रविवार, 15 मार्च 2020

एमपी गवर्नर ने सीएम को लिखा पत्र

भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार पर अंतिम फैसला सोमवार को होगा। राज्यपाल लाल जी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को बहुमत साबित करने पत्र लिखा है, जिसके बाद राजनीतिक घमासान और तेज हो गई है। बीते दो दिनों में मुख्यमंत्री कमलनाथ और बीजेपी नेताओं ने अलग अलग राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी मांगे रखी थी। जिसमें कमलनाथ ने विधानसभा का बजट सत्र korona वायरस के चलते आगे बढ़ाने की मांग की थी, वहीं बीजेपी नेताओं ने सरकार को अल्पमत में बताते हुए तत्काल फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की। दोनों ही पक्षों के मेल मुलाकात के बाद राज्यपाल लाल जी टंडन ने सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बहुमत साबित करने कहा है। राज्यपाल ने सीएम कमलनाथ को लिखे पत्र में कहा कि


“आपके 22विधायक इस्तीफा दे चुके है और आपके 6 मंत्रियों को भी बर्खास्त किया जा चुका है। ऐसे में सरकार अल्पमत में है, अतः सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद आप बहुमत साबित करे।”राज्यपाल के इस पत्र के बाद कमलनाथ सरकार पर संकट बढ़ गया है। कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है तो 6मंत्रियों को सीएम कमलनाथ ने पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। ऐसे में सोमवार को फ्लोर टेस्ट पर सबकी निगाहें रहेगी। वहीं विपरीत परिस्थिति में फ्लोर टेस्ट से पहले ही सीएम कमलनाथ इस्तीफा भी दे सकते है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...