मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

रेलवे को झटका स्टेशनों पर वाई-फाई बंद

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे और करोड़ों यात्रियों को Google ने बड़ा झटका दिया है। बड़ा झटका इसलिए क्योंकि अब गूगल ने देश के 400 से अधिक रेलवे स्टेशनों में फ्री वाई-फाई की सुविधा बंद करने की बात कही है। इसका मुख्य कारण यह है कि अब 4G डाटा काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जाता है, गूगल के एक अधिकारी ने कहा है कि ऐसे में फ्री वाई-फाई प्रोग्राम की आवश्यकता नहीं रह जाती है। आपको बता दें कि इस प्रोग्राम के लिए Google ने भारतीय रेलवे के साथ काम किया था।


Google में VP के सीजर सेनगुप्ता ने कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग में लिखा है कि लोगों के लिए इंटरनेट इस्तेमाल करना पहले से आसान और सस्ता हो गया है। खासतौर से भारत में, जहां दुनिया में सबसे सस्ता मोबाइल डाटा उपलब्ध कराया जाता है। वर्ष 2019 में टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने कहा था कि पिछले पांच वर्षों में मोबाइल डाटा की कीमतों में 95 फीसद की गिरावट आई है। मौजूदा समय की बात करें तो भारतीय यूजर्स औसतन 10 जीबी डाटा प्रति महीने इस्तेमाल करते हैं।



आपको बता दें कि Google ने इस सर्विस को Railway Station पर वर्ष 2015 में लॉन्च किया था, यह पार्टनरशिप भारतीय रेलवे, Railtel और Google के बीच कई गई थी.


समाधान न होने पर विभाग देगा मुआवजा

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में मुआवजा प्रावधान को किया लागू


लखनऊ। यूपी के विद्युत उपभोक्ताओं को समस्या के समाधान ना होने पर मिलेगा मुआवजा। विद्युत नियामक आयोग के स्टैंडर्ड ऑफ परफॉर्मेंस रेगुलेशन 2019 की अधिसूचना जारी ब्रेकडाउन, केबल फॉल्ट, ट्रांसफॉर्मर, नया कनेक्शन, मीटर रीडिंग, लोड घटना अथवा बढ़ना का समय निर्धारित विद्युत समस्या समाधान न होने पर मुआवजा देने वाला यूपी पहला राज्य बना। निर्धारित समय में विद्युत समय समस्या का समाधान न होने पर देना होगा मुआवजा। विद्युत कंपनियों को समय से सेवा ना देने पर उपभोक्ता को देना होगा मुआवजा। उत्तर प्रदेश के करोड़ों विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर विद्युत नियामक आयोग ने समस्या के समाधान और मुआवजा वितरण के लिए भी मॉनिटरिंग का दिया आदेश।


फेलः शिक्षकों की हड़ताल का बड़ा असर

पटना। बिहार में नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। नियोजित शिक्षकों ने स्कूल में पठन-पाठन कार्य के साथ ही मैट्रिक परीक्षा का भी बहिष्कार कर दिया है। हालांकि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के हड़ताल को विफल कराने में जुटी है। सरकार का दावा है की शिक्षकों के हड़ताल से कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. सरकार का पत्र हीं दावे को झुठला रहा है। मधेपुरा के मध्यान्ह भोजन योजना कार्यालय के पत्र ने सरकार के दावे की पोल खोल कर रख दी है। मधेपुरा मध्यान भोजन योजना समिति ने एमडीएम बनाने वाली कंपनी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि इस जिले के कुल 74 विद्यालयों को इस एजेंसी के द्वारा पका-पकाया खाना आपूर्ति कराया जा रहा है। 17 फरवरी 2020 को 25 विद्यालयों के द्वारा खाना प्राप्त किया गया एवं 49 विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति नहीं होने एवं विद्यालय के शिक्षकों के हड़ताल पर रहने के कारण भोजन विद्यालय से लौटा दिया गया है ,जिससे काफी मात्रा में भोजन बर्बाद हो गया। हड़ताल अवधि तक संबंधित प्रखंड के प्रखंड साधन सेवियों का दायित्व होगा कि वे अपने स्तर से एजेंसी से संबंध स्थापित कर भोजन पकाने से पूर्व अपने प्रखंड के विद्यालयों की संख्या एवं नाम से उनको अवगत कराना सुनिश्चित करें। प्रधानाध्यापक 1 दिन पूर्व अनुमान के आधार पर भोजन की आवश्यकता प्रखंड साधन सेवी को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।


