शनिवार, 7 मार्च 2020

8 अंतरराज्यीय साइबर अपराधी अरेस्ट

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। साइबर अपराध करने वाले 08 अंतरराज्जीय अभियुक्त मय लैपटाॅप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, नगदी तथा काजगात सहित स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा गिरफ्तार


श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल नेतृत्व में नौकरी लगवाने एवं बीमा करवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफास कर गिरफ्तार करने हेतु स्वाट/सर्विलांस टीम को लगाया गया था। मुखबिर की सूचना पर दिनांकः 07.03.2020 को स्वाट/सर्विलांस टीम केद्वारा राजनगर, आर0डी0सी0 में चल रहे इस प्रकार के अवैध काॅल सेन्टर पर कार्यवाही करते हुए 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लैपटाॅप, मोबाइल फोन, नौकरी दिलाने हेतु फर्जी कागजात, भारी मात्रा में सिमकार्ड एवं नगदी तथा अन्य इलैक्ट्रानिक उपकरण बरामद किये गये हैं। इस सम्बन्ध मंे थाना कविनगर पर मु0अ0सं0-471/2020 धारा 419,420,467,468,471,120बी भादंवि व 66/66सी/66डी आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया है। 
पूछताछ का विवरण/मोडसआपरेन्डाई:-
  अभियुक्तगण ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग विभिन्न जाॅब पोर्टल जैसे नौकरी डाॅट काॅमआदि से नौकरी के लिए आवेदन किये हुए लोगों का डाटा रूपये देकर खरीदते हैं। प्राप्त डाटा के आधार पर आवेदकों के फोन पर नौकरी देने के नाम पर हम लोगों के द्वारा फोन/ई-मेल किये जाते हैं, साथ ही लोगों को विश्वास में लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र/इन्टरव्यू लेटर/काॅल लेटर उनके नम्बर पर प्रेषित किये जाते हैं और उन्हे एक व्हाटशएप नम्बरदेकर उनसे सम्पर्क किया जाता है। लेटर भेजने के बाद उनसे रजिस्ट्रेशन/इन्टरव्यू काॅस्ट के नाम पर रूपये अपने गूगल पे/फोन पे/पेटीएम एकाउन्ट में डलवा दिया जाता है। उसके बाद जिस नम्बर से कैन्डीडेट को काॅल किया जाता था, उसे हम कुछ समय के लिए बन्द कर देते थे। दिन-भर में सैकड़ों लोगों को फोन किया जाता था, ज्यादातर ऐसे काॅल दूरस्थ प्रदेशों जैसे महाराष्ट्र, तेलांगना, उडीसा, पश्चिम बंगाल, आंधप्रदेश इत्यादि के नम्बरों पर किया जाता था, जिससे पीड़ित बार-बार पुलिस के पास ना जाए। दिन भर में लगभग 10-12 लोगझांसे में आ जाते थे, जिनसे हम रूपये डलवा लेते थे। हमारे गैंग के कुछ सदस्य काॅल करने एवं प्राप्त धन के ट्राजेक्सन के लिएसिम-कार्ड तथा बैंक एकाउन्ट उपलब्ध कराते थे, जिन्हें प्राप्त धन का 30 प्रतिशत इसके एवज् में कमीशन के तौर पर दिया जाता था। 
इस कार्य के लिए गैंग के कुछ सदस्य कुछ बेबसाइट के माध्यम से प्रतिष्ठित कम्पनियों के फर्जी मोनोग्राम/लाॅगो लगाकर नियुक्ति पत्र/काॅल लेटर तैयार करते थे, साथ ही बिट-ली जैसे बेबसाईट से टैक्स्ट मैसेज भेजने के लिए लिंक भी तैयार करते थे।  
गिरफ्तार अभियुक्तललित शर्मा ने बताया कि इंशोरेन्स कम्पनी के विवादों के समाधान के लिए/नई पाॅलिसी बेचने के लिए/आर्कषक बोनस देने के लिए भी हमारे द्वारा काॅल करके लोगों से रूपया फोन-पे/गूगल-पे में जमा कराया जाता था  होना बताते थे। इस प्रकार गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा विगत कई वर्षाें से निरन्तर नौकरी/इंशोरेन्स के नाम पर लाखों की धोखा-धड़ी की गयी है। इनके द्वारा नौकरी डाॅट काॅम से जो डाटा खरीदा जाता था, उसकी वैधानिकता के सम्बन्ध में जांच की जा रही है, इनके द्वारा कारित घटनाओं के बारे में पूछताछ कर कई राज्यों के विभिन्न शिकायत कर्ताओं के द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायतों का विवरण प्राप्त हुआ है जिसका उल्लेख किया जा रहा है तथा पूछताछ में आगे भी अनेक घटनाओं के बारे में जानकारी होने की सम्भावना है।ऐसे मुख्य शिकायतों का विवरण निम्नानुसार है।
अभियुक्तगण द्वारा देश के विभिन्न प्रान्तों के ठगी के पीड़ित व्यक्तियों तथा उनसे ठगी की गयी धनराशि का विवरण:-


