शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

200 ग्रामीणों को बांंटी गई खाद्ध सामग्री

22 वें दिन रिचा सिंह ने राशन से वंचित 200 ग्रामीणो को बाँटी खाद्ध सामाग्री


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र अकबरपचर,कालिन्दीपुरम,अहमदगंज में उन वंचितों को खाद्ध सामाग्री का वित्रण किया जिनका नाम राशनकार्ड में काट दिया गया और उनके घर अन्न का एक भी दाना नहीं था।समाजवादी पार्टी के महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने बताया की ऐसी शिकायत मिल रही थी की बहोत से ऐसे परिवार हैं। जिनके घर में एक भी दाना नही है की वह अपने परिवार का पेट भर सकें।शहर पश्चिमी से सपा प्रत्याशी रही रिचा सिंह को जब सूचना मिली तो उनहोने आनन फानन में उन परिवारों के घर दस्तक दी। दिहाड़ी मज़दूरी कर अपने परिवार का पेट भरने वालों को आँटा दाल चावल आलू सरसों का तेल मसाले के पैकेट आदि मिले तो उन ग़रीब मज़दूर और ज़रुरतमन्दों के चेहरे पर चमक बिखरी नज़र आई। तक़रीबन सौ परिवारों को राहत सामाग्री का वित्रण किया गया।रिचा सिंह ने कहा हम लोग लगातार कोरोना वॉयरस और लॉकडाऊन के कारण भूखे और ज़रुरतमन्दों की मदद कर रहे हैं। हमारा उद्देश है की कोई भी न तो भूखा रहने पाए और न ही भूखा सोने पाए।अगर कहीं से भी इस प्रकार की समस्या का पता चल रही है तो हम लोग फौरन उस परिवार की हर सम्भव मदद करने को तय्यार हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...