शनिवार, 7 मार्च 2020

वसीम ने सभी प्रारूपों से लिया सन्यास

नई दिल्ली। वसीम जाफर ने शनिवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी का मोर्चा संभाल चुके मुंबई के इस खिलाड़ी ने 41 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहा।


भारतीय टीम के लिए 2000 में डेब्यू करने वाले जाफर ने 31 टेस्ट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए एक दोहरा शतक, पांच शतक और 11 अर्धशतकों के बूते 1944 रन बनाए थे। 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट जोंस में उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 212 रन की पारी खेली थी। हालांकि उन्हें सिर्फ दो ही वन-डे में खेलने का मौका मिला। 2008 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलने के बाद वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक्टिव हो गए।


प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन से कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले जाफर का जन्म 16 फरवरी 1978 को मुंबई में हुआ था। दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज को डोमेस्टिक इंडियन क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। करीब दो दशक तक खेलने के बाद भी इस खिलाड़ी के भीतर कभी रन बनाने की भूख खत्म नहीं हुई।
WP-GROUP


1996/97 में मुंबई की ओर से अपना करियर शुरू करने वाले वसीम ने 9 दिसंबर 2019 को घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 41 साल की उम्र में 2019-20 का सीजन खेलते हुए जाफर 150 रणजी मैच खेलने वाले भारत के पहले और इकलौते क्रिकेटर बने थे। यह कारनामा उन्होंने विदर्भ की ओर से आंध्र के खिलाफ किया था।


इस सूची में उनके बाद सबसे ज्यादा रणजी मैच खेलने का रिकॉर्ड देवेंद्र बुंदेला के नाम है, जबकि अमोल मजूमदार 136 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड 40 शतक जडऩे वाले वसीम साल 2018 में रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 11000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने थे।


यस बैंक के खाताधारकों का पैसा सुरक्षित

नई दिल्ली। यस बैंक को फिर से पटरी पर लाने के लिए स्‍टेट बैंक आगे आया है। SBI चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि बैंक में जमा खाताधारकों के पैसे पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि यस बैंक को संकट से निकालने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की जरूरत है। स्‍टेट बैंक फिलहाल इसमें 2450 करोड़ रुपये निवेश करेगा। उन्होंने कहा कि हमारी टीम RBI की ओर से जारी ड्राफ्ट स्कीम पर काम कर रही है।


रजनीश कुमार ने कहा कि SBI यस बैंक के 49 फीसदी शेयर खरीद सकता है। उन्होंने कहा कि यस बैंक की री-स्‍ट्रक्‍चरिंग का ड्राफ्ट प्‍लान तैयार है। और वह पब्लिक डोमेन में है। आरबीआई को सोमवार को वह रिपोर्ट सौंपी जाएगी। कई निवेशकों ने निवेश की इच्‍छा जताई है। स्‍कीम को देखकर उन्‍होंने हमसे संपर्क किया है। यदि कोई भी 5 प्रतिशत से ऊपर का निवेश करना चाहता है तो उसे रिजर्व बैंक के मानकों का अनुपालन करना होगा।


बता दें कि RBI ने 5 मार्च को नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग करते हुए उस पर प्रशासक नियुक्त कर दिया है। इसके साथ ही बैंक के जमाकर्ताओं पर पैसे निकालने की लिमिट भी 50,000 रुपये तय की तय कर दी। फिलहाल यह रोक 5 मार्च से 3 अप्रैल तक लगी रहेगी। बैंक का नियंत्रण SBI के नेतृत्व में वित्तीय संस्थानों के एक समूह के हाथ में देने की तैयारी की गई है।


मंदिर निर्माण में 1 करोड देंगे सीएम ठाकरे

अयोध्या। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार को अयोध्या के दौरे पर पहुंचे हैं। महाराष्ट्र सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर उद्धव ठाकरे यहां रामलला का आशीर्वाद लेने पहुंचे। अयोध्या पहुंचने पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं यहां रामलला का आशीर्वाद लेने आया हूं। पिछले डेढ़ सालों में मेरा यह तीसरा दौरा है। मैं यहां पूजा अर्चना भी करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से अलग हुआ हूं, हिंदुत्व से नहीं। बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है। हिंदुत्व अलग है और बीजेपी अलग है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण के लिए महाराष्ट्र की तरफ से एक करोड़ की धनराशि देने का एलान किया। उन्होंने कहा कि वो दिन याद है जब मेरे पिताजी यहां आए थे। महाराष्ट्र के गांव-गांव से यहां पत्थर भेजे गए हैं। बता दें कि उद्धव ठाकरे रामलला के दरबार में माथा टेकेंगे, लेकिन उद्घव न तो सरयू आरती करेंगे न ही किसी प्रकार की जनसभा होगी। कोरोना वायरस के खतरे को लेकर दोनों कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। शिवसेना प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बताया है कि कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री भी आह्वान कर चुके हैं, गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एडवाइजरी जारी हो चुकी है, यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल चुके हैं।


