मंगलवार, 31 मार्च 2020

सिलेंडर में आग, दो मासूमो की मौत

कुशीनगर। पडरौना कोतवाली के गम्भीरिया टोला बसंतपुर मे  गैस सिलेंडर से लगी आग मे दो मासुमो की मौत धर के अन्दर हो गयी। मौके पर जिलाधिकारी ने पहुच स्थित का जायजा लिया। बताते चले कि परिजनों ने बच्चों को धर के अन्दर कोरोना वायरस के मद्वेनजर सुरक्षा की दृष्टि से बाहर से कुन्डी लगाकर बन्द कर दिये। तथा अपने  खेत मे काम करने चले गये थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर से आग लग गयी ।पक्की मकान होने के चलते बच्चे धर से बाहर भाग नही पाये ।सुचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी भुपेन्द्र एस चौधरी उपजिलाधिकारी सदर रामकेश यादव प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिह मयफोर्स उक्त गाव मे पहुच कर स्थित का जायजा लिया ।शव को पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस अगली कार्यवाही मे जुट गयी ।
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिह ने बताया कि मृतक करिश्मा 7बर्ष.सुजीत कुमार उम्र 5बर्ष पुत्र तुफानो  के शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। 
रामायण यादव


संकल्प के प्रति 'संपादकीय'

संकल्प के प्रति  'संपादकीय'


रणभूमि में जो सबसे आगे और आतुर है। वह प्रत्येक दशा में वीर है। वह चतुर है या नहीं, यह बात कोई मायने नहीं रखती है। आज देश इतने बुरे दौर से गुजर रहा है। जो लोग हर मंच और भीड़ में आगे नजर आते थे। वे सब मृत्यु के भय से कहीं दुबक कर बैठ गए हैं। भय का आवरण ओढ़ने के कारण उनका गला सूखता जा रहा है। इसीलिए कर्म हीन सदा संसार में अपयश को प्राप्त होता है। सामर्थ हीन और अभावग्रस्त जनता पीड़ा का अर्थ बखूबी समझ रही है। जो वेदना और संवेदना को प्रतीत कर रहे हैं। अपने दायित्व निर्वाह करने में स्वयं को असफल और विवश प्रतीत कर रहे हैं। ऐसे समस्या ग्रस्त लोगों का किसी प्रकार कोई अनुमान निर्धारित करना घोर मूर्खता ही साबित होगी। साथ-साथ चटुकारिता करने वाले पत्रकारों पर भी लानत है। जो अपने कर्तव्य से भटक गए हैं। समाज को संकट की विषम परिस्थितियों में वास्तविकता दिखाने वाले, बताने वाले दर्पण की आवश्यकता होती है। लेकिन यह बात समर्पित भाव का ज्ञान रखने वाले लोग ही समझ पाएंगे। जो खुद अपने निजी स्वार्थों के कारण एहसानों की जंजीरों में कैद है। उनसे भला क्या उम्मीद की जा सकती है? जो नेता अथवा जनप्रतिनिधि जनता के सामने नए-नए डोंग का स्वांग रचते थे। उनकी भी असलियत आज जनता स्वयं देख रही है। इस बात को आप भी बखूबी जानते हैं। आदर्शों की बकवास करने से कोई आदर्शवादी नहीं बनता है। जो आदर्श और सिद्धांतों को आत्मसात कर लेता है। उसे बखान करने की जरूरत ही नहीं पड़ती है। उसकी निष्ठा और कर्तव्य स्वयं उदाहरण के रूप में प्रस्तुत रहते हैं।
 देश में 'सामाजिक दूरी' का ध्यान रखने के साथ-साथ अपनी निर्धारित 'सामाजिक परिधि' के सिद्धांत पर समाज को आगे बढ़ने की जरूरत है। एक दूसरे का सहयोग और सेवा करने की जरूरत है। इस खाई को पाटने का कार्य उद्देश्य हित साधने के लिए सामाजिक संस्थाओं को ही पहल करनी होगी। सामाजिक संस्थाओं ने स्वयं इस उद्देश्य पूर्ति हेतु यह संकल्प लिया है। जिसे निभाने का सही वक्त है। सरकार सभी को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रही है। निरंतर विभिन्न प्रकार के आयामों पर कार्य भी किया जा रहा है। लेकिन यह सरकार की पहुंच से बाहर है।


राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'


