशा के बाद पंजाब ऐसा दूसरा राज्य बन गया है, जहां लॉकडाउन को बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पहले ही राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का संकेत देते हुए कहा था कि उनकी सरकार इसे बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है क्योंकि पाबंदियां हटाने के लिए यह उपयुक्त समय नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ केंद्र की ओर से राज्यों के लिए तय 15 हजार करोड़ रुपए का पैकेज नाकाफी है और ऐसे में मोदी सरकार को प्रदेश सरकारों को पर्याप्त वित्तीय मदद देनी चाहिए।


91 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
पंजाब में शुक्रवार (10 अप्रैल) सुबह कोरोना का दो नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 132 हो गई है। इस बीमारी से राज्य में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
किसानों को लॉकडाउन में ढीलः मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल से किसानों को फसलों की कटाई के लिए लॉकडाउन में ढील दी जाएगी और इसमें सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा। सिंह ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ''हमने पहले लॉकडाउन किया और बाद में कर्फ्यू लगाया। फिर लोगों तक जरूरी वस्तुओं को पहुंचाने की व्यवस्था की। हमारे लोग हर मोहल्ले में पहुंचकर जरूरी वस्तुएं मुहैया करा रहे हैं।''
केंद्र के 15 हजार करोड़ नाकाफीः केंद्र सरकार की ओर दिए जा रहे पैकेज के बारे में पूछे जाने पर अमरिंदर ने कहा, ''15 हजार करोड़ रुपए पर्याप्त नहीं है। हमारे देश की 1.30 अरब की आबादी में यह कुछ नहीं है।'' उन्होंने कहा, ''राज्यों की स्थिति ऐसी स्थिति नहीं है वे अकेले लड़ सकें। केंद्र को उनकी पूरी मदद करनी चाहिए।''
तबलीगी जमात से जुड़े 27 लोग कोरोना संक्रमित
सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के दौरान एक बात अच्छी हुई कि इस दौरान नशीली दवाओं की आपूर्ति ठप हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि तबलीगी जमात से जुड़े 651 लोग पंजाब आए थे, जिनमें से 636 का पता लगा लिया गया है। इनमें से 27 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...