शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

कुप्रबंधन से देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर 4.7 प्रतिशत रहने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद होने का शनिवार को आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार को गरीबों के हाथ में पैसे देने चाहिए तथा मनरेगा के तहत श्रमिकों की मजदूरी को 500 रुपये किया जाना चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने यह भी कहा कि सरकार को नौकरियां जाने से जुड़े आंकड़े जारी करने चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस सरकार ने अपने कुप्रबंधन से देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। जीडीपी विकास दर 4.7 फीसदी हो गई है।


उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस राजस्व का अनुमान लगाया है, यह उससे बहुत कम है। दिसंबर तक सरकार को 11 लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिला। क्या आखिरी तीन महीनों में 15 लाख करोड़ रुपये का संग्रह कर लेगी? शर्मा ने कहा, 'अब समय है कि सरकार जग जाए, वास्तविकता को ना नकारें। गरीब आदमी के हाथ में पैसा दें। बेहतर तरीका है कि मनरेगा के तहत श्रमिकों को 500 रुपये की मजदूरी दे। मनरेगा के तहत 150 दिन के काम को जरूरी बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को नौकरियां जाने के बारे में सही आंकड़े पेश करने चाहिए।


बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास

चित्रकूट। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होेंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे इस क्षेत्र के जनजीवन को बदलने वाला सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ये एक्सप्रेस-वे यहां रोजगार के कई अवसर लाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत रत्न नानाजी देशमुख ने यहीं से भारत को स्वावलंबन के रास्ते पर ले जाने का व्यापक प्रयास शुरु किया था। गोस्वामी तुलसीदास ने कहा है कि चित्रकूट के घाट पर हुई संतन की भीड़। आज आपको देखकर आपके इस सेवक को कुछ-कुछ ऐसी ही अनुभूति हो रही है। चित्रकूट सिर्फ एक स्थान नहीं है,बल्कि भारत के पुरातन समाज जीवन की संकल्प स्थली और तप स्थली भी है। इस धरती ने भारतीयों में मर्यादा के नए संस्कार गढ़े हैं।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले पांच वर्ष में देश के लगभग 15 करोड़ परिवारों तक शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने के संकल्प के लिए काम तेजी से शुरू हो चुका है। इसमें भी प्राथमिकता आकांक्षी जिलों को दी जा रही है। सरकार ने ये भी तय किया है कि आदिवासी क्षेत्रों और चित्रकूट जैसे देश के 100 से ज्यादा 'आकांक्षी जिलों' में एफपीओएस को अधिक प्रोत्साहन दिया जाए, हर ब्लॉक में कम से कम एक एफपीओ का गठन जरूर किया जाए।


सीआईएसएफ के जवान ने की आत्महत्या

नीलमणि पाल


इंदौर। इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने गोली की आवाज सुनी। इसके बाद दौड़कर वाच टावर पॉइंट पहुंचने पर देखा कि CISF के जवान की गोली लगने मौत हो गई थी। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार CISF जवान आर आर केंट के अंदर वाच टावर पॉइंट पर तैनात था। इस दौरान उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से ही कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया।


पुलिस ने CISF जवान की पहचान कर ली है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। ​वहीं अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


सवा करोड़ के घोटाले में 5 साल सजा

सवा करोड़ के घोटाले में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी के साथ बाबू को मिली 5-5 साल की सजा


सुशील सलाम


कांकेर। शिक्षा विभाग में वर्ष 2014 में हुए 1 करोड़ 21 लाख के घोटाला में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी एमआर खांडे और सहायक ग्रेड 3 हीरा लाल पटेल को न्यायालय ने 5 – 5 साल कारावास की सजा सुनाई है। शिक्षा विभाग का चेक बाउंस होने से मामले का खुलासा हुआ था।