क्र0सं0 पीड़ित व्यक्ति का नाम धनराशि 
1 निखिल सर्वेदय निवासी मुम्बई महाराष्ट्र 180000
2 अब्दुल खान महाराष्ट्र 90000
3 सौविक मिस्त्री कोलकाता  82600
4 कैलाश रामेश्वर पार्क लोनी गाजियाबाद उ0प्र0 77000
5 भानु एटा उ0प्र0 50000
6 विशाल रूपचन्द काम्बले ब्रहम्पुरी महाराष्ट्र 30000
7 नागार्राजुन रेडी आन्धप्रदेश  28000
8 सुष्मा रेडी हैदराबाद  27000
9 रोहित संगम देहली 22000
10 रमेश शहीदानिकेडा टन्डा  20000
11 सत्यजीत उडीसा  20000
12 सोमनाथ करमाकर बाकपुरा बेस्ट बंगाल  20000
13 रोहित खरे तमिलनाडु 18000
14 शिवप्रिया चैन्नई  15000
15 गन्टिका कार्तिका विशाखापट्टनम 13000
16 प्रिन्स हुगली कर्नाटका  13000
17 नरेश हैदराबाद 10000


 अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे राज्यों मंे निम्न एफआईआर दर्ज होने की जानकारी प्राप्त हुई है। 
1.  मु0अ0सं0-266/19 धारा 420 भादवि एवं 66सी/डी आईटी एक्ट थाना ठाणे मुम्बई
 वादी अब्दुल वासिद निवासी मुम्बई।
  इसके अतिरिक्त जनपद मंे पूर्व में घटित इसी तरह के अपराधों में पंजीकृत प्रथम सूचना रिपोर्ट में भी इनकी संलिप्तता के प्रकरण प्रकाश में आये हैं, जिनके बारे में गहनता से जांच की जा रही है। विवरण निम्नानुसार है:-


