शनिवार, 7 मार्च 2020

मैनपूर में शांति समिति की बैठक आयोजित

मैनपुर। होली के समीप आते ही थाना परिसर थाना मैनपुर में शांति समिति का बैठक आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से तहसीलदार महोदया रजनी भगत व थाना प्रभारी मैनपुर में नवीन पदस्थापना में आए।


थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर जी व सुरेश निषाद नंद कुमार नेताम वही मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष व जनपद सदस्य मैनपुर क्षेत्र क्रमांक 3 से मनोज मिश्रा व्यापारी प्रकोष्ठ से कैलाश गुप्ता मोहित द्विवेदी भूतपूर्व जनपद सदस्य भोला जगत गुलाम मेमन संजय गुप्ता संजय त्रिवेदी उमाशंकर साहू राधेश्याम पटेल गए चंद कुमारा सुधीर ठाकुर खेदु नेगी जन्मेजय नेताम पंकज ठाकुर वरिष्ठ पत्रकार हसन खान बालकृष्ण ध्रुव पुलस्त शर्मा शामिल रहे वही होली त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना मैनपुर में किया गया शांति समिति का बैठक आयोजन निम्न बिंदुओं पर चर्चा कर तय किया गया कि सोशल मीडिया पर अफवाह एवं भ्रामक खबर फैलाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कड़ी कार्यवाही की जाएगी नशीली सामग्री व परिवहन एवं सेवन पर निषेध होगा खुले में दोपहिया चार पहिया वाहनों में समूह में दोपहिया में तीन सवारी चलना प्रतिबंधित है थाना प्रभारी द्वारा होली त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई है वहीं तहसीलदार महोदय द्वारा कहा गया कि छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस की दस्तक की आशंका को देखते हुए फैली सनसनी के मद्देनजर एहतियातन बरतते हुए कीचड़ व गंदे सामग्री के प्रयोग ना करने की अपील की है वही शांतिपूर्ण तरीका से होली त्यौहार मनाने की अपील की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...