जानकारी के अनुसार, डीईओ और बाबू ने मिलकर वर्ष 2013 में स्टेशनरी खरीदी के नाम पर बिना सामग्री पहुंचाये विभिन्न फर्मों को 1 करोड़ 21 लाख का भुगतान कर दिया था. इस मामले का भंड़ाफोड़ वर्ष 2014 में हुआ था, जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने अदालत में मामला पेश किया था। सुनवाई में आरोप सही पाए जाने के बाद अब जाकर सजा सुनाई गई है। बता दें कि मामले में जिस बाबू हीरालाल पटेल को सजा सुनाई गई है, वह पहले भी इस तरह के गड़बड़ियों में न्यायालय से सजा प्राप्त कर चुका है। पूर्व में चेक बाउंस के दो मामलों में छह माह और तीन माह की सजा के साथ ही 1.60 लाख रुपए का अर्थदंड दिया गया था। बाबू को उसकी गड़बड़ी के मद्देनजर पूर्व में ही विभाग बर्खास्त कर चुका है।


'विज्ञान दिवस' पर एकेडमी में प्रदर्शनी

मडावरा में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपजिलाधिकारी के.के. सिंह, छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी। 
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सी.वी. रमन एजुकेशन एकेडेमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन



मड़ावरा (ललितपुर)। सी.वी. रमन एजुकेशन एकेडेमी मड़ावरा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवसपर भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय के नन्हे वैज्ञानिको ने विज्ञान के मॉडल (क्रिया शील/ अक्रिया शील ) प्रस्तुत किये। डॉ. सी.वी. रमन को रमन प्रभाव की खोज करने के उपलक्ष्य में नोबेल पुरुष्कार से नवाजा गया था तथा इसी खोज को यादगार बनाने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है | 
विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी मडावरा के.के. सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन व गया, फीता काटकर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहनपाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं विज्ञान दिवस का सूक्ष्म परिचय दिया | छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किये गये जिसकी सभी ने प्रशंसा की व् उनसे प्रश्न भी किये | कार्यक्रम का संचालन रमेश चन्द्र जैन (आ.श्रीविद्यासागर स्कूल) एवं संजली जैन द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। विज्ञान क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता (विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं का योगदान) का आयोजन भी किया गया जिसमे विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की | मॉडल प्रतियोगिता में राजदीप एंड ग्रुप का लाई-फाई मॉडल प्रथम, कृष्णा एवं ग्रुप का वाटर पम्प द्वितीय एवं अर्पित दीक्षित का प्रदूषण मॉडल तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार साइंस क्विज में हर्षित (समूह) ने प्रथम, रिशिका (समूह) ने द्वितीय एवं ईशा (समूह) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती मंदिर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों, अध्यापकों एवं विद्यालय प्रतिनिधियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की। इस दौरान आलोक दुबे सहायक विकास अधिकारी, अमित श्रीवास्तव, मुकुंद प्रताप सिंह, मनोहर, मु. जाकिर मंसूरी, विजय सिंह सेंगर, कृष्ण कान्त त्रिपाठी, शदीपक सोनी, के.के पाण्डेय, प्रकाश राय, अभय प्रताप सिंह, पंकज सेन, शंकर सिंह, श्रीमती आशा, श्रीमती रहनुमा, विजय कुमार (के डी पब्लिक स्कूल), महेश चंद जैन, राम सिंह यादव, प्रियंका सोनी, गोलू यादव आदि प्रमुख रहे | 
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक सुमित विश्वास एवं पुष्पेन्द्र सिंह यादव द्वारा विज्ञान दिवस के महत्व पर चर्चा की एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय के स्टाफ मे मुस्कान जैन, अंजलि जैन, पूनम कुशवाहा, रावसाहब यादव, अनुराग तिवारी, महेंद्र पाल, रिषिका, प्रीति साहू, पूजा जोशी , मोहिनी साहू, करिश्मा ठाकुर, वेदिका, पलक जैन, टीना जैन, कविता तिवारी, प्रांजल, लखन यादव, रामबाबू , साहब, नंदराम, हरपाल, गौरव प्रताप सिंह, अनुराग प्रताप सिंह, मोहित सिंह पूर्व छात्र सहित विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।