1.  मु0अ0सं0-17/2020 धारा 420, 406, 506 भादवि थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
2. मु0अ0सं0-2245/2019 धारा 420 भादवि, 66 सू0प्रौ0अधि0 थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
3. मु0अ0सं0-395/2020 धारा 420,467,468,471,406,504,506,120बी भादवि थाना साहिबाबाद जनपद  गाजियाबाद।
4. मु0अ0सं0-571/2020 धारा 66 सू0प्रौ0अधि0 थाना सिहानीगेट जनपद गाजियाबाद।
5. मु0अ0सं0-88/2019 धारा 420 भादवि थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद।
6. मु0अ0सं0-799/2019 धारा 420, 406 भादवि थाना लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद।
7. मु0अ0सं0-144/2020 धारा 420, 406, 506 भादवि थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम, उम्र, शिक्षा एवं व्यवसाय:-
1. स्वतन्त्र शर्मा पुत्र महेन्द्र प्रताप शर्मा निवासी नेहरूनगर थाना सिहानीगेट गाजियाबाद।
 उम्र-49 वर्ष शिक्षा-इण्टरमीडिएट व्यवसाय-पूर्व में मेडीकल स्टोर चलाता है। 
 (गैंग का मुख्य सदस्य जिसके द्वारा स्वयं फर्जी काॅल लेटर/नियक्ति पत्र तैयार किया जाता था) 
2. ़तुषार उर्फ आकाश तौमर पुत्र श्री सुरेश तौमर निवासी वेदविहार कालौनी थाना मोदीनगर  गाजियाबाद।
 उम्र-40 वर्ष शिक्षा-स्नातक व्यवसाय-पूर्व में कपड़े की दुकान चलाता था।  
 (टैक्स्ट मैसेज के साथ लिंक अटैच कर आवेदक को भेजता था)
3. विक्रम सिंह यादव पुत्र स्व0 लाल सिंह यादव निवासी कृष्णा नगर बागू थाना विजयनगर  गाजियाबाद।
 उम्र-45 वर्ष शिक्षा-स्नातक
 (फर्जी बैंक एकाउन्ट/यूपीआई नम्बर उपलब्ध कराता था जिसके एवज में कमीशन प्राप्त करता था। )
4. ललित शर्मा पुत्र शिशुपाल शर्मा निवासी विवेकानन्द नगर थाना कविनगर गाजियाबाद।
 उम्र-34 वर्ष शिक्षा-इण्टरमीडिएट एवं कम्प्यूटर डिप्लोमा व्यवसाय-बेबसाईट डिजायनर
 (इन्शोंरेन्स से सम्बन्धित फ्राड का मुख्य मास्टर माइन्ड)
5. प्रीतम सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी मंगूपुरा नया मुरादाबाद जनपद मुरादाबाद।
 उम्र-40 वर्ष शिक्षा-स्नातक व्यवसाय-लेवर ठेकेदार
 (फर्जी बैंक एकाउन्ट/यूपीआई नम्बर उपलब्ध कराने में सहयोगी)
6. विशाल कुमार पुत्र विनय कुमार निवासी विवेकानन्दनगर थाना कविनगर गाजियाबाद।
 उम्र-24 वर्ष शिक्षा-एम0काॅम0 व्यवसाय-बी0पी0ओ0 जाॅब
 (कैन्डीडेट को काॅल करके झांसा देने वाला)
7. संजय भारद्वाज पुत्र स्व0 सतीश भारद्वाज निवासी गोविन्दपुरम थाना कविनगर गाजियाबाद।
 उम्र-32 वर्ष शिक्षा-हाईस्कूल व्यवसाय-विद्युत विभाग में संविदा कर्मी।
 (कैन्डीडेट को काॅल करके झांसा देने वाला)
8. हिमांशु शर्मा पुत्र संजीव शर्मा निवासी एनआईटी फरीदाबाद हरियाणा। 
 उम्र-20 वर्ष शिक्षा-11 व्यवसाय-पूर्व में कपडे का सेल्समेन 
 (कैन्डीडेट को काॅल करके झांसा देने वाला)


वांछित अभियुक्तों के नाम:-1. प्रवीन शर्मा निवासी देहरादून उत्तराखण्ड।
2. विकास निवासी बागू थाना विजयनगर गाजियाबाद।


बरामदगी का विवरण:-1. लैपटाॅप-05 
2. मोबाइल फोन-28
3. सिमकार्ड-71
4. नगदी-55200 रूपये
5. अशोक लीलैण्ड कम्पनी के फर्जी जाॅब आॅफर लैटर 
6. बजाज फाइनैन्स कम्पनी के फर्जी लोन अप्रूवल लैटर
7. टाटा एवं एल एण्ड टी के जाॅब आँँफर फर्जी लैटर
8. विभिन्न बैंको के एटीएम/डैबिट/क्रैडिट कार्ड।


कांग्रेस के लिए लामबंद अल्पसंख्यक वर्ग

अल्पसंख्यक पूरी तरह से काँग्रेस के साथ एकजुट--- तमजीद अहमद


अल्पसंख्यक विभाग के जिला प्रभारी मिस्बहुल ऐन का पदाधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत


कौशाम्बी। अल्पसंख्यक विभाग के जिला प्रभारी मिस्बहुल ऐन को बनाये जाने पर उनके स्वागत में एकत्रित हुए कांग्रेसियों ने कहा कि अल्पसंख्यक पूरी तरह से कांग्रेस के साथ एकजुट है। माईनारटी डिपार्टमेंटन के जिला चेयरमैन के भरवारी स्थित आवास पर जिला चेयरमैन तमजीद अहमद की अध्यक्षता में  एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें नवनियुक्त अल्पसंख्यक विभाग के जिला प्रभारी मिस्बहुल ऐन का जोरदार स्वागत कांग्रेसियों द्वारा किया गया।


इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष तमजीद अहमद ने कहा जिस तरह से काँग्रेस पार्टी संविधान और देश के लिए लड़ रही है। अब सभी को एक प्लेटफॉर्म पर खड़ा होकर पार्टी को मजबूत करना होगा। जिला प्रभारी मिस्बहुल ऐन ने कहा पार्टी हित में सब एकजुट है और माईनारटी डिपार्टमेंट पूरी तरह से पार्टी हित में हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। जिला उपाध्यक्ष शहीद सिद्दीकी ने कहा कि अब यह लड़ाई एकजुट होकर और मजबूती से लड़ी जायेगी।


इस मौके पर मक़सूद कुरैशी, तौहीद अहमद, तस्लीम अहंमद, लल्लू , अदनान, हेमंत, राजकुमार, असलम, अहमद आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।


सुशील केशरवानी


मैनपूर में शांति समिति की बैठक आयोजित

मैनपुर। होली के समीप आते ही थाना परिसर थाना मैनपुर में शांति समिति का बैठक आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से तहसीलदार महोदया रजनी भगत व थाना प्रभारी मैनपुर में नवीन पदस्थापना में आए।


थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर जी व सुरेश निषाद नंद कुमार नेताम वही मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष व जनपद सदस्य मैनपुर क्षेत्र क्रमांक 3 से मनोज मिश्रा व्यापारी प्रकोष्ठ से कैलाश गुप्ता मोहित द्विवेदी भूतपूर्व जनपद सदस्य भोला जगत गुलाम मेमन संजय गुप्ता संजय त्रिवेदी उमाशंकर साहू राधेश्याम पटेल गए चंद कुमारा सुधीर ठाकुर खेदु नेगी जन्मेजय नेताम पंकज ठाकुर वरिष्ठ पत्रकार हसन खान बालकृष्ण ध्रुव पुलस्त शर्मा शामिल रहे वही होली त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना मैनपुर में किया गया शांति समिति का बैठक आयोजन निम्न बिंदुओं पर चर्चा कर तय किया गया कि सोशल मीडिया पर अफवाह एवं भ्रामक खबर फैलाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कड़ी कार्यवाही की जाएगी नशीली सामग्री व परिवहन एवं सेवन पर निषेध होगा खुले में दोपहिया चार पहिया वाहनों में समूह में दोपहिया में तीन सवारी चलना प्रतिबंधित है थाना प्रभारी द्वारा होली त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई है वहीं तहसीलदार महोदय द्वारा कहा गया कि छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस की दस्तक की आशंका को देखते हुए फैली सनसनी के मद्देनजर एहतियातन बरतते हुए कीचड़ व गंदे सामग्री के प्रयोग ना करने की अपील की है वही शांतिपूर्ण तरीका से होली त्यौहार मनाने की अपील की है।


सीआरपीएफ ने क्षेत्र में कम्बल वितरण किए

संजीव कुमार


औरंगाबाद। सुदूर दक्षिणी नक्सल क्षेत्रो में नक्सलियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सीआरपीएफ बटालियन G/153 बटालियन ने अतिनक्सल प्रभावित गांव में शनिवार को ग्रामीणों के बीच कम्बल का वितरण किया।


कम्बल वितरण का कार्यक्रम नागरिक सहायता कार्यक्रम के तहत किया गया ,जिसमें बादम और पिछुलिया के बुजुर्ग ग्रामीणों ने इसका लाभ लिया।उनके बीच 25 कम्बल का वितरण किया गया।इस दौरान मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि,सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्र जो अतिनक्सल प्रभावित है।इनका जीविकोपार्जन का साधन जंगल से लकड़ियां चुनकर बेचना और मजदूरी है।ऐसे इलाके में सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बहुत जरूरी है।कम्बल वितरण का कार्यक्रम बेहद ही सराहनीय है। इस तरह से सीआरपीएफ के द्वारा नागरिक सहायता कार्यक्रम के तहत अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।कार्यक्रम के जरिये ग्रामीणों को लाभ मिलता है।सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर सुभाष चंद ने कहा कि,सीआरपीएफ की कोशिश है कि,अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक से अधिक कार्यक्रम चलाकर लाभान्वित किया जाए। यह एक अतिपिछड़ा इलाका है।नक्सली भोले भाले ग्रामीणों को दिग्भ्रमित करते हैं।जिसके वजह से इन क्षेत्रों में विकास नही हो पाता है।समाज के मुख्यधारा से जुड़े बिना विकास संभव नही है।इसलिए अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें और समाज का विकास करें।इस दौरान सीआरपीएफ के जवान,जिला पुलिस बल और ग्रामीण मौजूद रहे।


