रविवार, 15 मार्च 2020

एमपी गवर्नर ने सीएम को लिखा पत्र

भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार पर अंतिम फैसला सोमवार को होगा। राज्यपाल लाल जी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को बहुमत साबित करने पत्र लिखा है, जिसके बाद राजनीतिक घमासान और तेज हो गई है। बीते दो दिनों में मुख्यमंत्री कमलनाथ और बीजेपी नेताओं ने अलग अलग राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी मांगे रखी थी। जिसमें कमलनाथ ने विधानसभा का बजट सत्र korona वायरस के चलते आगे बढ़ाने की मांग की थी, वहीं बीजेपी नेताओं ने सरकार को अल्पमत में बताते हुए तत्काल फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की। दोनों ही पक्षों के मेल मुलाकात के बाद राज्यपाल लाल जी टंडन ने सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बहुमत साबित करने कहा है। राज्यपाल ने सीएम कमलनाथ को लिखे पत्र में कहा कि


“आपके 22विधायक इस्तीफा दे चुके है और आपके 6 मंत्रियों को भी बर्खास्त किया जा चुका है। ऐसे में सरकार अल्पमत में है, अतः सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद आप बहुमत साबित करे।”राज्यपाल के इस पत्र के बाद कमलनाथ सरकार पर संकट बढ़ गया है। कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है तो 6मंत्रियों को सीएम कमलनाथ ने पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। ऐसे में सोमवार को फ्लोर टेस्ट पर सबकी निगाहें रहेगी। वहीं विपरीत परिस्थिति में फ्लोर टेस्ट से पहले ही सीएम कमलनाथ इस्तीफा भी दे सकते है।


डिजिटल ट्रांजैक्शन फ्रौड पर कसेगी लगाम

नई दिल्ली। अगर आप डेबिट-क्रेडिट कार्ड ग्राहक हैं और आपने अभी तक अपने कार्ड से कोई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, कॉन्टेक्टलेस ट्रांजेक्शन या इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन नहीं किया है तो कार्ड पर ये सेवाएं 16 मार्च से अपने आप बंद हो जाएंगी। डिजिटल ट्रांजेक्शन से जुड़े फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए रिजर्व बैंक के नए नियम 16 मार्च से लागू हो जायेगा। इन नियमों से डेबिट और क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। आरबीआई ने इस संबंध में जनवरी 2020 में अधिसूचना जारी की थी। ये नियम सभी डेबिट-क्रेडिट कार्ड (फिजिकल और वर्चुअल) पर लागू होंगे। हालांकि, यह नए नियम प्रीपेड गिफ्ट कार्ड्स और मेट्रो कार्ड पर लागू नहीं होंगे।


आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वे डेबिट-क्रेडिट कार्ड जारी करते समय उन्हें केवल भारत में एटीएम और प्वाइंट ऑफ सेल  टर्मिनल्स पर ट्रांजेक्शन के लिए सक्रिय करें। नए नियम के अनुसार केवल अब डेबिट-क्रेडिट कार्ड के साथ सिर्फ एटीएम और पीओएस टर्मिनल पर इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। अगर ग्राहक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, कॉन्टेक्टलेस ट्रांजेक्शन या इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन करना चाहते हैं तो इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इन सेवाओं को चालू कराना होगा। बता दें कि पुराने नियमों के अनुसार ये सेवाएं कार्ड के साथ स्वत: आती थी लेकिन अब ग्राहक के आग्रह पर ही शुरू होंगी। ग्राहक अगर अपने कार्ड के स्टेटस में कोई बदलाव करते हैं या कोई अन्य करने की कोशिश करता है तो बैंक एसएमएस/ई-मेल के जरिए ग्राहक को अलर्ट करेगा और सूचना भेजेगा।


गुजरात में चार विधायकों का इस्तीफा

अहमदाबाद। मध्य प्रदेश की राजनीतिक उठापटक के बीच अब गुजरात में भी कांग्रेस को झटका लगता दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक गुजरात कांग्रेस के 4 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि किन विधायकों ने अपना इस्तीफा दिया है, उनके नामों का आधिकारिक तौर पर अभी ऐलान नहीं हुआ है। गुजरात कांग्रेस के 4 विधायकों ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है। विधानसभा अध्यक्ष के जरिए कल इस्तीफा देने वाले विधायकों के नामों का खुलासा किया जाएगा।