अलग धर्म में शादी करने पर मुफ्त घर

तिरुवंतपुरम। दक्षिण भारतीय राज्य केरल को अपने प्रगतिशील सोच विचार के तरीकों के लिए जाना जाता है। उसका असर सरकार के कामकाज पर भी दिखता है। अब केरल सरकार ने एक नई पहल शुरू की है।


दरअसल, कई मामलों मेंं लोग अलग धर्म में शादी करना चाहते हैं लेकिन परिवार और समाज के भय से शादी नहीं कर पाते हैं। अब केरल सरकार ने इस परेशानी को खत्म करने का फैसला लिया है। केरल सरकार ने अलग धर्म में शादी करने वालों के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है। केरल सरकार अलग धर्म में शादी करने वालों को सुरक्षा मुहैया कराएगी, इसके साथ ही उन्हें मुफ्त में आवास भी देगी। इस पहल का नाम रखा गया है ‘सुरक्षित घर’। इस योजना में सरकार दूसरे धर्म के जीवनसाथी को चुनने वालों को सुरक्षित घर मुहैया कराएगी। इन घरों में दूसरे धर्म में शादी करने वाले जोड़े एक साल तक शरण ले सकेंगे।


इस योजना का ऐलान करते हुए राज्य की स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय मंत्री के. के. शैलजा ने विधानसभा को बताया कि सरकार की इस योजना को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस अनूठी पहल को शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से सभी आवश्यक कदम उठाए जा चुके हैं।


ब्रायन लारा से तेंदुलकर का सामना

मुंबई। लंबे समय बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का सामना विंडीज लिजेंड्स ब्रायन लारा से होगा। अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इसका लाइव प्रसारण कलर्स सिनप्लेक्स पर देखा जा सकता है। सचिन के लिए यह बेहद भावुक पल होगा, क्योंकि सचिन तेंदुलकर वानखड़े स्टेडियम में आखिरी टेस्ट खेलने के बाद पहली बार इस पिच पर उतरेंगे। आज होने वाला मैच लोगों को रोड सेफ्टी को लेकर जागरुक करने के लिए खेला जाएगा। भारत में हर चार मिनट में सड़क हादस में एक इंसान की जान चली जाती है। ऐसे में यह मैच बेहद खास माना जा रहा है। आज होने वाला मैच सचिन बनाम लारा के तौर पर देखा जा रहा है। सचिन के प्रशंसक मैदान पर उनके उतरने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं उनका पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव को देखने को उत्सुक हैं।


 अनामिका


दलित की झोपड़ी में खाया रोटी-साग

पटना। जब भूख लगी तो साइकिल लेकर एक दलित के घर तेजप्रताप यादव चल दिए। दलित के घर जाकर तेज प्रताप ने झोपड़ी में मक्के की रोटी और साग खाया। शुक्रवार को तेज प्रताप जंदाहा गए थे।


मन हो गया प्रसन्नः इसको लेकर तेजप्रताप ने कहा कि जंदाहा में कल कार्यक्रम के बाद थोड़ी भूख सी लगी थी। कुछ ही दूरी पर झोपड़ियों वाली एक दलित बस्ती दिखी। फिर क्या साइकिल उठाया और पहुंच गया। पहुंचा तो पता चला कि एक बहन ने मक्के की रोटी और साग बनाया है। यह खाना खा कर मन अतिप्रसन्न हुआ।


सभा को किया संबोधितः तेजप्रताप ने "तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार" के बैनर तले जंदाहा के मुर्तजापुर गांव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान नीतीश सरकार पर हमला बोला। कहा कि 15 साल की कुशासनी सरकार है। इस दौरान तेज प्रताप ने लोगों को बिहार में हुए 55 घोटालों को जनता के बीच गिनाया और सभी घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। शुक्रवार को कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए आरजेडी के विधायक तेज प्रताप यादव भी मैदान में उतर गए। तेज प्रताप यादव ने चुनावी अभियान पर निकलने के दौरान स्लम में पहुंचकर गरीब परिवारों के बीच मास्क वितरण किया। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए सभी को पहल करनी होगी।