हापुड़ः एंबुलेंस कर्मियों को वेतन नहीं

अतुल त्यागी


हापुड़। सूचना विभाग हापुड़ सोशल मीडिया पर प्रसारित 108/ 102/ एएलएस एंबुलेंस कर्मियों द्वारा एंबुलेंस कर्मियों को 6 माह से वेतन न मिलने, कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा एवं एंबुलेंस को सैनिटाइज व जीवन सुरक्षा बीमा न दिए जाने के संबंध में हड़ताल किए जाने की खबर प्रकाशित की गई। जिस के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड द्वारा संज्ञान लेते हुए एंबुलेंस कर्मियों के जिला अध्यक्ष विकास चौधरी एवं जिला समन्वयक राजेश मिश्री से वार्ता की गई और उन्हें अवगत कराया गया की मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संबंधित एजेंसी को एंबुलेंस कर्मियों के मासिक मानदेय का भुगतान एक-दो दिन के अंदर संबंधित के खातों में आहरित करने के निर्देश दिए गए हैं। एंबुलेंस कर्मियों के जीवन बीमा के संबंध में संबंधित एजेंसी को लिखित में मांग पत्र प्रेषित करने के निर्देश दे दिए गए हैं जिसके प्राप्त होने पर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तरह जीवन बीमा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार को संस्तुति के लिए पत्र प्रेषित कर दिया जायेगा। उक्त कार्यवाही से संतुष्ट होते हुए जिला अध्यक्ष एवं जिला समन्वयक द्वारा अपने पत्र 30 मार्च 2020 द्वारा सहमति प्रदान की गई है। इस प्रकार जनपद हापुड़ में समस्त 108/102/एएलएस एंबुलेंस सेवाएं निर्वाध रूप से संचालित है तथा कोई हड़ताल नहीं होगी। जनपद वासियों को परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है जनपद वासी इन सेवाओं का आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा द्वारा दी गई है जिला सूचना अधिकारी हापुड़।


हादसे को दावत, एनटीपीसी का फाटक

जानलेवा हैं दादरी एनटीपीसी का बिना फाटक रेलवे क्रासिंग



दादरी। गौतमबुद्ध नगर जनपद के दादरी क्षेत्र के गाँव सलारपुर कला एनटीपीसी रेलवे लाइन व रेलवे क्रासिंग मानव रहित हैं।इन पर अब तक दर्जनों हादसे हो चुके हैं। इनमें काफी हद तक लोग घायल भी हो चुकी थे। दर्जनों पशु भी जान गंवा चुके हैं। जिले में रेलवे लाइन बने काफी साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर फाटक लगाने की दिशा में एनटीपीसी रेल प्रशासन ने कोई पहल नहीं की है। 
बिना फाटक रेलवे क्रासिंग पर हादसों की आशंका बनी रहती है। रेलवे क्रासिंग पर फाटक नहीं होने से ग्रामीणों के पशु भी अक्सर ट्रेन की चपेट में आकर मर जाते हैं। हादसों के बाद ग्रामीणों ने फाटक लगवाने की मांग तो उठाई लेकिन एनटीपीसी रेलवे प्रशासन ने आज तक कोई सुनवाई नही की। लोगों का कहना है कि सलारपुर कला रेलवे क्रासिंगों पर फाटक लगवाए जाने चाहिए।यह रास्ता आस-पास के काफी गाँव जैसे सलारपुर कला,,मुठयानी,लतीफपुर नरौली,दादुपुर खटाना,आदि गाँव को एक दूसरे से जोड़ते है और मामला यहीं नहीं थमता लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने मजदूरी करने  व छोटे बच्चे पढ़ने के लिए  रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से जाते है।
रिपोर्ट:-ठा0अमित शिशौदिया


जरूरतमंदों को दिए खाने के पैकेट

भाजपा नेता ईश्वर मावी ने लोनी नगर पालिका क्षेत्र की दर्जनो कालोनियों व ग्रामीण क्षेत्र की भी कई कालोनियों में लोगों को खाने के पैकेट वितरित किये।


इस दौरान भाजपा नेता ईश्वर मावी ने लोनी के लोगों से कहा कि वह संकल्प लें कि लोनी में कोई भूखा ना रहे।


