शनिवार, 28 मार्च 2020

पूर्वी तट से टकराया बुलबुल चक्रवात

कोलकाता। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात बुलबुल के पश्चिम बंगाल के तट से टकरा गया हैं। तूफान के चलते कोलकाता हवाई अड्डे को अगले 12 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इस चक्रवाती तूफान को बहुत खतरनाक माना जा रहा है। इससे पहले ही राज्य में भारी बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया है।


मौसम विभाग की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार रविवार रात 00.30 बजे बुलबुल तूफान का दबाव, सुंदरबन नेशनल पार्क से 30 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम की ओर राज्य के तटीय इलाकों के ऊपर है। माना जा रहा है कि रविवार सुबह तक यह तूफान दक्षिण 24 परगना जिले के आगे बांग्लादेश के उत्तर पूर्व में मुड़ जाएगा। यहां तूफान कमजोर पड़ सकता है। रविवार रात 12 बजे के बाद तूफान के कट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हुई जिसके उत्तर पूर्वी क्षेत्र की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है। तूफान शनिवार की रात 11 बजे के बाद पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और पड़ोसी देश बांग्लादेश के खेपूपारा से टकराने की संभावना है। इन सबके बीच राज्य की सीएम ममता बनर्जी कंट्रोल रूम पहुंचीं जहां से हालात पर नजर रखी जा रही है।


किर्गिस्तान में 500 छात्र, पीएम को पत्र

पंकज


रायपुर। छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर किर्गिस्तान में फँसे छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल छात्रंो को भारत वापस लाने का अनुरोध किया है /भगत ने प्रधानमंत्री को भेजे गए अपने पत्र में लिखा है कि किग्रिस्तान मेडिकल कालेज में छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 500 छात्र-छात्राएं मेडिकल कालेज में अध्ययनरत हैं । दुनियाभर में लगातार कोरोना वायरस कोविड-19 कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वहां पर अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के लगभग 500 छात्र-छात्राएं वापस आना चाहते हैं । अत किग्रिस्तान मेडिकल कालेज में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ राज्य के सभी छात्रों को भारत वापस लाने के लिए समुचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है । पत्र के साथ छात्रों की सूची भी संलग्न भेजा गया है ।


भगत ने बताया कि किर्गिस्तान मेडिकल कालेज में छत्तीसगढ़ के अध्ययनरत छात्रों में बलरामपुर विधायक बृहस्पत सिंह का पुत्र भी शामिल है। भगत ने वीडियो कॉल के माध्यम से छात्रों से बात करके उनका हाल जाना, उन्हें ढांढस बँधाया और उन्हें बताया कि वे छात्रों को वापस लाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में मंत्री अमरजीत भगत ने पीएमओ और विदेश मंत्रालय में भी बात की ।


पुलिस से मारपीट,15 के खिलाफ केस

बृज बिहारी दुबे


संभल। भारत में कोराना वायरस के लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए इन दिनों पूरा देश लॉकडाउन कर दिया गया है। यूपी के संभल ज़िले के एक गांव में एक दुकान पर लोगों को इकट्ठा होने से मना करने पर पुलिस के सिपाहियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई जिससे एक सिपाही घायल हो गया। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने सात नामजद और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
बहजोई के कोतवाल रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र के चितनपुर गांव में लॉकडाउन की व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो सिपाही विनय कुमार और आदेश कुमार ड्यूटी पर तैनात थे। एक दुकान पर भीड़ जुटी देख सिपाहियों ने लोगों को इकट्ठा होने से मना किया। सिंह के अनुसार, कुछ लोगों ने इसका विरोध किया जिसके बाद उनके और सिपाहियों के बीच कहा सुनी हो गई। इस बीच, ग्रामीणों ने सिपाहियों पर कथित तौर पर हमला कर दिया जिसमे एक सिपाही विनय कुमार घायल हो गया। उन्होंने बताया कि विनय कुमार को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। सिंह ने बताया कि इस मामले में आरिफ, यासीन सहित सात नामजद और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 50
उत्तर प्रदेश में 7 और नए मामले आने के बाद अब तक 50 मरीज कोरोना से संक्रमित (50 Patient COVID-19 Positive) पाए गए हैं। यूपी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सात नए मामलों में नोएडा में 4, गाजियाबाद में 2 और आगरा में एक नए मामले सामने आए हैं।


हरियाणा सीएम से बीमा कवर की मांग

हरियाणा प्रैस क्लब रजि ने की मुख्यमंत्री हरियाणा से की कोरोना कवरेज करने वाले पत्रकारों व छायाकारों को बीमा कवर देने की मांग
अम्बाला। सरकार ने स्वास्थ्य सेवा में लगे कर्मियों को 50 लाख व 20 लाख का कवर देने की घोषणा की है। हरियाणा प्रैस क्लब रजि ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए की एक मीटिंग में यह निर्णय किया कि माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर को कोरोना मिशन की कवरेज कर रहे पत्रकारों व छायाकारों को भी बीमा कवर देने हेतु ज्ञापन दिया जाए। इसको लेकर आज अम्बाला उपायुक्त कार्यालय में हरियाणा प्रैस क्लब के सदस्य जिला प्रधान प्रदीप मसीह के नेतृत्व में पहुंचे व ज्ञापन दिया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष स्वर्ण सिंह, प्रभारी पूर्ण सैनी, सिटी मीडिया मुख्य संपादक नरिंदर सिंह भाटिया, संजय सैनी, राकेश काका, गुलशन गुलाटी मौजूद रहे।