 मनीष कुमार


हादसे में 2 पुलिसकर्मी समेत 4 की मौत

भागलपुर। शनिवार सुबह भागलपुर के सबौर थाना इलाके के ग्लोकल अस्पताल के पास दर्दनाक सड़क हादसे में 2 पुलिसकर्मी समेत 4 की लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बताया जाता है कि बायपास के वंशीटिकर चौक पर शनिवार सुबह लोदीपुर थाने की जिप्सी, यूपी नम्बर की एक कार और एक ट्रक में टक्कर हो गई। जिसमें 2 पुलिसकर्मी समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच अस्पताल मायागंज में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही सबौर थाना की पुलिस, लोदीपुर थाना, ओद्योगिक थाना, बरारी थाना सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है। हादसे का कारण ओवरटेक बताया जा रहा है।


अनामिका


पंजाब में वायरस की दस्तक,2 संक्रमित

अमित शर्मा


चंडीगढ़। कोरोना वायरस ने पंजाब में दस्तक दे दी है। इटली से लौटे होशियारपुर के 3 संदिग्ध मरीजों में से 2 की प्राथमिक टैस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जिसके बाद उन्हें अमृतसर स्थित जी.एम.सी. एच. में दाखिल किया गया है। राज्य सरकार अब उनकी पुणे से आने वाली फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। बहरहाल पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें कई तरह की सावधानियों का उल्लेख किया गया है। कोरोना वायरस को लेकर पंजाब सरकार की हड़बड़ाहट भी झलकने लगी है। शुक्रवार शाम को राज्य सरकार द्वारा राज्यपाल की तरफ से जारी एक नोटीफिकेशन का हवाला देते हुए कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने संबंधी कई तरह की सावधानियां बरतने की सूची भी जारी की गई, साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि कोरोना वायरस को लेकर लिए जाने वाले फैसलों के लिए कौन-कौन से स्तर के अधिकारी अधिकृत रहेंगे, लेकिन चंद ही घंटों बाद राज्य सरकार द्वारा बयान जारी करके कहा गया कि पंजाब ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित नहीं किया है, पहले जारी बयान में महामारी एक्ट के तहत सिर्फ सावधानी बरतने के लिए एडवाइजरी थी। इसे राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्राथमिक तौर पर किए जाने वाले कार्यों के तौर पर देखा जाना चाहिए।


सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है कि लोगों को कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि एहतियात बरतने की जरूरत है ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके। स्वास्थ्य सलाह में कहा गया है कि किसी के साथ हाथ न मिलाएं, किसी के गले लगकर न मिलें, खुले में न थूकें, जिस व्यक्ति को बुखार है उसको भीड़ में जाने से परहेज करना चाहिए और जिस व्यक्ति को खांसी या बुखार है उस व्यक्ति से लगभग 1 मीटर की दूरी रखी जाए। यदि किसी व्यक्ति को खांसी या बुखार है तो उसे अपना मुंह मास्क या रूमाल से ढककर रखना चाहिए तथा उसे लाजिमी तौर पर नजदीकी सरकारी अस्पताल में रिपोर्ट करनी चाहिए।


होली बाद भाजपा की नई टीम का गठन

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी नई राष्ट्रीय टीम की घोषणा होली के बाद कर सकते हैं। यह जानकारी हाल ही में पार्टी सूत्रों से मिली है। अमित शाह की पुरानी टीम से नड्डा की नई टीम कितनी अलग होगी, किन नए चेहरों को इसमें मौका मिलेगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।


वैसे तो फरवरी के आखिरी सप्ताह में ही नई टीम के गठन की संभावना थी। लेकिन नड्डा के अपने बेटे की शादी समारोह व कुछ अन्य व्यस्तताओं के चलते नई टीम का गठने नहीं हो सका। पार्टी सूत्रों का कहना है कि,10 मार्च को होली बीतने के बाद नड्डा राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर सकते हैं।


