शनिवार, 21 मार्च 2020

'मीडिया कर्मी' संयम और सावधानी बरतें

नई दिल्ली। न्यूज़ चैनल्स और समाचार पत्रों को संयम दिखाना चाहिए। दो/चार दिन अपने रिपोटर्स, कैमरामैन, फोटोग्राफर्स को फील्ड में मत भेजिए। डेस्क रिपोर्टिंग या न्यूज़ रूम लाइव से काम चलाएं। अगर दो चार दिन पत्रकारिता की गला काट स्पर्धा को विराम दे देंगे तो देश का कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि देश का भला करेंगे हम लोग।


यदि गलती से भी कोई रिपोर्टर, उसका कैमरामैन या फोटोग्राफर #कोरोना की चपेट में आ गया, तो उसका साथ भी सबसे पहले मीडिया संस्थान ही छोड़ेंगे। ये बात में व्यक्तिगत अनुभव से कह रही हूँ।


मेरे प्यारे रिपोर्टर साथियों, आपको भी सोशल डिस्टेंस बनाने की जरूरत है। आप अमृत पीकर नहीं आये हैं। ना हम देश चला रहे हैं, ना ही दुनिया। इस मामले में सयुंक्त रूप से संस्थानों पर दवाब बनाइये। छुट्टी नहीं ले सकते तो कम से कम ऑफिस में रहिए। पुष्ट सूत्रों से मिल रही सूचनाओं को क्रॉस चेक कीजिये और खबर बनाइये। 


प्रियंका कौशल


 


जीवन में अच्छे दोस्त जरूरी

लोग अपना अधिकतर समय ऑफिस में ही गुजार देते हैं। दिन का एक बहुत बड़ा हिस्सा ऑफिस में काम, बॉस और सहकर्मियों के साथ ही बीत जाता है। ज्यादातर वर्किंग लोग सप्ताह में 5 या 6 दिन करीब 8 से 9 घंटे तक काम करते हैं। एक ऑफिस में बहुत सारे लोग एकसाथ काम करते हैं। ऐसे में कई लोगों की सोच और काम करने का तरीका अलग-अलग होता है। साथ में काम करते हुए कुछ लोगों से हमारी अच्छी बॉन्डिंग भी हो जाती है।


धीरे-धीरे ये बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग हो जाती है जो एक अच्छी फ्रेंडशिप में बदल जाती है। दरअसल जिस तरह स्कूल और कॉलेज में सबको एक इमोशनल सपोर्ट के लिए दोस्तों की जरूरत होती ठीक उसी तरह वर्कप्लेस या ऑफिस में भी लोगों को दोस्तों की जरूरत पड़ती है। आइए आपको बताते हैं कि किन वजहों से ऑफिस में दोस्त बनाना जरूरी होता है।
चुनौतियों में देते हैं आपका साथ
आप और आपके दोस्त ऑफिस में बहुत कुछ शेयर करते हैं क्योंकि आप दोनों एक ही माहौल में काम करते हैं। ऐसे में आपकी ऑफिस से जुड़ी सभी जरूरतों को आपका दोस्त बेहतर समझ सकता है। जब भी कभी आपके साथ आपके ऑफिस में कोई परेशानी होती है तो आपके दोस्त ही होते हैं जो आपकी सिचुएशन को अच्छे से समझ सकते हैं और आपको सपोर्ट कर सकते हैं।
बढ़ाते हैं हौसला
कई बार जब आप ऑफिस नहीं जा पाते हैं तो आपके दोस्त आपके काम की जि़म्मेदारी उठा लेते हैं। आपकी परेशानी में आपको मोटीवेट करते हैं। इसके अलावा जब आप ऑफिस या वर्कप्लेस से जुड़ी किसी बात को लेकर कन्फ्यूज होते हैं तब वह आपको सही फैसला लेने में मदद करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आपके दोस्त वर्कप्लेस पर आपका उत्साह भी बनाए रखते हैं जिससे काम करने में आपका मन लगा रहता है. कई चीजों में वह आपका हौसला भी बढ़ाते हैं।
निभाते हैं साथ
जब कभी भी आपकी अपने बॉस या सीनियर के साथ खटपट हो जाती है तब अक्सर आपके दोस्त ही आपके समर्थन में उतरते हैं। ऐसी सिचुएशन में वह आपको मानसिक रूप से सपोर्ट करते हैं। ऑफिस में मौजूद आपके दोस्त स्ट्रेस को कम करते हैं और आपके लिए एक कम्फर्टेबल माहौल तैयार करते हैं। यही दोस्त मानसिक जरूरतों में आपके साथ खड़े होते हैं। कई बार आपकी तबीयत खराब होने पर भी वह आपके पास खड़े होते हैं।
सुख-दुख के पल में एकसाथ
आपके ऑफिस के दोस्त आपका केवल लंच टाइम पर ही साथ नहीं देते बल्कि आपकी हर खुशी और गम में भी आपका साथ निभाते हैं। वह वर्कप्लेस में मिलने वाली सफलता की तारीफ करते हैं। आपकी परेशानी में आपका साथ निभाते हैं। वह आपके साथ हर सुख-दुख के पलों को शेयर करते हैं।