दरअसल, गुजरात में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, जिसे लेकर पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि कांग्रेस के कुछ विधायक पाला बदल सकते हैं। 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में फिलहाल 180 सदस्य है जिसमें 103 विधायक बीजेपी के हैं। वहीं 73 MLA कांग्रेस के हैं। गुजरात में कांग्रेस के सहयोगी दलों की बात करें को बीटीपी 2, एनसीपी 1 और 1 निर्दलीय को जोड़कर पार्टी के पास 77 MLA हैं। हर राज्यसभा सीट जीतने के लिए प्रेफरेंस वोट होंगे। 2 सीटों पर कानूनी प्रक्रिया चल रही है ऐसे में 180/(4+1) 5=36+1=37 यानी जीत के लिए 37 वोट चाहिए। गुजरात में राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए दोनों ही दलों को 38 वोट चाहिए। राज्यसभा की दो सीटें जीतने के लिए 76 वोट चाहिए जबकि कांग्रेस के पास 74 वोट हैं जो दो सीटों के लिए काफी नहीं है। ऐसे में कांग्रेस राज्यसभा की एक सीट से हाथ धो सकती है। हालांकि बीजेपी तीसरी सीट हर हाल में जीतना चाहती है।


राज्यसभा चुनाव को लेकर गुजरात में कांग्रेस के भीतर टूट की आशंका बढ़ गई है। इसी को देखते हुए कांग्रेस ने अपने विधायकों को जयपुर शिफ्ट कर दिया है। सभी 14 विधायकों को होटल शिव विलास में रखा जाएगा। गुजरात में राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग से बचाने के लिए विधायकों को जयपुर लाया गया है।


सर्च ऑपरेशन में चार आतंकी ढेर

अनंतनाग। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम में 4 आतंकवादियों को मारे जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनंतनाग और कुलगाम सेक्टर में हिजबुल और लश्कर के 4 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद सेना ने इंटरनेट सेवा को इस सेक्टर में बंद कर दिया है। फिलहाल, मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है।


वायरसः ट्रंप की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव

न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट आ गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने व्हाइट हाउस के डॉक्टरों के हवाले से कहा है कि ट्रंप का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। यानी कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं हैं। ट्रंप ने अमेरिकी समय के मुताबिक शुक्रवार को ही कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया था। ट्रंप के कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट 24 घंटे से भी कम समय में आ गई है।


राष्ट्रपति ट्रंप में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं


ट्रंप के टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी देते हुए राष्ट्रपति के चिकित्सक डॉ सीन कोनली ने व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेट्री स्टैफनी ग्रीसम को कहा कि उन्हें बताया गया है कि राष्ट्रपति की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव है। उन्होंने कहा, “पिछली रात को, राष्ट्रपति ट्रंप के साथ कोविड-19 टेस्ट पर लंबी चर्चा हुई, इसके बाद उन्होंने टेस्ट की प्रक्रिया आगे बढ़ाई, मुझे जानकारी मिली है कि उनकी टेस्ट निगेटिव आई है। डॉ सीन कोनली ने कहा कि ब्राजील के राष्ट्रपति के प्रतिनिधिमंडल के साथ डिनर के एक हफ्ते के बाद भी राष्ट्रपित में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं।


दुनिया भर में 5764 मौतें


बता दें कि दुनिया भर में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 1 लाख 51 हजार 760 हो गई है। ये खतरनाक वायरस अबतक 137 देशों में फैल चुका है और इसकी चपेट में आकर 5764 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में इस बीमारी से 3189 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चीन से बाहर कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 2575 है।चीन के बाद इस बीमारी से सबसे प्रभावित देश इटली है जहां 1441 लोगों की मौत हो चुकी है और 21 हजार157 लोग इससे पीड़ित हैं। इरान में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 611 है।


कैसे प्रभावित करता है वायरस ?

