बुधवार, 4 मार्च 2020

दिल्ली हिंसा,हेट-स्पीच के मामले की सुनवाई

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा और हेट स्पीच के मामले की सुनवाई दिल्ली हाई कोर्ट शुक्रवार को करें। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी बुधवार को जारी किया। चीफ जस्टिस एसए बोवड़े ने कहा कि हम दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से शुक्रवार को सुनवाई करने की अपील करते हैं।


दिल्ली हाई कोर्ट से चीफ जस्टिस एसए बोवड़ ने कहा कि हम अनुरोध करेंगे कि आप इन मामलों की सुनवाई करें। हम यह नहीं कह रहे हैं कि सुनवाई को टालना उचित नहीं था, लेकिन इसने समस्याओं को जन्म दिया है। हाई कोर्ट ने इस मामले में 13 अप्रैल को सुनवाई की तारीख तय की थी।


क्या है सुप्रीम कोर्ट का आदेश


अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने याचिकाकर्ता के वकील कॉलिन गोंसाल्वेस और केंद्र सरकार के वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को सुना है। इस मामले को सुनकर हमने याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट के पास भेजने का फैसला किया है। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार से होगी। इस याचिका के विषय से जुड़े अन्य सभी मामले की सुनवाई एक साथ की जा सकती है। हाई कोर्ट से अनुरोध है कि इन मामलों को यथाशीघ्र निपटाया जाए।


रिटायर जस्टिस को भेजने का सुझाव


सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील कॉलिन गोंसाल्विस ने सुझाव दिया कि हिंसाग्रस्त इलाकों में रिटायर जस्टिस पटनायक को भेजा जा सकता है। इस पर चीफ जस्टिस एसए बोवड़े ने कहा कि हम राजनीतिक नेताओं के बारे में बात कर रहे हैं।


कोर्ट बोला- हम राजनीतिक नेता चाहते हैं


चीफ जस्टिस एसए बोवड़े ने कहा कि हम ऐसे राजनीतिक नेता चाहते हैं, जो उन लोगों से बात कर सकें जिन्हें विरोधी माना जाता है। इस पर गोंसाल्विस ने कहा कि हिंसा पीड़ित राजनीतिक नेता के बारे में कैसे सुझाव दे सकते हैं। इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार यह पहले से ही कर रही है।


नेताओं का नाम देने का निर्देश


चीफ जस्टिस एसए बोवड़े ने कहा कि हम मध्यस्थता का आदेश नहीं दे रहे हैं। हम देखना चाहते हैं कि क्या शांति संभव है। क्या पुलिस शांति ला सकती है? सरकार दि हाई कोर्ट को बताएं कि क्या आपके पास ऐसे नेताओं के नाम हैं जो बातचीत में मदद कर सकते हैं। हाई कोर्ट इन विवादों के शांतिपूर्ण समाधान की संभावना पर गौर कर सकता है।


वियना से यात्रा करके लौटा वायरस संक्रमित

नई दिल्ली।  दिल्ली में एक व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रस्त पाया गया है। यह व्यक्ति हाल ही में वियना की यात्रा करके भारत लौटा था। भारत लौटने के बाद अब तक यह व्यक्ति 88 अन्य व्यक्तियों के संपर्क में आ चुका है। दिल्ली सरकार के मुताबिक इस व्यक्ति के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की मेडिकल जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक इस व्यक्ति के अलावा किसी अन्य व्यक्ति में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है।


वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां मीडिया से कहा, “कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने एक राज्यस्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है। इस टास्क फोर्स की अध्यक्षता मैं कर रहा हूं।” मुख्यमंत्री के अलावा इस टास्क फोर्स ने तीनों नगर निगमों, एनडीएमसी, दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इस टास्क फोर्स की पहली बैठक की।


केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के तीनों नगर निगम और एनडीएमसी के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित होटलों में जाकर कोरोनावायरस के संक्रमण की जांच कर रहे हैं। इन होटलों में ऐसे लोगों से संपर्क किया जा रहा है, जो हाल ही में उन देशों से लौटे हैं, जहां कोरोनावायरस फैल चुका है। विदेशों से आए और दिल्ली के होटलों में ठहरे इन सभी लोगों की स्क्रीनिंग व जांच करवाई जा रही है।”


मुख्यमंत्री ने कहा, “कोरोना वायरस की जांच के लिए दिल्ली में फिलहाल दो लैब बनाई गई है। इनमें से एक एम्स और दूसरी एनसीडीसी में स्थित है। दोनों लैब में प्रतिदिन 250-250 नमूनों की जांच की जा सकती है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “फिलहाल के लिए एम्स और एनसीडीसी की प्रयोगशालाएं पर्याप्त हैं। बावजूद इसके लेडी हार्डिग में भी बुधवार शाम से एक और प्रयोगशाला काम करना शुरू कर देगी। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भी कोरोनावायरस के नमूनों की जांच के लिए एक और प्रयोगशाला शुरू की जा सकती है।”