 माखनलाल कुशवाहा की रिपोट


दिव्यांग से कहा सेल्फी हो जाए दोस्त

जब मोदी ने दिव्यांग विवेक से कहा कि एक सेल्फी हो जाए दोस्त



प्रयागराज। मंच पर पीएम और पीएम के सामने वह। रोमांच और अद्भुत क्षण को यूं तो विवेक देख तो नहीं सके लेकिन महसूस जरूर कर लिया। पीएम मोदी ने उन्हें स्मार्ट मोबाइल फोन दिया तो खुशी और बढ़ गई। इसी बीच देश और दुनिया में धाक जमाने वाले मोदी विवेक से सेल्फी लेने की बात कही तो यह क्षण विवेक के लिए यादगार बन गया।


पीएम मोदी ने विवेक को दिया स्‍मार्ट मोबाइल


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को प्रयागराज शहर में थे। वह संगम क्षेत्र के परेड मैदान में दिव्यांगों और वृद्धों का सम्मान और उन्हें उपकरण दे रहे थे। इस दौरान मंच पर 10 लोगों को प्रधानमंत्री ने उपकरण दिए। वहीं दिव्यांग विवेक मणि त्रिपाठी को स्मार्ट मोबाइल फोन देने के बाद का लम्हा कुछ खास रहा। विवेक को मोबाइल मिला तो वह फूले नहीं समाए। यह देखकर पीएम ने उनसे कहा कि इस स्मार्ट मोबाइल फोन एक सेल्फी तो बनती है दोस्त। इस पर विवेक ने तुरंत मोबाइल फोन निकाला और पीएम के साथ सेल्फी लेकर इस पल को हमेशा के लिए संजो लिया।


बृजेश केसरवानी


ब्लैक मेलिंग के आरोप में दो गिरफ्तार

ठेकेदार को ब्लैक मेलिंग करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पत्रकार  के साथ एक होटल मालिक को पुलिस ने मेरठ से किया गिरफ्तार 
ऋषिकेश कोतवाली में पत्रकार के विरुद्ध  न्यायालय के आदेश किया था, मुकदमा दर्ज



ऋषिकेश। देहरादून सहित  देश के विभिन्न राज्यों से  प्रकाशित  एक दैनिक समाचार पत्र के  पत्रकार के विरुद्ध के विरोध न्यायालय के आदेश पर दर्ज किए गए मुकदमे के बाद फरार चल रहे पत्रकार व उसके एक साथी होटल मालिक को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पत्रकार के अन्य साथियों में भी हड़कंप मच गया है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार  न्यायालय के आदेश पर   ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार 22फरवरी को कोतवाली ऋषिकेश में ऋषिकेश निवासी शिकायतकर्ता के प्रार्थनापत्र पर  न्यायालय पंचम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून के आदेश पर अमर उजाला के पत्रकार महेन्द्र सिंह के द्वारा धमकी देकर रूपये मांगने व रूपये न देने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।जिसमें कहा गया था कि ऋषिकेश के एक ठेकेदार ने  न्यायालय देहरादून में शिकायत की थी, कि उसका निजी व्यवसाय है ।तथा व  ठेकेदारी भी करता है।तथा जिसका काम सांईघाट के सामने चल रहा था। इसी निर्माण कार्य को लेकर अमर उजाला ऋषिकेश का पत्रकार महेन्द्र सिंह उसे काफी समय से परेशान कर रहा था ।तथा धमकी दे रहा था ,कि जिस भवन का तुम निर्माण करा रहे हो, उसकी शिकायत मैं प्राधिकरण से कर दूंगा ।क्योंकि तुम्हारा निर्माण कार्य नक्शे के अनुसार नही हो रहा है। इसके ऐवज में महेन्द्र सिंह ने ठेकेदार से एक लाख रूपये मांग रहा था। अन्यथा अपने अखबार अमर उजाला में सूचना प्रकाशित करने को कह रहा था। पत्रकार महेन्द्र सिंह को मुंंह मांगे रूपये न देने पर उसके द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। शिकायतकर्ता द्वारा  न्यायालय देहरादून में धारा 156(3) द0प्र0सं0 में प्रार्थनापत्र दिया गया था। जिस पर  22. को  न्यायालय द्वारा कोतवाली ऋषिकेश को पत्रकार महेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिये गये थे  । जिसके बाद पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी को लेकर कई जगह छापेमारी कर चुकी थी जिसे पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मेरठ से ऋषिकेश के एक होटल व्यवसाई अक्षत गोयल के साथ पार कर लिया है। जिसकी  गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में दोनों की सिफारिश करने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया है।
 विक्रम


