मंगलवार, 31 मार्च 2020

विधायक के प्रयास से काफी राहत

बांदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे देश में 21 दिन के लिए लॉक डाउन किया गया है। जिसके चलते गरीब ,असहायों और मजदूरों को मूलभूत समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पूरे देश से मदद की तस्वीरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक तस्वीर बुन्देलखण्ड के बांदा से आई है जहां बाँदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी मुसीबत में फंसे ऐसे सभी लोगो के लिए देवदूत बनकर सामने आए हैं। हर दिन सैकड़ो लोगो को लंच पैकेट दिए जा रहे हैं और कोरोना से बचने के उपाय भी बताए जा रहे है। 


सबसे खास बात ये है कि ऐसे समय मे भी पीएम नरेंद्र मोदी सबके बीच हैं। भोजन के लंच पैकेट जो दिए जा रहे हैं वो मोदी लंच पैकेट के नाम से दिए जा रहे हैं। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा लंच पैकेट के अलावा आटा ,दाल, चावल, नमक आदि राशन सामग्री गरीब बस्तियों में जाकर किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों से अपने घरों में स्वच्छता और सतर्कता के साथ रहने की अपील की जा रही है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी अपनी टीम के साथ विगत दिनों की भांति आज भी भोजन के लंच पैकेट बटवाते रहे।उन्होंने अपने कैम्प कार्यालय को ही कंट्रोल रूम बना रखा है। एक नम्बर भी जारी किया है। अगर आपको कहीं भी कोई समस्या है तो लंच पैकेट पहुचेगा आपके घर तक।  फिलहाल ऐसे मदद के हाथ गरीब और असहायों के लिए काफी राहत साबित हो रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...