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया, “अब एयरपोर्ट पर आने वाले प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है।” गौरतलब है कि इससे पहले केवल चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर आदि देशों से आ रहे यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर 1,16,579 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है।” मुख्यमंत्री के मुताबिक, 5,769 लोगों को संदेह के आधार पर कोरोना वायरस की जांच की गई थी। यह सभी दिल्ली के निवासी वे लोग हैं जो उन देशों की यात्रा करके भारत लौटे हैं, जहां कोरोनावायरस का खतरा ज्यादा है।


मुख्यमंत्री ने कहा, “भारत लौटने पर हुई जांच में इनमें से कोई भी कोरोनावायरस से ग्रसित नहीं पाया गया। लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कई बार कोरोनावायरस 14 दिन के बाद सक्रिय होता है, ऐसे में इन सभी यात्रियों में से 4,445 व्यक्तियों की पुन: जांच जांच की गई। इनमें भी कोई भी व्यक्ति कोरोनावायरस से ग्रसित नहीं है। वहीं 1,324 व्यक्ति ऐसे हैं जिनसे फिलहाल संपर्क नहीं हो सका है।” अब दिल्ली सरकार इन सभी 1,324 व्यक्तियों से संपर्क करके उनकी पुन: जांच का प्रयास करेगी।


दो प्रेमिकाओं से विवाह की अनूठा वाक्या

प्रयागराज में युवक की दो प्रेमिकाओं से एक साथ विवाह की अनूठा वाक्या


प्रयागराज। एक अनोखी शादी का मामला प्रयागराज में सामने आया है। जिसमें एक युवक ने अपनी दो प्रेमिका के साथ मंदिर में शादी की है। शादी के दौरान मौजूद लोगों ने वीडियो भी बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल किया है जो खूब वायरल भी हो रहा है।


बताया जा रहा है कि शादी से पूर्व युवक की प्रेमिका ने धमकाया था कि अगर उसने शादी नहीं की थी वह जहर खाकर जान दे देगी। पूरा मामला कर्नलगंज थाने के ढरहरिया इलाके का है जहां पुलिस ने कुछ दिन पहले ही युवक को उसकी प्रेमिका को थप्पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि युवक अपने इलाके की एक लड़की से प्रेम करता था। कई साल से उसकी कहानी चल रही थी 4 दिन पहले उसकी पहली प्रेमिका ने उसे दूसरे के साथ देख लिया तो हंगामा करने लगी। मामला इतना बढ़ा की पूर्व प्रेमिका को थप्पड़ जड़ दिया इस पर उसने पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया। जमानत पर रिहा होने के बाद उसने सोमवार की देर शाम नई प्रेमिका से शादी करने की बात की तो पूर्व प्रेमिका भी वहां पहुंच गई। जिससे वहां हंगामा मच गया। इसके बाद घऱ के पास ही एक मंदिर में सबके सामने युवक ने अपनी दोंनो प्रेमिका के साथ शादी क़ी औऱ मंगलसूत्र भी पहनाया।
जिसके बाद दोंनो कों वह अपने साथ घर ले जाने की बात जरूर कह कर निकला। लेकिन बताया जा रहा है क़ी युवक को उसके घर वालों ने उसे घर में जगह नहीं दी। जिससे युवक कहीं और चला गया जिसके बाद से शादी का वीडियो सोशल साइट पर वायरल है और आसपास में इस अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।    


बृजेश केसरवानी


आंधी-तूफान से क्षेत्र में पेड़ धराशायी

रायपुर। बदलते मौसम के साथ ही तेज अंधड़ के बीच बारिश होने के कारण कुछ ही मिनटों के आंधी तूफान से उरला क्षेत्र के गया नगर में दर्जनभर पेड़ धराशायी हो गए। पेड़ गिरने से तार टूट गए और कुछ इलाकों में अंधेरा छा गया। अकस्मात हुई बारिश किसानों की बची-खुची फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। बीती शाम मौसम में अचानक बदलाव आने से तेज हवा के साथ ही बारिश भी होने लगी। दुर्ग-भिलाई सहित जिले के कुछ इलाकों में भी बारिश होने की जानकारी मिली है। कुछ मिनटों की आंधी से गया नगर-उरला वार्ड में दर्जनभर पेड़ धराशयी हो गए। गया नगर मुक्तिधाम में सागोन सहित आधा दर्जन पेड़ बिजली के तार पर गिर गए। इस कारण गया नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में अंधेरा छा गया। इसके अलावा शहर के कुछ और इलाकों में भी बिजली बंद रही। गयानगर-इंदिरानगर बघेरा मुख्य मार्ग के बीचों बीच पेड़ गिर गया था।


सीएजी की टीम को 101 के बड़े अंतर से हराया

नई दिल्ली। चोट से वापसी करने वाले भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या की 39 गेंदों में 105 रनों की आतिशी पारी के बाद पांच विकेट भी चटकाए। पंड्या के इस शानदार प्रदर्शन से रिलायंस वन ने डीवाई पाटिल टी20 कप में मंगलवार को नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की टीम को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया।


पिछले सप्ताह इस टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले पंड्या ने ग्रुप सी के इस मैच में 10 छक्के और आठ चौके लगाए, जिससे उनकी टीम ने पांच विकेट पर 252 रन बनाने के बाद सीएजी की पारी को 151 रनों पर समेट दिया। पंड्या ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए पांच विकेट चटकाए। इस मैच को देखने के लिए चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद भी स्टेडियम में मौजूद थे।