कुछ इस तरह शरीर में फैलता है कोरोनावायरस, पढ़ेंं पूरी खबर…


 दुनियाभर में वैश्‍विक माहामारी घोषित हो चुका कोरोनावायरस इस वक्‍त हर किसी के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस वायरस से दुनियाभर में अब तक 4000 से ज्‍यादा मौतें हो चुकी हैं। दिसंबर में चाइना से शुरू हुआ ये वायरस अब लगभग हर देश में लाखों लोगों में फैल चुका है, इसका अभी तक कोई इलाज इजाद नहीं हो पाया है। इस वायरस से निपटने के तरीकों में सभी वैज्ञानिक लगे हैं। अब तक इस संक्रमण का एक ही इलाज है, वो है इसको फैलने से रोकना। जिसके चलते स्‍कूल, कॉलेज, ऑफिस और कोई भी जगह जहां ज्‍यादा लोग इकठ्ठा हों, उसे बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। देश और कई बड़े शहरों से हर दिन कुछ न कुछ इस वायरस को लेकर सुनने में आ रहा है।


दिन प्रति-दिन इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में भी इज़ाफा हो रहा है। लोगों को मास्‍क लगाने, हैंड सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल करने, लोगों से हाथ न मिलाने और लगातार हाथों को धुलने की सलाह दी जा रही है। दुनिया में कोरोनावायरस की चपेट में अब तक 134,679 से भी ज्‍यादा लोग आ चुके हैं।


WHO इस वायरस के मिथकों को तोड़ने के लिए भी कई न‍िर्देश जारी कर रहा है। इसी बीच रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका ने कोरोनावायरस से प्रभावित फेफड़े की 3D तस्वीर जारी की है। रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ की ओर से एक वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के फेफड़े की स्थिति को देखा जा सकता है। कोरोना के वायरस मानव शरीर में सबसे पहले श्वसन तंत्र को ही संक्रमित करते हैं। जिसमें फेफड़े का संक्रमण पहला स्टेज है। इस 3D इमेज से डॉक्‍टर मरीज़ एक्स-रे और सीटी स्कैन से उसके संक्रमण की पहचान आसानी से कर पाएंगे।


Covid-19 बहुत घातक नहीं है, लेकिन यह एक संक्रामण है। जैसे-जैसे यह अधिक लोगों को संक्रमित करेगा, उतनी ही बड़ी संख्या में लोग मरते रहेंगे।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की पूर्व प्रमुख डॉ शोभा ब्रोर की मानें अभी तक लोगों को या वैज्ञानिकों को इसका असली कारण भी नहीं पता चल पाया है। अभी सब यही समझते हैं कि यह श्वसन प्रणाली से गैस्ट्रो-आंत्र पथ तक रक्त में जाता है, जिससे यह हमारे खून हमारे शरीर के कई अंगों पर प्रभाव डालता है, जिससे मौत हो सकती है।


वुहान ‘Lancet’ में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक, 191 रोगियों में रोग में इसके बढ़ने के विश्लेषण ये यह पता चलता है कि Sars-Cov-2 वायरस गले के पीछे से फेफड़ों और फिर रक्त में जाता है। इस इमेज की मदद से इस वायरस के ट्रैक को समझाया गया कि आखिर किस तरह से यह संक्रमित व्‍यक्ति को प्रभावित करता है।


कोरोनावायरस ट्रैकिंग कुछ इस प्रकार है:-


1. इस वायरस के शुरू होने पर 1-3 दिन में व्‍यक्ति इसके संपर्क में आता है। यह ऊपरी श्वसन प्रणाली को प्रभाव‍ित करता है, जिससे हल्‍का बुखार जैसा महसूस होता है। बढ़ते हुए यह तीसरे दिन तक खांसी और गले में खराश की समस्‍या पैदा करता है। दुनिया भर मेंअभी तक लगभग 80 प्रतिशत लोगों में यह
लक्षण काफी देखने को मिलेंगे।


2. 3-4 दिन में यह संक्रमण हमारे फेफड़ों तक जा पहुंचता है। जिसकी वजह से 4 से 9 दिन तक सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगती है। 14 प्रतिशत लोगों में यह लक्षण पाए गए हैं।
3. फेफड़ों के संक्रमण से यह हमारे खून में मिल जाता है। जिसके बाद यह व्‍यक्ति को इस कदर कमज़ोर कर देता है कि उसके जीने की संभावना काफी मक होती है। 5 प्रतिशत लोग जो कोरोनावायरस से संक्रमित हैं, वह ICU में हैं।