बता दें कि बिहार के नियोजित शिक्षक समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर 17 फऱवरी से हड़ताल पर चले गए हैं। बिहार सरकार ने हड़ताली शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश दिया है। आँदोलनकारी शिक्षकों को बर्खास्त करने का भी आदेश जारी किया गया है। बावजूद इसके नियोजित शिक्षक संघ पीछे हटने को तैयार नहीं है। शिक्षक संघों का दावा है कि हड़ताल पूरी तरह से सफळ है और करीब 75 हजार विद्यालयों  में पठन-पाठन पूरी तरह से बाधित है।


हेड कॉस्टेबल में चार परिजनों को मारा

पंजाब : हेड कांस्टेबल ने परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या की


विकास


चंडीगढ़। पंजाब के एक गांव में संपत्ति विवाद के कारण अपनी सर्विस राइफल एके 47 से एक पुलिस हेड कांस्टेबल ने पत्नी सहित परिवार के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। हेड कांस्टेबल, जो दंगा-रोधी दस्ते का हिस्सा है, को पहले अपनी सर्विस राइफल से हवा में फायरिंग के लिए निलंबन का सामना करना पड़ा है।


पत्नी के अलावा कुलविंदर सिंह ने रविवार को मोगा जिले के धरमकोट उपमंडल के सैद जलालपुर गांव में अपने ससुराल के तीन सदस्यों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में उसने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया।


पुलिस ने बताया कि आरोपी का अपने ससुराल वालों के साथ संपत्ति का विवाद था। झगड़े के बाद, उसने गोली चला दी, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई। कुलविंदर सिंह ने अपने साले की बेटी जसप्रीत कौर (10) पर भी गोली चलाई, जो गोली लगने से घायल हो गई। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान उसकी पत्नी राजविंदर कौर, बहनोई जसकरन सिंह, भाभी इंद्रजीत कौर और सास सुखविंदर कौर के रूप में हुई है।


केजरीवाल ने जनता को किया आश्वस्त

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि शहर के लिए बसों को खरीदने में आ रही बाधा समाप्त हो गई है और बसों का यहां आना शुरू हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि यहां बसों की कोई कमी नहीं होगी। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “इसमें समय लगा।


लेकिन हम सभी बाधाओं से उबर पाने में सफल रहे। इसलिए, बसों का आना शुरू हो गया है। मैं सभी दिल्लीवासियों को आश्वस्त करता हूं कि अब फिलहाल बसों की कोई कमी नहीं होगी।” शहर में सार्वजनिक बसों की संख्या छह हजार तक पहुंच गई है। पिछली आप सरकार को शहर में बसों की कमी की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।


युवाओं को प्रशिक्षण, ₹1500 प्रति माह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज चौथा बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में   5 लाख 12 हजार 860 करोड़ का बजट पेश किया। सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए ये पंक्तियां पढ़ीं, ‘गैर परों से उड़ सकते हैं, हद से हद की दीवारों तक, अंबर तक तो वही उडे़ंगे, जिनके अपने पर होंगे।’सुरेश खन्ना ने बेहतर कानून व्यवस्था के लिये अपनी सरकार की नीयत को भी सराहते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में अपराध में कमी आयी है, जो एक बड़ी सफलता है।


लाइव अपडेट-


-शिक्षा प्रोत्साहन के लिए 1200 करोड़
-मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ 1500 प्रति माह
-उत्तर प्रदेश में 3 नए राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना होगी
-राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए 4 हजार करोड़
-डिफेंस कॉरिडोर के लिए एमओयू
-अग्निशमन के लिए 10 करोड़ का बजट