पंड्या को पांच महीने पहले कमर में चोट लगी थी, जिसके बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी। यह 26 वर्षीय खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा था।


आतिशी पारी के बाद पंड्या ने ऐसा कहा-
इस पारी के बाद हार्दिक ने कहा कि वह जिस तरह से वापसी कर रहे हैं उससे काफी खुश हैं। डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी के फेसबुक पेज पर हार्दिक ने कहा, ‘यह मेरे जैसे खिलाड़ियों के लिए शानदार मंच है।


मैं छह महीनों से बाहर हूं। लंबे समय बाद यह मैं दूसरा मैच खेल रहा था। मेरे लिए यह शानदार मंच है। जहां मैं देख सकता हूं कि मैं और मेरा शरीर इस समय कैसी स्थिति में है। जिस तरह से चीजें हो रही हैं मैं उससे खुश हूं।’


पंड्या ने पोस्ट की बढ़े हुए वजन की तस्वीर-
दक्षिण अफ्रीका सीरीज में वापसी की कोशिश में लगे भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने मंगलवार को एक फोटो साझा की है, जिसमें उन्होंने अपने पिछले तीन महीनों में बढ़े वजन का हवाला दिया है। पंड्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “68 किलो से 75 किलो तक, तीन महीनों में। बिना रूके प्रयास, कोई शॉर्टकट नहीं।


सदन नेता के घर घुसे बदमाश, ले गए फाइल

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के सदन नेता अधीर रंजन चौधरी के दिल्ली में हुमायूँ रोड स्थित घर में आज शाम साढ़े 5 बजे बदमाशों की भीड़ घुस गई। उनके स्टाफ को मारा, उनके कागजात फाड़े और कई फाइलें साथ ले गए।इस हमले में घर पर मौजूद स्टॉफ को भी चोट आई है। स्टॉफ का आरोप है कि हमलावर घर में घुस आए और तोड़फोड़ करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उनकी पिटाई कर दी।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार हमले के समय उनकी बेटी घर पर थी। सेंट्रल दिल्ली में संसद सत्र के दौरान इस तरह का हमला पुलिस की बडी असफलता है। जानकारी मिली है कि अधीर रंजन द्वारा संसद में दिल्ली दंगों का मामला उठाने से बदमाश खफा थे। यह बेहद भयावह हालात है। लोकतंत्र के भारतीय अतीत में दिल्ली में किसी सांसद के घर पर इस तरह हमला पहली बार हुआ है। सरकार परस्त टीवी मीडिया ने इस खबर को ही गायब कर दिया।


भाईचारा और अमन चैन की मांगी गई दुआ

मंसूर अली पार्क मे एक बार फिर से पेश की गई सदभाव की मिसाल धरनारत महिलाओं के साथ साधू सन्तो ने बाबा की मज़ार पर की चादर पोशी हिन्दू मुस्लिम सदभाव मंच के तत्वाधान में कीडगंज स्थित दादा मियाँ के आसताने पर हाज़री लगा कर देश मे सदभाव भाईचारा और अमन चैन की मांगी गई दूआ।


मंसूर अली पार्क में ५३ वें दिन भी धरना जारी रहा महिलाएँ काले क़ानून के खिलाफ मुखर हो कर इन्क़ेलाबी नारे लगा कर लोगों में जोश भरती रहीं। सीएए एनपीआर और एनआरसी  से आज़ादी देश में अमन चैन और सदभाव के लिए दादा मियाँ के ३७३ वें उर्स के मौक़े पर धरनारत महिलाओं के साथ हिन्दू मुस्लिम सदभाव मंच ने मखमल की चादर को बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों की मौजूदगी में गुलपोशी और अक़ीदत का इज़हार करते हुए कीडगंज स्थित दादा मियाँ की मज़ार पर जा कर चढ़ाया और अमन और आपसी सदभाव की दूआ व प्रार्थना की।चादर पोशी जुलूस की शक्ल में मंच के अध्यक्ष इरशाद उल्ला,संतोशानन्द महाराज,आचार्य भार्गव,उपाध्याय जी,लाल बाबा,परवेज़ पाशा,शोएब अन्सारी,मो०शहाब,अकिलुर्रहमान,सै०मो०अस्करी,अतिकुर्रहमान,अफसर महमूद,इफ्तेखार अहमद मंदर आदि की ज़ेरे सरपरसती में मंसूर पार्क से रवाना किया गया।धरने की अगुवाई करने वाली सायरा अहमद,निशू,अब्दुल्ला तेहामी,ज़ीशान रहमानी,फराज़ उसमानी आदि ने चादर पर पुष्प चढ़ा कर सरकार की सदबुद्धग,देश में सदभाव,काले क़ानून से मुल्क ए हिन्द को आज़ादी की दूआ मांगी।चादर को बड़े एहतेराम के साथ दादा मियाँ की मज़ार चढ़ा गया। 


रिपोर्ट- बृजेश केसरवानी


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...