घरेलू उपचार से मुंहासे दूर करें

चेहरे पर एक्ने होना काफी आम बात है। मगर जब इनकी तादाद बढ़ जाए तो मानों चेहरे की सारी रौनक छिन जाती है। चेहरे पर हो रहे बार बार एक्ने को दूर करने के लिये अगर घरेलू उपचार की सहायता ली जाए तो इससे कुछ ही दिनों में आराम मिल जाता है। अगर आप भी चेहरे की खूबसूरती को लेकर फिक्रमंद हैं और फेस से एक्ने या उसके काले दाग मिटाना चाहती हैं तो एप्पल साइडर विनेगर से बना टोनर लगाएं।
चेहरे से दाग धब्बे और मुंहासे कैसे मिटाता है 
एप्पल साइडर विनेगर में एसिटिक, साइट्रिक, लैक्टिक और स्यूसिनिक एसिड होता है। जिस कारण से यह मुंहासों के निशान को कम करने में मदद कर सकता है। स्किन डैमेज को ठीक करके पुरानी स्किन को हटा कर नई स्किन को बढ़ावा देता है, जिससे मुंहासों के निशान में कमी आती है। इस प्रक्रिया को अक्सर केमिकल पीलिंग के रूप में जाना जाता है। यह प्रकृति तौर पर एसिडिक होता है इसलिए इसका उपयोग त्वचा पर सावधानी के साथ किया जाना चाहिए।
एक्ने क्लिर टोनर के लिए सामग्री
*2 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर वेनिगर
*1 चम्मच 
*1 चम्मच गुलाब जल
*2-3 बूंद एसेंशियल ऑयल (लैवेंडर या कैमोमाइल)
*1 स्प्रे बॉटल 
एक्ने क्लिर टोनर बनाने और लगाने का तरीका
1.एक कटोरे में एप्पल साइडर वेनिगर डालें।
2.फिर इसमें पानी डालें। 
3.उसके बाद 2-3 बूंद एसेंशियल ऑयल की मिलाएं। 
4.अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद फिर इसे स्प्रे बोतल में डालें। 
5.चेहरे को क्लींजर से साफ करने के बाद इस टोनर का उपयोग करें। इसे दिन में 2 बार इस्तेमाल करें।
संवेदनशील या ड्राय स्किन वाले लोग इस टोनर का उपयोग सतर्कता से करें। अपने चेहरे या गर्दन पर एप्पल साइडर वेनिगर का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। इसे स्किन पर सीधे लगाए जाने पर जलन महसूस हो सकती है। इस कारण से इसे पानी के साथ ही मिलाकर लगाएं।


कोरोना के बहाने फिल्म का मजाक

मुंबई। अक्षय कुमार की पत्नी और ऐक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर अपनी राय बेबाक तरीके से रखती हैं। वह कई रोजाना अपने पोस्ट्स से अपने फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। अब उनका रीसेंट पोस्ट चर्चा में है जिसमें उन्होंने कोरोना के बहाने अपनी फिल्म का मजाक उड़ाया है। ट्विंकल ऑथर और प्रड्यूसर बन चुकी हैं और वह अपनी ऐक्टिंग स्किल्स का कई बार मजाक उड़ा चुकी हैं। एक बार तो उन्होंने यह तक कह दिया था कि सारी फिल्मो पर बैन लगना चाहिए ताकि इन्हें कोई देख न सके। वह अपनी फिल्म मेला का कई बार पहले भी मजाक उड़ा चुकी हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।