जेपी नड्डा 20 जनवरी 2020 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। अमूमन हर राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन के संचालन में अपनी सुविधा के लिए नई राष्ट्रीय टीम बनाता है। इस फेरबदल के क्रम में जहां राष्ट्रीय टीम में पहले से मौजूद कुछ सदस्यों की जिम्मेदारियां बदलतीं हैं, वहीं कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया जाता है।


आने वाले समय में बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और हिमाचल प्रदेश समेत सात से नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि नड्डा एक रणनीति के तहत इन राज्यों के कुछ नए चेहरों को राष्ट्रीय टीम में मौका दे सकते हैं।


सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के कोटे से राष्ट्रीय टीम में तीन पद पहले से ही खाली हैं। मार्च 2017 में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने से पहले तक श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ सिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे। इस प्रकार श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ के स्थान पर यूपी से दो चेहरों को जगह मिलना तय माना जा रहा।


भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की टीम की घोषणा हो जानी चाहिए थी। मगर कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो सका है। लिहाजा अब मार्च में नई राष्ट्रीय टीम घोषित हो जाने की संभावना है। हो सकता है कि होली बीतने के कुछ ही दिनों में नई टीम के सदस्यों की सूची जारी हो जाए।”


'काशी' में चिता भस्म से खेलेंगे होली

वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज महादेव ने महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर भूत गणों के साथ चिता भस्म की होली खेली है। रंगभरी एकादशी के मौके पर गौरा को विदा करा कर कैलाश ले जाने के साथ ही भगवान भोलेनाथ काशी में अपने भक्तों को होली खेलने और हुड़दंग की अनुमति प्रदान करते हैं। काशी मोक्ष की नगरी है और मान्यता है कि यहां भगवान शिव स्वयं तारक मंत्र देते हैं।


लिहाजा यहां पर मृत्यु भी उत्सव है और होली पर चिता की भस्म को उनके गण अबीर और गुलाल की भांति एक दूसरे पर फेंककर सुख-समृद्धि-वैभव संग शिव की कृपा पाने का उपक्रम करते हैं। मान्यता है कि भगवान शिव इस श्मशान में अपने गढ़ों के साथ चिता भस्म की होली खेलते हैं। पातालपुरी के महंत बालकदास ने बताया कि मान्यताओं के अनुसार यहां मृत्यु भी एक उत्सव है और इस उत्सव में साल में एक बार बाबा विश्वनाथ खुद शामिल होते हैं।


जहां वो अपने भक्तों के साथ होली खेलते हैं। इस होली में पूरी काशी शामिल होती है, जहां चिता की राख से होली खेली जाती है। इस होली में चिताओं के भस्म से हर कोई सराबोर रहता है और काशी का कोना-कोना हर-हर महादेव से जयघोष से गुंजायमान होता है। इस उत्सव में विदेशी सैलानी भी हिस्सा बनते हैं।


माननीयों के संग होली खेल हुए आत्म विभोर

होली की उमंग बच्चों के संग; माननीयों के संग गुलाल अबीर खेल बच्चें हुए आत्म विभोर


वसन्तोत्सव समारोह का साक्षी बना चन्द्र शेखर बाबा केशव महाविद्यालय संवरा का कैम्पस


चिलकहर (बलिया)। वसन्तोत्सव; फागुन का अलमस्त महीना खिलखिलाती मुस्कराती इठलाती प्रकृति का मनोरम दृश्य,खट्टी मीठी यादो को होलिका की ज्वाला मे भस्म कर पुराने संवत का समापन एवं नव-उर्जा नव-पौरुष का सृजनकारक नव संबत्सर का आगाज, रंग अबीर गुलाल का मस्ती भरा पावन पर्व होली (फगुवा) वैसे तो 9-10 मार्च को है परन्तु विद्यालयों में 8 मार्च से अवकास के मद्दे-नजर एस के राँयल एकेडमी संवरा (बलिया) मे नौनिहालों की इच्छाओं को देख विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा चन्द्रशेखर बाबा केशव महाविद्यालय संवरा के प्रांगण मे शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।


होली समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के कद्दावर युवा नेता संजय यादव,- पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं वर्तमान सदस्य जिला पंचायत बलिया ने माता सरस्वती के चित्र धूप दीप दिखा पुष्प अर्पित कर किया जिनके साथ अरविंद कुमार सिह सदस्य जिला पंचायत,डा0 ब्रज राज सिंह व्यवस्था प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक स़ंघ रसडा,गौरी शंकर सिंह ग्राम प्रधान एवं ब्लाक अध्यक्ष ग्राम पंचायत संघ चिलकहर डा0 ब्रजभुषण चौबे ग्राम प्रधान गोपालपुर, राधेश्याम चौबे अधिवक्ता, चन्द्र भूषण सिंह उर्फ गजानन सिंह,मेही लाल गुप्ता अभिकर्ता जीवन बीमा निगम, अंशुमान सिह उर्फ सीपू, मनीष कुमार जयसवाल, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।