चीन में जिनिन्टन और वुहान पल्मोनरी हॉस्पिटल्स के 191 वयस्कों के हालिया अध्ययन से पता चलता है कि 48 प्रतिशत की co-morbid स्थिति थी – 30 प्रतिशत लोगों में उच्च रक्तचाप काफी आम रहा, इसके बाद 19 प्रतिशत मधुमेह और कोरोनरी हृदय रोग के 8 प्रतिशत संख्‍या रही।


आपको बता दें कि सरकार ने केंद्रीय स्तर पर


011-23978046 फोन नंबर पर हेल्पलाइन बनाई है। वहीं दिल्ली सरकार ने नंबर 011-22307145 को हेल्पलाइन जारी की है। 15 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में भी हेल्प लाइन जारी की गई है। लोगों को जागरूक करने के लिए फोन करने पर Ring Bell से पहले कोरोनावायरस से बचने और इसको लेकर जारी हुई हेल्‍पलाइन की जानकारी दी जा रही है।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 16, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-217 (साल-01)
2. सोमवार, मार्च 16, 2020
3. शक-1942,चैैत्र - कृष्ण पक्ष, तिथि-सप्तमी, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:30,सूर्यास्त 06:32
5. न्‍यूनतम तापमान 13+ डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., भारी बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


शनिवार, 14 मार्च 2020

गाजियाबाद पुलिस का अपराध पर अंकुश

इकबाल अंसारी


गाजियाबाद। वरिष्ठ्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद केे सख्त रवैया से जनपद की पुलिस हरकत में आई है। ढुलमुल रवैया को सहन न करने के कारण पुलिस कर्तव्यनिष्ठ बनती जा रही है। जिसके कारण विभिन्न क्षेत्रों में अपराधिक इकाइयों पर  अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वही अवैध व्यापारिक व्यवसाय पर भी अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद में अपराधिक घटनाओं में आई कमी इस बात का पुष्ट प्रमाण है। यदि सब कुछ इसी प्रकार से चलता रहा तो क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। जिसके अंतर्गत थाना विजयनगर पुलिस द्वारा दो अंतर राज्य शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किए गए हैं। जिनसे  चोरी किए गए सातवाहन और अवैध असला चोरी का एक मोबाइल चोरी करने के लिए लॉक तोड़ने वाली मास्टर चाबी आदि बरामद किए गए हैं।


बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में प्रयास

 वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत


जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जनपद के समस्त राशन विक्रेताओं के लिए एडवाइजरी की जारी


गौतम बुध नगर। जैसा कि आप सभी लोग अवगत हैं विगत कुछ दिनों में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले व्यक्तियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है ,ऐसी स्थिति में इसके संक्रमण से बचाव के लिए सर्वप्रथम स्वयं को और अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखना आवश्यक हो जाता है। इसी के दृष्टिगत जनपद गौतम बुद्ध नगर के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि राशन वितरण के समय ऐसा प्रयास करें की कार्ड धारक एक साथ भीड़ के रूप में एकत्र न हो।आप लोग कार्ड धारकों को पंक्तिबद्ध कराते हुए उन्हें एक दूसरे से कम से कम एक से 2 मीटर की दूरी बनाकर खड़ा कराने का प्रयास करें। साथ ही दुकान पर हैंड वास और पानी की व्यवस्था अवश्य रखें। कार्ड धारकों को राशन देने से पूर्व उन्हें साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित करें, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सके। आज्ञा से- बीएन सिंह जिलाधिकारी गौतम बुध नगर।