खनन माफियाओं पर सरकार मेहरबान

बंद होते उद्योगों से सरकार का कोई लेना देना नहीं
प्रदेश की जनता सड़कों पर, मुखिया पड़े हैं बेसुध


पंकज कपूर


देहरादून। विकासनगर स्तिथ जनसंघर्ष मोर्चा के कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनसंघर्ष के मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि, प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र रावत ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए हाल ही में इन 15-20 दिनों में खनन/शराब माफियाओं के हक में रातों-रात कई विधेयक लाकर प्रदेश की जनता का सौदा कर डाला। बेरोजगार घूम रहे परेशान व खनन/शराब माफियाओं के हक में लाए जा रहे नित नए विधेयक। बेरोजगारों के लिए नहीं है कोई ठोस योजना सरकार के पास नहीं है। प्रदेश की जनता का सौदा सरकार ने माफियाओं के हाथों कर डाला।


पहले पट्टों के आवंटन का अधिकार शासन का था, जिसको हटाकर जिला प्रशासन को दिया गया। पूर्व की व्यवस्था अनुसार शासन स्तर से आवंटन में अधिक समय लगता था तथा धन के बंटवारे में काफी हिस्सा शासन के अधिकारियों के पास चला जाता था। अब सिर्फ जिला स्तर का होगा। ऐसा करने से काली कमाई का वितरण सिर्फ एक-दो लोगों के बीच ही होगा। इसी प्रकार शराब के लाइसेंसों की प्रक्रिया में भी शिथिलता प्रदान की गई है।


कुछ दिन पहले अवैध भंडारण मामले में कार्रवाई का अधिकार जिला अधिकारी से छीनकर कर अपर जिलाधिकारी को दिया गया एवं पट्टों में मैनुअल चुगान के बजाय जेसीबी व अन्य उपकरणों से खोद डालने का अधिकार दिया गया है। प्रदेश में बेरोजगार, कर्मचारी, किसान, भोजन माताएं, आंगनवाड़ी कर्मी सभी सड़कों पर उतरकर अपना हक मांगते रहे। लेकिन इनके लिए कोई नीति/कार्य योजना सरकार नहीं बना पाई। वहीं दूसरी ओर माफियाओं के हक में बगैर जनता के आंदोलन किए नित नए विधेयक पास हो रहे हैं। प्रदेश में उद्योग तेजी से बंद हो रहे हैं तथा प्रदेश कर्ज में डूब रहा है। उसकी चिंता न कर मुखिया को सिर्फ माफियाओं की चिंता है।


दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया

कौशाम्बी । अभी हाल में ही डीएम कौशाम्बी ने जिले के प्रत्येक विद्यालय में महिलाओं के सम्मान के लिए महिला सम्मान कक्षा” चलाने का आदेश जारी किया था। इस बार इनके चर्चा में आने का कारण है इनके द्वारा अपनी बड़ी बेटी का जन्मदिन दिव्यांग बच्चो के साथ मनाना। जी हाँ यह बात सौ फीसदी सही है। कौशांबी में संचालित श्रवण एवं दृष्टि दिव्यांग बच्चों हेतु एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप में जिला अधिकारी मनीष वर्मा अपनी पत्नी अंकिता राज द्वारा अपनी बड़ी बेटी का जन्मदिन केक काटकर दिव्यांग बच्चों के साथ सपरिवार उपस्थित होकर मनाया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दिव्यांग बच्चो द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की डीएम ने काफी प्रशंशा की। तो वहीं डीएम मनीष कुमार वर्मा की इस पहल को देख दिव्यांग बच्चों व जिले वाशियों ने सरहाना की और खुशी जाहिर किया । साथ ही जिला अधिकारी द्वारा एक्सीलरेटेड लर्निंग कैम्प की प्रशंसा की गई बच्चों को उपहार एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया ।