माननीयो ने छोटे बच्चों के साथ  रंग गुलाल अबीर खेल कर वातावरण को स्नेहिल बना दिया वही बच्चे अबीर गुलाल खेल उनका पैर छू -आशीर्वचन ले आविर्भूत दीखे।कार्यक्रम में योगेंद्र कुमार तिवारी, राजीव कुमार पाण्डेय, सूर्य प्रताप सिंह, आलोक चौबे, विजय कुमार उपाध्याय, विजय कनौजिया, कृष्णा पासवान सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।होली मिलन समारोह मे आये हुए अतिथियो को चन्द्र शेखर बाबा केशव महाविद्यालय के प्रबंधक सुधीर कुमार पाण्डेय ने अंग वस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया।


 कार्यक्रम का संचालन स्वदेशी जागरण मंच बलिया के जिला सह - संयोजक संजीव कुमार पाण्डेय तथाअध्यक्षता सुनील कुमार इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य रत्नेश श्रीवास्तव ने किया।


3 बीडीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई

दुदही विकास खंड में गन्दगी का साम्राज्य
जिला पंचायत राज अधिकारी का आदेश बेअसर


अधिकारी पर भारी पड़ रहे सफाई कर्मी


तहसील प्रभारी राधेश्याम शास्त्री
तमकुहीराज, कुशीनगर। जनपद का अति पिछड़ा क्षेत्र विकास खंड दुदही अधिकारियों को कहें अथवा जनप्रतिनिधियों को,इनके द्वारा हमेशा उपेक्षित ही रहा है।
बात है जनपद के दुदही विकास खंड क्षेत्र की यहां सफाई कर्मियों की मनमानी चरम पर पहुंच गया है।
विकास खंड क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मी प्र्रदेश सरकार के मंसा को ठेंगा दिखा कर कार्य करने के बजाय क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, चौक-चौराहों सहित अन्य साव॑जनिक स्थानों पर राजनीति करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गांवों में सफाई करने के बजाय अपने घरों पर आराम फरमा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में इन कर्मियों के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है।
देहात, ग्रामीण क्षेत्र कौन पूछे। सफाई कर्मियों की मनमानी दुदही विकास खंड कार्यालय व इसके आसपास बाउंड्री वॉल के अन्दर विकास  खंड कार्यालय में तैनात कर्मियों के आफिस व क्वार्टरों के आगे पीछे तथा बाउंड्री के अंदर गन्दगी का नजारा देखने से पता चल जाएगा कि दुदही विकास खंड में तैनात अधिकारीगण कितने सक्रिय व विकास पुरुष हैं।
हम तो डूबेंगे आपको  भी ले डूबेंगे। यदि विकास खंड में संक्रमित रोग फैला तो-------?
आप दुदही विकास खंड में गन्दगी का नजारा फोटो  देखें
, अधिकारी व कर्मचारी कितने सक्रिय हैं। नवागत जिलाधिकारी महोदय को इसे  तत्काल अपने संज्ञान में लेकर जांच-पड़ताल कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करना चाहिए।
अब देखना यही है कि आगे क्या होता है व् मुख्यमंत्री आवास की तीन ब्लाकों की खराब प्रगति पर नाराजगी जताते हुए शुक्रवार दिनांक ६ मार्च२०२०को जिले के तेज तर्रार मुख्य विकास अधिकारी (सी०डी०ओ0), आनन्द कुमार ने जिले के तीन  खण्ड विकास अधिकारी (वी०डी०ओ०), के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दिया ‌है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया है कि दुदही, सेवरही व खंडडा के वी ०डी०ओ० को बार -बार चेतावनी देने के बाद भी
आवास निर्माण में अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है।शासन की प्राथमिकता में शुमार इस योजना में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। चेताया कि अन्य ब्लॉक भी लक्ष्य के सापेक्ष हर हाल में २० मार्च तक निर्माण कार्य पूर्ण करा लें, अन्यथा कार्रवाई होगी।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...