भ्रष्ट अधिकारियों को पासपोर्ट जारी नहींं

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि अगर किसी सरकारी कर्मचारी को भ्र्ष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है या फिर उसके खिलाफ मुकदमें को मंजूरी दे दी गयी है,वह पासपोर्ट नहीं हासिल कर पायेगा। भ्रष्ट्र अफसरों को पूर्व में जारी पासपोर्ट भी रद्द होंगे। कार्मिक मंत्रालय ने केंद्रीय सर्तकता आयोग और विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर इस संबंध में लागू मौजूदा दिशा-निर्देशों की समीक्षा करने के बाद इस आशय का आदेश जारी किया है।


केंद्र के इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी में रहकर आय से अधिक संपत्ति ही नहीं बल्कि आकूत दौलत कमाने वाले अफसरों के अरमानों पर पानी फिर गया है। ज्यादातर अफसर कोर्ट कचहरी का काम निपटाकर विदेशों में बसने की योजना पर अमल कर रहे थे | लेकिन केंद्र के इस फैसले से उन्हें तगड़ा झटका लगा है | भ्रष्ट्र अफसरों के खिलाफ EOW , ACB और स्थानीय पुलिस अब उनका पासपोर्ट रद्द करने के लिए सीधे पासपोर्ट दफ्तर को सिफारिश कर सकती है | मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में दर्जनों ऐसे अफसर है , जिनके खिलाफ EOW ,ACB , पुलिस के अलावा सीबीआई और आयकर-ईडी भी जांच में जुटी है | कई अफसरों के खिलाफ अदालत में चालान पेश कर दिया गया है | जबकि कई अफसरों की अभियोजन स्वीकृति केंद्रीय गृह मंत्रालय में लंबित है | ऐसे तमाम अफसरों का अब पासपोर्ट भी जब्त होगा | बताया जाता है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय में चंद अफसरों के ही मामले लंबित है | ऐसे तमाम अफसरों का अब पासपोर्ट भी जब्त होगा | बताया जाता है कि छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में पदस्थ कई अफसरों ने अपने कार्यकाल में करोड़ों रूपये विदेश भेजने में रूचि दिखाई थी | सालाना कई बार वे देश विदेश आवाजाही भी करते है | हालांकि विदेशों में रकम ठिकाने लगाने के बाद ऐसे अफसर क़ानूनी चक्कर में भारत में अपनी चप्पलें रगड़ रहे थे | उन अफसरों पर भी गाज गिरना तय मानी जा रही है | सरकारी आदेश के मुताबिक, अगर किसी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है या फिर उसके खिलाफ मुकदमे को मंजूरी दे दी गई है, तो वह पासपोर्ट नहीं हासिल कर पाएगा। कार्मिक मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय और केंद्रीय सतर्कता आयोग के साथ मिलकर मौजूदा दिशानिर्देशों की समीक्षा के बाद यह फैसला किया है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा केंद्र सरकार के सभी विभागों के सचिवों को जारी आदेश के मुताबिक, ऐसे कर्मचारियों को पासपोर्ट मंजूरी के लिए सतर्कता अनापत्ति जरूरी है। अगर कोई अधिकारी निलंबित है या उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर हो चुकी है तो सतर्कता आयोग अनापत्ति को रोक सकता है। आदेश के मुताबिक, सरकारी बाबुओं की पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए सतर्कता अनापत्ति तब भी रोकी जा सकती है, अगर सक्षम प्राधिकार ने भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम या किसी अन्य आपराधिक मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी हो या अदालत ने मामले का संज्ञान ले लिया हो। इसके अलावा सभी विभागों को यह जांचने को कहा गया है कि क्या उनके यहां काम करने वाले बाबुओं को भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के मामले में पासपोर्ट अधिनियम, 1967 की धारा 6 (2) का प्रावधान इससे जुड़ा है या नहीं। यह धारा संबंधित प्रशासन को आवेदक को पासपोर्ट देने से इनकार करने का अधिकार देती है अगर भारत से बाहर उसकी मौजूदगी किसी देश के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों को प्रभावित कर सकती है या केंद्र सरकार को यह लगता है कि आवेदक को यात्रा दस्तावेज जारी करना जनहित में नहीं है।