-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति में शार्ट टॉपर छात्राओं को लैपटॉप
-डिप्लोमा सेक्टर में प्रवेश परीक्षाओं में चुने जाने वाले 300 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप


-स्वच्छ भारत मिशन के लिए 5791 करोड़ का बजट
-पाइप पेय जल योजना को 3300 करोड़
-पिछड़े वर्ग की छात्रवृति लिए 1 हजार 135
-राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज के लिए 458 करोड़
-पीएम ग्राम सड़क योजना के लिए 1357 करोड़
-पीजीआई के लिए 820 करोड़


-तलाकशुदा महिला के लिए पेंशन की व्यवस्था
-दिव्यांग पेंशन योजना के लिए 621 करोड़
-सांस्कृतिक केंद्र के लिए 180 करोड़ का बजट
-साइबर क्राइम के लिए 3 करोड़
-ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई के लिए 309 करोड़
-दिल्ली-मेरठ रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के लिए 900 करोड़ की व्यवस्था
-राष्ट्रीय कृषि बाजार के लिए 1 हजार 483 करोड़ का बजट
-तुलसी स्मारक भवन के लिए 10 करोड़
-मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए 919 करोड़ का प्रावधान
-राजकोषिय घाटा 53 हजार 195 करोड़ अनुमानित


-लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल की स्थापना के लिए 50 करोड़
-मनरेगा की विभिन्न योजनाओं के तहत 4800 करोड़
-अटल आवासीय योजना के लिए 270 करोड़ रुपये
-एसजीपीजीआई के लिए 820 करोड़ रुपये
-ग्रामीण मार्गों के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए 2305 करोड़
-राज्य सड़क निधि के लिए 1 हजार करोड़ रुपये
-वाराणसी में संस्कृति केंद्र के लिए 180 करोड़ की व्यवस्था
-पर्यटन इकाई के प्रोत्साहन के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था
-गोरखपुर के रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स के लिए 25 करोड़


-गांवों में जलजीवन मिशन के लिए 3000 करोड़
-आगरा मेट्रो के लिए 286 करोड़ का बजट
-कानपुर मेट्रो के लिए 358 करोड़ का बजट
-गोरखपुर, अन्य शहरों में मेट्रो के लिए 200 करोड़ का बजट


-काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए 200 करोड़
-सेफ सिटी के लिए 97 करोड़ का बजट
-डिफेंस कॉरिडोर के लिए एमओयू
-कैंसर संस्थान के लिए 187 करोड़
-प्रधानमंत्री मातृ योजना के लिए 291 करोड़ का बजट
-निराश्रित महिलाओं को 500 रुपए प्रतिमाह पेंशन


-नई योजनाओं के लिए 10 हजार 967 करोड़ 87 लाख का बजटराज्य़ नीति आयोग का गठन
-जेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड़
-अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़
-एक ट्रीलियन की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य
-पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए 122 करोड़


-पुलिस फॉरेंसिक के लिए 20 करोड़
-विधि विज्ञान लैब के लिए 60 करोड़ का प्रावधान
-हर जिले में युवा हब बनाने के लिए 50 करोड़ का बजट
-कन्या सुमंगला योजना के लिए 1,200 करोड़


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 19, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-192 (साल-01)
2. बुधवार, फरवरी 19, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - कृष्ण पक्ष, तिथि- एकादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:56,सूर्यास्त 06:06
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-26+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