1 मार्च यानी आज से होंगे 5 बड़े बदलाव

नई दिल्ली। एक मार्च यानी कल से भारत में कईं बड़े बदलाव हुए हैं। इन बदलावों का आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। इन नए नियमों से जहां एक ओर आपको राहत मिलेगी, वहीं अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। इनमें रसोई गैस सिलिंडर के दाम, एटीएम से पैसे निकासी के नियम, बैंक खाते में केवाईसी की अनिवार्यता, जीएसटी, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम, आदि शामिल हैं। आइए जानते हैं इन महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में। ATM से नहीं मिलेंगे 2,000 रुपये के नोट ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंडियन बैंक ने बड़ा फैसला लिया है। एक मार्च 2020 से बैंक 2000 रुपये के नोट से जुड़ा एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। ग्राहकों को एटीएम में 2,000 रुपये के नोट नहीं मिलेंगे। इंडियन बैंक ने फैसला किया है कि वो अपने एटीएम में 2,000 रुपये के नोट नहीं डालेगा। इसके लिए बैंक ने अपने सभी ब्रांच को जानकारी भी दे दी है।
बैंक ने जारी किया था सर्कुलर इसके लिए बैंक ने 17 फरवरी 2020 को ही एक सर्कुलर जारी कर दिया था। इस संदर्भ में इंडियन बैंक ने कहा है कि 2,000 रुपये के नोट निकालने के बाद ग्राहकों को इसे रिटेल आउटलेट्स और अन्य जगहों पर एक्सचेंज कराने में परेशानी होती है।
बढ़ेगी 200 रुपये के नोटों की संख्या बैंक के सर्कुलर के अनुसार, 1 मार्च 2020 के बाद से इंडियन बैंक के एटीएम में 2,000 रुपये नोट रखने वाले कैसेट्स को डिसएबल कर दिया जाएगा। यानी यह उपलब्ध नहीं होंगे। साथ ही बैंक ने कहा है कि ग्राहकों के लिए एटीएम मशीनों में 200 रुपये के नोटों के कैसेट्स की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
बैंक ब्रांच में उपलब्ध होंगे 2,000 रुपये के नोट 


हालांकि, बैंक ब्रांच में 2,000 रुपये के नोट उपलब्ध होंगे। यानी बैंक से पैसों की निकासी करते समय ग्राहकों को 2,000 रुपये के नोट दिए जा सकते हैं। बैंक ने साफ कहा है कि ग्राहक 2,000 रुपये के नोट एक्सचेंज कराने के लिए ब्रांच में आ रहे हैं।
केवल एक ही बैंक ने उठाया यह कदम


ध्यान रहे कि यह फैसला केवल इंडियन बैंक ने ही लिया है। इंडियन बैंक के अतिरिक्त किसी भी सरकारी या निजी बैंक ने एटीएम में 2,000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला नहीं लिया है। इस संबंध में देश के बैंकों के एटीएम सेवाओं का प्रबंधन कराने वाली कंपनी फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम्स के अध्यक्ष वी बालासुब्रमण्यम के हवाले से कहा गया है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बदलेंगे रसोई गैस सिलिंडर के दाम


कल से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बदलाव हो जाएगा। हर माह की पहली तारीख को देश में रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बदलाव होता है। हालांकि फरवरी माह में 12 तारीख को इसमें बदवाल किया गया था। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, फरवरी में दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलिंडर 144.50 रुपये महंगा हुआ था। इसका दाम 858.50 रुपये है। वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये महंगा हुआ था। वहां गैस सिलिंडर 896.00 रुपये का है। मुंबई में इसका दाम 829.50 रुपये है और वहीं चेन्नई में यह 881 रुपये का है।
सरकार देती है गैस सिलिंडर पर सब्सिडी 


मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं। लॉटरी पर 28 फीसदी जीएसटी लॉटरी पर 1 मार्च, 2020 से 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा। राजस्व विभाग के नए नियम के मुताबिक, लॉटरी पर केंद्रीय कर की दर 14 फीसदी हो गई है और राज्य सरकारें भी समान दर से टैक्स वसूलेंगी।
इस कारण 1 मार्च से लॉटरी पर लगने वाला कुल जीएसटी 28 फीसदी हो जाएगा। जीएसटी परिषद ने दिसंबर, 2019 में राज्य सरकारों की ओर से चलाए जा रहे और मान्यता प्राप्त लॉटरी पर 28 फीसदी की एक समान दर से जीएसटी लगाने का फैसला लिया था। कभी भी बदल सकेंगे कार्ड से लेनदेन की लिमिट आरबीआई ने एटीएम कार्ड यानी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम जारी किए हैं। साथ ही बैंकों से कहा है कि वे भारत में कार्ड जारी करते समय एटीएम और प्वाइंट ऑफ सेल पर सिर्फ डोमेस्टिक कार्ड के इस्तेमाल की अनुमति दें।अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए ग्राहकों को अलग से अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा, ऑनलाइन, कार्ड नहीं होने और कॉन्टैक्टलेस लेनदेन के लिए कार्ड पर सेवाओं को अलग से सेट करना होगा। नया नियम 16 मार्च, 2020 से नए कार्ड पर लागू होंगे। इसके तहत पुराने कार्ड रखने वाले ग्राहक तय कर सकते हैं कि किस सुविधा को बंद करना है और किसे शुरू करना है। ग्राहक 24 घंटे सातों दिन अपनी लेनदेन की लिमिट को कभी भी बदल सकते हैं।


गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों के द्वारा मारपीट

दिल्ली गुरद्वारा कमेटी के सदस्यों व स्टाफ ने  हरीनगर स्कूल के कर्मचारी सैनी को पीटा


‘जागो’ पार्टी   इसे ‘टीम हित’ व ‘टीम सिरसा’ की स्कूल पर कब्जे की कोशिश बताया


नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गुरु हरिक्रिशन पब्लिक स्कूल,हरीनगर में स्कूल के ही कर्मचारी गुरविंदर सिंह सैनी को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से कमेटी सदस्यों व स्टाफ के द्वारा पीटने की खबर सामने आने पर सियासत गर्मा गई है। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को पहले सैनी के द्वारा सिख संगतों से मदद माँगने की एक वीडियो सामने आती है। जिसमें सैनी बिना किसी का नाम लिए बताता है कि दिल्ली के बड़े कब्जाबाज ने 15-20 लोगों को भेजकर उसकी पिटाई करवाई है। थोड़ी देर बाद एक निजी चैनल के द्वारा एक सीसीटीवी फुटेज जारी की जाती है। जिसमें कमेटी सदस्य सर्वजीत सिंह विर्क, भूपिंदर सिंह भुल्लर,गुरमीत सिंह भाटिया,रमिंदर सिंह स्वीटा तथा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के मुख्य सलाहकार जसप्रीत सिंह विक्कीमान एवं स्टाफ मैंबर सैनी के साथ स्कूल के योगा रुम में जाते दिख रहें है। कुछ देर बाद कमेटी के कर्मचारी हरविंदर सिंह टोनी तथा गुरलाल सिंह बाहर पड़े डेस्क से लकड़ी तोड़कर कमरे में मौजूद लोगों को पकड़ा रहें है। यहाँ बता दे कि यह घटना 27 फरवरी को स्कूल मामले में श्री अकाल तख्त साहिब के आए आदेश के कुछ देर बाद की बताई जा रहीं है। विवाद का कारण सैनी के द्वारा स्कूल की मालिक सुखो खालसा सोसायटी की सदस्यता से इस्तीफा देने से इंकार करना बताया जा रहा है। ‘जागो’ पार्टी की इस मामले पर प्रतिक्रिया आई है। जागो से संबंधित दिल्ली कमेटी सदस्य हरजीत सिंह जीके तथा चमन सिंह शाहपुरा ने इसे ‘टीम हित’ व ‘टीम सिरसा’ की स्कूल पर कब्जे की कोशिश की लड़ाई बताया है। दोनों नेताओं ने दावा किया कि सोसायटी पर काबिज हित समर्थकों को जबरदस्ती हटाकर सिरसा अपने समर्थकों को इस पर काबिज करना चाहते है। जबकि होना यह चाहिए था कि मलकियत पर विवाद के बाद गुरु हरिक्रिशन स्कूल सोसायटी की तरह सुखो सोसायटी के संविधान में भी संसोधन करके दिल्ली कमेटी अध्यक्ष को चेयरमैन तथा महासचिव को वाइस चेयरमैन बनाने का प्रस्ताव सोसायटी की बैठक बुलाकर पारित करना चाहिए था। इस प्रकार अपने आप ही हित व सुखो सोसायटी का स्कूल पर से दावा हमेशा के लिए खत्म हो जाता। उक्त नेताओं ने कहा कि टीम सिरसा ने जिस प्रकार कमेटी के एक अदने से कर्मचारी को बंधक बनाकर पीटा है। उससे साफ हो गया है कि सिखों की दुहाई देने वालों के मन में सिक्खी से कितना प्यार है। क्योंकि इस मामले में पीड़ित सैनी ने दावा किया है कि उसकी दाढ़ी खींची गई तथा पगड़ी गिराई गई। एक तरफ सिरसा मुखर्जी नगर में सिख आॅटो ड्राइवर की पिटाई पर बवाल काटते है पर दुसरी तरफ संवाद की बजाए अपनी टीम को एक सिख के खिलाफ गुंडागर्दी की छूट देते है। यह सिरसा का कब्जा माॅडल है, जिसमें बदमाशी, गुंडागर्दी तथा बेशर्मी का ओवरडोज दुसरे पक्ष को दिया जाता है। यदि सैनी किसी बात का गुनाहगार था,तब भी आपके पास पुलिस व अदालत में जाने का विकल्प मौजूद था। पर आपने कानून पसंद शहरी बनने की बजाए नक्सलीयों की अराजकता को अपना साथी बनाया। यह सिख सिद्धांतों की जगह मनमर्जी को अपनाने का सिरसा प्रयोग है। जिसके लिए कमेटी के स्कूल को प्रयोगशाला के रूप में इस्तेमाल किया गया।