वायरस को लेकर अंतरराष्ट्रीय आपातकाल

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य आपातकाल है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से निपटने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 8.3 अरब डॉलर के आपातकालीन पैकेज पर हस्ताक्षर किए हैं।


अमेरिकी संसद ने इस बीमारी के फैलने से रोकने के लिए पिछले सप्ताह पारित किया था। अमेरिकी सीनेट ने प्रतिनिधि सभा द्वारा इसी तरह के सर्वदलीय अनुमोदन के बाद गुरुवार को इस पैकेज को पारित किया। दोनों सीनेट और सदन के पैनल बातचीत के जरिए इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि इस रकम को संघीय सार्वजनिक स्वास्थ्य विभागों को टीका, जांच और कारगर इलाज के लिए मुहैया कराया जाएगा। इस योजना के तहत स्थानीय, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वायरस के प्रसार से निपटने के लिए लगभग 7.8 अरब डालर की राशि प्रदान की जाएगी और यह चिकित्सा लाभार्थियों को टेलीहेल्थ कार्यक्रमों का उपयोग करने की अनुमति देने के लिए 50 करोड़ डॉलर का अधिकार भी देता है। गौरतलब है कि अमेरिका में अब तक इस वायरस से 12 लोगों की मौत हो गयी है और यह कम से कम 15 प्रांतों में फैल चुका है। करीब 180 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। बता दें कि चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक दुनिया के ज्यादातर देशों तक पहुंच चुका है।


मेट्रो ने बीएमडब्ल्यू कार को कुचला

लॉस एंजिल्स। अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में मेट्रो ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रही एक BMW कार को ट्रेन ने कुचल दिया। लॉस एंजिल्स पुलिस ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इस घटना का वीडियो शेयर किया वीडियो में दिखता है कि एक BMW कार मेट्रो ट्रैक के पास आकर रुकती है। ट्रैफिक सिग्नल गिरा हुआ है कार गिरे हुए ट्रैफिक सिग्नल को नजरअंदाज करके जैसे ही आगे बढ़ती है। दूसरी तरफ से आई मेट्रो ट्रेन उसको टक्कर मार देती है। KTLA के अनुसार यह घटना दक्षिणी लॉस एंजिल्स में मंगलवार सुबह 11 बजे से पहले हुई थी। हालांकि इतनी बुरी तरह कार के कुचले जाने के बावजूद ड्राइवर को मामूली चोटों ही आई और वह सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा।


लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग ने इस चौंकाने वाली घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह एक दुखद परिणाम भी हो सकता था’ इसके साथ ही पुलिस विभाग ने बाकी ड्राइवरों को रेलवे ट्रैक के आस-पास सावधान रहने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, ‘सौभाग्य से ड्राइवर को मामूली चोटें ही आई। लेकिन हम सबको इससे सीख हासिल करनी चाहिए। रेलवे ट्रैक के आस-पास ध्यान से रहे और हमेशा सभी ट्रैफिक सिग्नल्स को फॉलो करना चाहिए’। घटना के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद कई लोगों ने सवाल किया कि इतनी भीषण टक्कर होने के बाद भी ड्राइवर कैसे बच गया। पुलिस के खबरी मोसेस कैस्टिलो ने बुधवार को घटना के बारे में ट्वीट किया मोसेस ने बताया कि कार का ड्राइवर सही-सलामत था। उसे बस मामूली चोटें आई थीं इसके अलावा LAPD के कमांडर मार्क रीना ने ट्विटर पर कुचली गई कार की एक तस्वीर भी शेयर की गई।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...