पोस्टर वार में कांग्रेस ने की साझेदारी

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हुई हिंसा के आरोपियों से वसूली को लेकर पोस्टर वार की राजनीति में समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस भी कूद गई है। पोस्टर वार में यूपी सीएम योगी को अब उनके घर में ही घुसकर चुनौती मिली है। लखनऊ में विधानसभा के सामने भाजपा दफ्तर सहित हजरतगंज के सबसे वीआईपी इलाके में जगह-जगह भाजपाई दंगाइयों से भी वसूली के पोस्टर्स लगे हैं। शहर में ये पोस्टर कांग्रेस युवा नेता सुधांशु वाजपेयी की तरफ से लगाए गए हैं। जिनमें ये पूछा गया  है कि जनता जवाब चाहती है कि इन दंगाइयों से वसूली कब तक होगी। कांग्रेस नेता सुधांशु वाजपेयी ने पोस्टर में लिखवाकर कहा यदि बिना कोर्ट की प्रक्रिया पूरी हुए ही कोई दंगाई है तो सबसे पहले मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री स्वयं दंगाई हैं।  मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री खुद अपने चुनावी हलफनामे के आधार पर दंगों के आरोपी हैं, वही नहीं उत्तर प्रदेश में भाजपा के भी कई नेता गोरखपुर और मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मऊ दंगों में आरोपी हैं। 
इससे पहले सपा ने भाजपा के पूर्व विधायक का लगाया था पोस्टर..मालूम हो गुरुवार देर रात सपा नेता आईपी सिंह ने दुष्कर्म मामले में आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद और दुष्कर्म के ही आरोप में सजा काट रहे भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर का बैनर लोहिया पार्क चौराहे पर लगवा दिया था। ये बैनर ठीक उसी जगह लगा है जहां उपद्रव के आरोपियों का विवादित पोस्टर लगा हुआ था । सपा ने जो पोस्टर लगाया था उस पर दोनों आरोपियों सेंगर और चिन्मयानंद की तस्वीर भी लगी थी। इस सबसे ऊपर लिखा था, 'ये हैं प्रदेश की बेटियों के आरोपी, इनसे रहें सावधान'। इसके बाद इस पोस्टर पर सबसे नीचे लिखा था, 'बेटियां रहें सावधान, सुरक्षित रहे हिंदुस्तान'।


रिपोर्ट आफाक अहमद मंसूरी


मौसम ने किसानों की मुश्किल बढ़ाई

बदले हुए मौसम ने किसानों की बढ़ाई मुश्किलें


 आम जनजीवन हुआ प्रभावित
लखनऊ। बदले में मौसम ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चल रही तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश ने कृषि को प्रभावित किया है। जनपद में कई स्थानों से ओले गिरने की भी सूचना प्राप्त हो रही है। शुक्रवार की शाम तेज हवाओं के साथ गरज चमक बारिश हुई। इसके साथही जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल ने बताया की सरसों जो पक कर तैयार है को भारी नुकसान होगा। जबकि राई का भी उत्पादन कम हो जाएगा। फलियां पतली होगी आम तथा लीची के पेड़ों पर लगे फूल झड़ेंगे। जिससे उसके उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। वहीं गेहूं की फसल के गिर जाने के कारण उसका दाना कमजोर एवं पतला होगा। जिससे उत्पादन प्रभावित होगा जो गेहूं की फसल खड़ी रहेगी उसके दाने मोटे होंगे एवं उत्पादन बढ़ जाएगा। सब्जियों में टमाटर की फसल को नुकसान होगा। क्योंकि उसके फूल झड़ जाएंगे जबकि जो आलू अब तक नहीं खोदे गए हैं, उनके लिए समस्या बनेगी। जबकि गन्ने की फसल के लिए यह बारिश लाभप्रद होगा। मौसम के इस बदले मिजाज ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आम लोगों के लिए एक बार पुनः गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता महसूस की गई। जबकि बहुत आवश्यक कार्य ना होने पर लोग बाहर नहीं निकले, इसलिए बाजार में भीड़ कम रही।


निजी अस्पताल से भागे चार संदिग्ध

नागपुर। यहां के एक निजी अस्पताल से शुक्रवार देर रात कोरोना संक्रमण के चार संदिग्धों के भाग जाने के बाद नागपुर में खलबली मच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी शनिवार को दी। चार फरार संदिग्धों में से तीन बाद में माया अस्पताल में लौट आए। वे इसी अस्पताल में कुछ दिनों से निगरानी में रखे गए थे।


एक फरार संदिग्ध की खोज अभी जारी है। चिंतित स्वास्थ्य अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि जिले में अब तक 19 संदिग्धों के परीक्षण पॉजिटिव पाए गए हैं। फरार संदिग्धों के परीक्षण में एक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, अन्य तीन की जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मेडिको और पैरा-मेडिकल कर्मचारियों के प्रयासों के बावजूद चारों शुक्रवार शाम अस्पताल से फरार हो गए। इस मामले को महाराष्ट्र विधानसभा में उठाया गया, जहां कुछ सदस्यों ने इस वैश्विक महामारी के बीच मरीजों को सुरक्षा न दिए जाने के कारण अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ में स्कूलों को बंद करने और मुंबई, नागपुर, ठाणे, नवी मुंबई और नागपुर में अन्य एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने सभी कंपनियों से उनके कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने की अपील की है और बजट सत्र को लगभग एक सप्ताह के लिए रोक दिया गया है।


