बुधवार, 4 मार्च 2020

आंधी-तूफान से क्षेत्र में पेड़ धराशायी

रायपुर। बदलते मौसम के साथ ही तेज अंधड़ के बीच बारिश होने के कारण कुछ ही मिनटों के आंधी तूफान से उरला क्षेत्र के गया नगर में दर्जनभर पेड़ धराशायी हो गए। पेड़ गिरने से तार टूट गए और कुछ इलाकों में अंधेरा छा गया। अकस्मात हुई बारिश किसानों की बची-खुची फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। बीती शाम मौसम में अचानक बदलाव आने से तेज हवा के साथ ही बारिश भी होने लगी। दुर्ग-भिलाई सहित जिले के कुछ इलाकों में भी बारिश होने की जानकारी मिली है। कुछ मिनटों की आंधी से गया नगर-उरला वार्ड में दर्जनभर पेड़ धराशयी हो गए। गया नगर मुक्तिधाम में सागोन सहित आधा दर्जन पेड़ बिजली के तार पर गिर गए। इस कारण गया नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में अंधेरा छा गया। इसके अलावा शहर के कुछ और इलाकों में भी बिजली बंद रही। गयानगर-इंदिरानगर बघेरा मुख्य मार्ग के बीचों बीच पेड़ गिर गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...