सुप्रीम कोर्ट के आदेश की उडी धज्जियां

रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मैरिज लॉन एवं होटल प्रतिष्ठान खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए, अत्यधिक तीव्र ध्वनि में डीजे लाउडस्पीकर, बैंड-बाजा सुप्रीम कोर्ट के निर्धारित गाइडलाइन नियमानुसार 10:00 बजे के बाद बजाए जाते हैं। बड़े ही आश्चर्य की बात है कि शहर कोतवाली से चंद कदमों की मीटर की दूरी पर एवं जिला अस्पताल से चंद कदमों की दूरी पर एवं रिहायशी इलाकों में बने। इन प्रतिष्ठानों में शाम ढलते ही और हुड़दंग शुरू हो जाता है। जो मध्य रात्रि तक बिना किसी रोक-टोक के बेखौफ चलता रहता है। सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहता है और कानून के रखवाले को इसकी खबर तक नहीं लगती है।  शाम ढलते ही इन संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में हर्ष फायरिंग भी देखने को मिलती है इसको माननीय सुप्रीम कोर्ट के न्यायालय से पूरी तरह से बंद कर रखा गया है सड़क पर यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त हो जाती हैं शोर-शराबा इतना होता है कि बातचीत भी करना मुश्किल हो जाता है विरोध करने पर प्रतिष्ठानों एवं मैरिज संस्थान में आए लोगों से अमादा फौजदारी होती है शिकायत करने पर स्थानीय प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है उल्टे शिकायतकर्ता को ही नसीहत दी जाती है शहर के अंदर इस तरह के माहौल बन जाता है कि लोगों का ढलते ही घर से निकलना मुश्किल हो जाता है और घरों के अंदर रहना एवं रात्रि में सोना भी मुश्किल हो जाता है विशेष तौर पर बुजुर्गों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है आने वाले समय में बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होने वाली है रिहायशी इलाकों में बने हुए प्रतिष्ठान में होने वाले शोर शराबों से परीक्षार्थियों का भविष्य संकट में है तो वहीं दूसरी तरफ प्रतिष्ठानों के मालिक मानक को ताक पर धरकर कानून का खुलेआम उलंघन कर रहे हैं स्थानीय प्रशासन या तो इससे अनजान है या फिर ऐसे प्रतिष्ठान एवं संस्थानों के संचालक से विशेष लाभ प्राप्त कर इन्हें मनमानी करने की खुली छूट दे रखी है इस विषय पर जब जनप्रतिनिधियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह की अव्यवस्था समाज में नहीं होनी चाहिए नहीं होनी इस पर शासन और प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान देते हुए तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय सीमा के बाद कानून का उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर इन पर तत्काल एवं कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ऐसा नहीं होता है तो समाज में अव्यवस्था बनी रहेगी और एवं मैरिज लॉन संस्थानों के संचालकों के हौसले बुलंद रहेंगे और खुलेआम कानून का मजाक उड़ाते रहेंगे समाज में अप्रिय घटनाएं घटित होने की संभावनाएं बनी रहेंगी और जिम्मेदार और कानून के रखवाले यदि इसी तरह मूकदर्शक बने रहे तो शहर में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप हो जाएगा जिसकी एक बड़ी कीमत आम जनमानस को चुकानी पड़ सकती है।


पत्नी को बचाने में भारतीय पति की मौत

UAE में पत्नी को आग से बचाने की कोशिश में, भारतीय व्यक्ति की मौत
 कविता गर्ग
आबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के आबू धाबी में एक भारतीय व्यक्ति की जलने के कारण मौत हो गई। दरअसल यह घटना पिछले हफ्ते की है जब वह अपने घर में लगी आग से पत्नी को बचाने की कोशिश में बुरी तरह झुलस गया था। पत्नी की हालत तो स्थिर बनी हुई है लेकिन उसके पति ने दम तौड़ा दिया।


खलीज टाइम्स के मुताबिक, पिछले सोमवार को केरल के रहने वाले अनिल निनान के घर में संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। सेंट थॉमस मार थोमा चर्च के एक अधिकारी सोजन थॉमस के हवाले से अखबार ने लिखा, घटना की पूरी जानकारी नहीं है। लेकिन निनान की पत्नी नीनू गलियारे में थी जब वह आग की चपेट में आई। उस वक्त अनिल बेडरूम में थे। वह पत्नी को बचाने के लिए भागे लेकिन खुद भी आग की चपेट में आ गए।


दंपति को सोमवार रात उम्म अल क्वैन के शेख खलीफा जनरल अस्पताल में ले जाया गया। बाद में उन्हें गंभीर देखभाल के लिए मंगलवार को अबू धाबी के मफराक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। आग के कारण निनान 90 फीसदी झुलस गए थे, उनकी पत्नी भी झुलसी लेकिन उनकी हालत स्थिर है। इन लोगों का चार साल का एक बेटा भी है।