कीमत से ज्यादा में बिक रही शराब

खुले आम बेची जा रही है कीमत से ज्यादा शराब


प्रांजल पांडेय


गाजियाबाद। अंग्रेजी शराब की दुकान जीटी रोड गाजियाबाद से एक हाफ रॉयल चैलेंज आर०टी०आई एक्टिविस्ट को जब लोगों से शिकायत मिली तो उन्होंने खुद खरीदी तब भी दुकानदार ने अंकित मूल्य 310 के स्थान पर ₹330 लिए, जब अधिक लेने का कारण जानना चाहा। उस पर दुकानदार द्वारा असभ्य भाषा का प्रयोग किया गया।


11 मार्च 2020 को एक हाफ रॉयल स्टैग कमलेश जैन उक्त दुकान से खरीदा उस पर अंकित मूल्य ₹320 था लेकिन ₹330 लिया गया जिसकी पेमेंट बैंक कार्ड द्वारा की गई उक्त की शिकायत जिला आबकारी अधिकारी से मोबाइल फोन पर की गई आश्चर्य इस बात का है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भी पूर्व सरकारों की तरह शराब की दुकानों पर अंकित मूल्य से अधिक मूल्य वसूला जा रहा है। जनपद का जिला आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है, आज जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली से भी मिले पर कोई संतोषजनक ज़वाब नहीं मिला! इससे नागरिकों के अधिकारों का हनन हो रहा है।


सड़क निर्माण की जांच के लिए पहुंची टीम

गंगोह नगर में बन रहे मेन रोड की जांच के लिये पहुँची जांच टीम


सहारनपुर। तीन दिन पूर्व सपा नेता इरफान अलीम कुरेशी जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा था कि गंगोह में निर्माणाधीन मेंन रोड मदरसा अशरफुल उलूम से लेकर मेटाडोर स्टैंड तक बनाये जा रहे मार्ग में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुये कहा था कि पूर्व चेयरमैन ने अपने नजदीकियों को फायदा पहुंचाने के लिये सभी नियमो को ताक पर रख कर मानकों के विरुद्ध निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिस पर शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने आज जांच टीम भेजी। टीम ने सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य की जांच की लेकिन उसी समय बारिश शुरू हो गयी बरसात के बीच जांच टीम ने एक आध ईंट उखाड़ कर जांच की। लेकिन शिकायत कर्ता की मांग थी कि एक मीटर क्षेत्रफल से ईंटो को उखाड़ कर उसके नीचे डाले गये मेटीरियल की जांच की जाये और मानकों के विरुद्ध किये जा रहे निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार के विरुद्ध उचित विभागीय कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में होने वाले निर्माण कार्यो में इस तरह की गड़बड़ कर सरकारी पैसे की बन्दरबांट को रोका जा सके।


रिपोर्ट- अंंकुर गर्ग


सहारनपुर में विद्यार्थियों को किया जागरूक

रामकृष्ण मेहता इण्टर कॉलेज में छात्र छात्राओं को किया गया कोरोना वायरस के प्रति जागरूक,मास्क भी किए गए वितरित