इकबाल अंसारी


गाजियाबाद। भाजपा नेता ईश्वर मावी ने आज लोनी नगर पालिका क्षेत्र की सरल कुंज, आनंद विहार, सरस्वती विहार, नाईपुरा, पुष्पा गार्डन आदि दर्जनों कालोनियों में अपने समर्थकों के साथ हजारों लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए वही ग्रामीण क्षेत्र की श्रीराम कालोनी, इंद्र्प्रस्थ कालोनी व अम्बेडकरपुरम आदि कालोनियों में उनके सुपुत्र सूरज मावी व नीरज मावी ने अपने दोस्तों के साथ सैकड़ों लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए।
इस दौरान भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि कोरोना के कारण लोनी में हजारों लोगों के सामने रोटी का संकट पैदा हो गया है लोनी में लाखों लोगों की आबादी है इनमें ज्यादातर लोग रोजाना की मजदूरी वाले हैं जिनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है उन्होंने लोनी के लोगों से अपील की कि वह संकल्प लें कि लोनी में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे उन्होंने कहा कि लोगों को इस संकल्प की शुरुआत अपनी गली मोहल्ले से करनी चाहिए गली के लोगों को ऐसे परिवार का पता लगाकर उसकी मदद करनी चाहिए।
इस दौरान पार्षद विनोद नागर, ज्ञानेंद्र नागर, अनिल जाटव, अशोक भाटी, अमित धामा, बिट्टू नागर, सोनू जाटव, बबलू गुर्जर, मुखिया गुर्जर, मनोज कुमार व नितिन शर्मा आदि लोगों ने अलग अलग रहकर लोगों को भोजन वितरित किया।


योगी ने व्यवस्था के दिए निर्देश

अकाशुं उपाध्याय


लखनऊ। दिल्ली या अन्य प्रदेशों में रहने वाले उ0प्र0 के निवासियों की फोन कॉल्स को पूरी संजीदगी से लिया जाए, उनकी कठिनाइयों का हर सम्भव निराकरण किया जाए प्रदेश के निवासियों के ठहरने के लिए यदि अतिरिक्त आवासीय परिसरों की आवश्यकता हो तो नोएडा/ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों की मदद से उन्हें चिन्हित कर व्यवस्था कर ली जाए, कण्ट्रोल रूम में कार्यरत कर्मी कॉलर से अतिविनम्रता व शालीनता से बात करें।


 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश के निवासियों की समस्याओं के निराकरण हेतु नई दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश भवन में स्थापित कण्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि दिल्ली या अन्य प्रदेशों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के निवासियों की फोन कॉल्स को पूरी संजीदगी से लिया जाये तथा उनकी कठिनाइयों का हर सम्भव निराकरण किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कॉलर को आश्वस्त किया जाये कि दिल्ली या जहां पर भी वह रह रहा है, वहां से बाहर जाने में कोरोना वायरस से उसकी जान को खतरा है, अतः उसके ठहरने, खाने, व उपचार की पूरी व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है और उसकी सभी समस्याओं का समाधान यहीं पर किया जायेगा।


सीएम योगी के आदेश अनुरूप काम

जौनपुर। बरसठी ब्लॉक ग्राम पंचायत गोहका के विकास अधिकारी अंजली श्रीवास्तव व सहायक विकास अधिकारी श्री राजेश कुमार ग्राम प्रधान डॉ मनोज यादव व उनकी पूरी टीम सरकार की तरफ से आई हुई राहत सामग्री जिसमें 5 किलोग्राम आटा 2 किलो चावल 1 किलो चीनी 1 किलो दाल एक पैकेट नमक 10 पैकेट बिस्किट 250 ग्राम सरसों का तेल वह एक पैकेट मसाला जो सभी भूमिहीन व वनवासी समाज के लोगों को घर-घर जाकर पहुंचाया। राहत सामग्री और अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया। आगे भी सरकार की तरफ से आई  हुई सहायता इसी तरह से आप लोगों तक पहुंचती रहेगी। आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं।


प्रधान हो तो ऐसा डॉ मनोज यादव व उनकी पूरी टीम ने सभी लोगों का फ्री मेडिकल चेकअप किया और उन्हें मास्क साबुन और पैसों व बीमारों को दवा की भी मदद किया  और आश्वासन दिया की आगे भी उनकी मदद करता रहूंगा।  उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है गांव का प्रधान होने के नाते मैं अपने कर्तव्य का पालन करता रहूंगा और किसी को भी भूखे नहीं मरने दूंगा जब तक लॉक डाउन चलेगा जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक हम इन लोगों की मदद करते रहेंगे आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है दवा से लेकर खाने-पीने की सामग्री से लेकर पैसों से हर तरह से हम आप लोगों की मदद करते रहेंगे।