वरोधः बुंदेलखंड में किसानों का जन आक्रोश

बुंदेलखंड में पूर्व प्रदेश सचिव अनिल तिवारी के नेतृत्व में किसानों का जन आक्रोश


पवई विधानसभा क्षेत्र के शाहनगर में हल्ला बोल कर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, किसानों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी


पंकज पाराशर


भोपाल l बुंदेलखंड में किसानों की समस्याओं को लेकर अनिल तिवारी जन आक्रोश कर किसानों की रैली के साथ राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर को ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया, उन्होंने किसानों के साथ सरकार के खिलाफ हल्ला बोला l बुंदेलखंड के कद्दावर नेता, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव अनिल तिवारी ने पवई विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मोर्चा संभाल कर किसानों एवं युवाओं के संघर्ष की लड़ाई लड़ रहे हैं l केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ एवं किसानों की समस्याओं को लेकर हजारों साथियों के साथ पवई विधानसभा क्षेत्र के शाहनगर में आम सभा कर प्रशासन को अपनी मांगो का बखान किया l इस जंगी प्रदर्शन में हजारों की भीड़ में कार्यकर्ता और समर्थक एक दूसरे से मुलाकात कर समस्याएं प्रशासन को सुनाई l मध्य प्रदेश में किसानों और युवाओं की आवाज उठाने वाले, क्षेत्र के कद्दावर नेता, मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अनिल तिवारी की पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र में काफी लंबे अरसै से किसानों और गरीबों के बीच में रहकर संघर्ष करते आ रहे हैं l वह जनता को सम्मान और गरीबों का उत्थान की कार्यशैली अपनाकर दलितों और पिछड़ों में रहकर कार्य कर रहे हैं l अनिल तिवारी पवई विधानसभा क्षेत्र के शाहनगर से जिला पंचायत सदस्य भी रहे हैं, और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव भी रहे वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि हैं l उन्होंने ज्ञापन में मां नर्मदा जल और शाहनगर पवई केन नदी जोड़ने सहित सुडौर के जलेहली धाम को पर्यटक केंद्र बनाने की बात भी रखी l पवई विधानसभा क्षेत्र की शाहनगर में किसानों के साथ संघर्ष का आगाज करती हुई उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया अगर किसानों से जुड़ी समस्याओं को हल नहीं किया तब क्षेत्र का किसान और युवा आमरण अनशन पर बैठेंगे l


अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 9 आरोपितों को अरेस्ट किया

अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 9 आरोपितों को अरेस्ट किया  पंकज कपूर  देहरादून। देहरादून पुलिस ने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले अंतरराष्ट्...