11 आदिवासी छात्राओं का यौन शोषण

 11 आदिवासी छात्राओं का यौन शोषण, स्कूल के दो कर्मचारी गिरफ्तार
 
 कविता गर्ग


मुंबई। महाराष्ट्र सातारा जिले के पंचगनी इलाके में एक प्रतिष्ठित आवासीय स्कूल के दो कर्मचारियों को 11 आदिवासी छात्रों का कथित तौर पर शारीरिक और यौन उत्पीड़न करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि विद्यार्थी दस से 13 वर्ष की उम्र वर्ग के हैं और हाल में स्कूल छोड़कर भाग गए थे जिन्हें ग्रामीणों ने देखा और पुलिस तक पहुंचाया।


पंचगनी थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘छात्रों ने उन्हें बताया कि स्कूल के दो वार्डन ने उन्हें अश्लील वीडियो दिखाए और उनका शारीरिक व यौन शोषण किया।’ उन्होंने कहा कि एक छात्र के पिता ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद दो वार्डन को गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ‘हमने आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 324 (स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना), 379 (चोरी) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण कानून (POCSO) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।


जीडीपी में अपेक्षाकृत सुधार नहीं होगा

मुंबई। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने जीडीपी का अनुमान 6.6 फीसदी से घटाकर 5.4 फीसदी कर दिया है। साथ ही 2021 में जीडीपी बढ़त के अनुमान को 6.7 फीसदी से घटाकर 5.8 फीसदी कर दिया है। मूडीज के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था में स्थिरता आई है और मौजूदा तिमाही में सुधार होने लगा है, लेकिन अब सुधार पहले की अपेक्षा कम रफ्तार से होगा। मूडीज ने माना कि कोरोनावायरस के प्रकोप की वजह से विश्व की अर्थव्यवस्था में इसका बुर असर पड़ा है। साथ ही मूडीज ने कहा कि भारत में अब किसी भी तरह के सुधार को उम्मीद से कम ही है। वहीं रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए विकास दर के 4.6 फीसदी रहने की संभावना जताई है। वहीं 2020-21 के लिए 5.6 फीसदी का संभावना व्यक्त की है।


गंजेपन से निजात कैसे पाएं ?

गंजापन एक अभिशाप है ? जो भी वक्त गंजा होता है या कम उम्र में गंजा होता है तो समाज में सोसाइटी में या कहीं सफर कर रहा हो प्रत्येक दशा में अपने आप में हीन भावना महसूस करता है। आज मैं गंजेपन से निजात कैसे पाया जा सकता है इस विषय में कुछ शोध किए हुए तथ्यों के आधार पर औषधियों के विषय में जानकारी दे रहा हूं।
अंग्रेजी दवाओं के सहारे तो कभी भी गंजापन का इलाज नहीं हो सकता। परंतु आयुर्वेद जड़ी बूटियों की शक्ति से इस गंजेपन का उपचार तलाश कर लिया गया है जो इस प्रकार है...
केले के छिलके उतारकर गूदे को नींबू के रस में अच्छी तरह घोटकर मिक्स कर लें फिर उस लेप को गंजे सिर पर रात को लगाकर सुबह रीड़ों के पानी से सिर धो दें इससे एक मास में बाल उग सकते हैं। दूसरा उपाय है कि आप हर रोज नीम के पत्तों को उबाल करके पानी से सिर धोएं इसके पश्चात नीम के तेल की मालिश करें आशा है कि तीन चार मास के पश्चात बाल उग आएंगे।
समय से पूर्व जिन लोगों के बाल उड़ जाते हैं उन्हें अरहर की दाल को भिगोकर फिर उसे बारी करके लेप तैयार कर के सिर पर मलने से कुछ समय के पश्चात बाल उगने की आशा की जा सकती है। एक और तरीका है कि उड़द की दाल को उबालकर उसे पीस लें फिर उसका लेप गंजे सिर पर लगाने से बाल उग आते हैं, परंतु इस नुस्खे में थोड़ा समय लग सकता है।
बालों के बारे में तो यही कहा जा सकता है कि यह मानव के रूप का सबसे बड़ा प्राकृतिक श्रृंगार है। विशेष रूप से नारी को तो बालों के बिना कोई पूछता तक नहीं पूर्ण विराम परंतु यह सब उसी समय तक है जब बाल घने हो और समुचित मात्रा में हो तब तक ही सुंदर लगते हैं किंतु जैसे ही सर से बाल गायब होते हैं वैसे ही लोगों की भावना भी बदल जाती है। ऐसे अवसर पर बेचारे डॉक्टरों के पास चक्कर काटते हैं दवाइयां खाते हैं लेकिन कोई लाभ नहीं होता और मन ही मन निराश होकर  घूमते रहते हैं।
किंतु आज जो नुस्खा मैं लेकर आया हूं उसके विषय में बस इतना ही कह सकता हूं कि बृहद आयुर्वेद रत्न इस बात की पुष्टि करता है कि इस नुस्खे को हजारों बार आजमाया जा चुका है अर्थात पूर्व परीक्षित नुस्खा है और इस नुस्खे को अपनाने या प्रयोग में लाने से गंजापन पूर्ण रूप से दूर हो सकता है।
खास नुस्खा कुछ इस प्रकार है