गरीब लोगों की मदद, पहुंचाया राशन

दिहाड़ी मजदूरी वाले लोगो के घर पहुँचाया राशन


क्षेत्रधिकारी राजकुमार पांडे ने भी करी गरीब लोगों की मदद,पहुँचाया राशन


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद/लोनी। कोरोना वायरस के चलते देश में पूरी तरह से लागू लाॅक डाउन है ऐसे में खासतौर से वह लोग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। जो कि रोजाना कमाने वाले रोजाना खाने वाले होते हैं। हालांकि सरकार द्वारा भी गरीब लोगों को हर तरह की मदद के लिए घोषणा की गई है। क्षेत्र में कई सामाजिक संगठन भी इस कार्य में लगे हुए है। कि जरूरतमंद लोगों को उनकी आवश्यकता अनुसार राशन मुहैया करा दिया जाए। वहीं पुलिस प्रशासन भी इस पूरे मामले में मुस्तैद नजर आ रहा है ।


लोनी कोतवाली के प्रभारी बिजेंद्र सिंह भड़ाना* उस क्षेत्र में रहने वाले ऐसे 20 मजदूरों के परिवार को राशन मुहैया कराया गया। जिनके पास ना तो पैसे थे और ना ही उनके पास खाने का राशन था। इसकी जानकारी कोतवाली प्रभारी को मिली तो उन्होंने  मानवता का परिचय देते हुए स्वयं मौके पर जाकर 20 परिवारों को राशन मुहैया कराया। लोनी कोतवाली के प्रभारी बिजेंद्र भड़ाना ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी। कि कोतवाली क्षेत्र के टोली मोहल्ला एवं लोनी तिराहे के पास कुछ ऐसे मजदूर अपने परिवार के साथ रहते हैं ।जो दिहाड़ी मजदूर करते हैं और इन परिवारों के मुखिया रोजाना काम धंधा कर अपने परिवार का पालन करते हैं। लेकिन अब लॉक डाउन के चलते उनका काम धंधा बिल्कुल चौपट हो गया है और अब उनके पास ना ही तो खाने के लिए पैसे हैं और न ही उनके पास अब राशन है। जैसे ही उन्हें यह सूचना मिली तो उन्होंने ऐसे सभी लोगों की लिस्ट बनाई जिनमें 20 परिवार ऐसे पाए गए जिनके पास राशन नहीं था। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी 20 परिवारों को स्वयं मौके पर जाकर राशन मुहैया कराया। जिसके बाद उन 20 परिवारों के द्वारा बेहद राहत महसूस की गई। 
क्षेत्रधिकारी राजकुमार पांडे ने बताया कि वह आगे भी इस बात का ख्याल रखेंगे ,कि इन परिवारों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो । इसके अलावा और भी इस क्षेत्र में ऐसे परिवारों की जानकारी करेंगे जो बेहद जरूरतमंद है और उनकी वह भरपूर मदद करेंगे।उधर पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की स्थानीय लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।


भोजन, दूध-दवा न मिलने पर करें फोन

सौरभ शुक्ला


लखनऊ। विधि एवं कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि ऐसी सूचनाएं आ रही हैं कि रोज कमाई करने वाले कई भाई-बहनों को राशन-भोजन की दिक्कत है। अपने क्षेत्र के ऐसे लोगों की मदद के लिए 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम शुरू किया है। मंत्री के घर पर खुला यह कंट्रोलरूम चौबीस घंटे चालू रहेगा। इसमें मंत्री बृजेश पाठक और उनके निजी सचिव एक रोटेशन के तहत लगातार समय सुनने के लिए मौजूद रहेंगे। कंट्रोल रूम में शिकायत सुनने के लिए एक रजिस्टर भी रखा गया है जिसमे शिकायत सुनने वाला शिकायतकर्ता का नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज करेगा। यह जानकारी वह अधिकारियों को देकर उनसे तुरंत मदद करने को करके उनसे सरकारी मदद के बारे में फीडबैक लेंगे।


27 मार्च को 50 से अधिक लोगों ने मंत्री के कंट्रोल रूम पर फोन करके उनसे मदद मांगी थी। इनमें से कई वो लोग थे जो दूसरे जिलों में रह रहे हैँ और लखनऊ में फंस गए हैं. ऐसे लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। पाठक कहते है, “भोजन, बच्चों के दूध और दवा की समस्या को लेकर भी मध्य विधानसभा क्षेत्र के निवासी फोन कर सकते हैं। इसे प्रशासन की तरफ से या फिर स्वयं से उपलब्ध कराऊंगा।


कंट्रोल रूम के लिए दो नंबर 0522- 2239999 व 7007842947 दिए गए हैं। जिसे भी भोजन, दवा और बच्चों के लिए दूध की समस्या हो वह इन नंबर पर फोन कर सकता है।


हादसे में एसआई की मौत, ईटीओ गंभीर

दीपक सैनी


जालंधर। जालंधर-अमृतसर हाईवे पर स्थित लम्मा पिंड चौक और चौगिट्टी फ्लाईओवर पर 2 दर्दनाक हादसों का समाचार प्राप्त हुआ है। Curfew डयूटी पर अमृतसर से जालंधर GST भवन में तैनात ETO चेकिंग करने जा रहे रणधीर सिंह की हौंडा सिटी गाड़ी बिजली के खम्भे से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई और ETO गम्भीर घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। दूसरा हादसा चौगिट्टी फ्लाईओवर पर हुआ यहां बारिश के पानी की वजह से स्विफ्ट गाड़ी बेकाबू होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस हादसे में लुधियाना CURFEW डयूटी पर जा रहे ASI की मौत हो गई। मृतक की पहचान रिचर्ड मसीह निवासी अमृतसर के रूप में बताई जा रही है। घटनाओं की सूचना मिलते ही थाना रामामंडी की पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...