सहारनपुर। गंगोह के रामकृष्ण मेहता इंटर कॉलेज प्रांगण में छात्र छात्राओं को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य रोहताश कुमार द्वारा कोरोना वायरस से फैलने वाली बीमारी से बचने के तरीके पर विस्तार से समझाया और मास्क बांटकर एक दूसरे के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी। इसी के साथ शासन द्वारा 22 मार्च 2020 तक सभी विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित कर दी गई। 
आज प्रातः विद्यालय प्रांगण में कोरोना वायरस के कारण फैल रही महामारी को देखते हुए शासन के आदेश पर छात्र-छात्राओं की 22 मार्च तक छुट्टी कर दी गई और इसी के साथ उन्हें कोरोना वायरस की बीमारी से बचाव के तौर तरीकों जैसे पीड़ित व्यक्ति से दूर रहना, लभीड़ में न जाना,सर्दी जुकाम होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना, बाहर मास्क लगाकर निकलना आदि के विषय में विस्तार से बताया गया। कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैल रहा है इसी के कारण सरकार द्वारा बचाव के स्वरूप सभी विद्यालयों का अवकाश घोषित कर दिया है। मनोज शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस सोर्स फैमली का एक प्रकार है  जिसका जीवन काल 21 दिन का है। इसके अन्य प्रकार एंथ्रेक्स, ईबोला और कोरोना है। इसके वायरस का नाम कोविड-19 है। सौभाग्य से भारत में इसकी प्रसार दर न्यूनतम है और भारत के ही इंस्टिट्यूट ऑफ  वायरोलॉजी ने वायरस की संरचना को पहचान लिया है और जल्दी ही इसकी  वैक्सीन बना ली जाएगी। तब तक बचाव ही सुरक्षा का सर्वोत्तम माध्यम है बार-बार हाथो को साबुन से धोते रहे और सार्वजनिक चीजों को कम से कम छुए।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या सुमन मेहता,वरिष्ठ अध्यापक प्रवीण शर्मा,मनोज शर्मा,आरिफ राणा,सुशील सैनी,कंवर सेन,यूनुस अली,नीरज कुमार,मोनिका शर्मा,ममता तेवतिया,रुचि चौहान,कनुप्रिया,मोहित कटारिया रूही मिर्जा,अभिनव कौशिक,अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट- अंकुर गर्ग


तस्करों को अवैध शराब के साथ दबोचा

झिंझाना। पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सूचना के आधार पर बिडौली चैक पोस्ट से 02 शराब तस्करों को एक स्विफ्ट गाड़ी नं0 HR-08-Y-6501 जिसमें 43 पेटी अंग्रेजी शराब क्रेजी रोमियो छिपाकर ले जा रही थी। शराब तस्करों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा शराब को हरियाणा के करनाल से तस्करी कर बेचने के लिये ले लाया जाना बताया गया है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संम्बन्ध मे थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह कैन्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार


वाराणसी। फर्जी दस्तावेज व मार्कशीट तैयार कर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गैंग लीडर गिरफ्तार बड़ी संख्या में फर्जी मार्कशीट व शैक्षणिक संस्थानों,प्रशासनिक अधिकारियों के मुहर व प्रमाण-पत्र बरामद 12 मार्च को कैन्ट थाने में चौबेपुर के रहने वाले रवि सोनकर ने दर्ज कराया था मुकदमा कैन्ट पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक/सीओ कैन्ट के नेतृत्व में फर्जी दस्तावेज व मार्कशीट तैयार कर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गैंग लीडर अनुराग पांडेय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार आरोपी का बोर्ड कर्मचारी पिता भी है आरोपी प्रकाश में आये तीन अन्य के भी नाम गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर कैन्ट,चौकी प्रभारी कचहरी,कचहरी सुरक्षा, हेड कांस्टेबल हरिवंश,जेपी सिंह कांस्टेबल रामानन्द यादव व आनन्द पांडेय रहे शामिल।


बृजेश केशरवानी


वायरस संक्रमित मौत, 4 लाख की मदद

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने पूरे देश में हड़कंप मचा रखा है। अब गृह मंत्रालय ने इस महामारी से निपटने के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले शख्स के परिजनों को 4 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी।


मदद के दायरे में वो लोग भी आएंगे जो लोग कोरोना से बचाव के अभियान में लगे हैं, या फिर किसी भी तरह से इस अभियान में जुड़े हैं। बता दें कि अब तक कोरोना वायरस की वजह से भारत में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के अब तक 82 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 2 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना वायरस के चलते देश के कई राज्यों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।पंजाब में एहतियातन सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सिर्फ वे स्कूल खुले रहेंगे, जहां परीक्षाएं चल रही हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने शुक्रवार (13 मार्च) को यह जानकारी दी। मंत्री सिंगला ने राज्य में महामारी फैलने की स्थिति में लोगों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने को कहा है। मध्य प्रदेश में स्कूलों और कॉलेजों में अगले आदेश तक अवकाश घोषित किया गया है, वहीं सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई के अनुसार, सभी सरकारी और निजी महाविद्यालयों में आगामी आदेश तक अवकाश रहेगा। सामूहिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे मगर वार्षिक परीक्षा व सेमेस्टर परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेजों को 22 मार्च तक के लिए बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। मीडिया से बात करते हुए योगी ने कहा, “सभी स्कूल-कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। निर्णय पर 20 मार्च को समीक्षा के बाद आगे फैसला लिया जाएगा। हालांकि, जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, वहां परीक्षा के बाद निर्णय लागू होगा।” बिहार में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं, और बिहार दिवस के कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं।सरकार ने सभी स्पोर्ट्स, इवेंट्स और कल्चरल इवेंट को भी रद्द कर दिया है। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे।