नीम हकीम ओं और पाखंडी ओं के चक्कर काटकर जो लोग थक चुके हो और यह समझ कर बैठे हो तो उनका गंजापन दूर नहीं हो सकता यह नुस्खा खास उन्हीं के लिए है। आपको करना यह है कि सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठें नंगे पैर दूब पर कुछ देर  घूमे और दूब पर लगी हुई शीत को प्रभावित स्थान यानी गंजेपन वाले स्थान पर लगाएं ऐसा प्रतिदिन करते रहें। ज्यादा तली भुनी चीजें खाना बंद कर दें और अत्यधिक रासायनिक पदार्थों वाले तेल इत्यादि को लगाना भी  बंद कर दें। पेट में कब्ज ना रहे इसके लिए रात को सोते समय डेढ़ चम्मच या 7 ग्राम त्रिफला चूर्ण गुनगुने पानी के साथ खाएं। सुबह खाली पेट एक प्याज का रस निकाल कर उसमें 10 बूंद अदरक का रस मिलाकर नित्य प्रतिदिन पिए। जब तक उपचार चले तब तक आप मांस मदिरा का सेवन कदापि न करें। अब आपको करना क्या है की देसी प्याज यानी जो इंपोर्ट एक्सपोर्ट ना हुई हो अर्थात अपने गांव देहात खेत में पैदा की गई हो वह प्याज कुचलकर उसका सारा रस निकाल ले और दिन भर में कम से कम 3 बार 10:10 मिनट तक अपने हिसाब से समुचित मात्रा में प्रभावित स्थान पर मालिश करते रहें किंतु यह ध्यान रखें कि उस स्थान पर जहां आप यह प्याज का रस मल रहे हो वहां पर कास्टिक यानी साबुन शैंपू कोई ऐसी चीज या अन्य कोई जो है रासायनिक तेल तब तक प्रयोग ना करें ना लगाएं जब तक उपचार चल रहा हो। प्याज के रस की मालिश की प्रक्रिया आप निरंतर 30 दिन तक करते रहें फिर आप देखिए चमत्कार कि जहां एकदम स्थान सर्फर्स था वहां बाल उगते हुए दिखाई देने लगेंगे l किंतु इसके पूर्ण रूप से सक्षम उपचार के लिए अवंतिका चोर और गंज नाशक तेल का इस्तेमाल नितांत आवश्यक है, क्योंकि इसके अभाव में यह सारे नुस्खे और की चिकित्सा अधूरी मानी जाती है अतः यदि गंज नाशक तेल और अवंतिका चूर्ण प्राप्त करना आपको कठिन महसूस हो रहा हो तो आप  समस्त दवाएं हमसे डाक द्वारा मंगवा सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क भी कर सकते हैं- मोबाइल नंबर/ व्हाट्सएप--9315468559


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...