विधायक के प्रयास से काफी राहत

बांदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे देश में 21 दिन के लिए लॉक डाउन किया गया है। जिसके चलते गरीब ,असहायों और मजदूरों को मूलभूत समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पूरे देश से मदद की तस्वीरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक तस्वीर बुन्देलखण्ड के बांदा से आई है जहां बाँदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी मुसीबत में फंसे ऐसे सभी लोगो के लिए देवदूत बनकर सामने आए हैं। हर दिन सैकड़ो लोगो को लंच पैकेट दिए जा रहे हैं और कोरोना से बचने के उपाय भी बताए जा रहे है। 


सबसे खास बात ये है कि ऐसे समय मे भी पीएम नरेंद्र मोदी सबके बीच हैं। भोजन के लंच पैकेट जो दिए जा रहे हैं वो मोदी लंच पैकेट के नाम से दिए जा रहे हैं। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा लंच पैकेट के अलावा आटा ,दाल, चावल, नमक आदि राशन सामग्री गरीब बस्तियों में जाकर किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों से अपने घरों में स्वच्छता और सतर्कता के साथ रहने की अपील की जा रही है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी अपनी टीम के साथ विगत दिनों की भांति आज भी भोजन के लंच पैकेट बटवाते रहे।उन्होंने अपने कैम्प कार्यालय को ही कंट्रोल रूम बना रखा है। एक नम्बर भी जारी किया है। अगर आपको कहीं भी कोई समस्या है तो लंच पैकेट पहुचेगा आपके घर तक।  फिलहाल ऐसे मदद के हाथ गरीब और असहायों के लिए काफी राहत साबित हो रहे हैं।


युवक से मिला प्रतिबंधित पशु का मांस

तिलोई/अमेठी। थाना शिवरतनगंज पुलिस ने क्षेत्र के कस्बा सातनपुरवा में सोमवार को प्रतिबंधित पशुओं के मांस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा जब छापेमारी की गई तो युवक के कब्जे से प्रतिबंधित पशुओं का सात किलो मांस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये युवक की शिनाख्त अंसार पुत्र मुसीबत अली निवासी ग्राम सातनपुरवा के रुप में हुई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये युवक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


बिजनौर में ढाई सौ परिवारों की मदद

शेरकोट/बिजनौर। शेरकोट मुस्लिम फंड शेरकोट ने आज 31 मार्च को ढाई सौ परिवार को 5 किलो गेहूं 5 किलो चावल प्रत्येक को ₹100 मदद के रूप में वितरण। जिसमें मुस्लिम फंड शेयरकोट के मौलाना अब्दुल रहमान सचिव के साथ मुस्लिम फंड मैनेजर मोहम्मद रफीक आज रईस कुरैशी डायरेक्टर मुस्लिम फंड शेरकोट मुस्लिम फंड की पूरी कमेटी मौके पर उपस्थित रहे। सभी को आर्थिक मदद करके मौलाना मौलाना उवेदुर्रहमान ने बताया कि हमने अभी ढाई सौ परिवारों को वितरण किया है और मदद की है हम अभी और पर्ची बाटेंगे जो गरीबों को जरूरी सामान होगा वह मुहैया कराया जाएगा कोरोना के चलते आम आदमी के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। हमारी संस्था गरीबो के दुःख में हमेशा साथ देती आई है और आज के हालात देखते हुऐ हमारी संस्था ने आज भी गरीबो को राशन वितरण किया हैं और आगे भी करते रहगे।
रिपोर्ट-अमित कुमार रवि


उत्तराखंड से जमात में 34 लोग शामिल

देहरादून। दिल्ली की तबलीगी जमात में उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों के लोग शामिल हुए थे। यूपी के 18 जिलों से जमात में शामिल 157 लोग वापस अपने गांवों और क्षेत्रें में पहुंच चुके हैं। इस जमात में शामिल 24 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। चिंता की बात ये है कि उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के 34 लोग इसमें शामिल होने दिल्ली गए थे। कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं। पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। इस बीच दिल्ली से एक ऐसी खबर आई, जिसने पूरे देश को चिंता में डाल दिया। उत्तराखंड को भी इस बात की चिंता सता रही थी कि कहीं उत्तराखंड के लोग भी तो उस तबलीगी जमात में शामिल नहीं हुए हैं। सरकार चिंता सच साबित हुई। दिल्ली से मिली जानकारी के बाद एक बात सामने आई है कि हरिद्वार जिले के 11लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए थे और वापस हरिद्वार लौट चुके हैं। इनसे अब अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।प्रशासन अब उन लोगों की जानकारीजुटाने में लगा हुआ है।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...