ट्विंकल का मानना है कि लोगों को यह फिल्म उनकी बेकार ऐक्टिंग की वजह से याद है। ट्विंकल ने रीसेंट ट्वीट में फिर से मेला का मजाक उड़ाया है। दरअसल हिस्टोरियन रामचंद्र गुहा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अयोध्या में रामनवमी पर होने वाले मेले को रोकने की बात लिखी है। उन्होंने कोरोना वायरस की वजह से चिंता जताई है। 
इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा है, मेले कुल मिलाकर हेल्थ के लिए नुकसानदायक होते हैं। वर्क फ्रंट पर बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पैडमैन प्रड्यूस की थी। इस फिल्म में सोनम आहूजा और राधिका आप्टे थीं।


सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्ति जनक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल करने वाले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल के नेतृत्त्व में कार्यकर्ताओं ने एक आवेदन दिया, सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणी का विरोध किया और पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।



इस मामले में सिविल लाइन सीएसपी नासर सिद्दीकी का कहना है कि कांग्रेसियों द्वारा सोशल मीडिया पर सांसद राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर तत्काल एफआईआर की मांग की है। वही कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने कहा कि इस तरह का पोस्ट सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति के लिए करना गलत है। हम इसका विरोध करते हैं और थाने आकर इस पोस्ट के खिलाफ तत्काल एफआईआर की मांग की गई. सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्काल एफआईआर कर मामले को विवेचना में लिया गया है।


2 राज्यों से चाइल्ड पोर्नोग्राफी की शिकायतेंं

नई दिल्ली। चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के मामलों में सबसे अधिक शिकायतें यूपी और दिल्ली में आई हैं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते चार वर्षों में राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के पास चाइल्ड पॉर्नोग्राफी की कुल 56 शिकायतें आई हैं जिनमें 17 यूपी और 10 दिल्ली से थीं। ईरानी द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 2016-17 और 2017-18 में सात मामले दर्ज किए गए थे। वहीं 2018-19 में 23 और 2019-20 में 19 मामले दर्ज हुए थे। स्मृति ने बताया, आयोग ने इसके अलावा 31 वेबसाइट्स चिह्नित की जिन पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री परोसी जा रही थी। आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए गृहमंत्रालय के साइबर क्राइम पोर्टल में 31 मामले भी दर्ज कराए।


2018 में हुए 501 बाल विवाह


स्मृति ईरानी ने एक दूसरे सवाल के जवाब में सदन को बताया कि 2018 में देशभर में 501 बाल विवाह के मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 20-24 वर्ष आयुवर्ग की ऐसी महिलाएं जिनका विवाह 18 की आयु से पहले हुआ था की संख्या में गिरावट आई है। 2005-06 में जहां इनकी संख्या 47.4 फीसदी थी 2015-16 में यह घटकर 26.8 फीसदी हो गई।


युवा ज्यादा सतर्कता बरतेंः डब्ल्यूएचओ

नई दिल्ली। कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के युवाओं के लिए संदेश जारी किया है। डब्ल्यूएचओ ने युवाओं को सतर्क करते हुए कहा कि कोरोना ने युवाओं को भी अपनी चपेट में लिया है। युवाओं को खासकर बुजुर्गों और कमजोर लोगों से दूर रहना चाहिए। डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल ने कोरोना से संक्रमित लोगों की ताजा जानकारी देते हुए कहा कि अब तक दुनिया भर में 2 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है। कोरोना से अब तक 9,000 लोगों की जानें जा चुकी है। डब्ल्यूएचओ कहना है कि हर दिन एक नई कठिनाई और चुनौती भरा है। कोरोना सबसे ज्यादा बुजुर्ग लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन रहा है। दुनिया के कई देशों से कोरोना से ग्रसित लोगों का डाटा लिया जा रहा है। लगभग सभी डाटा में 50 साल से कम उम्र वाले लोग अस्पतालों में भर्ती किए जा रहे है।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...