योजनाओ के लिए सांसद की अनूठी पहल

झांसी। केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने के लिए क्षेत्रीय सांसद ने व्यक्तिगत तौर पर एक अनूठी पहल शुरू की है। इसके लिए सांसद सेवा रथ की शुरुआत की है। रथ को सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ नगर के गणमान्य नागरिकों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि सांसद सेवा रथ में दो कंप्यूटर ऑपरेटर रहेंगे, जो झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में गांव-गांव घूमकर पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभ उपलब्ध कराएंगे। पात्र वंचित ना रहे। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले कई पात्र लाभार्थी दूरी अधिक होने के कारण मुख्यालय के चक्कर नहीं लगा सकते, जिसकी वजह से वह सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों के पास जाकर इस रथ में तैनात किया गया स्टाफ उनसे न केवल आवेदन लेगा, बल्कि उनसे सारी औपचारिकताएं मौके पर ही पूरी करायेगा। योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों का पूरा डाटा ऑनलाइन वही फीड किया जाएगा, ताकि उन्हें जल्दी से जल्दी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके अलावा डॉक्टर्स की टीम भी गांव-गांव लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजी जाएगी। सर्किट हाउस में रथ का नगर विधायक रवि शर्मा, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, नगर निगम मेयर रामतीर्थ सिंघल, झांसी मंडल आयुक्त सुभाष चंद्र शर्मा, यशोवर्धन गुप्त आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी ने सांसद के इस निजी प्रयास की सराहना की।


बंधुत्वः इकबाल करेंगे रामलला के दर्शन

रामनगरी। मंदिर निर्माण की तैयारियों के बीच सांझी विरासत भी बुलंद हो रही है। होली के पहले यदि मस्जिद के पक्षकार रहे मो। इकबाल अंसारी ने तपस्वी जी की छावनी सहित अनेक मंदिरों में पहुंच संतों के साथ होली खेली, तो शुक्रवार को तपस्वी छावनी के महंत परमहंसदास इकबाल के कोटिया स्थित आवास पर होली की मिठाई लेकर पहुंचे महंत परमहंसदास ने कहा, यह सामान्य मिष्ठान नहीं है, बल्कि इसमें भाईचारा और आत्मिक एकता की मिठास घुली है। इसी मौके पर परमहंसदास ने इकबाल को रामलला के दर्शन की दावत दी, जिसे इकबाल ने सहर्ष स्वीकार किया। तय हुआ कि 25 मार्च को रामलला वैकल्पिक गर्भगृह में विराजमान होंगे और इसके बाद 27 मार्च को सुबह 10 बजे रामलला का दर्शन करना उचित होगा। इकबाल ने परमहंसदास का स्वागत करते हुए कहा, अब्बू (मरहूम हाशिम अंसारी) के समय से ही हमें अयोध्या के सछ्वाव और भाईचारा का बराबर अनुभव होता रहा।मंदिर आंदोलन के पर्याय रामचंद्रदास परमहंस तथा अब्बू भले ही एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा लड़ रहे थे, पर जाती तौर पर वे अच्छे दोस्त थे और हमें इस विरासत पर नाज है। रामलला के दर्शन का प्रस्ताव स्वीकार करने के सवाल पर इकबाल ने कहा, हम सदैव से रामलला का आदर करने वालों में रहे हैं। अब कोर्ट से जब यह तय हो गया है कि रामजन्मभूमि पर रामलला का विराजमान होना न्यायसंगत है, तब हमें रामलला का दर्शन कर बेहद खुशी होगी।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...